Posted on 14 January 2013 by admin
देश के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्रदेश के पिछडे क्षेत्रों के विकास में वित्तीय समावेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. वित्तीय समावेशन के अंतर्गत यूनियन बैंक, लखनऊ द्वारा बाराबंकी जिले के रहरामऊ गांव में विशाल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डा. रबि एन मिश्रा थे. बैंक के लखनऊ अंचल के प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री बी पी डिमरी ने कहा कि बैंक का भरसक प्रयास है कि हमारे क्षेत्राधीन आने वाले क्षेत्रों और गांवों में शतप्रतिशत बैंकिंग की स्थिति लायी जाये तथा प्रत्येक नागरिक का बैंक में खाता हो. वित्तीय समावेशन के इसी प्रयास के तहत यह शिविर लगाया गया है. इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्री एम वी आरेकर बैंक के अन्य कार्यपालकों तथा शाखा प्रबंधकों सहित उपस्थित थे.
इस शिविर में बाराबंकी जिले की देवाशरीफ, फतेहपुर, मसौली तथा बाराबंकी शाखाओं द्वारा रुपये 1 करोड़ 18 लाख के 97 ए टी एम एनेबल्ड यूनियन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये. इसी प्रकार 57 स्वयं सहायता समूहों को रुपये 67 लाख , 6 ट्रैक्टरों हेतु रुपये 18 लाख, यूनियन तत्काल योजना में रुपये 12 ऋणियों को रुपये 5.00 लाख तथा अन्य 16 खातों में रुपये 38.50 लाख के ऋण वितरित किये गये. इन ऋणों के अतिरिक्त 40 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किये गये. इसी शिविर में सिक्का वितरण भी किया गया था. ऋण वितरण शिविर में बैंक द्वारा कुल रुपये 2.30 करोड़ के ऋण वितरित किये गये. ऋण वितरण शिविर में आये स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 400 कंबलों का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर संबोधन देते हुये क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने केंद्रीय बैंक की अपेक्षाओं से अवगत कराया तथा लखनऊ अंचल के प्रमुख व महाप्रबंधक श्री बी पी डिमरी ने लखनऊ अंचल में बैंक द्वारा लागू की जा रही योजनाओं व किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया .
उत्तर प्रदेश के 7 जिलों यथा जौनपुर, आजमगढ, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, चन्दौली एवं संत रविदास नगर (भदोही) में बैंक द्वारा अग्रणी बैंक की भूमिका का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाह किया जा रहा है. प्रदेश में वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत यूनियन बैंक को आबंटित 2000 से अधिक जनसंख्या वाले 1924 से अधिक गांवों में बैंक द्वारा बीसी मॉडल के माध्यम से बैंकिंग सुविधा प्रदान की गई है तथा इन सभी गांवों में बीसी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तथा जनता की शिकायतों, यदि कोई पायी जाती है तो, को दूर करने के लिए अल्ट्रा स्मॉल शाखायें खोली गयी हैं. यूनियन बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश के अपने सभी 07 अग्रणी जनपदों में आर-सेटी एवं एफएलसीसी स्थापित किये गये हैं. आर-सेटी के माध्यम से बेरोजगार,ग्रामीणों,महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार परक बनाया जा रहा है. इनकी सेटलमेंट दर लगभग 62 है. एफएलसीसी के माध्यम से लोगों को उनकी ऋण संबंधी या अन्य जिज्ञासाओं की पूर्ति की जाती है तथा ऋण सुलभ कराने में सहायता प्रदान की जाती है.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
बलात्कार, भ्रष्टाचार व अन्य अपराधों की जननी है शराब
लक्ष्य समिति ने जीपीओ से शुरू किया जागरूकता अभियान
