Archive | December 5th, 2012

रोटी इण्डिया की

Posted on 05 December 2012 by admin

मास्टर शेफ संजीव कपूर ने आज फिनिक्स मार्केटसिटी, कुर्ला में अपना जादू दिखाया और एक खास पकवान बनाया जोकि देश भर से जमा किये गये 25 अलग अलग खाद्य पदार्थों से बनाया था। शेफ सारांश ने ये सभी पदार्थ रोटी रास्ता और इण्डिया शो के दौरान भारत भर में भ्रमण करते वक्त इकठ्ठा किये थे।
चार महीने पहले जब वो अपनी यात्रा शुरू कर रहे थे तब मास्टर शेफ संजीव कपूर ने उनको एक हांडी दी थी जिसमें उन्होनें हर जगह के खास मसाले और विशेष खाद्य पदार्थ को जमा करने को कहा था।
सारांश ने एक खास मौके पर दर्शकों के सामने मास्टर शेफ संजीव कपूर को ये हांडी दी। खाना बनाने के बेताज बादशाह संजीव कपूर ने एक बार फिर अपना हुनर दिखाते हुए इन विभिन्न प्रकार के पदार्थों को लेकर एक खास पकवान तैयार किया ’रोटी इण्डिया की’।
इस मौके पर फिनिक्स मार्केटसिटी, कुर्ला के सेन्टर डायरेक्टर, श्री श्रीष मिश्रा ने कहा, ’’ फिनिक्स मार्केटसिटी में हम ग्राहकों ऐसे यादगार अनुभव देना चाहते है जो वो हमेशा याद रखे। ’रोटी इण्डिया की’ एक बहुत अलग कान्सेप्ट है और हम अपने ग्राहकों को मास्टर शेफ संजीव कपूर और शेफ सारांश गोइला से रूबरू करा के हम बहुत खुश है।
रोटी रास्ता और इण्डिया फूड फूड चैनल पर हर शुक्रवार रात 8 बजे दिखाया जाता है फूड फूड चैनल भारत का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला खाने पीने और उससे जुडी जीवनशैली को दिखाने वाला चैनल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिमों के हितों पर कहीं चोट न पहुॅचे, समाजवादी पार्टी इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रही है

Posted on 05 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुस्लिमों के हितों पर कहीं चोट न पहुॅचे, समाजवादी पार्टी इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रही है। उर्दू को रोजी रोटी से जोड़ने का पहला प्रयास अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में श्री मुलायम सिंह यादव ने ही किया था। उर्दू शिक्षकों और अनुवादकों को नौकरी पर रखने की पहल उन्होने ही की थी। इससे मुस्लिम परिवारों की स्थिति में सुधार आया और उनकी आजीविका के नए रास्ते खुले। उर्दू को बढ़ावा देने के तहत सभी सरकारी नाम पट्ट भी उर्दू में लिखे जाने के आदेश समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए थे।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के नेतृत्व में उर्दू को बढ़ावा देने के लिए मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय और ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय की स्थापना की। इससे पूर्व इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। मदरसों को अनुदान सूची में रखने के साथ कब्रिस्तानो की चहारदीवारी भी बनवाई जा रही है। मुस्लिम छात्राओं को आगे की पढ़ाई तथा शादी के लिए 30 हजार रूपए का अनुदान दिया जा रहा है।
केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने सच्चर कमेटी का गठन मुस्लिमों की दशा के सर्वेक्षण के लिए किया था। इस कमेटी ने यह राय दी कि मुस्लिमों की हालत दलितों से भी बदतर है। केन्द्र सरकार ने इस रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया जबकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुस्लिमो की शैक्षिक आर्थिक तथा सामाजिक स्थितियों में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती शुरू करने का जो निर्णय लिया है उससे मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को भी फायदा होगा। अब इस डिग्री के धारक प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर नियुक्त किए जाएगें। इनको टीईटी की बाध्यता नहीं होगी। इसी तरह इनकी आयु सीमा में भी काफी ढील  दी गई है। यह एक अहम फैसला है जिसकी वजह से 16 वर्षो से संघर्ष करते मुस्लिम नौजवानों को बहुत राहत मिलेगी।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के प्रमुख जिलो तथा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में उच्च स्तरीय औद्योगिक संस्थाओं (आईटीआई स्तरीय) का विकास करने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। प्रदेष के शैक्षिक रूप से पिछड़े असेवित विकास खण्डो एवं मुस्लिम बहुत जिलो ंमें कुल 36 राजकीय माडल महाविद्यालयों की स्थापना की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है। समाजवादी पार्टी सरकार ने यह भी तय किया है कि प्रदेश में गठित सभी सरकारी आयोगों, परिषदों और समितियों में अल्पसंख्यक  वर्ग का प्रतिनिधित्व को सदस्य नामित किए जाएगें। पूर्व प्रचलित व्यवस्था को समाप्त करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति तथाा शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्थान पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के स्तर से दिए जाने का निर्णय लिया गया है। समाजवादी सरकार की प्राथमिकता में धर्मनिरपेक्षता के जरिए सामाजिक सद्भाव एवं प्रदेश का विकास दोनों है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई मंत्री की केन्द्रीय जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

