Archive | January 1st, 2013

बायोमैट्रिक नामांकन का शुभारम्भ

Posted on 01 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन0पी0आर0) में बायोमैट्रिक नामांकन का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस कार्य में लगे लोगों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एन0पी0आर0 के द्वितीय चरण में पांच वर्ष तथा उससे अधिक आयु के सामान्य रूप से निवास करने वाले सभी व्यक्तियों के बायोमैट्रिक नामांकन (फोटोग्राफ, उंगलियों के निशान एवं आंखों की पुतलियों की छवि) का कार्य किया जाएगा।
pr-essमुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर अपना तथा अपने परिवार का बायोमैट्रिक नामांकन कराने के बाद इस कार्य में लगे लोगों से कहा कि सभी सम्बन्धित व्यक्तियों को एक विशिष्ट पहचान नम्बर/आधार नम्बर प्रदान करने से देश एवं प्रदेश के लिए कल्याणकारी योजना बनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बायोमैट्रिक नामांकन सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पात्रांे तक पहुंचाने में उपयोगी सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सहयोग करते हुए अपने क्षेत्रों में स्थापित बायोमैट्रिक कैम्प में जाकर अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यक जानकारी एवं फोटोग्राफ दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि कैम्प में बायोमैट्रिक नामांकन के दौरान अपना पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स एवं के0वाई0आर0 (नो योर रेजिडेन्स) फार्म में दर्ज अभिलेखों की मूल प्रति अवश्य साथ में लाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एन0पी0आर0 कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ समय से पूरा किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि देश/प्रदेश की सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा सरकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभों और सेवाओं को बेहतर करने के लिए व्यापक पहचान डाटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन0पी0आर0) नाम दिया गया है। इसे स्थानीय (ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर), तहसील/नगर/जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाएगा। प्रदेश में भारत की जनगणना 2011 के प्रथम चरण के दौरान (16 मई से 30 जून, 2010 की अवधि) प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर सभी परिवारों/व्यक्तियों के सम्बन्ध में विशिष्ट प्रकार की सूचनाएं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अनुसूची पर एकत्रित की जा चुकी हैं। द्वितीय चरण में आज से प्रदेश में बायोमैट्रिक नामांकन एन0पी0आर0 में दर्ज करने की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना श्री संजीव मित्तल, निदेशक जनगणना श्रीमती नीना शर्मा, जिलाधिकारी लखनऊ
श्री अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Posted on 01 January 2013 by admin