बलात्कार, भष्ट्राचार जैसे जघन्य अपराधों की जननी शराब की जगह-जगह हो रही बिक्री पर प्रतिबन्ध और शराब से होने वाली बुराईयों से अवगत कराने के लिये लक्ष्य जागरूकता समिति ने आज यहां जीपीओ पार्क से जागरूकता अभियान की शुरूआत की, और प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मांग की है कि शहर के हर इलाकों में तेजी के साथ खोले जा रहे माडर्न बीयर शाॅप और शराब के ठेकों पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाया जाये। समिति के बैनरतले पहंुचे काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जीपीओ व हजरतगंज से गुजरने वाले आम नागरिकों को शराब से उत्पन्न होने वाली बुराईयों से अवगत कराया और शराब के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से भईयाजी-नरही, समिति की अध्यक्षा नीलम पाण्डेय, महासचिव पंकज तिवारी, योगेन्द्र नाथ तिवारी, पी0एन0 मिश्रा, डा0एम0डी0 शर्मा, प0 ओंमकार नाथ सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। समिति के महासचिव पंकज तिवारी ने कहा कि बीते 16 दिसम्बर को ‘दामिनी’ के साथ हुये गैंगरेप की घटना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं के प्रति अपराधों की घटनाओं तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुयी है, जिसकी वजह शराब है, इसलिये अब समय आ गया है दामिनी के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिये कड़े कानून को बनाये जाने और महिलाओं को दायरे में रहने की नसीहत देने वाले समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों और धर्मगुरूओं को चाहिए कि गली मोहल्लों में तेजी से खुल रहे शराब के ठेकों और माडर्न बीयर शाॅप पर रोक लगाये जाने की भी आवाज उठाये। शराब के खिलाफ शुरू हुये इस जागरूकता अभियान को लेकर समिति के महासचिव पंकज तिवारी ने बताया कि समिति निरन्तर शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती रहेगी जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच शराब की बुराईयों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक किया जायेगा और क्षेत्र में खुलने वाले शराब ठेकों और माडर्न बीयर शाॅप को बंद करवाने के लिये एकजुट होने का आहवान् किया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजे गये पत्र में कहा गया है शराब की वजह से समाज में बुराइयां बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। पतन की पराकाष्ठा हो चुकी है, भ्रष्टाचार ने समाज को खोखला कर दिया है। चारित्रिक व नैतिक पतन ने दानवता का वीभत्स रूप सामने ला दिया है। दिल्ली में बस में हुये दुष्कर्म ने समाज की सड़ांध को उजागर कर दिया है। इन सभी बुराईयों की जड़ शराब है। शराब पर नियंत्रण न होने से समाज में बुराइयों का प्रवाह तेजी से फैलता जा रहा है। यदि प्रदेशभर में जगह-जगह तेजी के साथ खुल रहे माडर्न बीयर शाॅप और शराब के ठेकों पर नियंत्रण न लगाया गया तो आने वाले समय की कल्पना ही दिल को कंपा देती है। इन सामाजिक बुराईयों हेतु जन-जागरण करने का फैसला किया है और अहिंसात्मक रूप से वह सभी प्रयत्न करना प्रारम्भ कर दिया है जिससे यह बुराई दूर हो सके। शराब के खिलाफ शुरू हुये जागरूकता अभियान के मौके पर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के कई प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे। अन्त में श्री तिवारी ने अपील की कि शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिये मोबाइल नम्बर 9839012624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने देश के पहले एनाटाॅमिस्ट तथा केजीएमयू के एमिरेट्स प्रोफेसर पद्मश्री प्रो0 मंेहदी हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि डाॅ0 खत्री ने कहा कि डाॅ0 हसन ने अपने प्रयोगों से विश्व के जनमानस को अत्यधिक लाभ पहुंचाया। न्यूरो टाॅक्सिलाॅजी के क्षेत्र में डाॅ0 हसन का शोध कार्य कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है और दुःख की घड़ी में हम सब शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
