Posted on 16 October 2012 by admin
मतदाता सूची मेंनाम अवश्य पंजीकरण करायें और मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करे
फार्म अपने निकटवर्ती बूथ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र से ले
बेवसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर भी जानकारी सुलभ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु जिलाधिकारी अजय चैहान ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। स्टूइर्ट मिशन स्कूल सिकन्दरा के प्रांगण से प्रारम्भ इस रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारों/संदेशों के व्दारा मतदाता पंजीकरण कराने तथा मतदाता जागरूकता हेतु संदेश दिये। रैली में सेन्ट जाॅन्स कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर इन विद्यार्थियों व्दारा आयोजित प्रदर्शनी का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों का आवाह्न किया कि मतदाता बनने हेतु पंजीकरण अवश्य कराये और अवसर आने पर अपने वोट का सही इस्तेमाल भी अवश्य करें। मतदाता पहचान पत्र को केवल अपने परिचय पत्र के रूप में या अन्य अनुमन्य उपयोग में ही न करें वल्कि वोट भी अनिवार्य रूप से डालने जायें और अन्य लोगों को भी पे्ररित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं या 01 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, वे भारतीय नागरिक हो उ0प्र0 के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहे हों, वे मतदाता बनने हेतु पात्र है। उन्होंने नये मतदाता बनने के लिए फार्म-6 तथा अन्य फार्म की जानकारी देते हुए कहा कि सभी फार्म अपने निकटस्थ पोलिंग बूथ पर बी0एल0ओ0 से या तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र या बेवसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01 से 31 अक्टूबर, 2012 तक मतदाता पंजीकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 31 अक्टूबर तक ही आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे जिनके सत्यापन के बाद प्रक्रिया पूर्ण कर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2013 को किया जायेंगा।
श्री चैहान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिनांक 25 जनवरी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों मे भी नये मतदाता फोटो पहचान वितरित किये जायेगे। मतदाता सूची में नाम देखनेकी व्यवस्था के बारे में उन्होंने बताया कि बेवसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search your name बटन पर क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस अवसर पर अपन नगर मजिस्ट्रेट बालकृष्ण अग्रवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह, सेन्ट जान्स कालेज के एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी डा0 एन्ड्ररू प्रकाश, डा0 मंजूलता, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख रूपया तथा परिवहन मंत्री की ओर से एक लाख की तत्काल सहायता
परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज सेवला स्थित अग्रवाल कोलोनी पहुंचकर भीषण अग्निकाण्ड के पीडि़त परिवार को सान्त्वना दी और दुख की इस धड़ी में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ओर से एक लाख रूपया तत्काल सहायता हेतु देने के साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख रूपये की सहायता राशि अतिशीघ्र दिलाने की घोषणा की। परिवहन मंत्री पीडि़त परिवार के मुखिया ब्रज मोहन तथा अन्य परिजनों से मिले और अग्निकाण्ड में जले हुए मकान को देखा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सब साथ है और हर सम्भव सहायता का प्रयास किया जायेंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
बिठूर - समग्र गंगा यात्रा पर निकली साध्वी उमा भारती ने आज कहा कि कानपुर की गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए यहां से चमड़ा उद्योग को हटाना ही पड़ेगा। यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस उद्योग के नुकसान की भरपाई करें। एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कानपुर गंगा को प्रदुषण मुक्त करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
गंगा यात्रा के 25वे दिन बिठूर में उमा ने कहा कि चमड़ा उद्योग का विवेकपूर्ण समाधान निकालना होगा। गंगा बेसिन आथरिटी की यह जिम्मेदारी है कि वह गंगा केंद्रित होकर काम करे। एक सवाल के जबाव में उन्होने कहा कि गंगा रहेगी तभी डाल्फिन बचेगी। डाल्फिन को रहने के लिए गंगा में गहराई और अविरलता दोनों चाहिए। गंगा प्रवाह बाधित होने के चलते डाल्फिन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
