Posted on 12 December 2012 by admin
थाना केराकत क्षेत्रान्तर्गत श्री किस्मत अली, निवासी ग्राम भवरा में महिलायें खाना बना रही थी। अचानक घर की कच्ची दीवाल गिर जाने से मौके पर मौजूद 05 महिलाओं 1.श्रीमती साबिरा उम्र 38 वर्ष पत्नी मकसूद, 2.श्रीमती अलीमुल उम्र 42 वर्ष पत्नी महबूब, 3.कु0परवीन उम्र 22 वर्ष पुत्री महबूब, 4.कु0लक्ष्मीना बानो उम्र 17 वर्ष पुत्री मकसूद व 5.कु0शमा बानो उम्र 17 वर्ष पुत्री महबूब की मृत्यु हो गयी व कु0सबा उम्र 15 वर्ष घायल हो गयी। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में थाना केराकत पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
स्कूल कालेजो के छात्र/छात्राओं को हेलमेट लगा कर ही जाना होगा अन्यथा सिफारिश करने वाले अभिभावकों के साथ भी सख्ती की जायेगीं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अजय चैहान ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला परिवहन एवं यातायात सलाहकार समिति की बैठक मे अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए हेलमेट प्रयोग करना इस लिए भी जरूरी है कि बड़े होकर हेलमेट लगाने की आदत बनी रहे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये की समस्त स्कूल एवं कालेजों को अवगत करा दे, अन्यथा लापरवाही करने वाले स्कूल कालेज के प्रबन्धकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही हेलमेट के अनिवार्यता पर विशेष जोर दे।
जिलाधिकारी ने शहरी यातायात की स्थित को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि एम0जी0रोड पर आटो का संचालन पूर्ण रूप से बन्द कराया जायेगा । क्योंकि एम0जी0 रोड पर आटो संचालन से शहर की यातायात व्यवस्था अच्छी नही रहती हैं। उन्होने बताया कि जनर्म की बसें प्रति दस मिनट के अन्तराल पर चलाई जायेगी, जिससे कि आम नागरिक को परेशान नही होना पड़ेगा। उन्होने क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देश दिये कि एम0जी0 रोड पर अधिक तर छोटी बसो का संचालन कराये, जिससे कि संचालन मे भी परेशानी नही होगी। जनर्म की बसें भगवान टाकिज से आगरा कैण्ट, सेवला, रोहता तक चलाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियन्ता नगर निगम को निर्देश दिये की एम0जी0 रोड पर यदि कही पर भी अतिक्रमण बिल्कुल भी नही रहना चाहिये यदि कही पर भी ऐसी स्थित है तो उसे तत्काल हटवाये। इसके अतिरिक्त अन्य अतिक्रमण वाले रोडो पर भी अभियान चलाये। उन्होंने यातायात सिगनल व्यवस्था के सम्बन्ध में एस0पी0 टैªफिक को निर्देश दिये कि क्रासिंग रोड के बजाये एम0जी0 रोड के यातायात को अधिक समय मिलना चाहिए। उन्होंने शहर मे चलने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था के भी निर्देश दिये।
शहर के विभिन्न स्थानों पर जेब्रा क्रासिंग एवं यातायात के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने यातायात समिति के सदस्यों/प्रशासनिक अधिकारिंयो के साथ गुरू का ताल रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया, जिस पर यातायात व्यवस्था को सुद्ढ बनाने हेतु पत्थर घोड़ा के पास कट देकर ओवर ब्रिज से जोड़ा जायेगा, जिससे की टैªफिक संचालन मे परेशानी नही होगी।