उत्तर प्रदेश में गत माह के अन्त तक 4663 श्रमिकों को शिशु हितलाभ योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना में 14,85,4000 रुपये की धनराशि व्यय की गई है। इस योजना में अभी 1554 आवेदन पत्र लम्बित हैं।
श्रम मंत्री ने जानकारी दी है कि योजनान्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवजात शिशुओं को उनके जन्म से दो वर्ष की आयु पूर्ण होने तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराये जाने हेतु पुत्र होने की दशा में 3 हजार रुपये तथा पुत्री होने पर 4 हजार रुपये की वार्षिक दर से भुगतान किया जायेगा।
श्रम मंत्री ने उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस योजना में लम्बित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाय तथा पात्रता रखने वाले श्रमिकों को शीघ्र योजना का लाभ दिया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com