Archive | November, 2012

फैजाबाद में हुए साम्प्रदायिक दंगे पर गहरी चिंता व्यक्त

Posted on 04 November 2012 by admin

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक 2 व 3 नवम्बर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। ‘‘भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी फैजाबाद में हुए साम्प्रदायिक दंगे पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। जिस तरह एक मामूली घटना को बहाना बनाकर यह दंगा किया गया और 24 अक्टूबर से कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जाकर भड़काऊ भाषण दिया तथा जिस तेजी के साथ कुछ ही समय के अंदर दंगा जिले के अन्य इलाकों में फैल गया, उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह दंगा एकाएक न होकर सुविचारित योजना का परिणाम था जिसके लिए पहले से पूरी तैयारी की गयी थी। इस दंगे में अल्पसंख्यकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उनकी लगभग सौ दुकाने जलाकर राख कर दी गयीं। बरेली और कोसीकला के दंगे की तरह फैजाबाद का दंगा भी यह सिद्ध कर देता है कि मौजूदा सरकार साम्प्रदायिक तत्वों पर अंकुश लगाने और दंगों से तुरन्त निपटने में  पूरी तरह से अक्षम सिद्ध हो रही है। राज्य कमेटी ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि अन्य पार्टियां जिनमें शासक दल भी शामिल हो जाता है, साम्प्रदायिकता के खतरे को गंभीरता से लेने की बजाय तथा प्रदेश में अमन चैन और भाईचारा बनाये रखने की कोशिश करने की बजाय इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थसिद्धि के लिए करना चाहता है। साम्प्रदायिक धु्रवीकरण हिन्दुत्ववादी ताकतों के एजेण्डे का मुख्य लक्ष्य है और इसी दिशा में वह लगातार काम कर रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ने फैसला लिया है कि वह अन्य धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ मिलकर प्रदेश में सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने के लिए और साम्प्रदायिक ताकतों को चाहे वह किसी भी समुदाय की क्यों न हों, बेनकाब करने के लिए अभियान चलायेगी।’’

————
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक 2 व 3 नवम्बर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक के बाद निम्न प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी:-
‘‘भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति और बढ़ते हुए अपराधों पर जिनका शिकार मुख्य रूप से दलित और महिलायें हो रहे हैं, गहरी चिंता व्यक्त करती है। राज्य कमेटी यह भी नोट करती है कि प्रदेश में नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा सरकार उस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उपज का सही मूल्य निर्धारित करने में सरकार की हीला हवाली कर्जमाफी में की जा रही देरी तथा अन्यायपूर्ण भूमि अधिग्रहण सरकार के किसान विरोधी रूख को बताते हैं।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून व्यवस्था में सुधार और अपराधों में अंकुश लगाने के लिए कृषक हितैषी नीतियों को लागू कराने के लिए तथा अन्यायपूर्ण भूमि अधिग्रहण के विरोध में आंदोलन चलायेगी।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एमटीआर मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज के लाॅन्च की घोषणा