श्री सिंह ने बताया कि डाॅ0 मेंहदी हसन के निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता श्री नसीब पठान तथा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी में प्रभारी प्रशासन एवं वित्त पूर्व विधायक श्री राजेशपति त्रिपाठी तथा पूर्व एम.एल.-सी. श्री हरीश बाजपेयी ने भी शोक व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। डाॅ0 खत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की और समृद्धि की कामना की है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर श्री अशोक सिंह ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम समीक्षा ईकाई तथा स्ट्राइव फार इमेनेन्स एण्ड इम्पाॅवरमेन्ट ;ैम्म्द्ध के संयुक्त तत्वावधान में डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक’ शीर्षक पर चर्चा की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद तथा संचालन कांग्रेस की अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा ईकाई के प्रदेश चेयरमैन श्री अरशद आज़मी ने किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक शीर्षक पर प्लानिंग कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी (ए.एम.ए.) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहीम मुजाद्दिदी मुख्य वक्ता एवं केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल मुख्य अतिथि थे।
श्री अशोक ने बताया कि प्लानिंग कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी (ए.एम.ए.) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहीम मुजाद्दिदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिमों के कल्याण के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में 11वीं पंचवर्षीय योजना के मुकाबले काफी बढ़ोत्तरी की है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह और यू0पी0ए0 सरकार की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी को बधाई दी और उन्हें शुक्रिया अदा किया। उन्हांेने 12वीं पंचवर्षीय योजना को आजादी के बाद से आज तक की सबसे बढि़या पंचवर्षीय योजना कही। उन्हांेने ने भारतवर्ष के सभी निवासियों की तरक्की के लिए प्रभावी कार्यक्रम बनाकर उन्हें पुरजोर तरीके से लागू किये जाने की बात कही। उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की कि मुस्लिम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना ही एकमात्र ऐसी योजना है, जिसमें किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ और आवंटित धनराशि शतप्रतिशत खर्च हुयी। उन्होंने अपील की कि मुस्लिम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की आवंटित धनराशि में और भी बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। डिलवरी सिस्टम को और भी प्रभावी बनाया जाना चाहिए। शक्ति को जिले तथा ग्रामीण स्तर पर विकेन्द्रित किया जाना चाहिए, जिससे जनप्रतिनिधियों को और भी अधिकार प्राप्त हों। उन्होंने मुस्लिम समाज को और भी अधिक जागरूक होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिमों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आवंटित धनराशि की पूरी जानकारी होनी चाहिए और एक-एक पैसे का हिसाब लेना चाहिए। उन्होंने मुस्लिमों के लिए कल्याणकारी योजना विशेषकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैसी योजनाएं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ही स्थापित किये जाने तथा जनप्रतिनिधयों को और उत्तरदायी बनाने जाने पर जोर दिया।
श्री सिंह ने बताया कि इस मौके पर डाॅ0 निर्मल खत्री ने मौलाना फजलुर्रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि मदरसे से निकले इस आदमी ने मुस्लिम कौम और मिल्लत के लिए केन्द्र सरकार और प्लानिंग कमीशन का दरवाजा इतनी जोर से खटखटाया कि लोग न सिर्फ दरवाजा खोलने के लिए मजबूर हुए वरन् पूरी सिद्दत से मौलाना की बातों को पूरी तवज़्जो के साथ सुना तथा इनकी सिफारिशों को अपनाया, जिससे पूरे मुस्लिम कौम की तरक्की होना तयशुदा है। डाॅ0 खत्री ने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार और श्रीमती सोनिया गांधी पहले से ही मुस्लिमों और अक़्िलयतों की तरक़्की के लिए मुतमईन थी पर उसे सही रास्ता मौलाना फजलुर्रहीम ने दिखाया। उन्होंने कहा कि जिन सिफारिशों को 12वीं पंचवर्षीय योजना में नहीं शामिल किया जा सका है, निश्चित ही उन्हें अगली पंचवर्षीय योजना में शामिल किये जाने की कोशिश की जायेगी।
