Archive | October 20th, 2012

राज्य एकीकरण परिषद का पुनर्गठन किया गया

Posted on 20 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य एकीकरण परिषद का पुनर्गठन किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय एकीकरण के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने दी है। गौरतलब है कि परिषद का अंतिमबार पुनर्गठन 22 जनवरी, 1999 में हुआ था।
पुनर्गठित परिषद के उपाध्यक्ष राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होंगें। शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति विभागों के मंत्री परिषद के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तथा समाज कल्याण आयुक्त, प्रमुख सचिव गृह एवं वित्त व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक भी परिषद के सदस्य नामित किये गये हैं। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव राज्य एकीकरण परिषद के सदस्य/सचिव होंगे।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा नामित उ0प्र0 विधान मण्डल के सदस्य तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्यमंत्री द्वारा नामित अधिकतम पाॅच प्रतिनिधि परिषद के सदस्य होंगे। इन नामित सदस्यों एवं प्रतिनिधियों की सूची अभी निर्गत नहीं की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रितु कुमार ने लखनऊ में पहले स्टोर का शुभारंभ किया

Posted on 20 October 2012 by admin

img_0281भारतीय फैशन डिजाइनर रितु कुमार और उनके बेटे अमरीश कुमार  ने लखनऊ में पहले स्टोर को लाॅन्च किया है। यह स्टोर सभी फैशन प्रेमियों के लिये एक तोहफा है। शहर के केन्द्र में स्थित इस स्टोर में यूनिवर्सल अपीेल की विभिन्न श्रृंखलाओं की पेशकश की जायेगी। इस स्टोर को नये कंटेम्परेरी लुक और ब्रांड के अहसास को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

रितु कुमार को पारम्परिक भारतीय परिधानों के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है। भारत के वस्त्र और एम्ब्राॅयड्री विरासत को रितु कुमार ने युवा खरीदारों के लिये एक अलग स्टाइल में प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार यह कलेक्शन परम्परा को पुनर्परिभाषित करता है, ताकि नई पीढ़ी की बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सके। रितु कुमार ने वर्ष 2002 में अपने बेटे अमरीश के साथ मिलकर एक सब-ब्रांड- रितु कुमार, लेबल को लाॅन्च किया। इस ब्रांड का उद्देश्य एक कंटेम्परेरी लाइफ स्टाइल के साथ युवा वैश्विक भारतीय महिलाओं को आकर्षित करना है।

इस स्टोर पर निम्नलिखित कलेक्शन बिक्री के लिये उपलब्ध हैं:

रितु कुमार द्वारा लेबल: स्टोर पर उपलब्ध सबसे नवीनतम कलेक्शन आॅटम विंटर कलेक्शन 2012 होगा। यह कलेक्शन एक जियोमेट्रिक एक्सपेरिमेंट द्वारा प्रेरित है। फुलकारी, लेगो ब्लाॅक्स, जियोमेट्रिक वेव्स, विशिष्ट प्लास्टिक प्लेसमेंट्स और सिग्नेचर कोर्स के साथ इस कलेक्शन को फेमिनीन आकार में गढ़ा गया है और इसे आधुनिक ग्लैमर का टच दिया गया है।

img_0288स्ट्रेट जैकेट्स, संरचनात्मक ड्रेस, ड्युपिओं में प्लेफुल टीज, जर्सी, डेनिम, सिल्क और कार्टन फैब्रिक्स इस कलेक्शन की मूल विशेषतायें हैं। इस कलेक्शन में काला से लेकर सिल्वर और लाल व नारंगी से लेकर ब्लश पिंक, चमकीला गुलाबी, हरा और नीला जैसे बोल्ड रंगों को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 1600 रूपये से लेकर 12,000 रूपये तक है। इस कलेक्शन में शामिल अधिकतर उत्पादों की कीमत 2000 रूपये से 3500 रूपये के बीच है।

ऋतु कुमार क्लासिक एंड कंटेम्परेरी - क्लासिक कहीं अधिक रुढि़वादी एवं परिपक्व जनसांख्यिकीय आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, जब कि कंटेम्परेरी और अधिक चुस्त दुरुस्त व रोमांचकारी स्टाइल्स के साथ एक परंपरागत युवा परिधान है। आरके के अन्तर्गत काॅटन्स में पास्टेल समर सलवार सेट्स तथा मनमोहक काॅटन जाॅर्जेट्स की विशाल श्रृंखला भी मौजूद है।  इसकी कीमत 2500 रूपये से 10,000 रूपये के बीच है।

