मंसूरी सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी
मंसूरी समाज के लोग सामाजिक, आर्थिक व राजनितिक रूप से अत्याधिक पिछडे है इनकी समस्याआंें को जानने के लिए सरकार को धुनकर आयोग का गठन करना चाहिए। ताकि दलितों से बद्तर जिन्दगी जी रहे मंसूरी समाज के लोगों के उत्थान का काम किया जा सके।
यह विचार आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने पूरे देश भर से आये मंसूरी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
कानपुर के मर्चेट चेम्बर हाॅल में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए श्री मंसूरी ने कहा कि बिरादरी के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। अंसारी बिरादरी के जागरूक होने से उसे योजनाओं का सबसे अधिक लाभ मिला। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की कि धुनकर आयोग का गठन किया जाए, ताकि मंसूरी बिरादरी का विकास हो सके। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग की तरह रुई उद्योग के घोषणा की सरकारों से मांग की गई।
मरहूम अबुल हसन मंसूरी को समर्पित कांफ्रेंस में मंसूरी बिरादरी के विकास के वास्ते कार्य करने के लिए हाजी हसीन अहमद मंसूरी, हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी और मोहम्मद सलीम मंसूरी को मुजाहिदुल कौम के खिताब से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रियाज अहमद मंसूरी, पूर्व विधायक गुल मोहम्मद मंसूरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्र रहे पूर्व विधायक आफिज इरशाद मंसूरी ने ेेकहा कि हमे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालिम देनी चाहिए और गरीब मंसूरी बच्चों के लिए मालदार समाज के लोगों को आगे आना होगा। दिल्ली प्रदेश के प्रभारी मकसूद अली ने मंसूरी एकता पर बल दिया। प्रदेश महिला विंग की अघ्यक्ष मुमताज बेगम मंसूरी ने मंसूरी समाज के सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया उन्होने कहा कि सम्मेलनों में आने वाला हर व्यक्ति को अपने परिवार को साथ लाना चाहिए। इस अवसर पर ‘लम्हे फिक्र’ नामक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रबीउल्लाह मंसूरी थे। संचालन नौशाद आलम मंसूरी ने किया। इस मौके पर मोहम्मद हनीफ साबरी, मोहम्मद यूसुफ, मेहंदी हसन, शाकिर अली, हाजी जफर आलम, मोहम्मद आरिफ, सरताज, बन्ने खां, अब्दुल मजीद, मोहम्मद हबीब मंसूरी, नूर आलम मंसूरी मदनी मौजूद रहे।
ऽमंसूरी कांफ्रेंस में धुनकर आयोग के गठन की भी मांग
आल इंडिया जमीयतुल मंसूर द्वारा मर्चेंट चेंबर में आयोजित कांफ्रेंस के दौरान पुस्तक लम्हेफिक्र का विमोचन हुआ।
संस्था के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि सम्मेलन के प्रचार के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जो विभिन्न जिलों का दौरा कर आगामी 14 अक्टूबर को कानपुर के मर्चेट चेम्बर हाॅल में होने वाले सम्मेलन की जानकारी दे रहे है। यह पहला अवसर है जब मंसूरी समाज के लोग अपने राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर एकत्रित होकर मंसूरी एकता की मिशाल पेश करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com