श्री अशोक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने मौलाना के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि आप आगे बढ़कर सियासतदारों को सही रास्ता दिखाएं, जिससे इसका लाभ देश की सभी जनता को मिल सके। डाॅ0 जोशी ने कहा कि अक्सर कौम और मिल्लत की तरक्की के कार्यक्रमों की बात करने वालों को राजनीतिक रंग दिया जाता है, जो कि सरासर गलत है। यदि हम और आप जाग जांय तो केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का दुरूपयोग नहीं हो पायेगा।
मुख्य अतिथि श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा के महत्व को न सिर्फ जानना होगा वरन् उसका प्रचार-प्रसार भी करना होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है। जायसवाल ने मौलाना मुजद्दिदी की तारीफ करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए मौलाना द्वारा किया गया प्रयास निःसन्देह काबिले तारीफ है। मौलाना कौम और मिल्लत के लिए समर्पित ही नहीं वरन् एक विद्वान शख्सियत भी हैं। भारत तब तक विश्व की महान शक्ति नहीं बन सकता जब तक कि देश के विकास में कम से 15प्रतिशत मुस्लिमों की हिस्सेदारी न हो। मुस्लिमों के हौसले और जज्बे में कोई शक़ नहीं है बल्कि मौलाना का प्रयास आने वाली नस्लों की तरक्की के लिए है और इनसे इनका मुस्तकबिल बनेगा।
कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण का इल्जाम आयत करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हंे इस बात का भी ध्यान भी रखना चाहिए कि मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय कहां और किस हालात में है? उन्होंने मुस्लिमों की तरक्की के लिए सच्चर कमेटी गठित करने के लिए प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह और श्रीमती सोनिया गांधी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार योजनाएं और पैसा दे सकती है पर इन्हें क्रियान्वित करने की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकारों पर है। आज पूरे देश मंे जनहित को तवज्जो देने की बजाय प्रदेश सरकारें केवल राजनीति में मशरूफ हैं। श्री जायसवाल ने आशा व्यक्त की कि मौलाना द्वारा दी गयी जानकारियों को अमली जामा पहनाकर अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समुदाय उनके कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के एक-एक पैसे का हिसाब लेगा।
इस अवसर पर सोसल सेक्टर से ताल्लुक रखने वालों तमाम मंत्रालयों के अल्पसंख्यक समुदाय की 12वीं पंचवर्षीय योजना से सम्बन्धित मांगों के सिलसिले मंे 11बुकलेटें का भी विमोचन किया गया। वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना में प्रस्तावित मांगों में से 80प्रतिशत मांगों को 12वीं पंचवर्षीय योजना में शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह तथा श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्लानिंग कमीशन की सदस्य डाॅ0 सईदा हमीद के महत्वपूर्ण योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया। इस मौक पर आजमगढ़ स्थित 100वर्ष पुराने शिबली डिग्री काॅलेज को विश्वविद्यालय बनाये जाने हेतु एक ज्ञापन अरशद आज़मी के नेतृत्व में काॅलेज के मैनेजमेन्ट द्वारा केन्द्रीय कोयलामंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल को सौंपा गया।
