- मुख्य कार्यक्रम छः से आठ जनवरी तक होंगे
- प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग देंगे योगदान
उत्तर प्रदेश विधान सभा की 125वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति ने शिरकत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस मौके पर विधान सभा का विशेष सत्र भी आयोजित होगा। यह जानकारी प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने यहां दी। श्री चैधरी आज विधान भवन में इस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आहूत एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यक्रम आगामी छः जनवरी से आठ जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे। समारोह के आयोजन में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग अपना-अपना योगदान देंगे। विधान सभा भवन को नया रूप प्रदान करने का कार्य राज्य सम्पत्ति विभाग करेगा।
प्रदेश का सांस्कृतिक विभाग इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जबकि इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शिनी आयोजन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का भी कार्य किया जोयगा।
श्री चैधरी ने बताया कि इस समारोह के अवसर पर सेमिनार आयोजन की व्यवस्था भी की गयी है जिसमें संसदीय कार्य से सम्बन्धित मामलों पर विमर्श होगा।
लखनऊ का जिला प्रशासन लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से नगर की ऐतिहासिक इमारतों पर बिजली की भव्य सजावट करेगा।
श्री चैधरी ने बताया कि समारोह की भव्यता में इजाफा करने के लिए इस अवसर पर एक डाक टिकट तथा विशेष सिक्का जारी करने के साथ-साथ एक स्मारिका का विमोचन भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी श्री अनुराग यादव को इस मौके पर प्रतीक चिन्ह डिजाइन करवाने का निर्देश भी श्री चैधरी ने दिया है।
समारोह के मुख्य कार्यक्रम के वीडियो तथा फोटा कवरेज की जिम्मेदारी सूचना विभाग को दी गयी है।
बैठक का संचालन विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागांे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com