नववर्ष पर आज सादगी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव तथा वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी के आवास पर जाकर उन्हें नववर्श की बधाई दी। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी थे। कार्यालय में मिलने आए तमाम लोगों केे साथ श्री मुलायम सिंह यादव ने 16 दिसम्बर,2012 को दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार नवयुवती की मृत्यु पर शोक जताया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नववर्ष पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में हजारों की भीड़ अपने प्रिय नेताओं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव से मिलने, उनका आशीर्वाद लेने और बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी। इनमें महिलाएं, अल्पसंख्यक, नौजवान, अधिकारी, व्यापारी, वकील, पत्रकार, कर्मचारी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा मंत्रि परिषद के सदस्य भी शामिल थे। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग तथा नेताजी के निवास 5-विक्रमादित्य मार्ग  पर भी शुभ कामनाएं देनेवालों का तांता लगा रहा।
1-1-bसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आज बिहार, मध्य प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के पार्टी पदाधिकारियों, लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति, गुरू सिंह सभा, आलमबाग लखनऊ सिंधी सभा के पदाधिकारियों और अल्पसंख्यक नेताओं ने भेंट की और सन् 2014 में समाजवादी पार्टी की सफलता और उनकी विजय की कामना की। कई अधिकारियों एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने प्रोन्नति में आरक्षण लागू किए जाने का विरोध करने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार जताया। टीले वाली मस्जिद के इमाम साहब ने नेताजी के स्वास्थ्य एवं दीर्धायु की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों ने 16 दिसम्बर,2012 को दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार युवती की मौत पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।
श्री मुलायम सिंह यादव और श्री अखिलेश यादव आज नववर्ष की बधाइयां देने प्रातः पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री नारायण दत्त तिवारी के निवास पर पहुॅचे और उन्होने परस्पर नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों की सराहना की। श्री तिवारी एवं श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकारों के अनुभवों पर चर्चा की और सन् 2013 में प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जाने का इरादा जताया।
प्रदेश के सभी लोगांे को नववर्ष की शभुकामनाएं देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी बड़ी है, सरकार नहीं। सरकार संगठन की शक्ति से बनती है। मैंने कार्यकर्ताओं के साथ रहने का मन बनाया ताकि सबके निकट सम्पर्क में रहूॅ। सरकार ने जो कुछ उपलब्धियां हासिल की हैं उन्हें जनता तक पहुॅचाने का काम संगठन के लोगों को करना है।
श्री यादव ने कहा कि भारत की जनता बहुत समझदार है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अन्याय के विरूद्ध संघर्ष किया तो उसको जनता ने सत्ता सिंहासन पर बिठा दिया। इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। किसी को सत्ता में होने का घमंड नहीं करना चाहिए। हमें अपना आचरण ठीक रखना चाहिए। चरित्र बेदाग होना चाहिए। पार्टी में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। हमें कमजोर की मदद करना चाहिए। जो अन्याय के शिकार हैं उनकी हित चिंता करनी होगी। उन्होने सीख दी कि हमें जातिवादी नहीं, अच्छा इंसान बनना चाहिए। जिनको मदद की जरूरत है, उन्हें तुरन्त मदद पहुॅचानी चाहिए। हमे गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
बिहार से श्री कामेश्वर यादव, धर्मवीर यादव, प्रो0 जयप्रकाश यादव, रामचन्द्र यादव, सुठील यादव, मदन मोहन श्रीवास्तव, ने नेताजी से मिलकर बधाई दी। मौलाना सैयद जफर मसूद किछौछवी और श्री गुरू सिंह सभा, आलमबाग के श्री जयवीर सिंह कोचर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने मिलकर संसदीय चुनावो में उनकी अपार सफलता की कामना की।
श्री दिनेश कुमार ने अपनी बांसुरी से कुछ गीतकारो ने अपने गीतों से और हाजी मुहम्मद अनवर खान ने मुख्यमंत्री जी के नाम एक शेर अर्ज कर नये वर्ष की शुभकामना दी।
आज पार्टी कार्यालय में आकर नववर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त करनेवालों में प्रमुख थे राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य सर्वश्री अहमद हसन, बलराम यादव, आनन्द सिंह, अम्बिका चैधरी, दुर्गा प्रसाद यादव, ओमप्रकाश सिंह, षिव कुमार बेरिया,रामवृक्ष सिंह यादव। इसके अतिरिक्त सर्वश्री अरविन्द सिंह सिंह, आर0के0 सिंह पटेल राकेश सचान (साॅसद), एस0आर0एस0 यादव,जयप्रकाश अंचल, डा0 मधु गुप्ता, शारदा प्रताप शुक्ला, शिवाकांत ओझा, शाकिर अली, रामसुन्दर दास निषाद,श्रीमती चन्द्रा रावत, उदयराज यादव, गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्रीमती आशा किशोर, शादाब फातिमा, पंडित सिंह, विनोद सिंह, नारद राय, (सभी विधायकगण), राज किशोर मिश्रा, राम आसरे विश्वकर्मा, निशीथ राय, श्रीमती इंदिरा जायसवाल श्रीमती लीलावती कुशवाहा, यशपाल चैधरी, जगन्नाथ प्रसाद यादव, आनन्द भदौरिया, नफीस अहमद, डा0 राजपाल कश्यप, धर्मानन्द तिवारी, प्रेमप्रकाश वर्मा, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, उमाशंकर चैधरी, विजय तिवारी, मुन्नी पाल, शाहीन फातिमा, आशालता सिंह, मधुलिका यादव, नीलम रोमिला सिंह, माला द्विवेदी, शिवषरण उपाध्याय, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, बजरंग बहादुर सिंह, राजलक्ष्मी आगा, सहजराम यादव, नईमा बानो, कमल किशोर मौर्य, आर0बी0 भाष्कर, गंगादीन, हाफिज उस्मान, गोपीनाथ वर्मा, राजीव पाण्डेय, किरन पाण्डेय, धनंजय शर्मा, प्रेमचन्द गुप्ता, कुसुम शर्मा, राम सागर यादव, राजा चतुर्वेदी, अशोक देव, डा0 जे0पी0 यादव, अशोक राय, वीरेन्द्र यादव, रामललित चैधरी, मो0 एबाद, इशहाक गुड्डू, जुगल किशोर बाल्मीकि, पी0डी0 तिवारी, रामशंकर यादव, शकील अहमद, अनिल चैधरी, मनोज सिंह, ताराचन्द्र यादव, सागर धानुक, मौलाना मो0 इदरीस बस्तवी, इन्द्रजीत यादव, हाजी अनवर अली, महेश निषाद, अभिषेक आशु, सी0पी0 सिंह, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 जनवरी को चण्डीगढ़ तथा 03 जनवरी को हिमांचल प्रदेश के दौरे पर

