ऽ नया नोकिया आषा 205, जो कि नोकिया की सबसे किफायती पेषकष है, फेसबुक एक्सेस करने के लिए एक अलग की से सुसज्जित पहला नोकिया हैंडसेट
ऽ नोकिया ने षुरू की स्लैम - तेज रफ्तार कन्टेंट षेयरिंग के लिए नई सर्विस
नोकिया आषा 205 - षानदार सोषल फोन
ऽ टैक्टिाइल क्वर्टी कीबोर्ड
ऽ फेसबुक के लिए खास हाॅट की
ऽ नया स्लैम फीचर
ऽ नया एक्सप्रेस ब्राउज़र: 85ः डेटा कम्प्रेषन
ऽ नोकिया सोषल फेसबुक, ई-बडी, ट्विटर, जीमेल
ऽ ईए गेम्स: 40 फ्री गेम्स
ऽ नियरबाय एप्लीकेषन
ऽ आइडिया सैलुलर उपभोक्ताओं के लिए 3 माह तक फेसबुक मुफ्त
नोकिया और फेसबुक ने आज यहां एक अनूठी भागीदारी की घोशणा की है जिसके चलते नए नोकिया आषा 205 में बिल्ट-इन फेसबुक बटन उपलब्ध कराया गया है। नोकिया आषा 205 पहला नोकिया फोन है जिसमंे खासतौर से उन ग्राहकों के लिए अलग से फेसबुक बटन दिया गया है फेसबुक के लोकप्रिय फीचर्स तक वन-क्लिक एक्सेस की सुविधा हासिल करना चाहते हैं। साथ ही यह नोकिया की सबसे किफायती क्वर्टी पेषकष भी है।
तेज रफ्तार, तत्काल कन्टेंट षेयरिंग के लिए स्लैम नोकिया आषा 205 ऐसा पहला मोबाइल फोन हैं जिनमें नोकिया की एक्सक्लुसिव स्लैम खूबी को जोड़ा गया है। स्लैम की मदद से उपभोक्ता इस फोन पर मल्टीमीडिया कन्टेंट जैसे फोटो, म्युजि़क और वीडियो आदि को अपने यार-दोस्तों तथा परिजनों के साथ तुरंत षेयर कर सकते हैं। स्लैम अधिकांष ब्लूटूथ-इनेबल्ड मोबाइल फोन पर काम करती है और इसके लिए डिवाइसों को पेयर करने की जरूरत नहीं होती। इसकी एक और खूबी यह है कि कन्टेंट प्राप्तकर्ता के पास स्लैम’ होना जरूरी नहीं है। सिर्फ कुछ क्लिक भर से ही ग्राहक अपना कन्टेंट दूसरे डिवाइस पर तत्काल ’स्लैम‘ कर सकते हैं और यह ब्लूटूथ से अधिक तेज रफ्तार से मुमकिन है तथा इसके लिए इंटरनेट डाटा खपत भी आवष्यक नहीं होता।
श्री केविन डी’सूज़ा, कंट्री ग्रोथ मैनेजर, फेसबुक इंडिया ने कहा, ’’दुनियाभर में लोग फेसबुक मोबाइल का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ संपर्क में रहने और षेयर करने के लिए करते हैं। हम नोकिया के साथ भागीदारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेसबुक का बेहतरीन अनुभव दिलाना चाहते हैं। हमारी यह भागीदारी दुनियाभर में ग्राहकों को फेसबुक का षानदार अनुभव दिलाते हुए उन्हें अपने मित्रों से संपर्क में रहने का अवसर देगी।‘‘
श्री विरल ओज़ा, डायरेक्टर मार्केटिंग, नोकिया इंडिया ने कहा, ’’विष्वभर में युवा ग्राहक सामाजिक स्तर पर संपर्क बढ़ाने के लिए फेसबुक का अधिकाधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। नोकिया आषा 205 का लाॅन्च इस बढ़ती जरूरत के मद्देनज़र ही किया गया है जो उन्हें सुविधाजनक कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा, ’’हमने पाया कि नोकिया आषा डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले बहुत से ग्राहक सामाजिक स्तर पर बेहद सक्रिय होते हैं और हमने फेसबुक के साथ भागीदारी कर ऐसे ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने की आकांक्षा के चलते ही फेसबुक बटन उपलब्ध कराया है।‘‘
