Posted on 04 September 2012 by admin
मुख्यमंत्री अखिलेख यादव के निर्देश पर प्रदेश के राज्य मंत्री जन्तु उद्यान डा0 शिवप्रताप यादव दिनांक 04 सितम्बर, 2012 को जनपद-रायबरेली में विगत दो माह के दौरान घटित घटनाओं की जाॅच करेंगे।
यह जानकारी जन्तु उद्यान राज्यमंत्री ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 31 अगस्त, 2012 को एस0ओ0जी0 टीम द्वारा लोधीपुरा उतरांवा, थाना-लालगंज, जनपद-रायबरेली के धर्मेन्द्र यादव नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी। दूसरी घटना में विकास खण्ड लालगंज के खजूर गाॅव में 20 जुलाई, 2012 को लालता प्रसाद यादव की डम्पर से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी।
डा0 शिवप्रताप ने बताया है कि हत्या की जाॅच हेतु उनके साथ राममूर्ति वर्मा राज्यमंत्री, नागेन्द्र यादव मुन्ना विधायक प्रतापगढ़ के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2012-13 में दिये जाने वाले ‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ प्रदान करने के लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार प्रदेष में निवासरत ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो और इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहा हो। उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा यह पुरस्कार गुरू गोविन्द सिंह के जन्म दिवस 5, जनवरी पर समारोह आयोजित करके चयनित व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हुए दिया जाता ळै। इसके अन्तर्गत एक लाख रूपये की धनराषि के साथ प्रषस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा इस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30, सितम्बर है। पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताओं में मुख्य है कि वह भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेष में निवास करता हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उसने उत्कृष्ट योगदान दिया हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न हुआ हो।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजकर उनसे प्रस्ताव में यह कहा गया है कि पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति के साथ शासन को 30 सितम्बर तक तीन प्रतियों में उपलब्ध करवा दें। इस पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी के लिए http://nationalintegdep.up.nic.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में उनके एक सहयोगी के साथ निःशुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया कि इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को शासनादेश भेज दिया गया है तथा उनसे कहा गया है कि आपात काल के दौरान राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को एक सहयोगी के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने के संबंध में सभी संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित कर इसका अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2012 by admin
प्रदेश के राज्यमंत्री जन्तु उद्यान डा0 शिव प्रताप यादव दिनांक 05.09.2012 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कुकरैल पिकनिक स्पाट सभागार में जन्तु उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक करेगें।
यह जानकारी निजी सचिव जन्तु उद्यान राज्यमंत्री ने यहाॅ दी है। उन्होंने बताया है कि समीक्षा बैठक में मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव, प्रबंध निदेशक वन निगम, मुख्य वन संरक्षक लखनऊ, निदेशक प्राणि उद्यान लखनऊ, कानपुर तथा गोरखपुर उपस्थित रहेगें। बैठक में प्राणि उद्यानों की समस्याओं एवं निराकरण पर चर्चा होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेष सरकार ने होर्डिग्स/विज्ञापन पटों पर नियंत्रण रखने के उद्देष्य से होर्डिग्स एवं विज्ञापन पटों के संबंध में अनुज्ञा प्रदान करते समय अनुबन्ध पत्र में इस शर्त को शामिल करने का निर्णय लिया है कि अनुज्ञा प्राप्त करने वाले व्यक्ति से निर्धारित प्रीमियम और विज्ञापन कर की पूर्ण धनराषि के अतिरिक्त वार्षिक विज्ञापन कर की 10 प्रतिषत धनराषि ‘जमानत राषि’ के रूप में जमा कराई जायेगी।
विज्ञापन कर्ता द्वारा लगाये गये होर्डिंग्स एवं विज्ञापन पटों से किसी प्रकार की कोई क्षति होने की दषा में उसकी क्षतिपूर्ति जमानत की धनराषि से की जायेगी किन्तु कोई क्षति न होने की दषा में अनुबन्ध अवधि समाप्त होने पर यह जमा की गई अतिरिक्त धनराषि विज्ञापन कर्ता को वापस कर दी जायेगी।
