भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के मण्डल अध्यक्षांे की एक बैठक आज दिनांक 14 दिसम्बर को नगर कार्यालय कैसरबाग पर नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये वार्ड तथा मण्डल समिति का गठन 20 दिसम्बर तक करने का निर्णय लिया है।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। वार्ड तथा मण्डल अध्यक्षों की भी घोषणा हो चुकी है आगामी लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। यूपीए सरकार कब गिर जाय यह किसी को नही पता जनता यूपीए सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी हैं मंहगाई आतंकवाद, भ्रष्टाचार तथा एफडीआई के मुद्दे पर सरकार संकट से घिरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में पूरी शक्ति के साथ उतरेगी। उन्होनंे कहा कि वार्ड अध्यक्ष तथा मण्डल अध्यक्ष अपनी कमेटी गठित कर 20 दिसम्बर तक नगर कार्यालय पर उपलब्ध करा दें ताकि उसकी जल्द ही घोषणा की जा सके और नगर कार्यसमिति का भी गठन हो सके।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष मान सिंह यादव, अनूप सिंह, राजेन्द्र बाजपेई, रामसेवक द्विवेदी, सुनील यादव, सुशील निगम गज्जी, संकेत मिश्रा, अरूण राय, ऋषिपाल सिंह, राकेश मिश्रा, रामचन्द्र चैरसिया, सत्येन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम अग्रवाल, देवजीत पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव, योगेन्द्र पटेल, गणेश कनौजिया, अजय सोनकर, एसपी तिवारी, जितेन्द्र शुक्ला, विकास मिश्रा उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com