Posted on 01 January 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 02 जनवरी को चण्डीगढ़ तथा 03 जनवरी को हिमांचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
————————————————-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी कल 02 जनवरी को अलीगढ़ में बृज क्षेत्र की बैठक तथा 03 जनवरी को नई दिल्ली तथा मेरठ में रहेंगे।

यह जनकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

4663 श्रमिकों को शिशु हितलाभ योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया

Posted on 01 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में गत माह के अन्त तक 4663 श्रमिकों को शिशु हितलाभ योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना में 14,85,4000 रुपये की धनराशि व्यय की गई है। इस योजना में अभी 1554 आवेदन पत्र लम्बित हैं।
श्रम मंत्री ने जानकारी दी है कि योजनान्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवजात शिशुओं को उनके जन्म से दो वर्ष की आयु पूर्ण होने तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराये जाने हेतु पुत्र होने की दशा में 3 हजार रुपये तथा पुत्री होने पर 4 हजार रुपये की वार्षिक दर से भुगतान किया जायेगा।
श्रम मंत्री ने उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस योजना में लम्बित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाय तथा पात्रता रखने वाले श्रमिकों को शीघ्र योजना का लाभ दिया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अस्थाई विद्युत लाइनें बिछाने की व्यवस्था की गयी

Posted on 01 January 2013 by admin

कुम्भ मेला क्षेत्र में इस बार लगभग 40 मेगावाट विद्युत भार आयेगा। मेला क्षेत्र में अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 770 कि0मी0 लम्बाई की अस्थाई विद्युत लाइनें बिछाने की व्यवस्था की गयी है जबकि 2001 के कुम्भ में 565 कि0मी0 व 2007 के अर्द्ध-कुम्भ में 665 कि0मी0 लम्बाई की अस्थाई विद्युत लाइनें बिछायी गयी थीं। मेला क्षेत्र के लिये इस बार 22000 अस्थाई स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गयी हैं। इसके विपरीत वर्ष 2001 में 16865 व वर्ष 2007 में 18000 स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गयी थीं। इस बार कुम्भ में 1,30,000 निजी विद्युत कनेक्शन दिया जाना अनुमानित है, वहीं वर्ष 2001 में 69489 व वर्ष 2007 में 94000 निजी विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। विद्युत आपूर्ति की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये इस बार कुम्भ क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के 73 विद्युत उपकेन्द्र सक्रिय रहेंगे जबकि वर्ष 2001 में 49 व 2007 में 62 केन्द्र सक्रिय थे।
इसी प्रकार मेला क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये 14 एलोपैथिक अस्पताल कायम किये जाने की व्यवस्था की गयी है जिसमें 370 बेड उपलब्ध होंगे। मेला एरिया में स्वच्छता के मद्देनज़र विशिष्ट शिविरों हेतु 35,000 शौचालयों की स्थापना अनुमानित है। वर्ष 2001 व 2007 में इन शौचालयों की संख्या क्रमशः 20481 व 17000 थी। सार्वजनिक शौचालयों के तहत दस-दस सीट वाले 340 सुलभ काॅम्प्लेक्स मेला क्षेत्र में उपलबध होंगे। वर्ष 2001 व 2007 इस प्रकार के शौचालय की संख्या क्रमशः 20 व 105 थी। साथ ही लगभग 1000 गैर पराम्परागत शौचालयों की भी व्यवस्था की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुस्तक प्रकाशित करने की मांग की

Posted on 01 January 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने आज विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात की उनके साथ मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान विधान सभा अध्यक्ष को एक पत्र दिया जिसमें श्री चैहान ने विधान सभा की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तरशती रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर किसान मसीहा श्रद्धेय चैधरी चरण ंिसह जी द्वारा किये गये कार्यों तथा विधान सभा मंें विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री और नेता विरोधी दल रहने पर सदन में दिये गये वक्तव्यों को संकलित कराकर पुस्तक प्रकाशित करने की मांग की जिसे विधान सभा अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकृति देते हुये प्रमुख सचिव विधान सभा को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

1000 लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया

Posted on 01 January 2013 by admin

बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत कौशल सुधार योजना में वर्ष 2012-13 में अब तक 1075 लोगों को प्रशिक्षित कर उद्यमशील बनाया गया। इसके साथ ही व्यावहारिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भी अब तक 1000 लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उ0प्र0 खादी बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विभागीय मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से 250 लोगांे को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उद्योग विशेष में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल सुधार योजना चलाई जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एस0एम0एस0 एवं टैरिफ फ्रीज करने का हुआ विरोध

