Posted on 30 October 2012 by admin
विष्व हिन्दू परिशद के केन्द्रीय मंत्री व अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख पुरूशोत्तम नारायण सिंह ने विहिप कार्याध्यक्ष डा.प्रवीण भाई तोगडिया को उत्तर प्रदेष षासन के इषारे पर फैजाबाद प्रषासन द्वारा अयोध्या पहुंचने से पूर्व ही दिल्ली विहिप मुख्यालय को फैक्स द्वारा पत्र भेज कर रोके जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इसे तुश्टिकरण करार देते हुए कहा अखिलेष सरकार अपने पिता हिन्दुत्व विरोधी मुलायम सिंह के पदचिन्हों पर चल कर प्रदेष को दंगाइयों के हाथों में सौंप चुके हैं।
श्री सिंह ने बताया कि विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा.प्रवीण भाई तोगडिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत अयोध्या के कारसेवकपुरम् में 5 दिनांे से चल रहे एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से अयोध्या 31 अक्टूबर को पहुंचने वाले थे इससे पूर्व 30 अक्टूबर को ही जिलाधिकारी फैजाबाद ने विहिप मुख्यालय दिल्ली को फैक्स द्वारा डा.तोगडिया को अयोध्या न आने का फरमान भेज दिया। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेष सरकार के इषारे पर योजनाबद्ध तरीके से रोक लगायी गयी है। जब कि डा.तोगडिया का कफ्र्यू क्षेत्र में जाने का कोई कार्यक्रम ही नहीं था। उन्होंने कहा विष्व हिन्दू परिशद ने सदैव आर-पार की लडाई लडी है यह उत्तर प्रदेष सरकार को समझ लेना चाहिए। सरकार की यह हरकत हिन्दू समाज के मनोबल को तोडने के लिए तथा दंगाइयों को प्रोत्साहन देने के वाला है। उन्होंने कहा फैजबाद के अनेक स्थानों पर आगजनी और लूट-मार की घटना और उसमें घायल और मृत हुए लोग षासन की ढुल-मुल नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा दंगाई प्रवृत्ति के लोगों को भली प्रकार ज्ञात है कि सरकार हमारे कारण बनी हुई है। और सरकार भी ऐसे वक्तव्य देती है जो दंगाइयों के मनोबल को ही बढावा देता है।
उन्होंने कहा दंगाइयों का लक्ष्य केवल साम्प्रदायिक उन्माद फैलाना होता है उसके इस लक्ष्य की पूर्ति में ये राजनीतिक दल सहायक बन जाते हैं। जिसके कारण उनका मनोबल बढ जाता है। उन्होंने कहा सुनने में आया है कि प्रषासन और षासन हिन्दू पीडितों पर ही लाठी भांज कर जेलों में ठुसने का काम रही है। इससे समाज में कटुता को ही बढावा मिलेगा उन्होंने कहा षासन और प्रषासन दोहरी मानसिकता को त्याग कर आसामाजिक तत्वों पर ही कार्यवाई करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रदेश के खेल मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री पाण्डेय ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री उपाध्याय एक मृदुभाषी, मिलनसार एवं समर्पित नेता थे। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति में गहरी क्षति हुयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ का 40वाॅ सम्मेलन दिनांक 3-4 नवम्बर, 2012 को इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन का उद्घाटन पूर्वाह्न 03 नवम्बर को मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा तथा इसका समापन दिनांक 04 नवम्बर को अपरान्ह् महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस वार्षिक न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन में सेवा संघ के पदाधिकारियों का चुनाव तथा इनके सेवा से संबंधित मामलों पर विचार किया जाता है। इस सम्मेलन में प्रशासनिक न्यायमूर्ति के अलावा मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के न्यायमूर्ति गणों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी संघ के मण्डलीय सचिव/विशेष सचिव न्याय, श्री एस0एम0 हसीब ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान मे दुर्गापूजा महोत्सव के विसर्जन शोभायात्रा के दर्शनार्थियो के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा एवं पेयजल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो मेलार्थियो का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें दवाये उपलब्ध करायी गई तथा हजारों लोगों ने पेयजल की सेवा प्राप्त की
बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क के बगल आयोजित शिविर का उदघाटन फीता काट कर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० के०वी० सिंह ने करते हुए कहा कि इस विशाल दुर्गापूजा में पत्रकारों की ओर सेवा शिविर लगाना अत्यन्त सराहनीय कार्य है जबकि इस मेले में मीडिया की अत्यधिक व्यस्तता है । पत्रकारिता एक सेवा का कार्य है किन्तु अपने मूल कार्य के साथ साथ कुछ अच्छा करना अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है जिसे करके पत्रकार समाज से अपनी जुडी सेवा कार्य की मूल भावना को उजागर कर रहा है कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय विद्रोही, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, भारतीय ग्रामीण पत्रकार महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार मिश्र ने सीएमओ का माल्यापर्ण कर स्वागत किया
दुर्गापूजा विसर्जन के दूसरे दिन मंगलवार को शहर में दिनभर मेला रहा और मां दुर्गा की झांकियां अपने अन्तिम पड़ाव पर थी इस दौरान चिकित्सा व पेयजल की जरुरत दर्शनार्थियों एवं पूजा समिति के कार्यकर्ताओ अधिक थी। ऐसे में पत्रकारो का चिकित्सा शिविर लगा तो लोग रातभर की थकान व उससे उत्पन तमाम विकारो की दवा लेने शिविर में पहुंचे शिविर मे विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ० राहुल मिश्र, डॉ० आदित्य दूबे, डॉ० राम जी गुप्ता, डॉ० अजय सिंह आदि ने मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवायें उपलब्ध करायी चिकित्सकों का सहयोग जय कुमार पाण्डेय व मनोज बरनवाल, रवि पाण्डेय ने किया कार्यकम में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के संरक्षक अशोक कुमार, पत्रकार सतीश तिवारी, एस०एस० वर्मा, इम्तियाज अहमद रिजवी, नरेन्द्र द्विवेदी, मनोज मिश्र, के०के० तिवारी, राजेश सिंह राजू , राकेश शर्मा, विनय सिंह, विष्णु कुमार, ओम प्रकाश मिश्र, अरसी, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, सुरेश मौर्य, कृष्ण कुमार मिश्र, करुणा शंकर तिवारी, राम नरायन चैरसिया, मंगल आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
सुलतानपुर जनपद मे लगने वाला दशहरा व दुर्गापूजा का मेला वैसे तो अभी पूरे भारत में अपनी सजावट व मूर्तियों की सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन शायद जल्द ही यह मेला कुछ और चीजों के लिए अपनी प्रसिद्धि हासिल करेगा।
शायद केन्द्रीय पूजा समिति और प्रशासन को मेले मे बजने वाले मुन्न्नी बदनाम हुई, तुुझमे पूरी बोतल का नशा, तेरे दिल विच प्यार चाहीदा जैसे और कई फिल्मी गानों की धुन पर नाचते हुए लोग नही दिखाई पडते।
नवरात्रि और दशहरा वैसे तो धार्मिक मान्यताओं से भरपूर होता है इन पर्वो पर देवी गीत पचरा और भजन आदि गाने गाये जाते है जिससे माहौल और भक्तिमय होता है लेकिन विसर्जन में इसका ठीक उल्टा होता है इसमे देवी गीत और भजन तो बहुत दूर की बात है कही देशभक्ति के गीत भी नही बजते।
विसर्जन मे सिर्फ फिल्मी धुनो पर कानफोडू आवाज मे डी०जे० बजता है और उसकी धुन पर नशे मे सराबोर कमेटी के लोग अपने साथियो सहित अबीर गुलाल उडाते हुए नाचते गाते रहते है।
