Archive | January 15th, 2013

मकरसंक्रांति का पहला शाही स्नान शुरू- अपराह्न दो बजे तक करीब 70 लाख लोगों ने शांतिपूर्ण तथा अभूतपूर्व नियोजित ढंग से स्नान किया

Posted on 15 January 2013 by admin

कुंभ नगरी, इलाहाबाद 14 जनवरी 2013. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, पवित्र गंगा, यमुना और अलौकिक गुप्त सरस्वती नदियों के संगम तट पर सुबह तीन बजे से शरू हुए स्नान तथा पांच बजे से आरम्भ पहले शाही स्नान के अवसर पर पुरातन दशनामी परंपरा में दस अखाड़ों के पीठाधीश्वरों, महामंडलेश्वरों, संतों, आम नागरिकों, गृहस्थों तथा श्रद्धालु विदेशियों सहित समाचार लिखे जाने तक अपराह्न दो बजे तक करीब 70 लाख लोगों  ने शांतिपूर्ण तथा अभूतपूर्व नियोजित ढंग से स्नान किया। आधी रात के बाद से ही मंडलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा, की देखरेख में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मुस्तैद मेलाधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरकेएस राठौर ने अपने सहयोगियों के साथ भूमिका निभायी वहीं सूर्योदय के समय कोहरे को फाड़ कर अचानक खिली धूप में कपडे सुखाने, खिचडी खाने तथा थकान  दूर करने को आराम करने लगे हजारों  श्रद्धालुओं के कारण संगम क्षेत्र में बने 19 घाटों पर अचानक बढ़ती भीड़ की स्थिति को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री अरुण कुमार ने नियंत्रण कक्ष से उत्तराखंड से मंगाए गए पीएसी बलों को सीधे निर्देश देकर आनन् फानन हटवा करश्रद्धालुओं के आवगमन  को सुगम बनाया एवं स्थिति को नियंत्रित करवाया।

सर्वप्रथम पुरातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुरूप निर्धारित समय ठीक प्रातः पांच बजे से महानिर्वाणी तथा अटल अखाड़ों के बाद निरंजनी, आनंद, जूना, आवाहन, अग्नि, निर्वाणी, दिगंबर, निर्मोही अखाड़ों ने ऐतिहासिक एवं पारंपरिक  रीति रिवाज से  शाही स्नान किया। समाचार लिखे जाने तक नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ों के दल स्नान घाट की और प्रस्थान कर चुके थे। भारी संख्या में संसार के विभिन्न क्षेत्रों से प्रयाग पधारे मीडिया कर्मियों ने भी पहले स्नान के रोमांच को अनुभव किया। उत्तर प्रदेश शासन ने मीडियाकर्मियों के लिए लाल सड़क पर अत्याधुनिक संचार साधनों से लैस एक मीडिया सेंटर की स्थापना की है जहाँ से सभी समाचार चैनलों और मीडिया संस्थानों के तकरीबन बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय पत्रकार एवं छायाकार दुनियाभर के समाचार माध्यमो को पल-पल की खबरें भेज रहे है। मीडिया सेंटर में एक आधुनिक स्टूडियो और ब्राडबैंड इन्टरनेट सुविधायुक्त 50 तेज रफ्तार कंप्यूटर किसी भी समय खाली नहीं रहते। कुम्भ मेला क्षेत्र में बिछुड़े परिजनों को एक दूसरे से मिलाने के लिए स्थापित पांच खोया पाया केन्द्रों द्वारा बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक श्री अरुण कुमार ने सुबह के स्नान का पहला चक्र सकुशल संपन्न होने के बाद कुम्भ नगरी में स्थित परेड अरैल, झूंसी, पीएसी, ट्रैफिक, घुड़सवार तथा महिला पुलिस लाइनों का मुआइना किया और उनको अबतक के संतोषजनक कार्य के लिए शाबासी देने के साथ ही रात तक चलने वाली स्नान व्यवस्था में अपनी पारियों की ड्यूटी पूर्ण मनोयोग से निभाने को प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस के जवानों की खान पान से लेकर आवासीय तक हर प्रकार की बुनियादी सुविधाओ का भी निरीक्षण करके समुचित निर्देश जारी किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर के तृतीय सत्र का शुभारम्भ