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (यातायात), आर0टी0ओ0 संजय माथुर, बिजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक नीरज सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहन भवन लखनऊ में ‘‘यश भारती सम्मान समारोह’’ 2012-13 के लिए यश भारती सम्मान हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस सम्बन्ध मे अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कला तथा अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रतिभावान विशिष्ठ व्यक्तियों को जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सम्बन्धित विद्या मे उत्कृष्टता के आयाम स्थापित किये है तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है । ऐसे महानुभावों को ‘‘यश भारती’’ से सम्मानित किये जाने की योजना पुनः प्रारम्भ की गयी है। ‘‘यश भारती सम्मान’’ के अन्र्तगत चयनित/पुरस्कृत महानुभावों को रू0 11 लाख नकद धनराशि, अगवस्त्र,ताम्रपत्र। मोमेन्टो भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। इच्छुक महानुभाव यश भारती सम्मान हेतु 31 दिसम्बर 2012 तक उपलब्ध करा दे, जिससे की समय से निदेशक संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहन भवन लखनरू को भिजवाया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
ऽ नया नोकिया आषा 205, जो कि नोकिया की सबसे किफायती पेषकष है, फेसबुक एक्सेस करने के लिए एक अलग की से सुसज्जित पहला नोकिया हैंडसेट
ऽ नोकिया ने षुरू की स्लैम - तेज रफ्तार कन्टेंट षेयरिंग के लिए नई सर्विस
नोकिया आषा 205 - षानदार सोषल फोन
ऽ टैक्टिाइल क्वर्टी कीबोर्ड
ऽ फेसबुक के लिए खास हाॅट की
ऽ नया स्लैम फीचर
ऽ नया एक्सप्रेस ब्राउज़र: 85ः डेटा कम्प्रेषन
ऽ नोकिया सोषल फेसबुक, ई-बडी, ट्विटर, जीमेल
ऽ ईए गेम्स: 40 फ्री गेम्स
ऽ नियरबाय एप्लीकेषन
ऽ आइडिया सैलुलर उपभोक्ताओं के लिए 3 माह तक फेसबुक मुफ्त
नोकिया और फेसबुक ने आज यहां एक अनूठी भागीदारी की घोशणा की है जिसके चलते नए नोकिया आषा 205 में बिल्ट-इन फेसबुक बटन उपलब्ध कराया गया है। नोकिया आषा 205 पहला नोकिया फोन है जिसमंे खासतौर से उन ग्राहकों के लिए अलग से फेसबुक बटन दिया गया है फेसबुक के लोकप्रिय फीचर्स तक वन-क्लिक एक्सेस की सुविधा हासिल करना चाहते हैं। साथ ही यह नोकिया की सबसे किफायती क्वर्टी पेषकष भी है।
तेज रफ्तार, तत्काल कन्टेंट षेयरिंग के लिए स्लैम नोकिया आषा 205 ऐसा पहला मोबाइल फोन हैं जिनमें नोकिया की एक्सक्लुसिव स्लैम खूबी को जोड़ा गया है। स्लैम की मदद से उपभोक्ता इस फोन पर मल्टीमीडिया कन्टेंट जैसे फोटो, म्युजि़क और वीडियो आदि को अपने यार-दोस्तों तथा परिजनों के साथ तुरंत षेयर कर सकते हैं। स्लैम अधिकांष ब्लूटूथ-इनेबल्ड मोबाइल फोन पर काम करती है और इसके लिए डिवाइसों को पेयर करने की जरूरत नहीं होती। इसकी एक और खूबी यह है कि कन्टेंट प्राप्तकर्ता के पास स्लैम’ होना जरूरी नहीं है। सिर्फ कुछ क्लिक भर से ही ग्राहक अपना कन्टेंट दूसरे डिवाइस पर तत्काल ’स्लैम‘ कर सकते हैं और यह ब्लूटूथ से अधिक तेज रफ्तार से मुमकिन है तथा इसके लिए इंटरनेट डाटा खपत भी आवष्यक नहीं होता।
श्री केविन डी’सूज़ा, कंट्री ग्रोथ मैनेजर, फेसबुक इंडिया ने कहा, ’’दुनियाभर में लोग फेसबुक मोबाइल का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ संपर्क में रहने और षेयर करने के लिए करते हैं। हम नोकिया के साथ भागीदारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेसबुक का बेहतरीन अनुभव दिलाना चाहते हैं। हमारी यह भागीदारी दुनियाभर में ग्राहकों को फेसबुक का षानदार अनुभव दिलाते हुए उन्हें अपने मित्रों से संपर्क में रहने का अवसर देगी।‘‘
