इटैलियन स्पोर्ट्स कंपनी लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया ने इलाहाबाद में अपना पहला एक्सक्लूसिव आउटलेट खोला है। उत्तर प्रदेश में यह लोटो का 10वां स्टोर है। लोटो के स्टोर भारत में प्रमुख स्थानों दिल्ली ध् एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पुणे, कोलकाता, मध्य प्रदेश, जम्मू, असम, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, और बिहार में पहले से मौजूद हैं।
इलाहाबाद में नए स्टोर को डिजाइन करने में ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय मानकों का ख्याल रखा गया है और लोटो के अन्य मोनो ब्रांड स्टोर की तरह शॉप फिटिंग्स ऐसे हैं जो ब्रांड के खास रीटेल कलर और अवधारणा पर फोकस करते है। इसमें ब्रांड के खास रीटेल कलर कंसेप्ट - व्हाइट, रेड और ब्लैक का उपयोग किया गया है। इन रंगों का उपयोग ग्रे फ्लोरिंग, लैक्वर्ड ग्रे और लाल फर्नीचर पर किया गया है। इससे स्टोर को ब्राइटनेस के साथ-साथ व्यावहारिकता भी मिलती है। नया स्टोर करीब 700 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें पूरा लोटो कलेक्शन है। इनमें प्योर परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स (फुटबॉल और टेनिस) से लेकर लीजर गतिविधियां और पुरुषों व महिलाओं के फुटवीयर, अपैरल तथा उपस्करों के कंपलीट असॉर्टमेंट शामिल हैं।
देश में इस ब्रांड के लाइसेंसी स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड का लोटो स्पोर्ट्स इंटैलिया के साथ 15 साल के लिए लाइसेंस करार है जो जनवरी 2011 से प्रभावी है।
भारत में लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया मोनो ब्रांड स्टोर्स की संख्या बढ़कर 65 हो गई है और यह संख्या इस लाइसेंसिंग करार के विस्तार के जरिए तेजी से कई गुना होने के लिए तैयार है। मोनो ब्रांड स्टोर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने 200 से ज्यादा शॉप इन शॉप्स के जरिए एक सफल उपस्थिति स्थापित की है। इसके लिए यह बड़ेे मल्टीब्रांड आउटलेट का उपयोग करता है। इनमें शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस फुटप्रिंट्स, सेंट्रल, पैंटलून्स, प्लैनेट स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com