Posted on 04 November 2012 by admin

एमटीआर फूड्स प्रा.लि ने 31.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ ब्रेकफास्ट मिक्सेज श्रेणी में एक नयी रेंज-एमटीआर मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज के लाॅन्च की घोषणा की है, जिसमें ओट्स, रागी, ज्वार आदि के गुणों को भारत के बेहद पसंदीदा व्यंजन इडली और डोसा के साथ सम्मिश्रित किया गया है। इस नयी रेंज में चार नये उत्पाद मल्टीग्रेन डोसा, ओट्स इडली, रवा रागी इडली और रागी डोसा शामिल हैं। एमटीआर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर संजय शर्मा ने कहा कि कम्पनी रवा इडली जैसे उत्पादों के साथ, भारत में ब्रेकफास्ट के क्षेत्र में हमेशा से एक खोजकर्ता रही है और इसी क्रम में नवीन खोजपरक उत्पादों की इस नयी श्रृंखला को लाॅन्च करके कम्पनी ने फिर से एक नया कीर्तिमान बनाया है। अपने तरह का यह पहला लाॅन्च एक महत्वपूर्ण ग्राहक अन्तर्दृष्टि पर आधारित है। गृहणियों ने एमटीआर को बताया कि वे हमेशा अपने परिवार के ब्रेकफास्ट की पोषकता को बढ़ाने की फिराक में रहती हैं, और यद्यपि स्वास्थ्य वर्धक ब्रेकफास्ट के बहुत सारे पश्चिमी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इनमें उसके परिचित व्यंजनों में से एक भी मौजूद नहीं है। यद्यपि ओट्स जैसे नये धान्यों को पारंपरिक व्यंजनों में शामिल करने के कई प्रयास हुए हैं, लेकिन वह इसका इस्तेमाल कैसे करें, इस बारे में वह कभी भी आश्वस्त नहीं हुई हैं। इस पेशकश के साथ एमटीआर ने पारंपरिक और नये दौर के व्यंजनो के बीच सटीक मेल स्थापित किया है। श्री शर्मा ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं के बीच ओट्स ज्वार आदि नये दौर के अनाजों की ओर अग्रसर होने का एक टेªंड उभर रहा है। उपभोक्ताओं के लिये सुलभ नये दौर के ये अनाज (ओट्स इत्यादि), उनके लिए बिल्कुल अपरिचित से हैं, और इसी वजह से उपभोक्ता उन्हें पारंपरिक व्यंजनो में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ओट्स जैसे स्वास्थ्यवर्धक अनाजों के गुणों को अपने में सम्मिश्रित करने वाले भारतीय ब्रेकफास्ट उत्पादों की एक रेंज की शुरुआत करके, भारतीय ब्रेकफास्ट के क्षेत्र में कदम रखने वाले हम प्रथम प्रवर्तक हैं। एमटीआर एक बेहतरीन ब्लेंड के साथ उपस्थित है, इसलिए उपभोक्ताओं को इस बात की फिक्र करने की जरुरत नहीं हैं कि वे इन अनाजों का उपयोग कैसे करें। सुविधा में किसी तरह का समझौता किए बिना, क्योंकि ये उत्पाद सिर्फ 12 से 15 मिनटों में तैयार किये जा सकते हैं, स्वास्थ्य और स्वाद के बीच पूर्ण संतुलन बना पाने वाले उत्पादों का निर्माण कर पाने के लिए मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज की इस खोजपरक नई श्रृंखला का मुख्य शहरों में मौजूद उपभोक्ताओं पर जोरदार परीक्षण किया गया। श्री विक्रन सबरवाल, वाइस प्रेसिडेंट, माॅर्केटिंग, एमटीआर, ने कहा कि मल्टीग्रेन ब्रेकफास्ट मिक्सेज के लाॅन्च से हमने एक बार फिर से, भारतीय व्यंजन के क्षेत्र में प्रवर्तक के रुप में और भारतीय ब्रेकफास्ट के क्षेत्र में एक लीडर के रुप में एमटीआर की छवि को और सशक्त किया है। हमारा मानना है कि सुपरिचित व्यंजनो में, स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को मुहैया कराने की उपभोक्ताओं की जरुरत को ये उत्पाद पूरा करते हैं। एमटीआर का यह महत्वपपूर्ण राष्ट्रीय लाॅन्च एक आक्रामक विपणन कैंपन द्वारा समर्थित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस पर हो रहे लगातार हमले को यूपी की कानून-व्यवस्था के लिए घातक

Posted on 04 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस पर हो रहे लगातार हमले को यूपी की कानून-व्यवस्था के लिए घातक बताया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अपने हनक और इकबाल से अराजक तत्वों के मंसूबों को तोड़ती है, लेकिन जिस तरह राजधानी समेत पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर हमले हो रहे हैं, उससे सरकार की भी साख प्रभावित हो रही है। त्रिपाठी ने इस स्थिति के लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार के रुख से ही पुलिस का मनोबल बढ़ता है, लेकिन पिछले सात माह से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं।
राजधानी में सिपाही पर हमला और एक सिपाही को मामा भांजे द्वारा हेलमेट से पीटे जाने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के कुछ छुटभैए नेता भी जिस तरह थानों में घुसकर उपद्रव कर रहे हें और अभियुक्तों को छुड़ा ले जाते हैं, उससे भी सरकार की बदनामी बढ़ रही है। त्रिपाठी ने कहा कि जिस राज्य की पुलिस का इकबाल खत्म हो जाता है, वह राज्य माफियाओं की मुट्ठी में चला जाता है। पिछले दो दशक से भ्रष्टाचार और अराजकता की मार सह रहे यूपी को बदहाली से निजात दिलाने के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था की जरूरत है, लेकिन जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि यह कतई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के एक पखवारे बाद ही मुख्यमंत्री के गृह जिले इटावा में 28 मार्च को बनामई गांव में दबिश देने गये दरोगा पर जिस तरह हमला हुआ और उसके बाद लगातार इलाहाबाद के मेजा थाने में जिस तरह थाने में सपा नेता ने घुसकर एक अभियुक्त को छुडाया उससे पूरी व्यवस्था पंगु हो गयी और यह सिलसिला चल पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे तत्वों को काबू करने और उन पर सख्ती बरतने की मांग की है। त्रिपाठी ने पुलिस कर्मियों से भी अपना आचरण ठीक रखने की अपेक्षा की है ताकि उन पर हाथ उठाने की कोई हिम्मत न करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बी0एल0 जोशी से शिष्टाचार भेंट की।