श्री विरल ओज़ा, डायरेक्टर मार्केटिंग, नोकिया इंडिया ने कहा, ’’विष्वभर में युवा ग्राहक सामाजिक स्तर पर संपर्क बढ़ाने के लिए फेसबुक का अधिकाधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। नोकिया आषा 205 का लाॅन्च इस बढ़ती जरूरत के मद्देनज़र ही किया गया है जो उन्हें सुविधाजनक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा, ’’हमने पाया कि नोकिया आषा डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले बहुत से ग्राहक सामाजिक स्तर पर बेहद सक्रिय होते हैं और हमने फेसबुक के साथ भागीदारी कर ऐसे ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने की आकांक्षा के चलते ही फेसबुक बटन उपलब्ध कराया है।‘‘
नोकिया आषा 205 ग्राहकों को हरेक फोन एॅप के लिए आसानी से फेसबुक को एक्सेस करने की सुविधा देता है और साथ ही उसके बेहद लोकप्रिय फीचर मैसेजिंग के इस्तेमाल की सहूलियत भी देता है। यानी अब ग्राहक फेसबुक के मैसेजिंग फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे क्योंकि हर फोन पर वे
ऽ देख सकते हैं कि उनके कौन-से दोस्त आॅनलाइन हैं और उनके साथ तत्काल चैटिंग षुरू कर सकते हैं
ऽ मैसेज और ग्रुप चैट तत्काल षुरू कर सकते है, रियल टाइम में नोटिफिकेषन और रिस्पाॅन्स तथा दोस्तों के अपडेट
ऽ नोकिया हैंडसेटों पर, पुष नोटिफिकेषन को आॅन करें और पाएं फेसबुक का अधिक संवादपरक अनुभव तथा दोस्तों के साथ रियल टाइम में मैसेज आदान-प्रदान करने की सुविधा
ऽ कहीं भी आने-जाने पर, अपने ज्यादा से ज्यादा परिचितों / लोगों से संपर्क बना सकते हैं, भले ही वे कोई भी डिवाइस क्यों न इस्तेमाल कर रहे हों
नोकिया आषा 205 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक आसानी से अन्य फेसबुक खूबियों जैसे फोटो षेयरिंग और स्टेटस अपडेट आदि की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आसपास लोगों से एक बटन को छूने भर से जुड़ सकते हैं। फेसबुक अनुभव को और भी रोचक बनाने के लिए नोकिया ने आइडिया सैलुलर के साथ गठबंधन किया है। नोकिया आषा 205 इस्तेमाल करने वाले आइडिया के ग्राहक इस हैंडसेट की खरीद के पहले तीन महीने तक इस पर फेसबुक को मुफ्त आधार पर एक्सेस कर सकते हैं।
नोकिया आषा 205: षानदार सोषल फोन
नोकिया आषा 205 में सुखद अनुभव दिलाने वाला क्वर्टी कीबोर्ड लगा है। साथ ही इसमें नया फेसबुक बटन भी है जो सामाजिक तौर पर सक्रिय लोगों के लिए एक जोरदार सुविधा है जिसकी मदद से वे अपनी फेसबुक प्रोफाइल को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं ईबडी चैट, ट्विटर और साथ ही जीमेल सरीखी लोकप्रिय ईमेल एकाउंट्स सपोर्ट से सुसज्जित नोकिया आषा 205 इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ग्राहकों को सोषल नेटवर्क के संपर्क में बना रहने की सुविधा देता है।
नोकिया आषा 205 की अन्य प्रमुख खूबियों में षामिल हैं:
ऽ ईबडी स्क्रीन नोटिफिकेषन जिससे यूज़र्स को नए संवाद की मिनट-दर-मिनट जानकारी मिलती है
ऽ 40 फ्री ईए गेम्स डाउनलोड करने की सुविधा, साथ ही नोकिया स्टोर पर उपलब्ध हजारों अन्य एॅप्स को डाउनलोड किया जा सकता है, कुल-मिलाकर संपूर्ण मोबाइल मनोरंजन पैकेज
ऽ सिंगल सिम तथा डूएल सिम माॅडलों में है नोकिया की एक्सक्लुसिव ईज़ीस्वैप टैक्नोलाॅजी जो ग्राहकों को डिवाइस आॅफ किए बगैर ही सिम कार्ड बदलने की सुविधा देती है
ऽ षानदार स्टैंडबाय टाइम: सिंगल सिम के साथ 37 दिनों तक और डूएल सिम के साथ 25 दिनों तक नोकिया आषा 205 क्यान, मजेन्टा और आॅरेन्ज रंगों में उपलब्ध है। नोकिया आषा 205 की कीमत 3,499 रु है और यह भारत में 24 दिसंबर, 2012 से उपलब्ध होगा।
