स्कूल कालेजो के छात्र/छात्राओं को हेलमेट लगा कर ही जाना होगा अन्यथा सिफारिश करने वाले अभिभावकों के साथ भी सख्ती की जायेगीं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अजय चैहान ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला परिवहन एवं यातायात सलाहकार समिति की बैठक मे अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए हेलमेट प्रयोग करना इस लिए भी जरूरी है कि बड़े होकर हेलमेट लगाने की आदत बनी रहे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये की समस्त स्कूल एवं कालेजों को अवगत करा दे, अन्यथा लापरवाही करने वाले स्कूल कालेज के प्रबन्धकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही हेलमेट के अनिवार्यता पर विशेष जोर दे।
जिलाधिकारी ने शहरी यातायात की स्थित को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि एम0जी0रोड पर आटो का संचालन पूर्ण रूप से बन्द कराया जायेगा । क्योंकि एम0जी0 रोड पर आटो संचालन से शहर की यातायात व्यवस्था अच्छी नही रहती हैं। उन्होने बताया कि जनर्म की बसें प्रति दस मिनट के अन्तराल पर चलाई जायेगी, जिससे कि आम नागरिक को परेशान नही होना पड़ेगा। उन्होने क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देश दिये कि एम0जी0 रोड पर अधिक तर छोटी बसो का संचालन कराये, जिससे कि संचालन मे भी परेशानी नही होगी। जनर्म की बसें भगवान टाकिज से आगरा कैण्ट, सेवला, रोहता तक चलाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियन्ता नगर निगम को निर्देश दिये की एम0जी0 रोड पर यदि कही पर भी अतिक्रमण बिल्कुल भी नही रहना चाहिये यदि कही पर भी ऐसी स्थित है तो उसे तत्काल हटवाये। इसके अतिरिक्त अन्य अतिक्रमण वाले रोडो पर भी अभियान चलाये। उन्होंने यातायात सिगनल व्यवस्था के सम्बन्ध में एस0पी0 टैªफिक को निर्देश दिये कि क्रासिंग रोड के बजाये एम0जी0 रोड के यातायात को अधिक समय मिलना चाहिए। उन्होंने शहर मे चलने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था के भी निर्देश दिये।
शहर के विभिन्न स्थानों पर जेब्रा क्रासिंग एवं यातायात के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने यातायात समिति के सदस्यों/प्रशासनिक अधिकारिंयो के साथ गुरू का ताल रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया, जिस पर यातायात व्यवस्था को सुद्ढ बनाने हेतु पत्थर घोड़ा के पास कट देकर ओवर ब्रिज से जोड़ा जायेगा, जिससे की टैªफिक संचालन मे परेशानी नही होगी।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (यातायात), आर0टी0ओ0 संजय माथुर, बिजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक नीरज सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com