Posted on 05 January 2013 by admin
जनपद मे उद्यान विभाग की गतिविधियां खेतो में नही अब फाईलो मे कैद हो गई है अब न औद्यानिक मिशन चल रहा है न ही लाभान्वित होते है किसान ।
गौरतलब हो कि पूर्व में जिले के चारो तरफ औद्यानिक मिशन के कार्यो की सराहना किसान और जनता करते नही अघाती थी इस मिशन के अन्र्तगत संयुक्त जिलो के किसान किसानी और आधुनिक खेती के गुर सीखने दूसरे प्रदेश तक सरकारी खर्चे पर जाते थे ।
कहने को बसपा की महाभ्रष्ठ सरकार थी मगर अब तो न किसान की सुधि लेने वाला जिले मे कोई सी०डी०ओ० है न ही उद्यान अधिकारी जिले के लम्भुआ ब्लाक, भेटुआ, अमेठी समेत कई ब्लाको मे औद्यानिक मिशन के तहत केले की खेती, भरवा मिर्चे की खेती, ग्लेडिनियस फूलो की खेती, आलू, टमाटर, गोभी जैसी सब्जियों की आधुनिक खेती और बीच उद्यान विभाग उपलब्ध कराता था ।
समय समय पर इसके इंस्पेक्टर और उद्यान कर्मी मौके पर जाकर किसानो को कीटनाशक दवाएं, बचाव, उपाय आदि की जानकारी निरूशुल्क दिया करते थे और तो और तत्कालीन सी०डी०ओ० जी राम भी पूरी ईमानदारी और निरूस्वार्थ भाव से जिले के किसानो को विभिन्न आयोजनो के माध्यम से उन्नत नस्ल की खेती के लिए प्रोत्साहित करते थे उसी दरम्यान जिले के दूबेपुर ब्लाक के एक किसान को प्रदेश स्तरीय सम्मान पत्र भी मिला था ।
किसानो की दो टीमे राजस्थान तक आधुनिक खेती के गुरु सीखने गई थी चारो और के किसान आम, केला, आंवला जैसी कमाउहृ खेती के प्रति आर्कर्षित हो रहे थे और आधुनिक खेती से लाभ भी कमा रहे थे । मगर अब जब से निर्वतमान उद्यान अधिकारी राजीव वर्मा गये और सी०डी०ओ० जी० राम गये तब से इस मिशन की सारी कार्यवाही केवल कागजो पे चल रही है और फर्जी खतौनीयों और कागजी आंकडो के बदौलत योजनाओं की लूट विभाग मे जारी है कहने को सपा की जनहितकारी सरकार है तो किसानो और नव जवानो की सरकार है मगर बसपा से भी ज्यादा इस सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहे है और किसान व नव जवान मायुस है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
जनपद मे लोकतंत्र समाप्ति की ओर चल रहा है धीरे धीरे सपा सभी गांवो व ब्लाको समेत जिला पंचायतो के जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों को सपाई बनाकर सभी पदो का सत्त्ता करण करने मे जुटी है । इसे जनता की लोक प्रियता नही कहा जा सकता यह सत्त्ता का खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग है यह तो अभी झलक है अभी तो सत्त्ता के चार वर्ष बाकी है सत्त्ता धारी नेता व विधायक सपा की साख को बटटा ही लगा रहे है और पूर्ववर्ती माया सरकार की राह चलते नजर आ रहे है ।
इससे जनता में सपा की जनहित कारी छवि स्वेच्छा से मतदान कर सभी विधानसभा मे जीत दिलाकर बसपा की मनमानी और दमन कारी नीति का परिणाम ही प्रदेश मे सपा व अखिलेश की ताज पोशी के रुप मे सामने आ चुकी है और तो और बसपा के पूर्ण बहुमत के दुरुपयोग और घंमड को जिले की जनता ने तोड दिया था उसी का नतीजा है आज के एम०एल०ए० मगर हैरत है कि उसी जनता और जनता की उम्मीदो को अपरोक्ष रुप ये सपा के एम़ एल.ए. अपने स्वयं के हित और परिवार को समर्रि्पत देख व समझ रहे है उन्हे नही मालूम की आज अपने को निर्रि्वरोध निर्वाचित कराने को जनता बडे ध्यान से देख रही है और समझ रही है निश्श्च्य ही यही काम पूर्ववर्ती बसपा नेताओं ने भी किया था जिसे जनता ने सही नही माना और पूरे प्रदेश से उखाड फेका आज बसपा के विधायक मंत्री व नेताओं को जनता ने पूरी तरह भुला दिया और वो कही जनता के और मीडिया के सामने भी नही आते है ।