गंगा यात्रा 28 अक्टूबर को गंगोत्री में संपन्न होगी और 20 नवम्बर को दिल्ली में वैज्ञानिकों का बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें गंगा प्रदुषण का वैज्ञानिक हल तलाशा जाएगा। 2 दिसंबर को मानव श्रंखला गंगा के हर घाट पर बनाई जाएगी। उमा ने कहा कि अविरलता का मतलब बांध तोड़ना नहीं है लेकिन बिना देरी किए हर बांध से एक धारा अविरल रहे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए । उमा ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधिया दिनोदिन बढ़ती जा रही है , कम से कम गंगा को इससे मुक्त रखा जाऩा चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
लघु, सूक्ष्म, एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एमएसएमई विकास संस्थान कानपुर के उपनिदेशक आरके प्रकाश ने कहा कि उच्च शिक्षा लेने के बाद भी युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं जबकि उन्हें तकनीकी शिक्षा लेकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। श्री प्रकाश सोमवार को सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चैराहा स्थित सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन (स्पाइस) में संस्थान द्वारा आयोजित डीटीपी एवं स्क्रीन प्रिटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष शशिकान्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में श्री प्रकाश ने कहा कि इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर का महत्व काफी बढ़ गया। विदेशों में तो कम्प्यूटर की जानकारी न रखने वाले लोगों को निराक्षर की श्रेणी में माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर सभी व्यवसायों के लिए जरूरी बन गया है। कम्प्यूटर प्रशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी के साथ ही कम पूंजी में अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण के दौरान लीड बैंक, जिला उद्योग केन्द्र व खादी ग्रामोद्योग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन के निदेशक राज किशोर पासी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2012 by admin
मंसूरी सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी
मंसूरी समाज के लोग सामाजिक, आर्थिक व राजनितिक रूप से अत्याधिक पिछडे है इनकी समस्याआंें को जानने के लिए सरकार को धुनकर आयोग का गठन करना चाहिए। ताकि दलितों से बद्तर जिन्दगी जी रहे मंसूरी समाज के लोगों के उत्थान का काम किया जा सके।
यह विचार आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने पूरे देश भर से आये मंसूरी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
कानपुर के मर्चेट चेम्बर हाॅल में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए श्री मंसूरी ने कहा कि बिरादरी के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। अंसारी बिरादरी के जागरूक होने से उसे योजनाओं का सबसे अधिक लाभ मिला। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की कि धुनकर आयोग का गठन किया जाए, ताकि मंसूरी बिरादरी का विकास हो सके। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग की तरह रुई उद्योग के घोषणा की सरकारों से मांग की गई।
मरहूम अबुल हसन मंसूरी को समर्पित कांफ्रेंस में मंसूरी बिरादरी के विकास के वास्ते कार्य करने के लिए हाजी हसीन अहमद मंसूरी, हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी और मोहम्मद सलीम मंसूरी को मुजाहिदुल कौम के खिताब से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रियाज अहमद मंसूरी, पूर्व विधायक गुल मोहम्मद मंसूरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्र रहे पूर्व विधायक आफिज इरशाद मंसूरी ने ेेकहा कि हमे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालिम देनी चाहिए और गरीब मंसूरी बच्चों के लिए मालदार समाज के लोगों को आगे आना होगा। दिल्ली प्रदेश के प्रभारी मकसूद अली ने मंसूरी एकता पर बल दिया। प्रदेश महिला विंग की अघ्यक्ष मुमताज बेगम मंसूरी ने मंसूरी समाज के सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया उन्होने कहा कि सम्मेलनों में आने वाला हर व्यक्ति को अपने परिवार को साथ लाना चाहिए। इस अवसर पर ‘लम्हे फिक्र’ नामक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रबीउल्लाह मंसूरी थे। संचालन नौशाद आलम मंसूरी ने किया। इस मौके पर मोहम्मद हनीफ साबरी, मोहम्मद यूसुफ, मेहंदी हसन, शाकिर अली, हाजी जफर आलम, मोहम्मद आरिफ, सरताज, बन्ने खां, अब्दुल मजीद, मोहम्मद हबीब मंसूरी, नूर आलम मंसूरी मदनी मौजूद रहे।
