हरदोई रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी का काफिला जब देर रात पहुंचा तो ठंड से ठिठुरते बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गांे को ठंड से बचने के लिए अपने हांथों से कम्बल ओढ़ाकर सर्दी से राहत दी। उनकी दुआ में कम्बल पाकर गरीब बुजुर्ग खुशी से आत्मविभोर हो उठे उनके साथ आए अधिकारियों को उन्होने अलाव जलाने के भी निर्देश दिए। स्टेशन पर ही नहीं शहर के बस अड्डों, चैराहांे, शहर का मोहताजखाना सहित शहर का वह हिस्सा रास्ते पर जहां गरीब तबके के लोग दिखाई पड़े सर्दी से राहत देकर निजात दिलाने की एक कोशिश रही। सर्द रात मंे जिले के हाकिम को इस प्रकार राहत देते हुए लोग भौचक रह गए। उन्होने रातभर में 200 कम्बलों को बांटकर उन्हंे रात प्रदान की। अधिकारियों को शहर की भांति जनपद में सभी जगह यही क्रिया जनपद में पारदर्शिता के साथ अपनाने को कहा। उनके साथ एडीएम राकेश मिश्र, एसडीएम शिव शंकर गुप्त, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ल, तहसीलदार दिनेश कुमार मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com