भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर इकाई ने मांग करते हुए कहा कि संसद हमले की दोषी अफजल गुरू को कल (13 दिसम्बर) को ही फांसी देकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। भाजपा लखनऊ महानगर ने एक प्रस्ताव पारित कर अफजल को फांसी देने की भी मांग की। भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि संसद पर हुये हमले की कल 11वीं बरसी हैं। देश आतंकी अफजल गुरू को फांसी पर लटकते देखना चाहता है पर केन्द्र की यूपीए सरकार अफजल को क्यों पाल रही है यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जिस समय संसद पर हमला हुआ उस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था और कल 11वीं बरसी के अवसर पर भी संसद के सत्र के दौरान अफजल की फांसी को लेकर पूरा देश आशा की नजरों से यूपीए सरकार को देख रहा होगा।
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार अफजल को फांसी देने पर देरी क्यों लगा रही है जब पूरा देश एक स्वर से इस आतंकी को फांसी देने की मांग कर रहा है। आतंकी हौसलों को पस्त करने के लिए हर आतंकी को फांसी पर लटकाना अब जरूरी हो गया है। भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, हरिशंकर बाजपेई, अनुराग मिश्रा अन्नू, रामऔतार कनौजिया, राकेश श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता बाॅबी, सुनील मिश्रा, मुकेश शर्मा, कपिल सोनी, सुमन शुक्ला, पुष्पा सिंह चैहान, मंजू सिंह, जया शुक्ला, पुरूषोत्तम पुरी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हरशरण लाल गुप्ता, संजय अवस्थी, विपिन अवस्थी, शलभ श्रीवास्तव, श्यामजीत सिंह, अनुराग मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, मान सिंह यादव, डा. सुजीत पाण्डेय, राजेन्द्र रस्तोगी आदि कार्यकर्ताआंे ने अफजल गुरू को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें मांग की गई कि संसद हमले की बरसी पर अफजल को फांसी दी जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com