क्या यही है देवी मां के विसर्जन का तरीका, शायद नहीं, विसर्जन में अगर गाना ही बजाना है तो देवी गीत बजाये जायं भजन बजाया जाय और अगर नाचने का शौक है तो बिना पिये भी नाचा जा सकता है भले ही थोडी देर सही।
जनपद के कई सभ्र्रांत और बुद्धिजीवियो ने जिला प्रशासन और केन्द्रीय पूजा समिति से मांग की है कि इस तरह के गानों पर रोक लगाकर देवीगीत, भजन आदि बजाते हुए विसर्जन करवायें।
——————
एक सप्ताह चले दुर्गापूजा महोत्सव मे लगी देवी प्रतिमाओ के विसर्जन को मद्देनजर जनपद मे वाहनो के प्रवेश पर रोक लगा दी गई जिस कारण विभिन्न अस्पतालों मे भर्ती मरीज और उनके तीमारदार पूरा दिन परेशान रहे।
विसर्जन के कारण पयागीपुर से जनपद में प्रवेश करने वाली सडक पहले से ही बन्द थी राहुल चैराहे से आनेवाले लोगो को शाहगंज चैराहे पर नार्मल स्कूल की तरफ से आने वालो को डाकखाना चैराहे पर दरियापुर की तरफ से आने वाले लोगो को पंचरास्ते पर रोक दिया गया। जिस कारण अस्पताल मे भर्ती मरीजो खासकर प्रसव वाली महिलाओ एवं तीमारदारो को खासी दिक्कत का सामना करना पडा।
जहां एक तरफ प्रसव पीडा से कराहती महिलाओ को उपरोक्त चैराहो से वापस लौटा दिया गया वही जिला अस्पताल मे भर्ती इमरजेन्सी के मरीजो को भी मजबूरन अस्पताल मे ही रहना पडा क्योकि अस्पताल के गेट से ही मूर्तियो का काफिला जा रहा था ।
डी०जे० पर बजने वाले कानफोडू संगीत के कारण मेले मे चले रहे दर्शनार्थियों को अपने बच्चो के रोने की भी आवाज नही सुनाई पड रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
अमर चित्र कथा की प्रथम 3डी एनिमेशन फिल्म ’’संस आॅफ राम-हीरोज विल राइज’’ 2 नवंबर से देश भर के सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज
भारत में पहली बार, एक दाम पर दो फिल्मों का मजा देने के लिए अमर चित्र कथा ने पूरी तैयार कर ली है। करीब 45 वर्षांे से भारत की कई पीढियों को अपनी रोमांचक चित्रकथाओं से रोमांचित करते हुए और उन्हें अपनी जडों से जोडते हुए महान अमर चित्र कथा ने कार्टून नेटवर्क के साथ सहभागिता में अपनी पहली फीचर फिल्म ’’संस आॅफ राम-हीरोज विल राइज’’ को एक अन्य विशेष लघु फिल्म शिकारी शंभू के साथ 2 नवंबर को रिलीज करने का ऐलान किया है। ये दोनों फिल्में देश भर के 400 से अधिक सिनेमाघरों में 3डी और 2डी वर्जन में रिलीज होंगी और सभी एसीके और टिंकल प्रशंसकों के लिए एक दोहरी खुशी का अवसर होगा। इतिहास में पहली बार शिकारी शंभू एक लघु फिल्म शिकारी शंभू एंड द मैन ईटर के साथ बडे पर्दे पर शुरूआत कर रहा है। शिकारी शंभू फिल्म को मुख्य फिल्म संस आॅफ राम से ठीक पहले दिखाया जाएगा। ठस अवसर पर श्री विजय संपत, सीईओ, अमर चित्र कथा और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, संस आॅफ राम ने कहा कि संस आॅफ राम और शिकारी शंभू की दोहरी ट्रीट का अनुभव इससे पहले भारतीय बच्चों और उनके परिवारों को कभी नहीं मिला होगा। यह दिवाली के उत्सवों की भी शानदार शुरूआत करने का अवसर है! हमें गर्व है कि एसीके इन शानदार चरित्रों को सिल्वर स्क्रीन पर हीरोज के तौर पर प्रस्तुत कर रहा है। स्ंस आॅफ राम का लेखन और निर्देशन कुशल रूइया ने किया है जो कि एसीके एनिमेशन स्टूडियोज की अवाॅर्ड प्राप्त टीम से आते हैं और प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान सीता की आवाज के साथ शुरूआत कर रही हैं। यह बहुप्रतिक्षित फिल्म पूरे परिवार को अपनी शानदार कहानी और बेहतरीन संगीत के साथ भरपूर मनोरंजन देगी। इसके साथ ही इंटरनेशनल स्तर के एनिमेशन भी रोमांचित करते हैं। ये फिल्में तीन भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू में एक साथ भारत और विदेशों में 400 स्क्रींस पर रिलीज हो रही हैं। 