ऽमंसूरी कांफ्रेंस में धुनकर आयोग के गठन की भी मांग
आल इंडिया जमीयतुल मंसूर द्वारा मर्चेंट चेंबर में आयोजित कांफ्रेंस के दौरान पुस्तक लम्हेफिक्र का विमोचन हुआ।
संस्था के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि सम्मेलन के प्रचार के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जो विभिन्न जिलों का दौरा कर आगामी 14 अक्टूबर को कानपुर के मर्चेट चेम्बर हाॅल में होने वाले सम्मेलन की जानकारी दे रहे है। यह पहला अवसर है जब मंसूरी समाज के लोग अपने राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर एकत्रित होकर मंसूरी एकता की मिशाल पेश करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2012 by admin
खेल प्रतिस्पर्धा में नियमावली को दरकिनार रखकर खिलाडि़यों का चयन करना खेल की गुणवत्ता में कमी लाना है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। अभी हाल ही में खेल निदेशालय द्वारा आयोजित सब जूनियर बालक हाॅकी टीम रामपुर खेलने गयी थी। वहां से चयनित हाॅकी टीम को 15 से 20 अक्टूबर तक उत्तराखण्ड में खेली जाने वाली हाॅकी इन्डिया की राष्ट्रीय टीम में हिस्सा लेना था। वहां की चयन प्रक्रिया में एक बड़ी गड़बड़ी प्रकाश में आयी है। इस गड़बड़ी पर चयनकर्ता तथा निदेशालय चुप्पी साधे हैं।
सुविज्ञ सूत्रों से ज्ञात हुआ है जो टीम उत्तराखण्ड भेजी गयी है उसमें दो ऐसे खिलाडि़यों का चयन किया गया है जिन्होंने राज्य स्तरीय रामपुर वाली टीम में भाग ही नहीं लिया। उनका चयन चयनकताओं ने किस आधार पर किया है यह शंसय के दायरे में है। इस तरह की अनियामितता से हाॅकी जैसे खेल में लगे अन्य होनहार खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित होना पड़ता है।
जिन खिलाडि़यों का गलत चयन हुआ है वह लखनऊ हास्टल के अभय कुमार और एहतेशाम हैं। जो कि मीडिया को निदेशालय ने विगत दिवस सूची प्रेषित कर दी थी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म खाँ के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश के बचे हुये हज यात्रियों में से 299 को एक विशेष उड़ान के ज़रिये आज यहाँ चैधरी चरण सिंह अमौसी एअरपोर्ट से सऊदी अरब रवाना किया गया। उड़ान संख्या- एस.वी. 5733 से जाने वाले इन हज यात्रियांे में 151 पुरुष, 145 महिलायें, 02 बच्चे व एक शिशु शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से हज यात्रियों की रुटीन उड़ानों का सिलसिला विगत 05 अक्टूबर को खत्म होने के बाद भी प्रदेश के लगभग 500 हज यात्री हज पर जाने के लिये बाकी बचे थे। इनमें से आज जाने वाले 299 हज यात्रियों सहित 418 यात्रियों के पासपोर्ट वगैरह हज कमेटी आॅफ इण्डिया से प्राप्त हो चुके हैं। इस तरह अब जो यात्री शेष बचे हैं उन्हें भी आगामी चार-पांच दिनों में यहीं से हज यात्रा पर भेजा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर एन0आर0एच0एम0 में धांधली व जोर जबर्दस्ती के आधार पर नियम विरूद्ध निुयक्तियां कराने का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने आज रविवार को पार्टी मुख्यालय पर सम्वाददताओं से वार्ता करते हुए कहा कि मंत्री और सी0एम0ओ0 विवाद में अधिकारियों की ही जांच कराने और मंत्री से सिर्फ त्यागपत्र ही लेने की सरकारी कार्रवाई से राज्य के अधिकारियों पर दबाव बनाने की ही सरकारी साजिश दिखाई पड़ रही है। सरकार चाहती है कि नियुक्तियों में सपा नेताओं के आग्रह माने जाएं। नियमों प्राविधानों की समीक्षा आदि की बातें बहानेबाजी हैं। सपा अपने मूल स्वभाव में कभी भी नियमपसंद नहीं रही। सपा पीछे छः माह से धौंस और जोरजबर्दस्ती के जरिए नौकरशाही को कुन्द करने का अभियान चला रही है।
श्री दीक्षित ने कहा कि सपा नेताओं व मंत्रियों के आचरण और धांधली की आलोचना विपक्षी दलों ने ही नहीं की। सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने भी कई दफा मंत्रियों के आचरण और कार्यव्यवहार पर तल्ख टिप्पणियां की हैं। सपा ने पूरे राज्य में भय और दहशत का माहौल बनाया है। एन0आर0एच0एम0 की नियुक्तियों के मामले में राज्य के अधिकांश जिलों के अधिकारी तनावग्रस्त हैं। उन पर बेजा दबाव पड़ रहे हैं। यही स्थिति पी0डब्लू0डी0 व सिंचाई विभागों की भी है। पुलिस विभाग पर बेजा दबाव से तो राज्य का तंत्र ही विफल हो गया है। ध्वस्त कानून व्यवस्था इसी का परिणाम है। राज्य दलीय तानाशाही की ओर अग्रसर है। भाजपा इस सरकारी नीति का विरोध करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2012 by admin