नया डिवाइस नोकिया एक्सप्रेस इंटरनेट प्लेटफार्म आधारित है जो कि नोकिया की क्लाउड टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करते हुए डाटा खपत को 85ः तक कम करता है और इस तरह उपभोक्ताों को अधिक रियायती इंटरनेट एक्सेस की सुविधा मिलती है। इसमें एक वैब एॅप नोकिया नियरबाय भी है जिसकी मदद से ग्राहक नज़दीकी सुविधाओं जैसे रेस्तराओं, खरीदारी मंजिलों और एटीएम मषीनों आदि का पता लगा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर इकाई ने मांग करते हुए कहा कि संसद हमले की दोषी अफजल गुरू को कल (13 दिसम्बर) को ही फांसी देकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। भाजपा लखनऊ महानगर ने एक प्रस्ताव पारित कर अफजल को फांसी देने की भी मांग की। भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि संसद पर हुये हमले की कल 11वीं बरसी हैं। देश आतंकी अफजल गुरू को फांसी पर लटकते देखना चाहता है पर केन्द्र की यूपीए सरकार अफजल को क्यों पाल रही है यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जिस समय संसद पर हमला हुआ उस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था और कल 11वीं बरसी के अवसर पर भी संसद के सत्र के दौरान अफजल की फांसी को लेकर पूरा देश आशा की नजरों से यूपीए सरकार को देख रहा होगा।
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार अफजल को फांसी देने पर देरी क्यों लगा रही है जब पूरा देश एक स्वर से इस आतंकी को फांसी देने की मांग कर रहा है। आतंकी हौसलों को पस्त करने के लिए हर आतंकी को फांसी पर लटकाना अब जरूरी हो गया है। भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, हरिशंकर बाजपेई, अनुराग मिश्रा अन्नू, रामऔतार कनौजिया, राकेश श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता बाॅबी, सुनील मिश्रा, मुकेश शर्मा, कपिल सोनी, सुमन शुक्ला, पुष्पा सिंह चैहान, मंजू सिंह, जया शुक्ला, पुरूषोत्तम पुरी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हरशरण लाल गुप्ता, संजय अवस्थी, विपिन अवस्थी, शलभ श्रीवास्तव, श्यामजीत सिंह, अनुराग मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, मान सिंह यादव, डा. सुजीत पाण्डेय, राजेन्द्र रस्तोगी आदि कार्यकर्ताआंे ने अफजल गुरू को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें मांग की गई कि संसद हमले की बरसी पर अफजल को फांसी दी जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
मथुरा से लोकसभा सांसद श्री जयन्त चैधरी (राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोकदल) ने 10 दिसम्बर को माननीय रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल से मुलाकात कर मथुरा जनपद में रेलवे की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हेतु मांग की है। मथुरा जनपद में रेलवे नेटवर्क के अन्दर कुछ प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली छोटी-छोटी दूरियों के अनेक मिसिंग लिंक हैं। इनके निर्माण से मथुरा जनपद में रेल कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने रेल मंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान मथुरा जनपद में नए रेल रूट के निर्माण हेतु निम्नलिखित मांगों पर विशेष बल दिया-
ऽ मथुरा-अलीगढ़ (70 किमी) वाया राया, मांट, सुरीर, नौहझील, बाजना; कोसी-जाजमपट्टी (60 किमी) वाया बरसाना-नन्दग्राम-गोवर्धन, पैंठा, सौंख; राया-हाथरस वाया सादाबाद (40 किमी); हल्दौर-धामपुर वाया नाठौर (30 किमी) के बीच नए रेल मार्गों का निर्माण मिसिंग लिंक के रूप में और सामाजिक-आर्थिक कारणों से किया जाना है।