मुलायम और उनकी पार्टी तो दशको से जनता के बीच रही है और आज भी जनता उनके अकले दम और जुबान पर भरोसा करती है मगर जिले का शायद ही कोई एम०एल०ए० ऐसा हो जो निर्र्दलीय और निर्विरोध जीतने का दावा कर पाये । चूंकि सत्ता मिलने के बाद सपा के लगभग सभी विधायक आपने और अपने परिवार के लिए ही जुगाड मे जुटे दिखाई पड रहे है । अगर कोई नेता सपा दिखता है तो वो है पूर्व एम०एल०सी० जो आज भी जनपद की जनता का सर्वमान्य नेता माना जाता है और उसके लिए न कोई दल न कोई जाति मगर उसे भी वर्तमान मे सपा की जनपदीय राजनीति ने किनारे कर दिया है ।
वैसे लम्भुआ व भदैयां की प्रमुखी ही जनता और नेताओं की प्रतिष्ठा से जुडी थी और बसपा के घमंड और अत्याचार की प्रतीक मानी जा रही थी इस प्रमुखी की जीत का लगभग सभी सर्मथन करते है और बसपा के दबंगई की आखिरी निशानी को जनता नही पसंद करती थी । मगर अब आगे भी सपा के नेताओं को सोच समझ कर व पार्टी के दूरगामी हितो और जनता की उम्मीदो का ध्यान भी रखना होगा अन्यथा बसपा का हस्र सपा का भी होना तय है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कुम्भ मेला यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद में स्थापित अस्थायी बस स्टेशनों की पूछताछ सेवा के टेलीफोन नम्बर सार्वजनिक कर दिये हैं।
परिवहन निगम से प्राप्त सूचना के अनुसार सिविल लाइन्स बस स्टेशन पूछताछ सेवा का नम्बर-0532-2407257, अरैल बस स्टेशन 2694387-2694388, एग्रीकल्चर बस स्टेशन 2694395-2694399, के.पी कालेज बस स्टेशन 2256418-2256449, फाफामऊ बस स्टेशन 2447086 तथा झूंसी बस स्टेशन का टेलीफोन नम्बर 0532-2567119 तथा 2567131 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8949 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2403 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 303 मेगावाट, अनपरा से 1238 मेगावाट, पनकी से 58 मेगावाट, हरदुआगंज से 198 मेगावाट तथा पारीछा से 606 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 192 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3497 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 750 मेगावाट, रोजा से 1134 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 365 मेगावाट तथा लैन्को से 608 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेष सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग एवं चेकडैमों के निर्माण हेतु सामान्य योजना के अंतर्गत प्राविधानित धनराषि 30 करोड़ रूपये में से अवषेष 12 करोड़ रूपये के आवंटन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व दो किष्तों में अब तक 15 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार यह धनराषि वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंतर्गत ग्राउण्ड वाटर चार्जिंग एवं चेकडैमों के निर्माण पर व्यय की जायेगी। चेकडैम निर्माण का कार्य 50 प्रतिषत धनराषि मनरेगा से डबटेल करके ही किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेष के वन्य जन्तु उद्यान राज्य मंत्री एवं प्रभारी लखनऊ डा0 षिव प्रताप यादव ने राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उत्तर प्रदेष ईकाई के पदाधिकारियों को आष्वस्त किया है कि उनकी समस्याऐं मुख्यमंत्री को यथाषीघ्र अवगत करायेगें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि उनकी अधिक से अधिक मांगों को पूरा किया जाये।
जन्तु उद्यान राज्य मंत्री आज यहां सूचना विभाग के सभागार में आयोजित सर-रार्वट ब्रेल लुई की 205वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर रार्वट लुई ब्रेल एक ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल लिपि का आविस्कार कर उन्हें रोषनी दी। इसके माध्यम् से आज दृष्टिहीन षिक्षा प्राप्त कर समाज में अपना सहयोग दे रहे हैं।