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए ‘‘मेधावी 2012’’ क्विज कम्पीटीशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत कल दिनांक 15अक्टूबर,2012 को मध्यान्ह 1.00बजे ‘‘मेधावी 2012’’ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गांधी भवन सभागार, निकट शहीद स्मारक, लखनऊ में किया गया है। जिसमें क्विज कम्पीटीशन में विजयी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जायेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोहित चैधरी, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा, नेहरू युवा केन्द्र के वाइस चेयरपरसन श्री बी0पी0 सिंह मौजूद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मतदाताओं ने कुशासन से त्रस्त होकर सात महीने पहले बसपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। समाजवादी पार्टी की सरकार के ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सात माह पूर्व शपथ ग्रहण के साथ ही चुनावी वायदों को पूरा करने का संकल्प लिया था। उन्होंने छात्रसंघ बहाली, बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन, भूमिसेना, कृषकों की कर्ज से बंधक जमीन की नीलामी पर रोक, पुलिस कर्मियों को उनके जनपद के आस पास तैनाती, नहर एवं सरकारी ट्यूवबेल से सिंचाई निःशुल्क करने और मुस्लिमों के कब्रिस्तानों की बाउण्ड्रीवाल बनवाने जैसे निर्णय करके यह संदेश दिया है कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है।
मुख्यमंत्री जी की निगरानी में सड़क, बिजली, पानी, षिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तेजी से काम शुरू हुआ है। वर्षों से व्याप्त जड़ता को तोड़ते हुये श्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता में रखा है और गाॅव-गरीब को राहत पहुॅचाने वाली योजनाओं को आगे बढ़ाया है। गरीब महिलाओं को दो-दो साडि़याॅ, वृद्धजनों को कंबल तथा आपदा के मारे किसानों का बीमा, 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी उनके ऐसे निर्णय हैं जो आम आदमी के हित के हैं। मुख्यमंत्री जी ने बसपा राज की तरह पत्थरों पर जनता की गाढ़ी कमाई नहीं लुटाई है।
सपा सरकार के अब तक किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की अनदेखी करते हुए बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री सरकार की अनर्गल और निराधार आलोचना करती हैं। जिन लोगों ने प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंटा, दलित या गरीब आदमी को पास नहीं फटकने दिया। विकास की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार का प्रसार किया उन्हें अब मुख्यमंत्री का सर्वसुलभ होना आंखों में खटकता है। इतने कम समय में प्रदेश की तस्वीर को मुख्यमंत्री जी ने काफी हद तक निखारने की कोशिश की है।
मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और उसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करते हैं। विधानसभा चुनावों के दौरान भी श्री अखिलेश यादव ने यह स्पष्ट कर दिया था कि समाजवादी पार्टी में अराजक तत्वों को कतई जगह नही मिलेगी। सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के मौके पर उत्साह के अतिरिक्त जोश में जिन नौजवानों ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की थी उन्हें तत्काल निलंबित कर उन्होंने अपनी बात का एहसास कराया था।
श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को विकास का नया एजेण्डा दे रहे है। विकास के लिए आवश्यक माहौल बने इसके लिए कानून व्यवस्था की स्थिति का नियंत्रण में होना परम आवश्यक हैं। अपराधों पर नियंत्रण से ही प्रदेश में बाहरी पूंजी का आना संभव होगा और उद्योग धंधें भी लग सकेंगे। प्रदेश में प्रशासन तंत्र को पिछले पाॅच सालों में पार्टी का पिछलग्गू तंत्र बना दिया गया था। बसपा के दबंगों के आगे पुलिस और दूसरे अधिकारी असहाय हो जाते थे। श्री यादव ने प्रशासनिक मशीनरी को पारदर्शिता के साथ अपना काम करने का संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जो कड़े कदम उठाए हैं उससे जनता को भी सही संदेश जाएगा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं किसी भी वर्ग के कमजोर लोगों पर अगर गुंडे, अपराधी एवं माफिया जुल्म ज्यादती करते हैं तो उन पर शासन कड़ी कार्यवाही करेेगा। इसके साथ ही प्रशासन में पारदर्शिता न रखने वाले भी चिन्हित होंगे तथा जो धौंसपट्टी से काम कराना चाहते हैं उन्हें भी कहीं संरक्षण नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश अब पिछली सरकार की जन विरोधी नीतियों से निजात पाने का पूरी तरह निर्णय कर चुकी है और मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प पूरा करने का इरादा कर लिया है। उसी रास्ते पर मंजिल की ओर समाजवादी सरकार आगे बढ़ रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com