उपभोक्ताओं ने फूॅका टेलीकाॅम कम्पनियों का पुतला
उपभोक्ता करेंगे टेलीकाॅम कम्पनियों का बहिष्कार-छाबड़ा
टेलीकाॅम कम्पनियों द्वारा नव वर्ष के अवसर पर एस.एम.एस. तथा टैरिफ पैक निष्क्रिय करने तथा साल के पहले दिन को अपशगुन सूचक ब्लैक आउट डे घोषित करने का कड़ा विरोध उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन और टेलीकाॅम कम्पनियों का पुतला फॅूक कर व्यक्त किया।
इस अवसर पर हजरतगंज स्थित भारतीय संचार निगम लि0 उ0प्र0 (पूर्वी) परिमण्डल कार्यालय के सामने पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता चन्द्र कुमार छाबड़ा के संयोजन तत्व में उपभोक्ताओं ने जबरदस्त नारे बाजी की यह लोग नारे लगा रहे थे, ब्लैक आउट डे वापस लो-2 एस.एम.एस. और टैरिफ के साथ छेड़ छाड़ बन्द करो-2 टेलीकाॅम कम्पनियों होश में आओ-2 उपभोक्ताओं से न टकराओं-2 आदि लगभग 1 घंटे तक नारे बाजी करने के बाद उन्होंने बी0एस0एन0एल0, रिलायन्स, एयरटेल और एयरसेल, डोकोमो आदि कम्पनियों का प्रतीक स्वरूप पुतला फॅूका तथा उसे डन्डों से पीटा।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा अब टेलीकाॅम कम्पनियों को होश सम्भाल लेना चाहिए और अपनी ग्राहक विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहिए। आज 2013 वर्ष के पहले दिन उपभोक्ताओं ने कम्पनियों की गलत कार गुजारियों के खिलाफ ताल ठोकी है। यदि कम्पनियों ने ब्लैक आउट डे मनाने का दुबारा प्रयास किया तो उनका उपभोक्ता बहिष्कार करेंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य रूप से फाॅरवार्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर व्यापारी नेता, नसीम अंसारी, तारीक खान, अदनान अली, दमीर अंसारी, वसीम अंसारी, शहाब आलम सपा नेता सत्यवान यादव, अन्नू शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, विमलेश कुमार, एजाज खान, इत्यादि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com