Archive | October, 2012

5 अक्टूबर को धरने का ऐलान किया

Posted on 04 October 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार शाक्य ने केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध उ0प्र0 की विधानसभा के सामने धरना स्थल पर आगामी 05 अक्टूबर को धरने का ऐलान किया है।     श्री शाक्य ने इस अवसर पर पी.चिदाम्बरम द्वारा यूरिया की मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव मगाये जाने पर कड़ी आपत्ति की है और कहा केन्द्र सरकार पहले ही डी0ए0पी0 का मूल्य बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ चुकी है। ऐसे में यूरिया के मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव किसानों के लिए डेथ वारेंट से कम नही है।
श्री शाक्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह को केन्द्र की कांग्रेस सरकार को संजीवनी प्रदान करने के कारण, किसानों की आत्महत्या के लिए केन्द्र की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि समाजवादी पार्टी ने किसानों के ऋण माफी के नाम पर उनसे धोखा ही किया है। सपा के सरकार के इस राज में गरीब किसानों को तहसीलदार ऋण अदा न कर पाने के कारण जेल भेज रहे है और यह सब सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर हो रहा है।
श्री शाक्य ने स्पष्ट किया कि भाजपा कृषि क्षेत्र में विदेशी पूँजी निवेश के खिलाफ है, उन्होंने एफ0डी0आई0 को भारतीय किसान को मजदूर बनाने की सोनिया गाँधी का एक कुत्सित प्रयास बताया। श्री शाक्य ने कहा कि किसानों को अपनी उपज का लागत मुल्य नही मिल रहा है, सरकार डीजल, डी.ए.पी. और यूरिया के दाम बढ़ने में लगी हुई है। सरकार को उद्योगपतियो की तो चिन्ता है किसानों की नही, किसान मर रहा है, किसान आत्महत्या के लिए मजबूर है। केन्द्र सरकार किसानों से सम्बंधित लम्बित विधेयकांे के प्रति गम्भीर नही है।
श्री शाक्य ने कहा कि किसानो के तमाम मांगो को लेकर केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध आगामी 05 अक्टूबर को भाजपा किसान मोर्चे के लगभग 10 हजार कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश से आकर विधानसभा के सामने धरना स्थल पर धरने में शामिल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक

Posted on 04 October 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2013 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम गत 01 अक्टूबर से आगामी 5 जनवरी के बीच सम्पादित किया जाना है। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक लगा दी गयी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव कार्मिक श्री राजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि किसी कार्मिक का स्थानान्तरण अपरिहार्य पाये जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन लेना होगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक एवं अभियोजन की कार्यवाही लम्बित है तो ऐसे कर्मचारियों को निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बद्ध नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को भेजे दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अतिरिक्त उत्पादन का लाभ मिलेगा

Posted on 04 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012-13 मेें शरद कालीन एवं बसंत कालीन गन्ने के साथ अन्तः फसली के रूप मंे उर्द/मूंग अथवा सरसों की बुवाई को प्रोत्साहन देेते हुए 1 लाख हे0 के क्षेत्रफल में कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसे वर्ष 2016-17 तक 3 लाख हे0 तक किया जायेगा। गन्ने के साथ उर्द/मंूग की बुवाई 15 जनवरी तक की जानी चाहिये। इस प्रकार की खेती से दलहन/तिलहन के आच्छादन के क्षेत्रफल में वृद्धि से किसानों को अतिरिक्त उत्पादन का लाभ मिलेगा, मृदा की उर्वरता में आशातीत वृद्धि जीवांश, कार्वन के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्वों की भी वृद्धि होगी जिससे कृषकों को लाभ मिलेगा।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित विकास खण्डों में 500 हे0 के कलस्टर के रूप में लिये गये क्षेत्रफल में यह कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। प्रत्येक कलस्टर मंे योजना का दायित्व कृषि विभाग के एक चिन्हित तकनीकी कर्मचारी को दिया गया है। गन्ने के साथ दलहन/तिलहन की अन्तः फसली खेती के लिए समस्त कृषक अनुदान के लिए पात्र होंगे।
योजना के अन्तर्गत उर्द/मूंग एवं सरसों की उन्नतशील प्रजातियों पर कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसमें जैव उर्वरक एवं जैव एजेण्ट/जैव पेस्टीसाइड तथा खरपतवार नाशी रसायन पर  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से 50 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार कृषकों कुल 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
गन्ने के साथ दलहनी/तिलहनी अन्तः फसली ख्ेाती करने पर रेज्ड वेड प्लांटर एवं मल्टी क्राप प्लांटर की खरीद पर कृषकों को 50 प्रतिशत का अनुदान जिसकी प्रति इकाई अधिकतम सीमा 32 हजार रुपये तक होगी। इस यंत्र से (कूड़ों) का निर्माण तथा रेज्ड वेड प्लांटर से दलहन/तिलहन की बुवाई की जायेगी। यदि कोई कृषक किराये पर मल्टी क्राप प्लांटर लेता है तो उसे 200 प्रति हे0 की दर किराये की धनराशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी। इस योजना में कलस्टर इन्चार्ज को दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण एवं चयनित कृषक को विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय का पुनरीक्षण तथा अवकाश की सुविधा प्रदान करने का जो निर्णय लिया