इस संबंध में प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री प्रवीण कुमार द्वारा जारी शासनादेष में कहा गया है कि शासन के संज्ञान में यह आया है कि प्रदेष में होर्डिग्स एवं विज्ञापन पटों की संख्या बहुत अधिक हो गई हंै, जिसके कारण जहां शहरों का स्वरूप बिगड़ रहा है, वहीं यातायात में भी असुविधा हो रही है, व दुर्घटनायें बढ़ रही हैं तथा अवैध होर्डिग्स के कारण अपराधी तत्वों के साथ ही अपराधों को भी बढ़ावा मिल रहा है। अधिकतर होर्डिग्स एवं विज्ञापन पट अवैध ढंग से लगे हुए हैं तथा प्रचार सामग्री में प्रायः प्रदूषणकारी सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
शासन ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन विज्ञापन कर्ताओं के विरूद्ध होर्डिग्स एवं विज्ञापन पटों की विज्ञापन कर धनराषि बकाया है, उनके विरूद्ध सुसंगत अधिनियमों के विभिन्न प्राविधानों के अन्तर्गत वसूली की प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। होर्डिग्स एवं विज्ञापन पटों के लगाने वाले विज्ञापन कर्ताओं के विरूद्ध विगत 05 वर्षों में देय बकाया धनराषि का विस्तृत विवरण भी शासन को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये जाने के निर्देंष दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2012 by admin
मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ व वाराणसी के जिलाधिकारियों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने लखनऊ व वाराणसी के जिलाधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि लखनऊ व वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से जाने वाले हज यात्रियों के लिये सभी कार्य व व्यवस्थायें आगामी 11 सितम्बर तक निश्चित रूप से पूरी कर ली जायें। उन्होंने दोनों जि़लाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक आयोजित कर उनके द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें और यदि किसी विभाग को मुख्य सचिव स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हैं तो यह बात भी उनके संज्ञान में लायें।
मुख्य सचिव ने दोनों जि़लाधिकारियों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित किया है कि इस बार प्रदेश से कुल 32,397 हज यात्री हज के लिये सउदी अरब प्रस्थान करेंगे। इनमें से 11,653 हज यात्री लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से व 4,436 वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से अपनी उड़ाने पकड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये यात्री अपनी उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 48 घण्टे पहले मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस, लखनऊ व गौतम बुद्ध ट्रेड एक्ज़ीबीशन सेण्टर, वाराणसी में स्थापित होने वाले अस्थायी हज हाउस में रिपोर्ट करेंगे।
श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया के फ्लाइट शिड्यूल के अनुसार वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से आगामी 20 सितम्बर से 05 अक्टूबर के मध्य प्रतिदिन एक 250 सीटर हवाई जहाज से हज यात्री हज के लिये रवाना होंगे, जबकि लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से आगामी 17 सितम्बर से 05 अक्टूबर के मध्य रोज़ाना दो से तीन 300 सीटर वाले हवाई जहाजों़ से हज यात्री सउदी अरब जायेंगे। उन्होंने कहा कि फ्लाइट शिड्यूल के अनुसार एक समय में 02 से 03 फ्लाइट्स के हज यात्री एवं उनके खिदमतगार/साथी हज हाउस, लखनऊ व अस्थायी हज हाउस वाराणसी में आगामी 14 सितम्बर से मौजूद रहेंगे। अतः ऐसी स्थिति में यह अत्यंत आवश्यक है कि संबंधित विभागों के स्तर से सभी अपेक्षित कार्य/व्यवस्थायें यात्री सीजन प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व पूरी कर ली जायें और दी जाने वाली सेवायें सम्पूर्ण हज यात्रा सीज़न में यथावत बनी रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2012 by admin
अतनु सेन देश के विशालतम निजी जीवनबीमाकर्ता एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बन गए हैं। उन्होंने पदासीन श्री एम. एन. राव के हाथों से कमान ली है जो 31 अगस्त 2012 को रिटायर हो गए हैं।