Posted on 15 January 2013 by admin

neeraj-boraबोरा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज, सीतापुर रोड, लखनऊ के प्रागंण में उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर के तृतीय सत्र का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रहे सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस प्रशिक्षण शिविर में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह मुख्य रुप से शामिल हुये। डा0 बोरा व सचिव ने माल्यार्पण कर एक-दूसरे का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के सुदूर जिलों के 86 एन.जी.ओ. से आयी महिला प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि वर्तमान में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को देखते हुए यह आवश्यक है कि समाज में उनके सम्मान और सुरक्षा को स्थापित किया जाये। यह तभी सम्भव होगा जब पूरे देश की महिलाएं जागरुक होगीं। समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। समाज में स्थिरता, मजबूती एवं सामंजस्य का होना मुख्यतः महिलाओं पर निर्भर करता है। महिलाएं समाज का सशक्त आधार हैं। सचिव सिंह ने महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोर्ड आपको सहयोगी बनाकर ही लक्ष्य की प्र्राप्त कर सकता है। हमारे और आपके प्रयास से ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोका जा सकता है।
ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर के तृतीय उदघाटन सत्र में सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा ने वहां उपस्थित सभी को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में जिस विषय पर चर्चा चल रही है वह बहुत गंभीर समस्या है। हम उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड को आभार प्रकट करते हैं जो महिला जागरुकता जैसे शिविरों का आयोजन कर महिलाओं को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है। कन्या भ्रूण हत्या पर भी डा0 बोरा ने चिंता जतायी। उन्होने महिला आयोजिकाओं से कहा कि बोर्ड के माध्यम से जो प्रशिक्षण आपको मिल रहा है व महिला सशक्तिकरण के लिए जो प्रयास आज होने जा रहा है वो काफी सराहनीय है। डा0 नीरज बोरा ने सवांद पर भी चर्चा की।
समाज कल्याण बोर्ड की कल्याण अधिकारी प्रीता श्रीवास्तव ने एक सफल शिविर आयोजित करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पडती है इस विषय पर प्रतिभागी महिलाओं से चर्चा की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी सत्याग्रह सेवा समिति से इं0 श्री प्रकाश वर्मा विशेष तौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सकुशल संचालन बोर्ड के तकनीकी सहयोगी सुनील सिहं ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक रेनू सिंह, पूनम सिंह ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आर.के. पाण्डेय, अवधेश कुमार व सिचा सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Posted on 15 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रोटोकाल राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र के निर्देश पर शिवनगर खदरा के अरविन्द बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रागण में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आपोलो हास्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्थानीय जनता के लिए निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और विभिन्न रोगों से बचाव की जानकारी प्राप्त की। शिविर में डाक्टरों ने स्थानीय जनता को निःशुल्क दवाओं के साथ ही विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सलाह मशविरा दिया।
इस अवसर पर श्री जयमंगल यादव, श्री ओम प्रकाश यादव, श्री मनीष दुबे एडवोकेट, श्री नीरज शुक्ल, श्री यामीन खां तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलवे, महिला कोचों की सुरक्षा बढ़ाएगी

Posted on 15 January 2013 by admin

रेलवे ने दिल्ली में हुए कांड को देखते हुए रेलवे की यात्रा में महिला कोच की सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने की योजना बनाई। महिला कोचों में पुरूष यात्रियों के होने पर उनके प्रति सीधी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे द्वारा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। इसके अतिरिक्त पम्पलेट लगाकर जानकारी भी कराई जाएगी। हरदोई स्टेशन पर महिलाओं के कोच में सफर करते वक्त पुरूष यात्रियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। डीआरएम सुनील माथुर के आदेश पर महिला कोच के पुरूष यात्रियों को यात्रा न करने दिया जाए इसके लिए वकायदा जीआरपी कन्ट्रोल रूम में 09454402548 तथा 100 नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जबकि आरपीएफ का टोल फ्री नम्बर 110 भी उपलब्ध रहेगा। ऐसी जानकारी हरदोई स्टेशन अधीक्षक रामरतन तथा आरपीएफ प्रभारी आरएस ग्लोवल ने सर्वजनहित के लिए बताई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पाकिस्तान पर रियायत नहीं सीधी कार्रवाई की जरूरत: विनय कटियार