इस मौके पर मोहम्मद इकबाल खां, बख्तर हुसैन अख्तर, जिया उस्मानी, डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी-विधायक, श्री जफर अली नक़वी, अरशद आज़मी, डाॅ0 मुस्लिम-विधायक, श्री मोहम्मद हिलाल अहमद-सदस्य स्टीयरिग कमेटी प्लानिंग कमीशन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
प्रदेश कांग्रेस कोआर्डिनेटर श्री अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर श्री अरशद आज़मी, मौलाना शौकत, अनीस अंसारी, मुफ्ति मोहम्मद बातिन, मोहम्मद खालिद, वसीम हैदर, इसरार अहमद, इमरान अहमद, खालिद आज़मी, मसूद अहमद, नईम हैदर, मौलाना जुबेर अहमद, मुफ्ती मुबीन फर्रूखाबादी, डाॅ0 फिरोज़, तसना आज़मी, डाॅ0 प्रो0 रूखसाना लारी, मौलाना जाबिर, मौलाना डाॅ0 सिकन्दर इसलाही, दिल्ली से मोहम्मद इकबाल, मारूफ खान, सै0 जीशान हैदर, शकील फारूकी, कमाल अहमद, सिराजवली खां ‘शान’, हिलाल नक़वी, जीशान हैदर, तारिक सिद्दीकी, मेंहदी हसन, सै0 हसन अब्बास, सहित हजारों की संख्या में लखनऊ शहर के गणमान्य लोग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संचालक श्री अरशद आज़मी ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए शुक्रिया अदा किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
विकास क्षेत्र प्रतापपुर कमैचा के कोथरा बाजार स्थित सहकारी समिति पर किसानो से अधिक मूल्य लेकर यूरिया की बोरी बेची जा रही है जिससे किसानो का शोषण हो रहा है।
धरती पुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश सिंह जब मुख्यमंत्री हुए तो किसानो मे बडी आशा जगी कि उनका भी कल्याण होगा गेंहूं की खरीद अच्छी हुई लेकिन धान किसानो को औने पौने दामो में बेचना पडा । कृषि उपज वृद्धि मे सहयोग करने वाली रासायनिक खाद के लिये किसानो को काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसमें जिला प्रशासन के नियन्त्रण के बावजूद अधिक मूल्य पर किसानो को खाद खरीदनी पडी डाई, यूरिया, पोटाश सबमे अधिक दाम वसूला गया । सरकारी गोदामो पर भी किसानो का शोषण जारी है ।
सहकारी समिति कोथरा मे कल यूरिया लेने गए आनापुर नरायनगंज निवासी किसान मोनू सिंह, फौजदार सिंह, प्रदीप सिंह आदि ने बताया कि उनसे प्रति बोरी ३१५ से ३२० रु० लिया गया जबकि उपरोक्त लोगो ने विरोध भी किया लेकिन सहकारी समिति के विव्रहृेता ने स्पष्ट कहा लेना हो लो नही तो जाओं खरीदने वाले बहुत है विवशता मे किसानो ने अधिक मूल्य देकर खाद खरीदा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
‘काम वाला हो या बेरोजगार आदमी आज घर घर नशे का शिकार आदमी’ आज शायद कोई भी इस बात से इंकार नही कर सकता कि हमारे जिले मे गिनती मे गिने जा सकने योग्य लोग बचे होगे।
घर कोई नही बचा होगा जो किसी ना किसी प्रकार के नशे की गिरफत् मे ना आ गया हो । वो नशा चाहे पान का हो, पान मसाले का, शराब का या भांग और गांजे का हो अथवा सिगरेट का। सबसे ज्यादा किशोरावस्था और युवा वर्ग के लोग नशे का शिकार है या हो रहे है तम्बाकू या तम्बाकू उत्पादो का प्रयोग बहुतायत से देखने को मिलता है।
गांव से लेकर शहर तक जिधर भी नजर दौडाइये नशा करने वाले दिखते है क्या नौकरी वाले क्या बेरोजगार सब इसके आदी है सबके पास अपने अपने कारण है कोई पढते समय नींद दूर करने के लिए खैनी का प्रयोग करता है।
किसी के लिए पान मसाला चबाना टाइम पास है शराब पीकर लोग तनाव दूर करते है और सिगरेट पीकर ज्यादा आधुनिक दिखाई देते है। हमारे नैतिक मूल्यो मे लगातार आ रही गिरावट का ही नतीजा है कि लोग अपने अबोध बच्चो तक से पान मसाला या सिगरेट दुकानो से मंगाने लगे है।
जरा सोचिये कि आपके लिए ये जरा सी लगने वाली आम बात आपके बच्चे और समाज के लिए कितनी घातक साबित हो सकती है ऐसे गलत कार्यो से बच्चे के अन्दर नकारात्मक चरित्र का विकास होता है ऐसे बच्चो के लिए क्या गलत काम क्या सही काम आप खुद तो बरबाद है ही भावी पीढी को भी बरबाद करने मे लग गये है।
आज शराब का सेवन करने वाला एक वर्ग ऐसा भी है जो यह कहता है कि हमारी जॉब प्रोफाइल ऐसी है कि हमे शराब पीना पडता है मेरी जानकारी मे आज तक कोई ऐसी जांब नही बनाई गई है सरकारी स्तर पर या गैर सरकारी स्तर पर जिसकी उम्मीदवारी के लिए कहीं लिखा हो कि अभ्यर्थी को शराब पीना जरुरी होगा ।