आरआई एक वैवाहिक श्रंृखला है, जो कि सुरुचिपूर्ण हस्तकारी से युक्त सलवार, चूड़ीदार, साड़ी एवं आकर्षक लंहगे से युक्त संपूर्ण वैवाहिक परिधानों से सुसज्जित आॅफर है और यह टाकर््वाइज, लाल, इमरेल्ड ग्रीन, गुलाबी एवं अन्य रंगों में उपलब्ध है। इनकी कीमत 10,000 रूपये से तकरीबन 100,000 रूपये के बीच है।

स्टोर का पता: 11 हबीबुल्ला एस्टेट, हजरतगंज, लखनऊ - 226001

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो सदस्यीय जांच कमेटी नियुक्ति किया

Posted on 20 October 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बदायूँ जनपद मे जिला आपूर्ति अधिकारी को जला कर मारने के प्रयास की घटना की जांच के लिए पूर्व मंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह तथा विधान सभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना की दो सदस्यीय जांच कमेटी नियुक्ति किया है जो घटना के तथ्यों की जांच कर प्रदेश नेतृत्व का अवगत करायेगा। घटना के सन्दर्भ में जो सूचनाएं बदायूँ से प्राप्त हुई है उसमें यह जानकारी मिली है कि जिसमें मवेशी बंधे थे जबरदस्ती उस गोदाम को सील करने को लेकर ग्रामीणों से बवाल हुआ क्योकि ग्रामीण जन कह रहे थे कि गोदाम शील करने से अन्दर बंधे मवेशी मर जायेंगे। लेकिन इस को अनसुना कर अपने ही बात पर अड़े अधिकारियों के व्यवहार के कारण बवाल हुआ। भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि घटना की जांच किसी उच्चधिकारी को सौंप कर कार्यवाही करें ताकि निर्दोष दण्डित न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Great joy and rejoicing marks birth anniversary of Prophet Bab

Posted on 20 October 2012 by admin

The 193rd birth anniversary of Prophet Bab, Founder Prophet of Baha’i Faith, was celebrated with great joy and rejoicing by the Area Baha’i Teaching Committee, Alambagh, Lucknow at CMS Kanpur Road auditorium. On this occasion, a huge gathering of Baha’is offered their prayers to Prophet Bab and filled the auditorium with spiritual light. Several events such as reading of Holy Writings, hymns and prayers dedicated to Prophet Bab marked the function and cultural events like music and dance were also orgnaized. Eminent Baha’i followers were present on this occasion.
Baha’i follower and renowned educationist, Dr Bharti Gandhi, Founder-Director of City Montessori School, while addressing the gathering on the occasion, said that Baha’i Faith stands on the foundation of unity and love. The Faith is fully focussed on the establishment of a peaceful world by ending all wars and is working to knit the whole world with the thread of unity, love and spiritualism. She further said that golden era of human history will dawn when feelings of hatred, jealousy and greed are removed from human hearts and brotherhood, love and understanding prevail. For this, a firm determination and an iron will were needed. Strong world visionaries are destined to play an important role in bringing peace, order and unity in the world. The other Baha’i speakers who came on the stage said that Baha’i means to be ready to love the entire humanity and to serve it whenever required. They unanimously said that human development has been obstructed by wars, exploitations, injustice and prejudices but instead of getting affected by these we must move ahead towards progress with our mutual maturity.
Some of the main teachings of the Baha’is are - God is One, all religions are one and the whole humanity is one, all false beliefs and prejudices should be removed, man should search for the truth himself, a universal language should be developed, man and woman are equal, education should be universal and compulsory, religion and science should go hand in hand, excessive wealth disparity should be abolished, a world government should be formed and the diversity in cultures should be maintained. The main idea of the Baha’i faith is to unite mankind into a single global unit taking actions as removal of prejudices, broadening the outlook, establishing a new world order and creating a world government which would ensure that all the citizens of the world receive food, clothing, shelter, water and make provisions for the comfort of all humankind residing on this planet. The whole world will thus be rid of poverty, hunger and starvation. A new world society will flourish in a peaceful and harmonious atmosphere.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति सब प्लान योजना

