कुम्भ मेला क्षेत्र में इस बार लगभग 40 मेगावाट विद्युत भार आयेगा। मेला क्षेत्र में अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 770 कि0मी0 लम्बाई की अस्थाई विद्युत लाइनें बिछाने की व्यवस्था की गयी है जबकि 2001 के कुम्भ में 565 कि0मी0 व 2007 के अर्द्ध-कुम्भ में 665 कि0मी0 लम्बाई की अस्थाई विद्युत लाइनें बिछायी गयी थीं। मेला क्षेत्र के लिये इस बार 22000 अस्थाई स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गयी हैं। इसके विपरीत वर्ष 2001 में 16865 व वर्ष 2007 में 18000 स्ट्रीट लाइट्स स्वीकृत की गयी थीं। इस बार कुम्भ में 1,30,000 निजी विद्युत कनेक्शन दिया जाना अनुमानित है, वहीं वर्ष 2001 में 69489 व वर्ष 2007 में 94000 निजी विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। विद्युत आपूर्ति की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये इस बार कुम्भ क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के 73 विद्युत उपकेन्द्र सक्रिय रहेंगे जबकि वर्ष 2001 में 49 व 2007 में 62 केन्द्र सक्रिय थे।
इसी प्रकार मेला क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये 14 एलोपैथिक अस्पताल कायम किये जाने की व्यवस्था की गयी है जिसमें 370 बेड उपलब्ध होंगे। मेला एरिया में स्वच्छता के मद्देनज़र विशिष्ट शिविरों हेतु 35,000 शौचालयों की स्थापना अनुमानित है। वर्ष 2001 व 2007 में इन शौचालयों की संख्या क्रमशः 20481 व 17000 थी। सार्वजनिक शौचालयों के तहत दस-दस सीट वाले 340 सुलभ काॅम्प्लेक्स मेला क्षेत्र में उपलबध होंगे। वर्ष 2001 व 2007 इस प्रकार के शौचालय की संख्या क्रमशः 20 व 105 थी। साथ ही लगभग 1000 गैर पराम्परागत शौचालयों की भी व्यवस्था की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com