दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को क्रमशः 50 हजार तथा 30 हजार रुपए के पुरस्कार, इन मेधावियों के अभिभावक एवं प्रधानाचार्य भी सम्मानित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यू.पी. बोर्ड की वर्ष 2012 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन मेधावियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है और उम्मीद जाहिर की कि ये विद्यार्थी जो बनना चाहते हैं, एक दिन जरूर बनेंगे और जो लक्ष्य उन्होंने तय किए है, उसे जरूर हासिल कर लेंगे।
मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर इन मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से वर्ष 2012 की हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं: पूजा यादव, आकांक्षा सिंह और अन्ना यादव को 01-01 लाख रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा विजया को 50 हजार रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रेशू वर्मा को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की 2012 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं अभिलाषा यज्ञसैनी तथा अपूर्वा वर्मा को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने संयुक्त रूप से 01-01 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पूजा गौतम को 50 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी वर्मा को 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती। आज जो लोग किसी विशिष्ट स्थान पर हैं या उन्होंने अपनी जिन्दगी में कोई ऊंचा मुकाम हासिल किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी न कभी कठिन परिश्रम जरूर किया होगा। उन्होंने इन छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे परिश्रम से न घबराएं और पढ़ाई-लिखाई में खूब मेहनत करें और तरक्की करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हमें बापू के बताए हुए अहिंसा, सत्य और सादगी के रास्ते पर चलने की सीख भी लेनी चाहिए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मुलायम सिंह यादव ने इन मेधावियों को बधाई और आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि ये छात्र-छात्राएं आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे और इसी तरह विशिष्ट स्थान प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने उन छात्र-छात्राओं को, जो मेरिट में स्थान नहीं बना पाएं हैं, उन्हें सीख देते हुए कहा कि वे निराश न हों और संकल्प लें, उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने ऐसे लोगों का भी जिक्र किया जो किसी कारण से शिक्षा हासिल करने के अवसर से ही वंचित रह गए हैं। गरीबी, साधन-सुविधाओं के अभाव से उन्हें पढ़ने के बजाए काम करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के लिए सरकार को जरूर ध्यान देना चाहिए। ऐसे वंचित लोगों की शिक्षा का इंतजाम करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने और उन्हें नकद पुरस्कार देने को बहुत अच्छी शुरूआत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह मेधावियों, उनके अभिभावकों और उनके शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इन मेधावी विद्यार्थियों के स्कूलों के चार प्रधानाचार्यों क्रमशः श्री रामकुमार शुक्ला, श्री संजय वर्मा, श्री अंजनी कुमार पाठक तथा श्री राजकुमार तिवारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत मेधावी छात्राओं के माता-पिता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त पुरस्कृत छात्राओं, उनके अभिभावकों के साथ मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, सचिव माध्यमिक शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री वासुदेव यादव के साथ एक ग्रुप फोटोग्राफ भी सम्पन्न हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com