Posted on 15 December 2012 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों की संयुक्त रूप से एक दिवसीय विशेष बैठक 06 जनवरी, 2013 को आहुत की गयी है।
प्रमुख सचिव, विधान सभा श्री प्रदीप कुमार दुबे ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इण्डियन कौंसिल एक्ट, 1861 के अंतर्गत 08 जनवरी, 1887 को नार्थ वेस्टर्न प्रोविन्स एण्ड अवध विधान मण्डल की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों कीएक दिवसीय संयुक्त बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने बताया कि बैठक पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विधान सभा मण्डप, विधान भवन में आहूत की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
विगत 4 नवम्बर2012 को दिल्ली के रामलीला मैदान में एफडीआई के पक्ष में सम्पन्न हुई अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की रैली के उपरांत अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा देश के सभी प्रदेशों में उसी तर्ज पर एफडीआई के पक्ष में रैली करने एवं प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मथुरा एवं उसके आसपास के पश्चिमी जिलों की एक रैली दिनांक 30दिसम्बर,2012 को मथुरा में आयोजित की गयी है।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन एवं वित्त श्री राजेशपति त्रिपाठी,पूर्व एम.एल.सी. ने बताया कि आगामी 30 दिसम्बर को जिला मथुरा के मुख्यालय पर मथुरा एवं मथुरा के आसपास के पश्चिमी जिलों की एक रैली का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है। जिसमें अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सांसद एवं श्री अविनाश पाण्डेय, उ0प्र0 के सभी केन्द्रीय मंत्रीगण, सभी सांसदगण, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, सभी विधायकगण, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सभी जोनल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण व सभी फ्रन्टलों/विभागों/प्रकोष्ठों एवं निगरानी समितियों के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी व सभी कंाग्रेस के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि 30दिसम्बर को होने वाली रैली की तैयारी के सम्बन्ध में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने सभी जोनल अध्यक्षों/उपाध्यक्षों व जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्षों को अपने-अपने प्रभाव जिलों से अधिक से अधिक कांग्रेसजनों/आम जनों को रैली में ले जाने हेतु निर्देश दिये हैं।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस रैली में स्थानीय जनसमस्याओं सहित गन्ना किसानों की समस्याओं तथा धान की खरीद जैसे ज्वलंत मुद्दे को भी रैली में उठाया जायेगा।
विदित ही है कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 26दिसम्बर, 2012 को प्रातः उ0प्र0 कंाग्रेस मुख्यालय, नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू, लखनऊ मंे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस सदस्यों का सम्मेलन आहूत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
गन्ना किसानेां की समस्याओं जैसे मिल मालिकों द्वारा समय पर पेराई के लिए गन्ना न लिया जाना, इस पेराई सत्र में लिये गये गन्ने का अब तक भुगतान न किया जाना, विगत वर्ष का बकाया भुगतान न करना एवं वर्तमान पेराई सत्र में लिये जा रहे गन्ने की पर्ची पर सरकार द्वारा कम घोषित समर्थन मूल्य को भी अंकित न करने को लेकर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जोन नं. 8 के जोनल अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद कल पूर्वान्ह 11 बजे से हरगांव, जिला सीतापुर स्थित चीनी मिल के गेट पर एक बड़े आन्दोलन का नेतृत्व करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि विगत वर्ष किसानों द्वारा जो गन्ना चीनी मिलों को दिया गया था उसका भी पूरा भुगतान आज तक किसानों को नहीं हो पाया है। इस वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना किसानों का प्रदेश की चीनी मिलों को लगभग 26सौ करोड़ रूपये का गन्ना दिया गया है, जिसके भुगतान की बात तो बहुत दूर की बात है गन्ना देने के बाद मिलने वाली पर्ची पर रेट अंकित करने में भी मिलें आनाकानी करती हैं।