2 नवंबर से दिवाली स्कूल हाॅलिडे का पहला दिन है और इस अवसर पर कुछ स्क्रीन्स पर फिल्म को नवीनतम स्टीरियोस्कोपिक 3डी में प्रस्तुत किया जा रहा है। एसीके की बेस्टसेलिंग काॅमिक बुक, संस आॅफ राम में लव और कुश की जीवन यात्रा को प्रस्तुत किया गया है जोकि जंगलों से शुरू होकर उनके मूल शहर अयोद्धया तक लेकर आती है। एक पूरी तरह से नए चरित्रों के साथ यह फिल्म एक महान गाथा को रोमांच के साथ इस तरह से प्रस्तुत करती है कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं किया गया। यह कहानी दो भाईयों की बहादुरी, हौसले, त्याग और रोमांच को दिखाती है जो कि सीधे तौर पर महान गाथा रामायण से जुडी है। बच्चे और बालिग इस नाॅन स्टाॅप मनोरंजन का आनन्द लेंगे और एक मजबूत कहानी, जिसमें कई सारे बदलाव और मोड आते हैं, सभी को रोमाचिंत करेगी। अमर चित्र कथा की कला के क्षेत्र में महान विरासत को इस फिल्में में प्रदर्शित किया गया है। यह फिल्म विश्वस्तरीय एनिमेशन के साथ मलेशिया स्थित इनसीडिया स्टूडियो की सहभागिता में तैयार की गई है। फिल्म को स्टीरियोस्कोपिक 3डी में माया डिजिटल स्टूडियो द्वारा कनवर्ट किया गया है और विश्व भर में डारफिल्म डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा वितरित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष श्री तरूण पटेल द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2012 को उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस प्रांगण, 7 माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित ‘‘युवा-किसान एवं नौजवान प्रतिनिधि सम्मेलन’’ में आये हुए युवा-किसान एवं नौजवानों का मार्गदर्षन एवं उत्साहवर्धन करने के लिए केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीप्रकाष जायसवाल, केन्द्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के चेयरमैन श्री पी0एल0 पुनिया, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री आर0पी0एन0 सिंह, सांसद श्री राजाराम पाल एवं जवाहरलाल नेहरू विष्वविद्यालय की प्रोफेसर सीमा बाथला सहित कई केन्द्रीय एवं प्रदेषीय कंाग्रेस नेता लखनऊ पहुॅंच रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कंाग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रमोद तिवारी करेंगे तथा उत्तर प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅं0 निर्मल खत्री-सांसद मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके साथ ही विषिष्ठ अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उपाध्यक्ष श्री वी0पी0 सिंह, भारतीय युवा कंाग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी-उ0प्र0 श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस मध्य जोन के मीडिया कोआॅर्डिनेटर मुकेष सिंह चैहान ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से युवा कंाग्रेस सम्मेलन में आये हुए युवा-किसान एवं नौजवान प्रतिनिधियों को रिटेल में प्रत्यक्ष विदेषी निवेष (एफ.डी.आई.) के बारे में आम किसानों एवं उपभोक्ताओं को होने वाले लाभांषों की जानकारी देंगे, जिससे ये युवा-किसान एवं नौजवान गांव-गांव एवं मोहल्लों में जाकर किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को इसके बारे में अवगत करा सकेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