Posted on 01 January 2013 by admin

उपभोक्ताओं ने फूॅका टेलीकाॅम कम्पनियों का पुतला
उपभोक्ता करेंगे टेलीकाॅम कम्पनियों का बहिष्कार-छाबड़ा

टेलीकाॅम कम्पनियों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर एस.एम.एस. तथा टैरिफ पैक निष्क्रिय करने तथा साल के पहले दिन को अपशगुन सूचक ब्लैक आउट डे घोषित करने का कड़ा विरोध उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन और टेलीकाॅम कम्पनियों का पुतला फॅूक कर व्यक्त किया।
इस अवसर पर हजरतगंज स्थित भारतीय संचार निगम लि0 उ0प्र0 (पूर्वी) परिमण्डल कार्यालय के सामने पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता चन्द्र कुमार छाबड़ा के संयोजन तत्व में उपभोक्ताओं ने जबरदस्त नारे बाजी की यह लोग नारे लगा रहे थे, ब्लैक आउट डे वापस लो-2 एस.एम.एस. और टैरिफ के साथ छेड़ छाड़ बन्द करो-2 टेलीकाॅम कम्पनियों होश में आओ-2 उपभोक्ताओं से न टकराओं-2 आदि लगभग 1 घंटे तक नारे बाजी करने के बाद उन्होंने बी0एस0एन0एल0, रिलायन्स, एयरटेल और एयरसेल, डोकोमो आदि कम्पनियों का प्रतीक स्वरूप पुतला फॅूका तथा उसे डन्डों से पीटा।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा अब टेलीकाॅम कम्पनियों को होश सम्भाल लेना चाहिए और अपनी ग्राहक विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहिए। आज 2013 वर्ष के पहले दिन उपभोक्ताओं ने कम्पनियों की गलत कार गुजारियों के खिलाफ ताल ठोकी है। यदि कम्पनियों ने ब्लैक आउट डे मनाने का दुबारा प्रयास किया तो उनका उपभोक्ता बहिष्कार करेंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य रूप से फाॅरवार्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर व्यापारी नेता, नसीम अंसारी, तारीक खान, अदनान अली, दमीर अंसारी, वसीम अंसारी, शहाब आलम सपा नेता सत्यवान यादव, अन्नू शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, विमलेश कुमार,  एजाज खान, इत्यादि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएम ने ठंउ से ठिठुरते लोगों को कम्बल बांटकर दी सर्दी से राहत

Posted on 01 January 2013 by admin

हरदोई रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी का काफिला जब देर रात पहुंचा तो ठंड से ठिठुरते बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गांे को ठंड से बचने के लिए अपने हांथों से कम्बल ओढ़ाकर सर्दी से राहत दी। उनकी दुआ में कम्बल पाकर गरीब बुजुर्ग खुशी से आत्मविभोर हो उठे उनके साथ आए अधिकारियों को उन्होने अलाव जलाने के भी निर्देश दिए। स्टेशन पर ही नहीं शहर के बस अड्डों, चैराहांे, शहर का मोहताजखाना सहित शहर का वह हिस्सा रास्ते पर जहां गरीब तबके के लोग दिखाई पड़े सर्दी से राहत देकर निजात दिलाने की एक कोशिश रही। सर्द रात मंे जिले के हाकिम को इस प्रकार राहत देते हुए लोग भौचक रह गए। उन्होने रातभर में 200 कम्बलों को बांटकर उन्हंे रात प्रदान की। अधिकारियों को शहर की भांति जनपद में सभी जगह यही क्रिया जनपद में पारदर्शिता के साथ अपनाने को कहा। उनके साथ एडीएम राकेश मिश्र, एसडीएम शिव शंकर गुप्त, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ल, तहसीलदार दिनेश कुमार मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला के जलकर मरने पर उसके पति पर हत्या का आरोप

Posted on 01 January 2013 by admin

सांडी थाना क्षे़त्र के चचरापुर निवासी (24) वर्षीय सीता पत्नी देवेन्द्र ने रविवार की शांम को घर के अन्दर मिट्टी का तेल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया। तब परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब पति का बराबर यह कथन रहा कि यह आग खाने बनाते समय लग गई थी। लेकिन सीतादेवी की अस्पताल मंे मौत के बाद वह कहीं खिसक गया। मृतका सीता देवी के भाई दौलतपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी पांच वर्ष पूर्व की थी। उसका पति देवेन्द्र कुछ करता भी नहीं था। बात-बात पर बहन को शराब पीकर मारापीटा करता था। वह शराब का आदी था कभी-कभी बहन को खाना भी नहीं देता था। हमारी बहन को उसने जलाकर मार डाला। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in