Posted on 20 October 2012 by admin

जिला उद्योग केंन्द्र महाप्रबन्धक ने बताया कि ‘‘अनुसूचित जाति सब प्लान योजना’’ के अन्तर्गत प्रथम सत्र हेतु ब्यूटिशियन एवं द्वितीय सत्र लेदर फुटवीयर डिजाईन हेतु एक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम(चार-चार माह) की अवधि हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 माह का सैंद्धान्तिक तथा 3 माह व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय रूपया 1250/-प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्राविधान है आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकि टेªडो में 8 वी पास तथा तकनीकी टेªडो में हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। इच्छुक अनुसूचित जाति/जन जाति के नवयुवको/महिलाओ से आवेदन पत्र 30-10-2012 तक कार्यालय, महाप्रबन्ध, जिला उद्योग केन्द्र, नुनिहाइ, आगरा पर आवेदन पत्र जमा किये जायेगें। तत्पश्चात दिनांक 8-11-2012 को इस हेतु साक्षात्कार किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र, आगरा से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूतपूर्व सैेनिक उ0प्र0 परिवहन निगम में चालक/परिचालक हेतु आवेदन करे

Posted on 20 October 2012 by admin

क्षेत्रिय प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन निगम ट्रान्सपोर्ट नगर आगरा द्वारा अवगत कराया गया है कि भूतपूर्व सैंनिकों के सेवायोजन हेतु उ0प्र0 परिवहन निगम आगरा में संविदा पर प्रचुर मात्रा में चालको/परिचालकों की आवश्यकता है ।
जिला सैंनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ने बताया कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने सैन्य सेवा से सम्बन्धित प्रपत्रों के साथ इस कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 12 तक कलेक्टेेªट स्थित कार्यालय से सिफारिसी पत्र प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोमती नगर स्थित मेजवान अवध स्कूल ने दसवे मैच में लिटिल फ्लावर, वाराणसी को 4-2 से हराकर सेमी फाइनल में जगह पक्की की

Posted on 20 October 2012 by admin

ऽ    फुटबाल टूरनामेंट-2012 का तीसरा दिन
ऽ    8 जि़लों से टीमों ने भाग लिया
ऽ    सेमी फाईनल और फाईनल मैच, 20 अक्टूबर 2012
ऽ    20 अक्टूबर 2012 को राज्य प्रोटोकाॅल मंत्री, श्री अभिषेक मिश्र करेंगें इसका समापन

4पहले मैच में राजघाट बेसेन्ट  स्कूल, वाराणसी  4-1 गोल से सेन्ट जेवियर स्कूल, बलिया से विजेता रहा।
वहीं दूसरे मैच में आदित्य बिड़ला स्कूल, सोनभद्र ने जागरण पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराया।
तीसरे मैच में डीपीएस, इन्दिरा नगर व ज्ञान भारती स्कूल,बिहार के अन्तराल हुआ और डीपीएस 1-0 से जीता।
चैथे मैच के दौरान जेबी एकेडमी, फैजाबाद से डीपीएस एल्डिको लखनऊ 1-0 से जीत गया।
पांचवा मैच आदित्य बिरला स्कूल जगदीशपुर, सैनिक स्कूल गोपालगंज, हथवा, विहार से एक गोल से जीता।  वहीं छठा मैच राजघाट बेसेन्ट स्कूल वाराणसी व आदित्य बिरला स्कूल, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें राजघाट बेसन्ट 1-0
से फिर जीता।
सातवें मैच में लिटिल फ्लावर हाउस, वाराणसी व ज्ञान भारती स्कूल, बिहार से 1-0 से ट्राई बेकर हुआ।
आंठवा मैच डीपीएस एल्डिको, लखनऊ से यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ ने 2-0 से जीता
नौवंे मैच में सैनिक स्कूल बिहार ने रामस्वरूप स्कूल लखनऊ को 1-0 पेनाल्टी से शूट आउट से हराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए पुत्री की शिक्षा/विवाह अनुदान योजना में आय सीमा में वृद्धि

Posted on 20 October 2012 by admin

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक समुदाय के अन्तर्गत अधिकतम रूपया 35000/- वार्षिक आय वाले अभिभावको की कक्षा 10 पास पुत्री को आगे की शिक्षा ग्रहण करने अथवा विवाह हेतु 30,000/- का अनुदान प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग 3 के शासना देश संख्या 3240/52-3-12-सा(2)/12 /दिनांक 11 अक्टूबर 2012 द्वारा योजना अन्तर्गत पूर्व निधारित अभिभावको अधिकतम वार्षिक आय सीमा 35,000/- से बढ़ाकर 36,000/- वार्षिक कर दी गयी है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे-जिलाधिकारी