Posted on 05 December 2012 by admin

प्रदेश में चल रहे सिंचाई विभाग के वृहद एवं मध्यम सिंचाई योजनाओं पर भारत सरकार से अनुदान अवमुक्त करने के क्रम में जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के श्री प्रदीप कुमार, आयुक्त (परियोजना), श्री टी0डी0 शर्मा संयुक्त आयुक्त (परियोजना), केन्द्रीय जल आयोग श्री बी0जी0 कौशिक एवं श्री एस0पी0 सिंह मुख्य अभियंता एवं लखनऊ स्थित निदेशक के साथ शासन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश में चल रही नौ सिंचाई योजनाओं की जिन पर केन्द्रीय सहायता अवमुक्त की जानी है, विस्तृत चर्चा हुयी तथा अनुदान की स्वीकृत में आ रहे गतिरोध को समाप्त किये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। शासन एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा बुन्देलखण्ड में चल रही तीन परियोजनाओं कचनौदा, बाँध परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजनाओं एवं लहचुरा बांध परियोजनाओं पर अनुदान अवमुक्त करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों से अनुरोध किया। सरयू नहर परियोजना जो कि अगस्त 2012 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित की जा चुकी इस पर राज्य के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए तत्काल अनुदान अवमुक्त किये जाने हेतु अनुरोध किया। इसी प्रकार कनहर सिंचाई परियोजना पर भी अनुदान अवमुक्त के लिए अनुरोध किया। यह सरयू नहर परियोजना एवं कनहर परियोजना के क्रमशः राष्ट्रीय परियोजना एवं सूखा, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र, नक्सल प्रभावी क्षेत्र में स्थित होने के कारण इन परियोजनाओं के लिए भारत सरकार से 90 प्रतिशत का अनुदान प्राप्त होना है जिस पर प्रमुख सचिव सिंचाई द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु विशेष अनुरोध किया गया है।
श्री शिवपाल सिंह यादव मा0 मंत्री सिंचाई एवं बाढ़, लोक निर्माण विभाग एवं सहकारिता से भी केन्द्र से आये अधिकारियों ने सम्पर्क कर वार्ता किया तथा इन अधिकारियों ने शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु मा0 मंत्री जी को आश्वस्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़कें खराब पाई जाने पर लो0नि0 विभाग के अधिशासी एवं सहायक अभियंता निलम्बित

Posted on 05 December 2012 by admin

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने श्री जागेम्बर सिंह अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण जालौन उरई तथा श्री ए0 के0 तिवारी सहायक अभियंता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0 विभाग जालौन उरई को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
इन दोनों अभियंताओं द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण उन मार्गों पर चलना मुश्किल है तथा मार्गों की स्थिति अत्यन्त खराब है। इन गम्भीर आरोपों के कारण इन दोनों अभियंताओं को निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि ने इन दोनों अभियंताओं को प्रमुख अभियंता (विकास) लो0नि0 विभाग के कार्यालय से सम्बन्ध किया गया है।
इस प्रकरण की जांच हेतु मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र लो0नि0 विभाग लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद परिक्षेत्र की अपराघ स्थिति एवं कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की