ना जाने क्यो लोग ऐसी बेसिर पैर की बात करते है उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे किशोर वर्ग और युर्वा वर्ग सिगरेट पीना स्टेटस सिंबल मानते है जनाब जीते जी मुंह मे आग लगाना कहॉ का और कैसा स्टेटस सिंबल है ।
अगर अबोध बच्चो को छोड दे तो हर उम्र्र के लोग किसी ना किसी प्रकार के नशे का सेवन करने के आदी हो चुके है जिले के चिकित्सक डा० अनिल की माने तो ऐसा कोई भी नशा नही है जिसका दुष्प्रभाव शरीर पर ना पडता हो उन्होने संक्षेप मे बताया कि खैनी से आंखो की रोशनी पर, गुटके से दांत, मुंह और गले पर, शराब से लीवर पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है ।
बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि जहॉ सिगरेट, बीडी का दुष्प्रभाव फेफडे पर होता है वही गांजा, भांग और नीद की गोलियों का सेवन करने से दिमागी असुंतुलन की संभावना बढ़ती है । आज शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जहॉ महिला अपने पति के नशे की आदत का विरोध आये दिन झगडा करके न करती हो ।
क्या फायदा ऐसे नशे का जिससे परिवार मे कलह हो, स्वास्थ्य खराब हो सम्मान का हृास हो और चारित्रिक पतन हो वेद शास्त्रोे की बात अगर की जाय तो नशा करना असुरो यानी राक्षसो का काम बताया गया है हम इंसानो को इसका क्या काम ।
सब जानते है नशा करना गलत है लेकिन दिल से मानता कौन है दिलो दिमाग से सच्चाई को स्वीकार कर लिया जाय तो समस्या ही क्या नशा वो चाहे जिस प्रकार का हो और चाहे जिस रुप मे इसका सेवन किया जाय हमारे स्वास्थ्य और चरित्र के लिए ठीक वैसे है जैसे आप साफ कपडा पहन कर निकले और थोडी थोडी देर बाद उस पर सडक से मिटटी उठाकर मलते हुए चले ।
बडी विचित्र कल्पना है लेकिन दुर्भाग्यवश हमारी जीवन शैली आज ऐसी ही हो गई है आज जरुरत है इसे नशे की गंभीर समस्या के निराकरण की क्योकि अगर सब कुछ इसी रफतार से चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब नशा ना करने वाले इंसान का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड मे लिखा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
भारत सरकार द्वारा बी.पी.एल. की श्रेणी मे आने वाले ए.पी.एल. परिवारो के लिए विगत वर्ष २०१२ दिसम्बर माह से बी.पी.एल. की दर पर अतिरिक्त बी.पी.एल. योजना के अन्तर्गत ३५ कि० गेहूं चावल पूर्रि्त विभाग को वितरण करने का शासना देश जारी किया । मगर पूर्रि्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमाने रवैये से दिसम्बर २०१२ तो क्या जनवरी माह २०१३ मे भी राशन का वितरण नही करवाया गया ।
नगर पालिका क्षेत्र एवं जनपद के बी.पी.एल. व अन्तोदय कार्डधारको के लिए जनवरी माह २०१३ मे चावल वितरण करने के लिए सरकार ने जो दिया उसे विपणन विभाग एवं एफ.सी.ई. के अधिकारी एवं कर्मचारी खाने योग्य न ठहराकर जनता को वितरण करने के लिए पूर्रि्त विभाग को नही गया जिससे ए.पी.एल., बी.पी.एल. व अन्तोदय कार्डधारको को राशन न मिलने से आर्थिक समस्याये उत्पन्न हो गई है ।
जनसमस्यों को देखते हुए गरीब सेवा समिति एवं जनसेवा समाजसेवी संस्था सुलतानपुर की एक संयुक्त बैठक हुई । समस्त पदाधिकारियों के विचार विमर्श से निर्णय लिया गया है कि १८ जनवरी को जिला मुख्यालय के निकट तिकोनिया पार्क मे जनता का हक व अधिकार दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव की कार्यदक्षता से जिनको अपना भविश्य दूर-दूर तक अंधकारमय दिख रहा है वे अब बिना तथ्यों की जाॅच परख किए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। केन्द्रीय इस्पात मंत्री अपने लोहे का कामधाम देखने के बजाय वे अचानक किसानों के लिए घडि़याली आॅसू बहाने लगे हैं। उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा खाद के दाम बढ़ाने और वितरण में गड़बडी रोकने का साहस नहीं है। इसी तरह कि भाजपा को भी बसपा का रोग लग गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और इस दल के नेता भी अनर्गल बयानबाजी करने लग गये हैं। बसपा मुख्यमंत्री तो इसलिए बौखलाई हुई हैं कि जनता ने उन्हें दुबारा लूट का मौका नहीं दिया। वे सत्ता से बदनामी लेकर बाहर हो गईं। भाजपा तो बरसों से सत्ता का ख्वाब भी नहीं देखने की हैसियत में है सो लगता है भाजपा-बसपा दोनों एक दूसरे के दुःख दर्द में षरीक हो गई हैं।
