जिला उद्योग केंन्द्र महाप्रबन्धक ने बताया कि ‘‘अनुसूचित जाति सब प्लान योजना’’ के अन्तर्गत प्रथम सत्र हेतु ब्यूटिशियन एवं द्वितीय सत्र लेदर फुटवीयर डिजाईन हेतु एक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम(चार-चार माह) की अवधि हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 माह का सैंद्धान्तिक तथा 3 माह व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय रूपया 1250/-प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्राविधान है आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकि टेªडो में 8 वी पास तथा तकनीकी टेªडो में हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। इच्छुक अनुसूचित जाति/जन जाति के नवयुवको/महिलाओ से आवेदन पत्र 30-10-2012 तक कार्यालय, महाप्रबन्ध, जिला उद्योग केन्द्र, नुनिहाइ, आगरा पर आवेदन पत्र जमा किये जायेगें। तत्पश्चात दिनांक 8-11-2012 को इस हेतु साक्षात्कार किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र, आगरा से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com