ऽ अलीगढ़ जंक्शन से रेलगाडि़यों को दिल्ली-हावड़ा लाइन पर मथुरा तथा आगे की ओर डाइवर्ट करने के प्रावधान के लिए हाथरस जंक्शन (उत्तर मध्य रेलवे) को हाथरस शहर (उत्तर पूर्व रेलवे) से जोड़ते हुए बाईपास लाइन (8 किमी)।
ऽ यद्यपि मथुरा को विश्वस्तरीय स्टेशन घोषित किया जा चुका है, किंतु काम अभी तक आरम्भ नहीं हुआ है
ऽ मथुरा में नए बस स्टैंड और दिल्ली-मथुरा रेलवे लाइन पर भूतेश्वर में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) में ड्रेनेज संबंधी गंभीर समस्या का समाधान रेनवाटर हारवेस्टिंग या पानी की पंपिंग के जरिए किए जाने की आवश्यकता है।
ऽ भूतेश्वर रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है।
ऽ मथुरा अलीगढ़ लाइन पर गेट नं. 541 के बदले पर रेलवे अंडर ब्रिज की संस्वीकृति तथा निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है।
ऽ दिल्ली आगरा रूट पर कोसीकलां में जबलपुर और नई दिल्ली के बीच परिचालित श्रीधाम एक्सप्रेस (12191 तथा 12192) तथा उदयपुर और हजरत निजामुद्दीन के बीच परिचालित मेवाड़ एक्सप्रेस (12963 तथा 12964) के अप और डाउन स्टाॅपेज मुहैया कराए जाने हैं।
ऽ मुख्य रेलवे स्टेशन पर तथा मथुरा-दिल्ली के बीच परिचालित ट्रेनों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में जीआरपी/आरपीएफ कार्मिकों की तैनाती।
श्री जयन्त चैधरी ने उपरोक्त मांगों के संबंध में बताया कि मथुरा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रांगिकता को देखते हुए रेलवे की बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए। प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक इस शहर में आते हैं। इसके अलावा युवा सांसद ने कहा है कि बेहतर रेल सुविधाओं से अधिक संख्या में पर्यटक आकर्षित होंगे और रेल राजस्व में भी वृद्धि होगी तथा इन सुविधाओं से स्थानीय जनता निश्चित रूप से लाभांवित होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार, सुप्रसिद्ध चिन्तक व उपन्यासकार श्री खुशवंत सिंह ने अपनी लेखनी द्वारा लोगों को बहुत से अनभिज्ञ पहलुओं से रूबरू कराया। सर्वधर्म सम्भाव को बढ़ावा देने के लिए श्री खुशवंत सिंह के योगदान को काफी अहम बताते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्री सिंह ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नयी राह दिखाई तथा युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री ने आज नई दिल्ली के सुजान सिंह पार्क स्थित श्री खुशवंत सिंह के आवास जाकर उन्हें आॅल इण्डिया माइनाॅरिटी फोरम फार डेमोक्रेसी के तत्वावधान में शाल, प्रशस्ति-पत्र तथा बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख श्री अम्मार रिजवी उपस्थित थे। अपनी पहचान बनाने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को सम्मानित करने का प्रयास करने के लिए मुख्यमंत्री ने श्री अम्मार रिजवी की सराहना भी की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विश्व विख्यात संगीतज्ञ श्री रविशंकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत जगत ही नहीं, विश्व ने एक महान विभूति आज खो दी है। उत्तर प्रदेश की माटी में जन्में ‘भारत रत्न’
श्री रविशंकर ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को शिखर तक पहंुचाया। उनके इस योगदान को भारतीय संगीत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के एक युग का आज अन्त हो गया।