विदित ही है कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद द्वारा अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन 09 दिसम्बर के अवसर पर जनपद बाराबंकी के देवा शरीफ, हाजी वारिस अली शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, प्रदेश के गन्ना किसानों की समस्याओं एवं धान की खरीद में होने वाली धांधलियों की सही जानकारी हासिल करने एवं उनके समाधान के लिए प्रयास करने के सम्बन्ध में पदयात्रा का शुभारम्भ किया गया था। पदयात्रा के क्रम में दिनंाक 16दिसम्बर को मा0 निर्मल खत्री जी दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर में आयोजित पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। किसानों की समस्याओं को लेकर कल श्री जितिन प्रसाद, जोनल अध्यक्ष/केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र धौरहरा के विधानसभा हरगांव, जिला सीतापुर में कल एक गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर बड़े आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।
श्री मदान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनहित एवं किसानों की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ती रही है। उसी क्रम में कल श्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में हरगांव चीनी मिल पर होने वाले आंदोलन में प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामलाल राही, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व एमएलसी श्री राम गोपाल मिश्र, पूर्व विधायक श्री अनिल वर्मा, प्रदेश कंाग्रेस कमेटी निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला एवं पीसीसी सदस्य श्री अशोक पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्री रमेश निषाद सहित सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण हजारेां की संख्या में एक गन्ना किसानों को सम्बोधित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे।
श्री मदान ने प्रदेश सरकार से गन्ना किसानों के विगत वर्ष के बकाये, वर्तमान में दिये गये गन्ने के भुगतान को तुरंत कराने तथा सभी चीनी मिलों केा तुरंत चलाने व किसान के हर किस्म के गन्ने को लेने एवं गन्ना पर्ची पर समर्थन मूल्य अंकित करने के निर्देश चीनी मिलों को देेने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
युवा हृदय सम्राट स्व0 संजय गांधी जी के जन्मदिवस पर आज उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय, नेहरूभवन, 10 माल एवेन्यू के प्रांगण में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में स्व0 संजय गांधी जी का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई ने की। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम स्व0 संजय गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कहा कि स्व0 संजय गांधी दृढ़ता और साहस के प्रतिमूर्ति थे। उनके द्वारा लिया गया निर्णय अडिग रहता था। देश के विकास के लिए उन्होने जो योजनाएं रेखांकित की थीं वह आज के परिवेश में प्रासंगिक हो गयी हैं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी ने स्व0 संजय गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेसजनों से उनके बताये रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्व0 संजय गांधी के आदर्शों और विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है। आज हम सभी कांग्रेसजनों को स्व0 गांधी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची पुष्पांजलि होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, सुबोध श्रीवास्तव, ओंकार नाथ सिंह, विनोद बिहारी वर्मा, सुभाष श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, श्री वीरेश्वर सिंह, रमेश मिश्र, गिरिजाशंकर अवस्थी, नुसरत अली, श्री प्रदीप गौड़, के0के0 शुक्ला सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मण्डल अध्यक्षांे की एक बैठक आज दिनांक 14 दिसम्बर को नगर कार्यालय कैसरबाग पर नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये वार्ड तथा मण्डल समिति का गठन 20 दिसम्बर तक करने का निर्णय लिया है।