डा0 षिव प्रताप यादव ने कहा कि दृष्टिहीनों की सहायता करना समस्त समाज की जिम्मेदारी है इनके लिए शासन स्तर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है। उनका प्रयास होगा कि दृष्टिहीनों को अधिक से अधिक रोजगार देकर उनकी जीविका की व्यवस्था की जाय।
समारोह में दृष्टिहीन संघ के अध्यक्ष श्याम प्रकाष, उपाध्यक्ष हरिष्चन्द्र मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सिंह, विष्म्भर सिंह, षिव कुमार सिंह, राजीव कुमार यादव सचिव एवं रमेष यादव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदतर हालत को लेकर प्रदेश के पुलिसबल की कार्यशौली की साख पर सवालिया निशान लगाया है। भाजपा प्रवक्ता श्री राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश की बदतर होती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हालात यह है कि यदि केवल महिला उत्पीड़न व बलात्कार के 1533, छेड़खानी के 1669, शीलभंग की 2983 घटनाएं एक वर्ष में दर्ज हुई है। जिनमें 39 नाबालिग इसकी शिकार हुई है। श्री तिवारी ने कहा कि गम्भीर बात यह है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन की कार्यशौली आये दिन विवाद का विषय बन रही है। यह गम्भीर चिंता का विषय है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इंदिरा नगर, तक्रोही निवासी राजमणी के पुत्र पिन्टु नामक नौजवान को अकारण पुलिस पीट कर अधमरा कर देती है। पिन्टु के पिता राजमणी का कहना है कि पुलिस की पीटाई से लड़के की किडनी खराब हो गई है। शामली कोतवाली में सभासद को लड़की की गुमशुदगी की रिर्पाेट दर्ज कराने के मामले को लेकर पुलिस अलाव में ढकेल देती है। मामले से आक्रोशित लोग कोतवाली पर हमला करते है। पुलिस फाॅयरिंग व लाठीचार्ज में 4 लोग घायल होते है। कुशीनगर जनपद की शालिकपुर पुलिस चैकी पर चैकी के पास दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के साथ असंवेदनशीलता बरतने पर नाराज लोग बुधवार को सांय चैकी पर हमला करते है। इसी तरह लखनऊ गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चैराहे पर सिपाही और दरोगा से कुछ लोग मारपीट करते है। श्री तिवारी ने कहा कि ये घटनाएं इस बात के स्पष्ट प्रमाण है की पुलिस प्रशासन की कार्यशौली व विश्वसनीयता आम जनता के बीच कहाँ खड़ी है? उन्होंने कहा कि पेशेवर शातिर अपराधियों के अलावा पुलिस बल पर सामान्य व्यक्ति हमला करना तो दूर रहा अपनी बात भी कहने में घबराता है। ऐसे मे आम जनता का पुलिस बल पर आक्रोश की अभिव्यक्ति उ0प्र0 सरकार के मुखिया के लिए गम्भीर चिंता का विषय होना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हालिया घटी घटनाओं में पुलिस बल की संवेदनशीलता, कार्यशौली तथा विश्वसनीयता को लेकर के आम जनता में जिस तरह कि प्रतिक्रिया पैदा हो रही है वह प्रदेश सरकार के मुखिया के लिए गम्भीर चिंता का विषय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आये दिन मीडिया अनेक ऐसी घटनाओं को उजागर करती है जो पुलिस प्रशासन की कार्यशौली व विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते है। प्रदेश में निरंतर अपराधों में बढोत्तरी हो रही है। अनेक मामलों में प्रशासन की संवेदनहीनता से जनआक्रोश सामने आ रहे है। उन्होंने उ0प्र0 सरकार के मुखिया से मांग कि पुलिस की कार्यशौली से उपज रहे जनआक्रोश तथा निरंतर खराब होती कानून व्यवस्था गहन समीक्षा कर पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय करे तथा आम जनता में उपजते भय और आक्रोश को दूर करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज मिर्जापुर के संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इसके निर्माण कार्य पर कुल 1.37 करोड़ रूपये की लागत आयी है। इस कार्यालय भवन का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब