सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक (ईडी) मलय मुखर्जी ने अंचल की व्यवसायिक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने व्यवसाय में तेज प्रगति के लिए जरूरी सुझाव व निर्देश दिए। ईडी ने बैंक की बख्शी का तालाब शाखा का निरीक्षण करने के साथ ग्राहकों से वार्ता भी की। इस वर्ष सितंबर तक छमाही परिणामों पर चर्चा करते हुए मलय मुखर्जी ने कहा कि बैंक का कुल कारोबार 3.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया हैं। देश में बैंक की 4100 से अधिक शाखाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को बैंक 101 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस सफर में सेंट्रल बैंक ने बैंकिंग उद्योग को कई नई योजनाएं दी हैं। लखनऊ अचंल के प्रबन्धक आर एन स्यंदोलिया ने बताया कि लखनऊ अचंल 342 शाखाओ के माध्यम से प्रदेश के 40 जिलो के निबासियो को बैकिग सेवा दे रहा है ।एक वर्ष के दौरान 45 नई शाखा खोली गई है । कार्यपालक निदेशक (ईडी) मलय मुखर्जी उनके साथ महाप्रबंधक आरबी गुप्ता भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com