Posted on 20 October 2012 by admin

photoजिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि अधिकारी अपने दायित्यो के प्रति संवेदनशील रहकर कार्याे को तत्परता से संपादित करे साथ ही निर्धारित समय में जनता को सुलभ रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए चेतावनी दी की मानक अनुरूप वादों का निस्तारण न पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार उपजिलाधिकारी तथा तहसील दार गांवो मे जाकर भी वादो निस्तारण कराये। और नियमित कोर्ट वर्क करें। उन्होंने राजस्व वाद, स्टाम्प वाद, धारा 141,109,145, तथा धारा 133, 198-ए द्वितीय आदि के वादों के निस्तारण की तहसील वार समीक्षा की। उन्हांेने निर्देश दिये कि निस्तारित वादों पत्रावलियां भी तत्परता से रिकार्ड रूम मे जमा करायें। जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टाफ बैठक में एजेण्डा बिन्दुवार गहन समीक्षा करते हुए परिणाम परक कार्यवाही के निर्देश दिये उन्हांेने कहा कि सभी तहसीलो मेे फोटो युक्त पट्टा रजिस्टर का सत्यापन 15 दिन में करा ले। उन्हांेने कहा कि डा0 राम मनोंहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामो की सूची तहसीलो मे भेज दी गयी है अतः कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी बीमा योजना’’ एक महत्वपूर्ण योजना है इसके प्रचार-प्रसार हेतु कार्यवाही के क्रम में विकास खण्ड, तहसील, तथा कलेक्टेªट में, होर्डिग लगवाये साथ ही आवेदन पत्रों का तत्परता से निस्तारण भी कराये। उन्हांेने कहा की ग्राम सभा की भूमि, तालाब, कब्रिस्तान, मरघट, चारागाह पर अतिक्रमण को हटवाने के शासन द्वारा जिला स्तर पर समिति गठित की गयी हैं। इस समिति के समक्ष कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होेने अबैध कब्जो/अतिक्रमणो को हटवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्हांेने कहा कि लम्बित सन्दर्भाे का संज्ञान लेकर निस्तारित करे। आडिट आपत्तियो का निस्तारण व अनुपालन कर आख्या दे। उन्होंने न्याय पंचायत जनसेवा केंन्द्र की शीघ्रता से स्थापना और उन्हे क्रियाशील बनाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाये और ई-गर्वनेंस के अन्र्तगत लोक वाणी केन्द्र तथा जन सेवा केन्द्रो से न्याय पंचायत स्तर पर ही वांछित प्रमाण पत्र तथा अन्य सेवाये सुलभ कराये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सी0पी0 सिंह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) जगदीश, अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकाल) राधाकृष्ण, नगर मजिस्टेªट, सभी एस0डी0एम0, तहसीलदार, कलेक्टेªट के पटल प्रभारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सेवला जाट अग्निकाण्ड की मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें

Posted on 20 October 2012 by admin

13 अक्टूबर 2012 को प्रातः लगभग 01ः30 बजे 38ए/67 डी अग्रवाल कालौनी, ग्राम सेवला जाट थाना-सदर तहसील -सदर (आगरा) निवासी ब्रजमोहन अग्रवाल पुत्र स्व0 गोबिन्दराम अग्रवाल, उम्र 62 वर्ष के मकान में अचानक आग लगने की घटना मेे एक ही परिवार के 10 व्यक्तियों की आकस्मिक मृप्यु की सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचें।
उपरोक्त घटना का वास्तविक कारण, आग लगने से हुए नुकसान के वास्तविक आकंलन की मजिस्टेªटी जांच जिलाधिकारी ने अपर मजिस्टेªट (चतुर्थ) जितेन्द्र कुमार शर्मा को मजिस्टेªटी जांच हेतु नामित किया है। अतः यदि किसी व्यक्ति को इस सम्बन्ध में अपना बयान/साक्ष्य या अन्य कोई जानकारी देना चाहे तो वह कलेक्टेªट स्थित उनके कार्यालय में आगामी 30 अक्टूबर तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2012
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in