Posted on 15 January 2013 by admin

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद, विनय कटियार ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ दो टूक वार्ता करके उसके न समझने पर कड़ी कार्रवाई की पहल करनी चाहिए। यह बात सांसद ने शाहजहांपुर से वापस आने के बाद भाजपा नेता अखिलेश पाठक के आवास पर प्रेस से मिली एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के सर काटकर गायब कर दिए गए। केन्द्र सरकार चुपचाप बैठी देख रही है। यह शर्मनाक मामला है पाकिस्तान का कर्तव्य बनता कि इस घटना के लिए दोषियों को पकड़कर भारत के हवाले करे। राम मंदिर के प्रश्न पर कहा कि यह हमारी अस्मिता एवं आस्था से जुड़ा है। यह बनकर रहेगा। उन्होने प्रमोशन के मसले पर बोले आरक्षण गलत है उसके लिए बसपा बेकार का राग अलाप रही है। भाजपा बीच का रास्ता तलाश कर रही। कटियार ने कहा कि नौकरी में आरक्षण एक बार ही देने वकालत की। भाजपा नेता का जिले में प्रवेश करते ही कई जगहों पर आदर सतकार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची में नए नाम तो बढ़ाए गए परन्तु हजारों पुराने नामों पर आयोग की कैंची

Posted on 15 January 2013 by admin

जिले के आठ विधानसभा क्षेंत्रों में पुनिरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 लाख 27 हजार मतदाता की बढोत्तरी तो साफ दिखाई दे रही है। जबकि मतदाता बनने के लिए 102789 आवेदन आ चुके है। कुल 30 हजार 634 की बढोत्तरी सम्भव है। अन्तिम प्रकाशन हेतु कुल 25 लाख 66 हजार 140 मतदाता शामिल होगें। इनमंे पुरूष मतदाता 14 लाख 31 हजार 166 हैं। जबकि महिला मतदाता 11 लाख 34 हजार 845 का आंकड़ा छू रहे है। इसलिए यह कहना गलत है कि महिला मतदाता बनने में रूचि कम ले रही है। पुनिरीक्षण कार्यक्रम में पुरानी मतदाता सूची से 72 हजार नामों पर आयोग की कैंची चल गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी तहसील में अन्तिम प्रकाशन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची प्रत्येक दशा में प्राप्त करके अगर और नाम डालने है तो फार्म 6 का अवश्य प्रयोग करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गत वर्ष 2012 मंे मिलावटी सामान के 59 नमूनंे फैल

Posted on 15 January 2013 by admin

खाद्य पदार्थों में मिलावट के 171 नमूने खाद्य विभाग की तरफ से लिए गए थे। जिनमें 59 नमूनों को फेल कर दिया। यह सब सिन्थेटिक दूध, खोया, घी, तेल, बहुतायत संख्या में काला कारोबार जनपद में फैल रहा है। जिसमंे सम्बन्धित दुकानदार अथवा करोबारी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किए गए। जिसमें 13 के मामलों में जुर्माना के साथ सजा भी दी गई। 42 मामलों मंे 75 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। मुख्य खाद्य निरीक्षक एसके मिश्रा के कथनानुसार 31 दिसम्बर 2012 तक जांच अभियान में 171 के सापेक्ष 59 मामलों मंे मिलावट की पुष्टि हुई। 55 मामलों में वाद दायर हुआ 13 मामलों मे सजा सुनाई गई 42 में 75 हजार का जुर्माना हुआ। बांकी मे सजा हुई। यह अभियान जारी रहेगा। मिलावट करने वालों को चिन्हित करके सजा दिलाई जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जस्व प्राप्ति में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करायें