Posted on 04 October 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों/जिला कार्यक्रम समन्वयकों व समस्त मुख्य विकास अधिकारियों/अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत संविदा पर रखे गये ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय का पुनरीक्षण तथा अवकाश की सुविधा प्रदान करने का जो निर्णय लिया गया है इस संबंध में वे आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करें।
प्रमुख सचिव ने बताया कि रोजगार सेवकों को एक अक्टूबर 2012 से 3300 रुपये प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी प्रत्येक वर्ष 01 अक्टूबर से 10 प्रतिशत की दर से मानेदय में वार्षिक वृद्धि की जायेगी। साथ ही प्रत्येक कलेण्डर वर्ष में 14 दिन का अवकाश दिया जायेगा।
श्री राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य/दुर्घटना बीमा का लाभ भी दिया जायेगा। इस निमित्त शासनादेश भी जारी किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 श्री साहनी के निधन पर आज पार्टी मुख्यालय पर शोक की लहर

Posted on 04 October 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सिक्किम तथा गोवा के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व महापौर श्री केदार नाथ साहनी जी का निधन पर आज दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को हो गया है। स्व0 श्री साहनी के निधन पर आज पार्टी मुख्यालय पर शोक की लहर दौड़ गई। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने उनके निधन को अपूर्णीयक्षती बताया। उन्होंने कहा कि आज हमने एक कुशल मार्गदर्शक खो दिया है। शोक व्यक्त करने वालों में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल जी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, सांसद लालजी टण्डन, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, महामंत्री पंकज सिंह, डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, प्रो. रामजी सिंह, शिवप्रताप शुक्ला, प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, हरद्वार दूबे, मनोज मिश्र, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, कार्यालय सहप्रभारी चै. लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता सहित अनेको नेतागण रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सकों की कमी

Posted on 04 October 2012 by admin

जनपद मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सकों  के न होने से षल्य चिकित्सा प्रभावित हो रही है। चिकित्सा विषेषज्ञों से ई0एम0ओ0 का कार्य लेने से मरीजों को काफी  परेषानी उठानी पड़ रही है। षल्य चिकित्सक प्रति 6 घण्टे ई0एम0ओं0 के रूप में कार्य कर रहे हंै। जिसके चलते आपरेषन कार्य प्रभावित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कुषवाहा के सेवा निवृत्त हो जाने पर डा0 राम गोपाल सी0एम0ओ0 के पद पर आसीन किए गये। उनका स्थानान्तरण फैजाबाद हो जाने से प्रषासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ई0एम0ओं के न होने से विषेषज्ञ चिकित्सकों से ई0एम0ओं0 का कार्य लिया जा रहा हे, जिससे जनपद के दूर -दराज क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेषानी उठानी पड़ रही है। वर्तमान समय में चार ई0एम0ओ0 के पद रिक्त हैं । इस बाबत जब मुख्य चिकित्साधिकारी बी0के0 सिंह से दूरभाष पर बात करनी चाही तो उनका मोबाइल बन्द रहा।  जनपद वासियों ने नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जिला चिकित्सालय में मानक के अनुसार कम से कम चार ई0एम0ओे0की तैनाती की व्यवस्था करवाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नहीं ंमिल रहा पोषाहार ढुलाई का पैसा