श्री यादव ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि पूरी दुनिया के संगीत जगत में जिन श्री रविशंकर की प्रतिभा का लोहा माना जाता था, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के प्राचीन शहर वाराणसी में वर्ष 1920 में हुआ था। मात्र दस वर्ष की आयु में वे एक नृत्य गु्रप में शामिल होकर पेरिस चले गए। यहीं से उनकी संगीत यात्रा शुरू हुई और उन्हांेने इतनी कम आयु में ही लगभग पूरे यूरोप का भ्रमण किया। फिर नृत्य छोड़कर उन्हांेने विख्यात सितार वादक उस्ताद अलाउद्दीन खान से सितार वादन सीखा और देखते ही देखते पूरी दुनिया में वे सितार वादन के विशेषज्ञ के रूप में विख्यात हो गए। उन्होंने कई नए सुरों की भी रचना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज संगीत जगत ने ही नहीं उत्तर प्रदेश भी अपनी एक महान विभूति से महरूम हो गया है। उन्होंने कहा कि 1999 में श्री रविशंकर को भारत ने सबसे बड़े पुरस्कार ‘भारत रत्न’ नवाजा और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी संगीत साधना को वर्ष 2000 में तीन ‘ग्रैमी अवार्ड’ के रूप मंे पुरस्कृत किया गया।
श्री यादव ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विश्व के कई देशों में श्री रविशंकर ने संगीत की शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा योगदान किया। उनके नाम से अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में चेयर स्थापित हंै। यूरोप के कई देशों में भी उनके नाम से संगीत विद्यालय चल रहे हैं। उनके अनगिनत शिष्यों में भारी संख्या में विदेशी शिष्य थे। उन्होंने कहा कि श्री रविशंकर अपने पीछे भारतीय संगीत की एक बेहद समृद्ध परम्परा छोड़ गए हैं और शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गाजियाबाद से सांसद श्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान एन.एच.-24 एवं एन.एच.-58 के चैड़ीकरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
शून्यकाल में बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि वे सदन का ध्यान दो ऐसे महत्वपूर्ण राजमार्गों (एन.एच.-24 एवं एन.एच.-58) की तरफ आकर्षित करना चाहते है जो दिल्ली और उनके संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर भारत को सड़क मार्ग से जोड़ते है।
‘‘ये दोनों राजमार्ग सिर्फ आवागमन के लिए ही नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान एवं भारत-चीन की सीमा पर आपात स्थिति के दौरान सैन्य रसद पहुंचाने के सबसे महत्वपूर्ण राजमार्ग भी हैं’’, श्री सिंह ने कहा।
एन.एच.-24 एवं एन.एच.-58 के व्यापारिक एवं सामरिक महत्व को रेखांकित करते हुए श्री सिंह ने आगे कहा ‘‘यह दोनों राजमार्ग देश की राजधानी दिल्ली में भी खाद्य पदार्थों, दूध, फल, सब्जी इत्यादि पहुंचाने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है परन्तु इन दोनों राजमार्गों पर आए दिन भंयकर जाम की समस्या बनी रहती है।’’
जाम की भीषण स्थिति पर चिंता जताते हुए श्री सिंह ने कहा, ‘‘प्रतिदिन लाखों लोग इन दोनों राजमार्गों पर यात्रा करते है मगर आए दिन लगने वाले तीन-चार घंटे के ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों के लिए यात्रा एक यंत्रणा बन कर रह जाती है।’’
एन.एच.-24 एवं एन.एच.-58 के चैड़ीकरण की मांग करते हुए श्री सिंह ने कहा, कि ‘‘सरकार ने इस बाबत कई बार आश्वासन दिया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आखिर सरकार कब तक खाली आश्वासनों की घुट्टी पिलाती रहेगी?’’