ड्राइविंग लाइसेंस, सारथी साफ्टवेयर आधारित स्मार्ट कार्ड पर जारी किये जायेंगे। इस योजना का क्रियान्वयन सात चरणों में पूरा किया जायेगा जो 09 जनवरी, 2013 से शुरू होकर अप्रैल, 2013 तक लागू हो जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने जापानीज इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) व एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिन्ड्रोम बीमारियों से प्रभावित प्रदेश के 20 जिलों के शहरी क्षेत्रों एवं मलिन बस्तियों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिये 24337.13 लाख रुपये के प्रस्ताव सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को मंजूरी के लिये प्रेषित किया है।
यह जानकारी देते हुये प्रदेश के प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री प्रवीर कुमार ने बताया कि जिन जिलों के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये है उनमें, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, मऊ, बलिया आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, बहराइच, बलरामपुर गोण्डा व श्रावस्ती शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों के लिये कुल 629 योजनाओं के तहत 4189 हैण्डपम्प के प्रस्ताव भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अनुरोध किया गया है कि इन प्रस्तावों को स्वीकृत कर धनराशि आवंटित कर दी जाये ताकि हैण्डपम्प की योजनाओं पर तत्काल अमल किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार इलाहाबाद मंे आयोजित होने वाले कुम्भ मेले में कार्यरत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, मेला अधिष्ठान तथा मेला क्षेत्र में स्थित नगर निकायों के अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को मेला भत्ता के रूप में विशेष भत्ता अनुमन्य करेगी। इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए विशेष सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि यह विशेष भत्ता उन अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को मिलेगा जिनका अधिकतम वेतनमान रु0 9300-34800 व ग्रेड पे रु0 4800 है। यह विशेष भत्ता मूलवेतन व ग्रेड पे के 20 प्रतिशत के बराबर प्रतिमाह देय होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 2400 रु0 होगी। उन्होंने कहा कि इस विशेष भत्ते का भुगतान एक जनवरी, 2013 से 28 फरवरी 2013 तक किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि यह विशेष भत्ता केवल उन्ही अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिया जायेगा जो मेला क्षेत्र में सीधे तैनात किये गये हैं और जिनकी इस प्रकार की तैनाती के बारे में मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, इलाहाबाद द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया है। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को नियमानुसार विशेष वेतन/यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता अनुमन्य है वे इस विशेष भत्ते के लिये पात्र नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा अपने कोष से इस विशेष भत्ते का भुगतान किया जायेगा, इसके लिये शासन द्वारा कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जायेगी।
विशेष सचिव ने कहा कि नगरीय स्थानीय निकायों के केवल उन्हीं अधिकारियों/कर्मचारियों को यह विशेष भत्ता दिया जायेगा जो निकाय की नियमित सेवा में हैं और मेला कार्य से सीधे सम्बद्ध हैं। इन कर्मियों को मेलाधिकारी, कुम्भ के प्रमाण पत्र के आधार पर निकाय निधि से इस भत्ते का भुगतान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com