विगत 4 नवम्बर2012 को दिल्ली के रामलीला मैदान में एफडीआई के पक्ष में सम्पन्न हुई अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की रैली के उपरांत अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा देश के सभी प्रदेशों में उसी तर्ज पर एफडीआई के पक्ष में रैली करने एवं प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मथुरा एवं उसके आसपास के पश्चिमी जिलों की एक रैली दिनांक 30दिसम्बर,2012 को मथुरा में आयोजित की गयी है।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन एवं वित्त श्री राजेशपति त्रिपाठी,पूर्व एम.एल.सी. ने बताया कि आगामी 30 दिसम्बर को जिला मथुरा के मुख्यालय पर मथुरा एवं मथुरा के आसपास के पश्चिमी जिलों की एक रैली का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है। जिसमें अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सांसद एवं श्री अविनाश पाण्डेय, उ0प्र0 के सभी केन्द्रीय मंत्रीगण, सभी सांसदगण, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, सभी विधायकगण, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सभी जोनल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण व सभी फ्रन्टलों/विभागों/प्रकोष्ठों एवं निगरानी समितियों के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी व सभी कंाग्रेस के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि 30दिसम्बर को होने वाली रैली की तैयारी के सम्बन्ध में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने सभी जोनल अध्यक्षों/उपाध्यक्षों व जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्षों को अपने-अपने प्रभाव जिलों से अधिक से अधिक कांग्रेसजनों/आम जनों को रैली में ले जाने हेतु निर्देश दिये हैं।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस रैली में स्थानीय जनसमस्याओं सहित गन्ना किसानों की समस्याओं तथा धान की खरीद जैसे ज्वलंत मुद्दे को भी रैली में उठाया जायेगा।
विदित ही है कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 26दिसम्बर, 2012 को प्रातः उ0प्र0 कंाग्रेस मुख्यालय, नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू, लखनऊ मंे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस सदस्यों का सम्मेलन आहूत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com