भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2013 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम गत 01 अक्टूबर से आगामी 5 जनवरी के बीच सम्पादित किया जाना है। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक लगा दी गयी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव कार्मिक श्री राजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि किसी कार्मिक का स्थानान्तरण अपरिहार्य पाये जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन लेना होगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनिक एवं अभियोजन की कार्यवाही लम्बित है तो ऐसे कर्मचारियों को निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बद्ध नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को भेजे दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com