नोकिया आषा 205 ग्राहकों को हरेक फोन एॅप के लिए आसानी से फेसबुक को एक्सेस करने की सुविधा देता है और साथ ही उसके बेहद लोकप्रिय फीचर मैसेजिंग के इस्तेमाल की सहूलियत भी देता है। यानी अब ग्राहक फेसबुक के मैसेजिंग फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे क्योंकि हर फोन पर वे
ऽ देख सकते हैं कि उनके कौन-से दोस्त आॅनलाइन हैं और उनके साथ तत्काल चैटिंग षुरू कर सकते हैं
ऽ मैसेज और ग्रुप चैट तत्काल षुरू कर सकते है, रियल टाइम में नोटिफिकेषन और रिस्पाॅन्स तथा दोस्तों के अपडेट
ऽ नोकिया हैंडसेटों पर, पुष नोटिफिकेषन को आॅन करें और पाएं फेसबुक का अधिक संवादपरक अनुभव तथा दोस्तों के साथ रियल टाइम में मैसेज आदान-प्रदान करने की सुविधा
ऽ कहीं भी आने-जाने पर, अपने ज्यादा से ज्यादा परिचितों / लोगों से संपर्क बना सकते हैं, भले ही वे कोई भी डिवाइस क्यों न इस्तेमाल कर रहे हों
नोकिया आषा 205 का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक आसानी से अन्य फेसबुक खूबियों जैसे फोटो षेयरिंग और स्टेटस अपडेट आदि की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आसपास लोगों से एक बटन को छूने भर से जुड़ सकते हैं। फेसबुक अनुभव को और भी रोचक बनाने के लिए नोकिया ने आइडिया सैलुलर के साथ गठबंधन किया है। नोकिया आषा 205 इस्तेमाल करने वाले आइडिया के ग्राहक इस हैंडसेट की खरीद के पहले तीन महीने तक इस पर फेसबुक को मुफ्त आधार पर एक्सेस कर सकते हैं।
नोकिया आषा 205: षानदार सोषल फोन
नोकिया आषा 205 में सुखद अनुभव दिलाने वाला क्वर्टी कीबोर्ड लगा है। साथ ही इसमें नया फेसबुक बटन भी है जो सामाजिक तौर पर सक्रिय लोगों के लिए एक जोरदार सुविधा है जिसकी मदद से वे अपनी फेसबुक प्रोफाइल को तेजी से एक्सेस कर सकते हैं ईबडी चैट, ट्विटर और साथ ही जीमेल सरीखी लोकप्रिय ईमेल एकाउंट्स सपोर्ट से सुसज्जित नोकिया आषा 205 इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ग्राहकों को सोषल नेटवर्क के संपर्क में बना रहने की सुविधा देता है।
नोकिया आषा 205 की अन्य प्रमुख खूबियों में षामिल हैं:
ऽ ईबडी स्क्रीन नोटिफिकेषन जिससे यूज़र्स को नए संवाद की मिनट-दर-मिनट जानकारी मिलती है
ऽ 40 फ्री ईए गेम्स डाउनलोड करने की सुविधा, साथ ही नोकिया स्टोर पर उपलब्ध हजारों अन्य एॅप्स को डाउनलोड किया जा सकता है, कुल-मिलाकर संपूर्ण मोबाइल मनोरंजन पैकेज
ऽ सिंगल सिम तथा डूएल सिम माॅडलों में है नोकिया की एक्सक्लुसिव ईज़ीस्वैप टैक्नोलाॅजी जो ग्राहकों को डिवाइस आॅफ किए बगैर ही सिम कार्ड बदलने की सुविधा देती है
ऽ षानदार स्टैंडबाय टाइम: सिंगल सिम के साथ 37 दिनों तक और डूएल सिम के साथ 25 दिनों तक नोकिया आषा 205 क्यान, मजेन्टा और आॅरेन्ज रंगों में उपलब्ध है। नोकिया आषा 205 की कीमत 3,499 रु है और यह भारत में 24 दिसंबर, 2012 से उपलब्ध होगा।
नया डिवाइस नोकिया एक्सप्रेस इंटरनेट प्लेटफार्म आधारित है जो कि नोकिया की क्लाउड टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करते हुए डाटा खपत को 85ः तक कम करता है और इस तरह उपभोक्ताों को अधिक रियायती इंटरनेट एक्सेस की सुविधा मिलती है। इसमें एक वैब एॅप नोकिया नियरबाय भी है जिसकी मदद से ग्राहक नज़दीकी सुविधाओं जैसे रेस्तराओं, खरीदारी मंजिलों और एटीएम मषीनों आदि का पता लगा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com