उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष श्री तरूण पटेल द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2012 को उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस प्रांगण, 7 माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित ‘‘युवा-किसान एवं नौजवान प्रतिनिधि सम्मेलन’’ में आये हुए युवा-किसान एवं नौजवानों का मार्गदर्षन एवं उत्साहवर्धन करने के लिए केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीप्रकाष जायसवाल, केन्द्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के चेयरमैन श्री पी0एल0 पुनिया, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री आर0पी0एन0 सिंह, सांसद श्री राजाराम पाल एवं जवाहरलाल नेहरू विष्वविद्यालय की प्रोफेसर सीमा बाथला सहित कई केन्द्रीय एवं प्रदेषीय कंाग्रेस नेता लखनऊ पहुॅंच रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कंाग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रमोद तिवारी करेंगे तथा उत्तर प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅं0 निर्मल खत्री-सांसद मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके साथ ही विषिष्ठ अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उपाध्यक्ष श्री वी0पी0 सिंह, भारतीय युवा कंाग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी-उ0प्र0 श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेष युवा कंाग्रेस मध्य जोन के मीडिया कोआॅर्डिनेटर मुकेष सिंह चैहान ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से युवा कंाग्रेस सम्मेलन में आये हुए युवा-किसान एवं नौजवान प्रतिनिधियों को रिटेल में प्रत्यक्ष विदेषी निवेष (एफ.डी.आई.) के बारे में आम किसानों एवं उपभोक्ताओं को होने वाले लाभांषों की जानकारी देंगे, जिससे ये युवा-किसान एवं नौजवान गांव-गांव एवं मोहल्लों में जाकर किसानों एवं आम उपभोक्ताओं को इसके बारे में अवगत करा सकेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com