Posted on 04 October 2012 by admin

ऽ    बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत संचालित हाट कुक योजना जिले में पूरी तरह निरर्थक साबित

सी0डी0पी0ओ0 कार्यालय स अपने-अपने केन्द्रों तक पुष्टाहार निजी खर्च पर पहुॅचा रही आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगभग 40 माह से ढुलाई का खर्चा आज तक नहीं मिला है। आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पैसा हड़प जाने की आषंका व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार अप्रेल 2009 से आज तक भुगतान नहीं किया गया। जब कि षासनादेष के अनुसार ढुलाई का खर्चा दूरी के हिसाब से 5-7 रूप्ये प्रति बोरी की दर से प्रत्येक माह आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में भेज दिया जाना चाहिए।  प्रष्न यह उठता है कि  ढुलाई के बाबत मिलने वाली प्रति वर्ष मिलने वाली धनराषि किसके खाते में जा रही है।  सीडीपीओं कार्यालय से लेकर पी0ओं कार्यालय तक सही स्थित बताने की स्थिति में  नहीं हैं।  लम्बें समय से भुगतान न मिलने से कार्यकत्रियों में काफी रोष है। कार्यकत्रियों ने कहा है कि यदि ढुलाई का भुगतानष्षीघ्र न किया गया तो संघ के माध्यम से  बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। दूसरी तरफ  पूरं जिले में गरीब बच्चों के लिए चलाई जा रही हाट कुक योजना जिसके अन्तर्गत केन्द्र पर आने वाले नौनिहालों को  गरमा एवं पौष्टिक उपलब्ध कराने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। प्रति माह प्रत्येक केन्द्र को रू0 4000 मासिक दियेे जाते हैं।  हकीकत यह है कि केन्द्रों पर पौष्टिक भोजन बनाने के लिए न तो बरतन और न तो ईधन की व्यवस्था की गई है। यह योजना जमीनी हकीकत से काफी दूर है। मासिक बजट में से केन्द्र संचालिका एवं मुख्य सेविका द्वारा बन्दर बाॅट किया जा रहा र्है। बच्चों के मुख से निवाल छीना जाते देख जनपद वासियों में आक्रोष व्याप्त है तथा उन्होंने ने  पूरे मामले की जाॅच करवा कर कड़ी विभागीय कार्यवाही करवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

30 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों का चुनाव करा लिया जायेगा

Posted on 04 October 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि 30 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों का चुनाव करा लिया जायेगा। 10 अक्टूबर तक स्थानीय समितियों का चुनाव होग, 20 अक्टूबर तक मण्डल अध्यक्षों का चुनाव होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने आज पार्टी मुख्यालय पर सवांददाताओं से बात करते हुए कहा कि आज प्रदेश पदाधिकारियों की तथा सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक में प्रदेश कार्यालय पर बुलाई गई थी। बैठक में सदस्यता अभियान, संगठनात्मक चुनाव, भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा तथा अविरल गंगा निर्मल गंगा समग्र अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। डा. बाजपेई ने कहा कि केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार और मंहगाई के खिलाफ प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश के कार्यकर्ता विरोध प्रर्दशन कर आकण्ट भ्रष्टाचार मे डूबी केन्द्र की गूंगी व बहरी सरकार जगाने का काम करेंगे। प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ 31 अक्टूबर के बाद पूरे प्रदेश में अंदोलन होगा।
डा. बाजपेई ने कहा कि गंगा समग्र अभियान को प्रदेश में सफल बनाने के लिए भी आज बैठक में कुछ निर्णय लिए गये। 9 अक्टूबर को साध्वी उमा श्री भारती की गंगा यात्रा का जनपद बलिया में प्रवेश होगा तथा 22 अक्टूबर को जनपद मुजफ्फरनगर के अति प्राचीन सिद्ध स्थल शुक्रताल से यात्रा उत्तराखण्ड में प्रवेश कर जायेगी। इस दौरान गंगा पूजन, स्वागत सभा तथा प्रत्येक जनपद में एक सार्वजनिक सभा होगी। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को यात्रा के सम्बंध में लगाया गया है।
आज की बैठक में केन्द्र की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल जी, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  सूर्यप्रताप शाही, सांसद लालजी टण्डन, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश चुनाव संयोजक देवेन्द्र सिंह चैहान, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह, डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पंकज सिंह सहित प्रदेश के प्रमुख नेता तथा सभी जिला चुनाव अधिकारी उपस्थित रहंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 03 October 2012 by admin