Posted on 05 December 2012 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव एवं पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0 शर्मा ने आज इलाहाबाद के पुलिस लाइन सभागार में इलाहाबाद परिक्षेत्र की अपराघ स्थिति एवं कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति का अध्ययन कर उसे रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने संगठित अपराधियों के विरुद्ध भी प्रभावी ढंग से कार्यवाही के निर्देश दिये। अपराध नियंत्रण के कार्यो में पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने तथा इसका पर्यवेक्षण रेंज डी0आई0जी0 एवं जोनल आई0जी0 द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये कि वरिष्ठ अधिकारी टीम लीडर की भांति अपने अधीनस्थों का मार्गदर्शन करें।
प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव ने कहा कि हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभाव बनाये रखा जाय तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतनें पर लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने वाले तत्वों की पहले से ही सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा इस सूची को हर महीने अद्यतन भी किये जाने की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने इस कार्य के लिए अभिसूचना कार्य में लगी ईकाईयों का भी सक्रिय सहयोग लिये जाने की अपेक्षा की।
पुलिस महानिदेशकए0सी0 शर्मा ने दुर्दान्त चिन्हित अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उनके मुकदमों की पैरवी सम्बन्धित कार्यो की जनपदवार गहन समीक्षा करते हुये इस दिशा में अब तक किये गये कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य के लिए ऐसे दुर्दान्त अपराधियों का चिन्हांकन किया जाय जिनका क्षेत्र की जनता में आतंक हो तथा उनको सजा मिलने से जनमानस पर अच्छा प्रभाव पड़े।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को एक-एक तथा प्रत्येक पुलिस क्षेत्राधिकारी को दो-दो चिन्हित दुर्दान्त अपराधियों के विरुद्ध न्यायालयों में चल रहे अपराधिक मुकदमों की सघन पैरवी की जिम्मेदारी सौपीं गयी है ताकि उन्हें अधिकतम सजा मिल सके। अपराधियों को सजा दिलाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिलों में गठित मानीटरिंग कमेटी की बैठकें नियमित आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये तथा यह भी अपेक्षा की गयी कि इस कार्य में आ रही कठिनाईयों पर बैठक में विशेष रुप से चर्चा कर कार्यवाही की जाय।
प्रमुख सचिव गृह ने हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों में दर्ज अभियोगों की प्रगति समीक्षा प्रभावीढंग से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाय तथा नियम विरुद्ध कार्य करने वाले असलहा धारकों के शस्त्र लाइसेंस नियमानुसार निरस्त किये जायें। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की बैठकें हर महीने नियमित रुप से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जाय तथा उनके द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण प्रकरणों को अभिलेखों में दर्ज कर सही मामलों में प्रभावी कार्यवाही भी की जाये।
आर0एम0 श्रीवास्तव ने जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा किये जा रहे क्रिमिनल कोर्ट वर्क की जिलेवार गहन समीक्षा की तथा इस कार्य में तेजी लाने हेतु सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गुण्डा एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्रता से निस्तारण तथा जिलाबदर गुण्डों की सूचना का समुचित प्रचार- प्रसार भी किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि कुम्भ मेला के दौरान ट्रैफिक के सुचारु आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि जनसामान्य को कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़का कर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाय।
बैठक में इलाहाबाद के मण्डलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक एन0 रविन्दर के अलावा इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पकिस्तान के कंराची शहर में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मंदिर घर ठहाने का नेशनल पीस फेडरेशन ने विरोध जताया

Posted on 05 December 2012 by admin

नेशनल पीस फेडरेशन के कार्यालय 19, स्टेशन रोड विकास दीप हुसैनगंज लखनऊ में एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष हारिश सिद्दीकी की अध्यक्षता मंे संम्पन्न हुई बैठक का संचालन फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शमशुद्दीन ने किया बैठक में रिहाई मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैद अध्यक्ष फारूकी राष्ट्रीय बुनकर एवं दस्तकार कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष अफजाल अहमद आजाद व नेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी यूथ गैंग फार जस्टिस के प्रदेश अध्यक्ष ए0एस0 नोमानी एवं डाॅ0 अम्बेडकर मिशन भारत के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह अशोक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मन्दिर गिराये जाने की भर्सना की।

पाकिस्तान, कंराची शहर में 150 वर्ष प्राचीन श्रीराम पीर मंन्दिर का दृष्य
hindu-temple-in-pakistan-1hindu-temple-in-pakistan

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हारिश सिद्दीकी ने पाकिस्तान के शहर करांची में रहने वाले हिन्दुओं के घर एवं मन्दिर गिराने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि पाकिस्तान की हकूमत वहां रहने वाले विभिन्न प्रकार के अल्पसंख्यकों जैसे हिन्दु, ईसाइयों, पारसी को जान माल की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें।
नेशनल पीस फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने कहा कि पाकिस्तान के कंराची के 150 वर्ष पुराने श्रीराम पीर मंदिर को वहां के बिल्डर द्वारा ढ़हाने और हिन्दुआंे के मकान तोड़ने की जितनी भी निन्दा की जाये वह कम है।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम को मानने वाला मुल्क है और पाकिस्तान के संविधान में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस्लाम में सभी धर्मो सम्प्रदायों का आदर करना सिखलाया गया है जितनी मस्जिद पवित्र है उतना मंदिर भी पवित्र है वहां के मुसलमानों को रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके पवित्र धार्मिक स्थानों की हिफाजत करना चाहिए।
रिहाई मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैद अहमद फारूकी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक स्थलों व उनकी हिफाजत के लिए अलग से प्रकोष्ठ बनाये जिसमें अल्पसंख्यक हिन्दुओं की भागीदारी हो।
श्री फारूकी ने कहा कि विश्व मुस्लिम समुदाय से कहा कि हमारे रसूल मोहम्मद साहब की शिक्षा रही है कि किसी धर्म के पूज्य को बुरा न कहो इसी की रोशनी मंे हमें सभी धर्मो के साथ एक व्यवहार करना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in