उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों/जिला कार्यक्रम समन्वयकों व समस्त मुख्य विकास अधिकारियों/अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत संविदा पर रखे गये ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय का पुनरीक्षण तथा अवकाश की सुविधा प्रदान करने का जो निर्णय लिया गया है इस संबंध में वे आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करें।
प्रमुख सचिव ने बताया कि रोजगार सेवकों को एक अक्टूबर 2012 से 3300 रुपये प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी प्रत्येक वर्ष 01 अक्टूबर से 10 प्रतिशत की दर से मानेदय में वार्षिक वृद्धि की जायेगी। साथ ही प्रत्येक कलेण्डर वर्ष में 14 दिन का अवकाश दिया जायेगा।
श्री राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य/दुर्घटना बीमा का लाभ भी दिया जायेगा। इस निमित्त शासनादेश भी जारी किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com