भाजपा और बसपा को अचानक किसानों की याद आने लगी है। समाजवादी पार्टी ने किसानों के लिए जो किया उसे देष भर में किसी सूबे की सरकार ने नहीं किया। उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदार कृशकों के 50 हजार रूपए तक के ऋण माफ करने की नीति के अनुपालन हेतु 500 करोड़ रूपए का बजट प्राविधान किया गया। यह भी सुनिष्चित किया गया है कि बैंक में कर्ज के लिए बंधक खेती की जमीन की नीलामी नहीं होगी। किसानों को सरकारी नहर और ट्यूबवेल से मुु्फ्त सिंचाई सुविधा भी दी गई है।
प्रदेष में खरीफ के लिए 26 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 5Û50लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 तथा 3Û25 लाख मीट्रिक टन एनपी0के0 के लक्ष्य में से 21Û87 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 8Û32 लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 और 5Û45 लाख मीट्रिक टन एन0पी0 के की व्यवस्था की गई है। रबी 2012-13 में खाद की निरंतर उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए फास्फेट खाद 8 लाख मीट्रिक टन और यूरिया खाद 03 लाख मीट्रिक टन का पहले से ही प्रबन्ध कर लिया गया है। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध हो सके इसके लिए खरीफ 2012 में अल्पकालीन फसली ऋण के लक्ष्य 2260Û00 करोड़ रूपए के मुकाबले पिछले अगस्त माह तक 1976Û42 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 87Û45 प्रतिषत है।
पिछली सरकार में गन्ना, आलू और धान किसान बर्बाद हुए थे। समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों को फसल के उचित दाम दिलाने के प्रबन्ध के साथ नई कृशि नीति भी तैयार की है। गन्ना किसानों को पहले से 40 रूपए प्रति क्वींटल ज्यादा समर्थन मूल्य मिला है। आलू उत्पादकों की समस्या के समाधान के लिए ताज ब्रांड आलू के निर्यातकों को भाड़े में दी जाने वाली अनुदान राषि 02 रूपए प्रति किलोग्राम बढ़ा दी गई है। पान, केला और मिर्च, हल्दी, लहसुन और अदरक की खेती के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी गई हैं।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव का यह विष्वास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बिना प्रदेष का विकास संभव नहीं है। सरकार ने इस दिषा में सकारात्मक कदम उठाए हैं। छोटे लोहिया स्व0 जनेष्वर मिश्र और समाजवादी पार्टी के प्रेरणा पुरूश डा0 राममनोहर लोहिया के नाम पर ग्राम विकास की योजनाओं का सफलता से संचालन हो रहा है। इस संबंध में भ्रम फैलाने वाले कुण्ठाग्रस्त मानसिकता के हैं। जनता उनकी हकीकत पहचान कर ही उन्हें उनका उचित स्थान बता चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 January 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने सुविख्यात चिकित्सक श्री मंेहदी हसन के निधन समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं पर गहरा षोक जताते हुये इसे चिकित्सा जगत की गहरी और अपूरणीय क्षति बताया है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रो0 मेहंदी हसन अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति के विद्वान चिकित्सक थे जिनके षोध से चिकित्सा विज्ञान समृद्ध हुआ है। श्री अखिलेष यादव ने कहा कि षरीर संरचना के बारे में उनका ज्ञान अभूतपूर्व था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com