Categorized | लखनऊ.

बिना तथ्यों की जाॅच परख किए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं

Posted on 14 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव की कार्यदक्षता से जिनको अपना भविश्य दूर-दूर तक अंधकारमय दिख रहा है वे अब बिना तथ्यों की जाॅच परख किए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। केन्द्रीय इस्पात मंत्री अपने लोहे का कामधाम देखने के बजाय वे अचानक किसानों के लिए घडि़याली आॅसू बहाने लगे हैं। उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा खाद के दाम बढ़ाने और वितरण में गड़बडी रोकने का साहस नहीं है। इसी तरह कि भाजपा को भी बसपा का रोग लग गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और इस दल के नेता भी अनर्गल बयानबाजी करने लग गये हैं। बसपा मुख्यमंत्री तो इसलिए बौखलाई हुई हैं कि जनता ने उन्हें दुबारा लूट का मौका नहीं दिया। वे सत्ता से बदनामी लेकर बाहर हो गईं। भाजपा तो बरसों से सत्ता का ख्वाब भी नहीं देखने की हैसियत में है सो लगता है भाजपा-बसपा दोनों एक दूसरे के दुःख दर्द में षरीक हो गई हैं।
भाजपा और बसपा को अचानक किसानों की याद आने लगी है। समाजवादी पार्टी ने किसानों के लिए जो किया उसे देष भर में किसी सूबे की सरकार ने नहीं किया। उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक के बकायेदार कृशकों के 50 हजार रूपए तक के ऋण माफ करने की नीति के अनुपालन हेतु 500 करोड़ रूपए का बजट प्राविधान किया गया। यह भी सुनिष्चित किया गया है कि बैंक में कर्ज के लिए बंधक खेती की जमीन की नीलामी नहीं होगी। किसानों को सरकारी नहर और ट्यूबवेल से मुु्फ्त सिंचाई सुविधा भी दी गई है।
प्रदेष में खरीफ के लिए 26 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 5Û50लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 तथा 3Û25 लाख मीट्रिक टन एनपी0के0 के लक्ष्य में से 21Û87 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 8Û32 लाख मीट्रिक टन डी0ए0पी0 और 5Û45 लाख मीट्रिक टन एन0पी0 के  की व्यवस्था की गई है। रबी 2012-13 में खाद की निरंतर उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए फास्फेट खाद 8 लाख मीट्रिक टन और यूरिया खाद 03 लाख मीट्रिक टन का पहले से ही प्रबन्ध कर लिया गया है। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध हो सके इसके लिए खरीफ 2012 में अल्पकालीन फसली ऋण के लक्ष्य 2260Û00 करोड़ रूपए के मुकाबले पिछले अगस्त माह तक 1976Û42 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 87Û45 प्रतिषत है।
पिछली सरकार में गन्ना, आलू और धान किसान बर्बाद हुए थे। समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों को फसल के उचित दाम दिलाने के प्रबन्ध के साथ नई कृशि नीति भी तैयार की है। गन्ना किसानों को पहले से 40 रूपए प्रति क्वींटल ज्यादा समर्थन मूल्य मिला है। आलू उत्पादकों की समस्या के समाधान के लिए ताज ब्रांड आलू के निर्यातकों को भाड़े में दी जाने वाली अनुदान राषि 02 रूपए प्रति किलोग्राम बढ़ा दी गई है। पान, केला और मिर्च, हल्दी, लहसुन और अदरक की खेती के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी गई हैं।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव का यह विष्वास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बिना प्रदेष का विकास संभव नहीं है। सरकार ने इस दिषा में सकारात्मक कदम उठाए हैं। छोटे लोहिया स्व0 जनेष्वर मिश्र और समाजवादी पार्टी के प्रेरणा पुरूश डा0 राममनोहर लोहिया के नाम पर ग्राम विकास की योजनाओं का सफलता से संचालन हो रहा है। इस संबंध में भ्रम फैलाने वाले कुण्ठाग्रस्त मानसिकता के हैं। जनता उनकी हकीकत पहचान कर ही उन्हें उनका उचित स्थान बता चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in