भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान मे दुर्गापूजा महोत्सव के विसर्जन शोभायात्रा के दर्शनार्थियो के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा एवं पेयजल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो मेलार्थियो का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें दवाये उपलब्ध करायी गई तथा हजारों लोगों ने पेयजल की सेवा प्राप्त की
बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क के बगल आयोजित शिविर का उदघाटन फीता काट कर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० के०वी० सिंह ने करते हुए कहा कि इस विशाल दुर्गापूजा में पत्रकारों की ओर सेवा शिविर लगाना अत्यन्त सराहनीय कार्य है जबकि इस मेले में मीडिया की अत्यधिक व्यस्तता है । पत्रकारिता एक सेवा का कार्य है किन्तु अपने मूल कार्य के साथ साथ कुछ अच्छा करना अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है जिसे करके पत्रकार समाज से अपनी जुडी सेवा कार्य की मूल भावना को उजागर कर रहा है कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय विद्रोही, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, भारतीय ग्रामीण पत्रकार महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार मिश्र ने सीएमओ का माल्यापर्ण कर स्वागत किया
दुर्गापूजा विसर्जन के दूसरे दिन मंगलवार को शहर में दिनभर मेला रहा और मां दुर्गा की झांकियां अपने अन्तिम पड़ाव पर थी इस दौरान चिकित्सा व पेयजल की जरुरत दर्शनार्थियों एवं पूजा समिति के कार्यकर्ताओ अधिक थी। ऐसे में पत्रकारो का चिकित्सा शिविर लगा तो लोग रातभर की थकान व उससे उत्पन तमाम विकारो की दवा लेने शिविर में पहुंचे शिविर मे विभिन्न क्षेत्रो के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ० राहुल मिश्र, डॉ० आदित्य दूबे, डॉ० राम जी गुप्ता, डॉ० अजय सिंह आदि ने मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवायें उपलब्ध करायी चिकित्सकों का सहयोग जय कुमार पाण्डेय व मनोज बरनवाल, रवि पाण्डेय ने किया कार्यकम में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के संरक्षक अशोक कुमार, पत्रकार सतीश तिवारी, एस०एस० वर्मा, इम्तियाज अहमद रिजवी, नरेन्द्र द्विवेदी, मनोज मिश्र, के०के० तिवारी, राजेश सिंह राजू , राकेश शर्मा, विनय सिंह, विष्णु कुमार, ओम प्रकाश मिश्र, अरसी, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, सुरेश मौर्य, कृष्ण कुमार मिश्र, करुणा शंकर तिवारी, राम नरायन चैरसिया, मंगल आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com