Categorized | आगरा

कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे-जिलाधिकारी

Posted on 20 October 2012 by admin

photoजिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि अधिकारी अपने दायित्यो के प्रति संवेदनशील रहकर कार्याे को तत्परता से संपादित करे साथ ही निर्धारित समय में जनता को सुलभ रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए चेतावनी दी की मानक अनुरूप वादों का निस्तारण न पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार उपजिलाधिकारी तथा तहसील दार गांवो मे जाकर भी वादो निस्तारण कराये। और नियमित कोर्ट वर्क करें। उन्होंने राजस्व वाद, स्टाम्प वाद, धारा 141,109,145, तथा धारा 133, 198-ए द्वितीय आदि के वादों के निस्तारण की तहसील वार समीक्षा की। उन्हांेने निर्देश दिये कि निस्तारित वादों पत्रावलियां भी तत्परता से रिकार्ड रूम मे जमा करायें। जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टाफ बैठक में एजेण्डा बिन्दुवार गहन समीक्षा करते हुए परिणाम परक कार्यवाही के निर्देश दिये उन्हांेने कहा कि सभी तहसीलो मेे फोटो युक्त पट्टा रजिस्टर का सत्यापन 15 दिन में करा ले। उन्हांेने कहा कि डा0 राम मनोंहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामो की सूची तहसीलो मे भेज दी गयी है अतः कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
उन्होंने कहा कि ‘‘आम आदमी बीमा योजना’’ एक महत्वपूर्ण योजना है इसके प्रचार-प्रसार हेतु कार्यवाही के क्रम में विकास खण्ड, तहसील, तथा कलेक्टेªट में, होर्डिग लगवाये साथ ही आवेदन पत्रों का तत्परता से निस्तारण भी कराये। उन्हांेने कहा की ग्राम सभा की भूमि, तालाब, कब्रिस्तान, मरघट, चारागाह पर अतिक्रमण को हटवाने के शासन द्वारा जिला स्तर पर समिति गठित की गयी हैं। इस समिति के समक्ष कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होेने अबैध कब्जो/अतिक्रमणो को हटवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्हांेने कहा कि लम्बित सन्दर्भाे का संज्ञान लेकर निस्तारित करे। आडिट आपत्तियो का निस्तारण व अनुपालन कर आख्या दे। उन्होंने न्याय पंचायत जनसेवा केंन्द्र की शीघ्रता से स्थापना और उन्हे क्रियाशील बनाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाये और ई-गर्वनेंस के अन्र्तगत लोक वाणी केन्द्र तथा जन सेवा केन्द्रो से न्याय पंचायत स्तर पर ही वांछित प्रमाण पत्र तथा अन्य सेवाये सुलभ कराये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सी0पी0 सिंह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) जगदीश, अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकाल) राधाकृष्ण, नगर मजिस्टेªट, सभी एस0डी0एम0, तहसीलदार, कलेक्टेªट के पटल प्रभारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in