श्री सिंह ने एन.एच.-24 एवं एन.एच.-58 को तत्काल 8 लेन किए जाने की मांग करते हुए सरकार से इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों के चैड़ीकरण की योजना के मौजूदा ैजंजने त्मचवतज की मांग भी की।
कार्य प्रारंभ होने में ढिलाई बरतने पर सरकार को घेरते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार अविलम्ब इस प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ करे और इसकी जानकारी सदन को दे कि यह कार्य कब प्रारंभ होगा और कब तक पूरा होगा?
चैड़ीकरण की योजना को दीर्घकालीन नजरिए से बनाए जाने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि यह काम अगले चालीस-पचास वर्षों की आधारभूत संरचना के विकास को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। इस दृष्टि से 8 लेन की सड़क बनाते समय उसके सभी ‘अलाईड फीचर्स’ जैसे कलवर्ट, अंडरपास और जल निकासी की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।’’
शून्यकाल के बाद श्री राजनाथ सिंह ने भूतल परिवहन मेंत्री डाॅ. सी.पी. जोशी से व्यक्तिगत रूप से भेंट की और इस विषय की अलग से चर्चा की। भूतल परिवहन मंत्री ने श्री सिंह को बताया कि वे आज ही इस प्रोजेक्ट की जानकारी मंत्रालय से लंेंगे और उन्होंने इस विषय में ठोस कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 December 2012 by admin
- मुख्य कार्यक्रम छः से आठ जनवरी तक होंगे
- प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग देंगे योगदान
उत्तर प्रदेश विधान सभा की 125वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति ने शिरकत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस मौके पर विधान सभा का विशेष सत्र भी आयोजित होगा। यह जानकारी प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने यहां दी। श्री चैधरी आज विधान भवन में इस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आहूत एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यक्रम आगामी छः जनवरी से आठ जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे। समारोह के आयोजन में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग अपना-अपना योगदान देंगे। विधान सभा भवन को नया रूप प्रदान करने का कार्य राज्य सम्पत्ति विभाग करेगा।
प्रदेश का सांस्कृतिक विभाग इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जबकि इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शिनी आयोजन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का भी कार्य किया जोयगा।
श्री चैधरी ने बताया कि इस समारोह के अवसर पर सेमिनार आयोजन की व्यवस्था भी की गयी है जिसमें संसदीय कार्य से सम्बन्धित मामलों पर विमर्श होगा।
लखनऊ का जिला प्रशासन लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से नगर की ऐतिहासिक इमारतों पर बिजली की भव्य सजावट करेगा।
श्री चैधरी ने बताया कि समारोह की भव्यता में इजाफा करने के लिए इस अवसर पर एक डाक टिकट तथा विशेष सिक्का जारी करने के साथ-साथ एक स्मारिका का विमोचन भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी श्री अनुराग यादव को इस मौके पर प्रतीक चिन्ह डिजाइन करवाने का निर्देश भी श्री चैधरी ने दिया है।
समारोह के मुख्य कार्यक्रम के वीडियो तथा फोटा कवरेज की जिम्मेदारी सूचना विभाग को दी गयी है।
बैठक का संचालन विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागांे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com