Posted on 04 November 2012 by admin

up-cm-with-governor-meeting

Comments (0)

समाजवादी पार्टी में शामिल

Posted on 04 November 2012 by admin

rajesdra-chaudharyसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुॅवर देवेन्द्र सिंह यादव, पूर्व साॅसद को समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया है। इससे पूर्व कुॅवर देवेन्द्र सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से भेंट की थी। कुॅवर देवेन्द्र सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त की है।
कुॅवर देवेन्द्र सिंह यादव,एटा से दो बार साॅसद निर्वाचित हुए थे। वह दो बार विधायक भी रहे है। उन्होने किसानों एवं गरीब लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया है। कुॅवर साहब कई बार किसान आंदोलन में जेल भी गए है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं विधान परिषद के सदस्य रमेश यादव भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कोष प्रबन्धन समिति की बैठक वित्तीय वर्ष के प्रत्येक त्रैमास अवश्य आयोजित हो:मुख्य सचिव

Posted on 03 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ किए जाने तथा उनके उपायों को प्रभावी ढ़ग से लागू किये जाने के उद्देश्य से उ0प्र0 सड़क सुरक्षा कोष की स्थापना होगी। कोष में लगभग दो सौ करोड़ रुपए की आय प्रतिवर्ष सम्भावित होगी। इस निधि में जमा धनराशि का उपयोग यातायात व्यवस्था का बेहतर प्रबन्धन करने, सड़क सुरक्षा उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन करने, यातायात शिक्षा के प्रचार-प्रसार तथा यातायात प्रवर्तन व्यवस्था को आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए किया जाएगा। यातायात प्रबन्धन के संबंध में अन्य कोई कार्य जो निधि की प्रबन्धन समिति कराना आवश्यक समझती है तो उसे भी इस निधि से वित्त पोषित किया जा  सकेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने यह निर्देश परिवहन विभाग द्वारा आयोजित रोड सेफ्टी फण्ड की स्थापना बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि कोष की प्रबन्धन समिति की बैठक वित्तीय वर्ष के प्रत्येक त्रैमास मंे प्रमुख सचिव, गृह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। गठित समिति इस कोष से व्यय किये जाने हेतु योजनाओं का चयन और उसका अनुमोदन प्रदान करने के साथ-साथ स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का अनुश्रवण करेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कोष के अन्तर्गत योजनाओं का चयन राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि कोष की धनराशि से ऐसी योजनायें या परियोजनायें संचालित की जाये जो एक बार में क्रियान्वित करके पूर्ण करायी जा सके।  उन्होने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर विस्तृत कार्य योजना के तहत आवश्यक कार्य करायें जायें, ताकि दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने यातायात प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात शिक्षा सम्बन्धी उपकरणों का नियमानुसार क्रय कराके आवश्यक रख-रखाव सुनिश्चित कराया जाये। बच्चों के मध्य यातायात नियमों की जानकारी कराने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित करायी जायें तथा यातायात लाईट आदि कार्यों का आवश्यक सुधार कराते हुए जन सामान्य मंे यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
श्री उस्मानी ने यह भी निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटना के आॅंकड़ों की रिर्पोटिग, विश्लेषण तथा नियंत्रण हेतु ‘‘सड़क दुर्घटना डाटा बेस सिस्टम’’ लागू कराया जाय। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के कारण का अध्ययन कराया जाय तथा दुर्घटना बाहुल्य स्थानों का चिन्हीकरण करके उसके सुधार एवं उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। ड्राइविंग लाइसेंस प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था कराई जाय। व्यवसायिक वाहनों की स्वस्थता जाॅंच हेतु परिवहन कार्यालयों में फिटनेस जाॅंच किट तथा सी0एन0जी0 वाहनों की चेकिंग हेतु मोबाइल टेस्टिंग संयन्त्र की व्यवस्था भी कराई जाय।
सड़क सुरक्षा कोष का शासन में प्रशासनिक विभाग परिवहन विभाग तथा कोष के संचालन हेतु प्रमुख सचिव, गृह की अध्यक्षता में गठित समिति में परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वित्त एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिवों, पुलिस महानिदेशक तथा निदेशक यातायात पुलिस को सदस्य नामित करते हुये परिवहन आयुक्त को सदस्य सचिव नामित किया गया है।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री एस0सी0शर्मा, प्रमुख सचिव, गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव परिवहन, श्री बी0एस0भुल्लर, सचिव वित्त, श्री बी0एम0जोशी, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई, ऊर्जा, कृषि रक्षा, निवेश, बीमा आदि से सम्बन्धित सभी समस्यायें एक सप्ताह में निस्तारित करें