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। वार्ड तथा मण्डल अध्यक्षों की भी घोषणा हो चुकी है आगामी लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। यूपीए सरकार कब गिर जाय यह किसी को नही पता जनता यूपीए सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी हैं मंहगाई आतंकवाद, भ्रष्टाचार तथा एफडीआई के मुद्दे पर सरकार संकट से घिरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में पूरी शक्ति के साथ उतरेगी। उन्होनंे कहा कि वार्ड अध्यक्ष तथा मण्डल अध्यक्ष अपनी कमेटी गठित कर 20 दिसम्बर तक नगर कार्यालय पर उपलब्ध करा दें ताकि उसकी जल्द ही घोषणा की जा सके और नगर कार्यसमिति का भी गठन हो सके।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष मान सिंह यादव, अनूप सिंह, राजेन्द्र बाजपेई, रामसेवक द्विवेदी, सुनील यादव, सुशील निगम गज्जी, संकेत मिश्रा, अरूण राय, ऋषिपाल सिंह, राकेश मिश्रा, रामचन्द्र चैरसिया, सत्येन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम अग्रवाल, देवजीत पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव, योगेन्द्र पटेल, गणेश कनौजिया, अजय सोनकर, एसपी तिवारी, जितेन्द्र शुक्ला, विकास मिश्रा उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
थाना अतरसुइया की पुलिस सूचना के आधार पर गोल चैराहे से एक तस्कर महबूब निवासी मुसही चर्का टोला थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। मौके से इनके 02 साथी भागने में सफल हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक इण्डिगो नं0 यूपी-64आर-1963 व 02 अदद चीते की खालें बरामद हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह लोग सोनभद्र के जंगलों में चीतों को मारकर उसकी खाल उतार लेते हैं और मध्यप्रदेश व नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं। बरामद खालें 4-5 दिन पूर्व सोनभद्र के जंगलों में चीतों को मारकर उतारी गयीं थीं। वह खालों लेकर मध्यप्रदेश बेचने जा रहे थे। बरामद खालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बतायी जा रही है।
इस संबंध में थाना अतरसुइया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
इटैलियन स्पोर्ट्स कंपनी लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया ने इलाहाबाद में अपना पहला एक्सक्लूसिव आउटलेट खोला है। उत्तर प्रदेश में यह लोटो का 10वां स्टोर है। लोटो के स्टोर भारत में प्रमुख स्थानों दिल्ली ध् एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पुणे, कोलकाता, मध्य प्रदेश, जम्मू, असम, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, और बिहार में पहले से मौजूद हैं।
इलाहाबाद में नए स्टोर को डिजाइन करने में ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय मानकों का ख्याल रखा गया है और लोटो के अन्य मोनो ब्रांड स्टोर की तरह शॉप फिटिंग्स ऐसे हैं जो ब्रांड के खास रीटेल कलर और अवधारणा पर फोकस करते है। इसमें ब्रांड के खास रीटेल कलर कंसेप्ट - व्हाइट, रेड और ब्लैक का उपयोग किया गया है। इन रंगों का उपयोग ग्रे फ्लोरिंग, लैक्वर्ड ग्रे और लाल फर्नीचर पर किया गया है। इससे स्टोर को ब्राइटनेस के साथ-साथ व्यावहारिकता भी मिलती है। नया स्टोर करीब 700 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें पूरा लोटो कलेक्शन है। इनमें प्योर परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स (फुटबॉल और टेनिस) से लेकर लीजर गतिविधियां और पुरुषों व महिलाओं के फुटवीयर, अपैरल तथा उपस्करों के कंपलीट असॉर्टमेंट शामिल हैं।
देश में इस ब्रांड के लाइसेंसी स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड का लोटो स्पोर्ट्स इंटैलिया के साथ 15 साल के लिए लाइसेंस करार है जो जनवरी 2011 से प्रभावी है।