up-cm-with-gov-1उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधान भवन के तिलक हाॅल में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गायन से हुई। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी अविस्मरणीय घटनाओं की जानकारी दी गई। विश्व के 122 देशों ने महात्मा गांधी की यादों को किसी न किसी रूप में संजोया हुआ है। इन देशों में या तो उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है या कोई स्मारक उन्हें समर्पित है। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के कई प्रिय भजनों का गायन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन समेत प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के अलावा, समाजसेवी तथा सेना की मध्य कमान के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल-इण्टर की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दिए एक-एक लाख रुपए के पुरस्कार

Posted on 03 October 2012 by admin

दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को क्रमशः 50 हजार तथा 30 हजार रुपए के पुरस्कार, इन मेधावियों के अभिभावक एवं प्रधानाचार्य भी सम्मानित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यू.पी. बोर्ड की वर्ष 2012 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन मेधावियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है और उम्मीद जाहिर की कि ये विद्यार्थी जो बनना चाहते हैं, एक दिन जरूर बनेंगे और जो लक्ष्य उन्होंने तय किए है, उसे जरूर हासिल कर लेंगे।
मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर इन मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से वर्ष 2012 की हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं: पूजा यादव, आकांक्षा सिंह और अन्ना यादव को 01-01 लाख रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा विजया को 50 हजार रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रेशू वर्मा को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की 2012 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं अभिलाषा यज्ञसैनी तथा अपूर्वा वर्मा को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने संयुक्त रूप से 01-01 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा गौतम को 50 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी वर्मा को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती। आज जो लोग किसी विशिष्ट स्थान पर हैं या उन्होंने अपनी जिन्दगी में कोई ऊंचा मुकाम हासिल किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी न कभी कठिन परिश्रम जरूर किया होगा। उन्होंने इन छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे परिश्रम से न घबराएं और पढ़ाई-लिखाई में खूब मेहनत करें और तरक्की करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हमें बापू के बताए हुए अहिंसा, सत्य और सादगी के रास्ते पर चलने की सीख भी लेनी चाहिए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मुलायम सिंह यादव ने इन मेधावियों को बधाई और आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि ये छात्र-छात्राएं आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे और इसी तरह विशिष्ट स्थान प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने उन छात्र-छात्राओं को, जो मेरिट में स्थान नहीं बना पाएं हैं, उन्हें सीख देते हुए कहा कि वे निराश न हों और संकल्प लें, उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो किसी कारण से शिक्षा हासिल करने के अवसर से ही वंचित रह गए हैं। गरीबी, साधन-सुविधाओं के अभाव से उन्हें पढ़ने के बजाए काम करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के लिए सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए। ऐसे वंचित लोगों की शिक्षा का इंतजाम करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने और उन्हें नकद पुरस्कार देने को बहुत अच्छी शुरूआत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह मेधावियों, उनके अभिभावकों और उनके शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इन मेधावी विद्यार्थियों के स्कूलों के चार प्रधानाचार्यों क्रमशः श्री रामकुमार शुक्ला, श्री संजय वर्मा, श्री अंजनी कुमार पाठक तथा श्री राजकुमार तिवारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत मेधावी छात्राओं के माता-पिता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त पुरस्कृत छात्राओं, उनके अभिभावकों के साथ मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री वासुदेव यादव के साथ एक ग्रुप फोटोग्राफ भी सम्पन्न हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2012
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in