Posted on 03 November 2012 by admin

लखनऊ, देवीटपाटन एवं फैजाबाद मण्डलों की मण्डलीय रबी गोष्ठी का आयोजन आज कृषि भवन के प्रेक्षागृह में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर तक गुणवत्तायुक्त बीज (चना को छोड़कर) उपलब्ध कराने की व्यवस्था, सिंचाई, ऊर्जा, कृषि रक्षा, निवेश, बीमा आदि से सम्बन्धित सभी समस्यायें एक सप्ताह में निस्तारित करें। किसानों के पशुओं के लिए मोबाइल पशु चिकित्सालय उनके द्वार तक पहुचेंगे। किसान, खाद्य प्रसंस्करण उद्यानीकरण, पोल्ट्री, पशुपालन आदि से अपनी आय में वृद्धि करें। अधिक से अधिक बिजली दिन में दी जाये। नहरों का पानी टेलों तक पहुंचाया जाये। सभी जनपदों में हरी खाद बोएं। तीनों मण्डलों के मण्डलायुक्त तथा सभी जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रमुख सचिव, कृषि, सहकारिता, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, ग्राम्य विकास भी उपस्थित रहे। प्रदेश में गेंहूँ की बुवाई जोरो पर है इसलिए मुख्य रूप से गुणवत्तायुक्त बीज उर्वरक एवं सिंचाई व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गयी। सभी जनपदों में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
तीनों मण्डलों से आये हुये कृषकों द्वारा गोष्ठी में अवगत कराया गया कि सभी जनपदों में पर्याप्त मात्रा में बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता है। कृषकों के द्वारा मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये।
प्रमुख सचिव, कृषि एवं सहकारिता श्री देवाशीष पाण्डा ने गोष्ठी में आये कृषक बन्धुओं से वार्ता के दौरान यह बताया कि तीनों मण्डलों के सभी जनपदों में गेंहूँ बीज के साथ-साथ रबी फसलांे के बीज समय से उपलब्ध कराये गये हैं। उर्वरकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अवगत कराया कि उर्वकरेां का वितरण सही मूल्य पर करायें। उत्पादन एवं कृषकों की आय में वृद्धि करने के सम्बन्ध में बताया गया कि बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि की गयी है। गत वर्ष की तुलना में अधिक फसली ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, जिसे समय से वितरित कराया जाये। उर्वरकों की कमी नहीं है अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी करें।
कृषि निदेशक, श्री डी0एम0 सिंह ने अनुदान पर मिलने वाले निवेशों की विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों से अपील की कि उर्वरक एवं सिंचाई के प्रयोग पर वैज्ञानिकता का रुख अपनाये। कृषि निदेशक द्वारा भूमि सेना योजना प्रारम्भ किये जाने की जानकारी दी गयी साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में मृदा परीक्षण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने पर भी उनके द्वारा विशेष रूप से बल दिया गया जिससे किसान भाई मृदा परीक्षण की संस्तुतियों के आधार पर संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर सकें। उन्होंने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकार रखने हेतु रसायनिक उर्वरकों को संतुलित प्रयोग करने का सुझाव दिया जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति बरकरार रखी जा सके। कृषि निदेशक द्वारा अपने संबोधन में बीज शोधन, मिट्टी शोधन आदि तकनीकी पहलुओं पर जोर देते हुये विस्तार से बताया गया।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने निवेशों की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए सिंचाई संसाधनों को सुदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश भी दिये। रबी 2012-13 में निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने हेतु उन्होंने तीनों मण्डलों के जिलाधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपना नेतृत्व प्रदान करें, जिससे निर्धारित कृषि विकास दर प्राप्त की जा सके। गोष्ठी में पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन पर भी किसानों ने वार्ता की तथा पशुपालकों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन देने की मांग भी की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नियुक्ति को तात्कालिक प्रभाव से निरस्त