उ0प्र0 के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि बढ़ा कर 15 नवम्बर 2012 कर दिया है। जिन नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों ने अभी तक कार्यभार नहीं ग्रहण किया है, वह 15 नवम्बर तक कार्यभार ग्रहण कर लें। ज्ञातव्य है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 25 अक्टूबर 2012 थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशीय मुख्यालय पर आदिकवि महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती आज श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनायी गयी। रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने आदिकवि के चित्र पर माल्र्यापण कर उनके द्वारा समाज में किये गये जीवन दर्शन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित पार्टीजनों को सम्बांेधित करते हुये श्री दुबे ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि के जीवन से हम सभी को यह प्रेरणा मिली है कि समाज में सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलकर ही सर्वस्वीकार्यता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला, रालोद मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना, वरिष्ठ समाजसेवी हरिनारायन सिंह उर्फ दाऊ जी, एम0ए0 आरिफ, संजय लाल बाल्मीकि, उमर अली, मारिफ अली खान, मनोज सिंह चैहान, आर0पी0 सिंह चैहान, हरपाल यादव, महिला नेता श्रीमती रमावती तिवारी, श्रीमती शकुन्तला कुरील, श्रीमती वसुधा सिंह, आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 October 2012 by admin
संस्कृत संस्थान के न्यू हैदराबाद स्थित प्रांगण में एकत्रित संस्कृत विद्वान, परस्पर संस्कृत भाषा में वार्तालाच करते हुये, देश भर के संस्कृत विद्यालयों से आये छात्रों के मंत्रोच्चार से अभिमंत्रित वातावरण अवसर थ, बाल्मीकि जयन्ती का। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर व्याख्यान एवं छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में इण्टर तथा मध्यमा स्तर के छात्रों की भाषण, संस्कृत गीत, श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगितायों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार क्रमशः 2000.00, 1500.00, 1000.00 तथा 500.00 रुपयेकी धनराशि, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के साथ प्रदान की गयी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 शासन के भाषा विभाग के अनुसचिव, श्री बृजेश चन्द्र, द्वारा नव निर्मत सभागार का उद्घाटन किया गया। सभाध्यक्ष श्री सुखराम पाण्डेय, वित्त अधिकारी, गौतम बुद्ध, प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण भगवत, उपायुक्त, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 थे। कार्यक्रम का संचालन डा0 विजय कर्ण, संस्कृत विभागाध्यक्ष, विद्यान्त हिन्दू कालेज, लखनऊ द्वारा किया गया।
संस्कृत गीत प्रतियोगिता में कानपुर देहात के श्री अतुल कुमार प्रथत, श्री कृष्ण संस्कृत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के श्री प्रशान्त तिवारी द्वितीय, श्री सच्चा आध्यात्म संस्कृत उ0मा0 विद्यालय, इलाहाबाद के श्री रामानुज मिश्र और उ0मा0विद्यालय, टेवाॅ मझनपुर के श्री नारायण तृतीय तथा श्री कृष्ण संस्कृत उ0मा0 विद्यालय के श्री संदीप दीक्षित को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में श्री युवराज मिश्र, श्री राम उ0मा0 विद्यालय, लुहरे चरवा, कौशाम्बी तथा श्री संदीप दीक्षित, श्री कृष्ण संस्कृत उ0मा0 विद्यालय, कानपुर देहात ने क्रमशः प्रथम द्वितीय पुरस्कार जीता। अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में श्री गिरीश कुमार पाण्डेय प्रथम, श्री आलोक कुमार मिश्र द्वितीय, देवेश द्विवेदी तृतीय तथा श्री युवराज सिंह चतर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्कृत के अनेक विद्धान तथा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com