भारत में लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया मोनो ब्रांड स्टोर्स की संख्या बढ़कर 65 हो गई है और यह संख्या इस लाइसेंसिंग करार के विस्तार के जरिए तेजी से कई गुना होने के लिए तैयार है। मोनो ब्रांड स्टोर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने 200 से ज्यादा शॉप इन शॉप्स के जरिए एक सफल उपस्थिति स्थापित की है। इसके लिए यह बड़ेे मल्टीब्रांड आउटलेट का उपयोग करता है। इनमें शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस फुटप्रिंट्स, सेंट्रल, पैंटलून्स, प्लैनेट स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार द्वारा अभी तक ठंडक से बचाव के लिए रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था न किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिसम्बर आधा बीतने को है। सरकार ने पूरे प्रदेश में अब तक कही भी ठंडक से बचाव के लिए न तो रात्रि में अलाव की व्यवस्था की गई है न ही रैन-बसेरा। जहां गरीब-बेसहारा लोग ठंडक से अपना बचाव कर सके। गरीबों के लिए कम्बल योजना अभी तक अधर में ही है। श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार महोत्सवों के रंगारंग कार्यक्रमों में व्यस्त है उसे गरीब-बेसहारा लोगों के बारे में चिन्ता करने का समय नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार लोकलुभावनी घोषणाएं कर प्रदेश की जनता की प्रसन्नता बटोरने का प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार के पास जनता दरबार में आएं फरियादियों से लेकर किसानों तक की किसी भी समस्या निदान के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने में रूचि नही रखती। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश में डीजल की कीमतों से आज तक वैट नही हटाया गया जिससे किसानों को रवि की फसलों की सिंचाई मे कोई सहूलियत मिलती। गन्ना की घोषित कीमत उसके उत्पादन लागत के बराबर भी नही है। किसानों के लिए घान खरीद केन्द्रो की व्यवस्था आज तक नही की गई। किसान अपना धान औने-पौने दाम पर आढ़तियों को बेचने को मजबूर है।
श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार वोट के लालच में समाज के केवल एक वर्ग को प्रशन्न करने में लगी हुई है। समाज के शेष वर्ग की उसे चिन्ता नही। श्री तिवारी ने बसपा-सपा द्वारा प्रोन्नति में अरक्षण के मुद्दे को इतना तूल देने पर खेद और आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को 33प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर सपा आज तक विरोध कर रही है। सपा खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश के मुद्दे पर भारतबंद मे विरोधी पार्टियों के साथ खड़ी होती है तो दूसरी तरफ संसद मे कांगे्रस के पक्ष में खड़ी होती है। महिलाओं की आवादी 50प्रतिशत से अधिक है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार जनसरोकार के मुद्दो, गरीब मजदूर किसान तथा बेरोजगारों की समस्याओं के प्रभावी निदान के प्रति पूरी तरह उदासीन है। सरकार के अन्दर अन्र्तविरोध के कारण शासन-प्रशासन मे जवाब देही का पूरा अभाव है। परिणाम पूरे प्रदेश में अफरा तफरी की स्थिति है। श्री तिवारी ने सरकार से मांग कि वह गरीब-बेसहारा लोंगो के लिए ठंडक से बचने के लिए अविलम्ब रैन बसेरा/अलाव की व्यवस्था का प्रबन्ध कर डीजल से वैट हटाये ताकि किसानों को राहत मिल सके तथा लोकतंत्र सेनानियों को मध्यप्रदेश व बिहार सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अविलम्ब लागू करने की व्यवस्था करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 December 2012 by admin
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक (ईडी) मलय मुखर्जी ने अंचल की व्यवसायिक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने व्यवसाय में तेज प्रगति के लिए जरूरी सुझाव व निर्देश दिए। ईडी ने बैंक की बख्शी का तालाब शाखा का निरीक्षण करने के साथ ग्राहकों से वार्ता भी की। इस वर्ष सितंबर तक छमाही परिणामों पर चर्चा करते हुए मलय मुखर्जी ने कहा कि बैंक का कुल कारोबार 3.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया हैं। देश में बैंक की 4100 से अधिक शाखाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को बैंक 101 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस सफर में सेंट्रल बैंक ने बैंकिंग उद्योग को कई नई योजनाएं दी हैं। लखनऊ अचंल के प्रबन्धक आर एन स्यंदोलिया ने बताया कि लखनऊ अचंल 342 शाखाओ के माध्यम से प्रदेश के 40 जिलो के निबासियो को बैकिग सेवा दे रहा है ।एक वर्ष के दौरान 45 नई शाखा खोली गई है । कार्यपालक निदेशक (ईडी) मलय मुखर्जी उनके साथ महाप्रबंधक आरबी गुप्ता भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com