Posted on 03 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन ने उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद के निदेशक/सचिव पद पर होमगार्डस्, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के उप सचिव श्री अजेय कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति को तात्कालिक प्रभाव से निरस्त करते हुये इस पद पर कानपुर नगर के श्री गोविन्द प्रसाद द्विवेदी आत्मज स्व0 पुत्तीलाल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिये नियुक्त किया है।
श्री द्विवेदी की नियुक्ति पर श्री राजेश पाण्डेय राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार तथा श्री वीरेन्द्र प्रसाद बाजपेयी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
लखनऊ, दिनांक 02 नवम्बर, 2012

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 573.70 करोड़ के प्रस्तावों की स्वीकृति जारी

Posted on 03 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निरन्तर प्रयासों से केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 573.70 करोड़ के प्रस्तावों की स्वीकृति जारी कर दी गयी हैं उन्होंने बताया कि इस धनराशि से प्रदेश में 1,223 कि0मी0 सड़कों के निर्माण द्वारा 757 बसावटों को पक्के मार्गों से जोड़ा जायेगा।
श्री गोप ने बताया कि इस स्वीकृति के फलस्वरूप प्रदेश में 500 से 999 आबादी तक के बसावटों को संतृप्त किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि इससे अधिक आबादी वाले समस्त बसावटों को पूर्व में ही पक्के मार्गों से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित जनपदों- सोनभद्र, चन्दौली व मिर्जापुर में 250 से अधिक आबादी के सभी ग्रामीण बसावटों को पक्के मार्गों से जोड़ने का लक्ष्य भी पूर्ण हो जायेगा।
श्री गोप ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 7000 कि0मी0 लम्बे मार्गों के उन्नयन हेतु भी प्रदेश सरकार के प्रस्तावों पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

70 लाख पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया

Posted on 03 November 2012 by admin

कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन ने प्रदेश में कृत्रिम गर्भाधान के आच्छादन एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2012-13 में 70 लाख पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि कृत्रिम गर्भाधान में सुधार करते हुए इससे सम्बन्धित समस्त आकड़ों को कम्प्यूटरीकृत कर लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि इस महत्वपूर्ण योजना की प्रगति की जांच नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने यह निर्देश बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन विभाग की बैठक में दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कृत्रिम गर्भाधान का माहवार लक्ष्य बनाकर पूर्ति की जाये एवं उत्पन्न पशु-संतति का भी समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित कराया जाये। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पूर्व में उत्पन्न पशु-संतति का मूल्यांकन किया जाये और पूर्व के संतति उन्नयन कार्यक्रम से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में हुयी वृद्धि का आकलन किया जाये। उन्होंने कहा कि नस्ल सुधार के जरिये राज्य की दुग्ध मांग को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव पशुधन योगेश कुमार ने अवगत कराया कि कृत्रिम गर्भाधान के आच्छादन में वृद्धि हो इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा क्रमशः पांच एवं तीन कृत्रिम गर्भाधान प्रतिदिन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ एन0जी0ओ0 में मुख्यतः बाॅएफ एवं पैरावेट का लक्ष्य निर्धारित कर इसकी पूर्ति करायी जा रही है। निदेशक पशुपालन डाॅ0 रुद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ 89 लाख प्रजनन योग्य पशु हैं जिसके सापेक्ष 50 प्रतिशत के लक्ष्य के तहत सितम्बर माह तक 35 प्रतिशत की पूर्ति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल के पशुओं में साहीवाल, मुर्रा तथा भदावरी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन श्री योगेश कुमार, निदेशक पशुपालन डाॅ रुद्र प्रताप, अपर निदेशक पशुपालन डाॅ0 पी0एस0 गौतम, विशेष सचिव तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in