Posted on 15 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने विगत दिसम्बर माह तक कर राजस्व में 43288.79 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 40870.63 करोड़़ रुपये (लक्ष्य का 94.4 प्रतिशत) की प्राप्ति होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 62759.22 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का वार्षिक लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है जिसे प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिए नजूल भूमि के लिए नीति बनाने हेतु एक सप्ताह में प्रारम्भिक नोट प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अनुपयोगी जमीन को स्थानीय स्तर पर चिन्हित कर शासकीय कार्य हेतु किसी भी विभाग में उपयोग में लाने हेतु योजना बनाकर विभागीय आय के साधन बढ़ाए जाएं। उन्होंने प्रमुख सचिव कर-निबन्धन को निर्देश दिए कि जनवरी माह में ही ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बिन्दुवार चर्चा हेतु बैठक आयोजित की जाए ताकि राजस्व वसूली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कक्ष के सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया कि भू-राजस्व में वार्षिक लक्ष्य 577 करोड़ रुपये के सापेक्ष 534.81 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति माह दिसम्बर तक की गई है जो कुल लक्ष्य के क्रमिक प्राप्ति का 92.7 प्रतिशत है। स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क में निर्धारित लक्ष्य 9308 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 6492.02 करोड़ रुपये,  राज्य आबकारी में 10070 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 6733.20 करोड़ रुपये, वाणिज्य कर में निर्धारित लक्ष्य 38492 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 24251.17 करोड़ रुपये, गन्ने पर क्रय कर  में निर्धारित लक्ष्य 116.84 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 85.90 करोड़ रुपये, परिवहन में निर्धारित लक्ष्य 2950 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2221.43 करोड़ रुपये, मनोरंजन कर में निर्धारित लक्ष्य 360 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 287.70 करोड़ रुपये, पर्यटन (होटल प्राप्ति) में निर्धारित लक्ष्य 35.38 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 21.78 करोड़ रुपये, तथा ऊर्जा (विद्युत शुल्क) में निर्धारित लक्ष्य 850 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 242.62 करोड़ रुपये की कर राजस्व प्राप्ति की गई है।
इसी प्रकार करेत्तर राजस्व में 11115.64 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसम्बर तक 4539.16 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। जिसमें वानिकी एवं वन्य प्राणि में निर्धारित लक्ष्य 353.93 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 235.79 करोड़ रुपये, सिंचाई शुल्क में निर्धारित लक्ष्य 653.23 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 143.08 करोड़ रुपये, खान एवं खनिकर्म में निर्धारित लक्ष्य 954 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 462.91 करोड़ रुपये, आवास (नजूल भूमि की बिक्री से प्राप्ति ) में निर्धारित लक्ष्य 25 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 19.81 करोड़ रुपये, पुलिस में निर्धारित लक्ष्य 326.71 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 166.07 करोड़ रुपये, लोक निर्माण कार्य में निर्धारित लक्ष्य 79.50 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 37.19 करोड़ रुपये, लोक निर्माण (आवास) में निर्धारित लक्ष्य 42.99 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 9.57 करोड़ रुपये, लोक निर्माण (सड़क एवं सेतु) में निर्धारित लक्ष्य 551.61 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 100.43 करोड़ रुपये, फसल कृषि फर्म में निर्धारित लक्ष्य 46.76 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 37.79 करोड़ रुपये, सड़क परिवहन में निर्धारित लक्ष्य 3.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2.44 करोड़ रुपये, मण्डी परिषद में निर्धारित लक्ष्य 1100 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 868.52 करोड़ रुपये तथा बेसिक शिक्षा में निर्धारित लक्ष्य 4661.39 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2293.67 करोड़ रुपये की करेत्तर राजस्व प्राप्ति हुई है।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागांे के प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in