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से इकोनाॅमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट रहे श्री सेन ने एक प्रोबेशनरी आॅफिसर के नाते 1977 में एसबीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था। 35 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने फ्रैंकफर्ट में बैंक के कार्यालय सहित बैंक के विभिन्न सर्कल्स (परिमंडलों) में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने बैंक के मुंबई सर्कल में चीफ जनरल मैनेजर का महत्वपूर्ण पद भी संभाला और महाराष्ट्र व गोवा में बैंक के व्यवसाय की जिम्मेदारी ली, जहाँ उनके कार्यक्षेत्र में 1200 से अधिक शाखाएं रही हैं। उनका पिछला पदभार भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ क्रेडिट एंड रिस्क आॅफिसर के रूप में था। अपनी नियुक्ति पर श्री सेन ने कहा, ’’सेक्टर जिस प्रगतिशील दौर से गुजर रहा है, उसे देखते हुए यह एक चुनौती भरा काम होगा। एसबीआई की जानीमानी ब्रांड इक्विटी का लाभ लेते हुए मेरा लक्ष्य है लाभदायक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना और लाइफ इंश्योरेंस को देश के दूरदराज के क्षेत्रों तक पहँुचाना होगा, जिससे लाइफ इंश्योरेंस की पहुँच बढेगी।’’
उनके शामिल होने से एसबीआई लाइफ को विशाल संस्थानों, बिजनेस यूनिट्स और खासकर जोखिम में पडी सशक्त रणनीति क्षमताओं का प्रबंधन करने में अनुभव की विशाल पूँजी मिलेगी, जो अगले दौर में एसबीआई लाइफ के बहुमुखी विकास में अहम होगी।
आईआरडीए की जून 2012 के इंडस्ट्री डाटा पर आधारित नवीन रिपोर्ट के अनुसार वित वर्ष 13 के लिए नए बिजनेस प्रीमियम कलेक्शन की दृष्टि से एसबीआई लाइफ निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में क्रमांक 1 पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2012 by admin
उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद के अध्यक्ष एवं विष्व ऊर्जा कौसिंल के स्थाई सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने आज विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष श्री राजेष अवस्थी वह सदस्य श्री राम से मुलाकात कर उन्हें टोरेंट पावर आगरा द्वारा लगातार किये जा रहे विद्युत उपभोक्ताओं के व्यापक उत्पीड़न के सम्बन्ध में एक जनहित प्रत्यावेदन सौंपा। जिसे उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग ने गम्भीरता से लेते हुए ऐतिहासिक निर्णय सुनाया टोरेन्ट पावर के खिलाफ आगरा में बिजली व्यवस्था संभालने के बाद यह पहला निर्णय है जिसमे उसके द्वारा किये गये उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की जाँच होनी है। टोरेन्ट पावर द्वारा चाहे वह लोड बढ़ाने का मामला हो या असेसमेन्ट का मामला हो या उपभोक्ताओं की चेकिग का मामला हो सभी में नियम विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आयोग के निर्देष पर आयोग के सचिव श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रबन्ध निदेषक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को नोटिस देते हुए उपभोक्ता परिशद द्वारा सौपें गये प्रत्यावेदन एवं लगातार समाचार पत्रों में उपभोक्ता उत्पीड़न के सम्बन्ध में प्रकाषित हो रही खबरों पर जाँच कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट आयोग को एक सप्ताह में देने के निर्देष दिये गये है।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने अपने प्रत्यावेदन में कहा कि दाक्षिणांचल विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा आगरा में अधिकृत इनपुट बेस्ट फे्रन्चाइजी टोरेन्ट पावर को लेकर आम जनमानस व उपभोक्ताओं में काफी रोश व्याप्त है। टोरेन्ट के खिलाफ आम जनमानस के गुस्से का आलम यह है कि आगरा में लगातार प्रदर्षन व विरोध सभा वहाँ की जनता व उपभोक्ता कर रहे हैं, परन्तु बड़े ही चिन्ता का विशय है कि पावर कारपोरेषन सहित दाक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम चुप चाप तमाषा देख रही है। टोरेन्ट पावर को आगरा में इनपुट बेस्ड फ्रेन्चाइजी के रूप में दक्षिणांचल कम्पनी द्वारा कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया था, परन्तु टोरेन्ट पावर द्वारा अपने आपको आगरा षहर में विद्युत कम्पनी के रूप में कार्य किया जा रहा है जो विद्युत अधिनियम 2003 व नियामक आयोग के विनियमों के पूरी तरह विपरीत है। उ0प्र0 सरकार ने भी यह माना है कि टोरेन्ट पावर द्वारा बकाया वसूली करने में कोई रूचि नहीं ली जा रही है, साथ ही यह भी सोचनीय है कि टोरेन्ट पावर के क्षेत्र में लगातार एटीसी लाइन हानियां बढ़ रही है। वर्तमान में वह 50 प्रतिषत के ऊपर पहुॅच गई है। फिर भी दाक्षिणांचल कम्पनी द्वारा टोरेन्ट के खिलाफ कोई कार्यवाही न किया जाना चिन्ता का विशय है।
टोरेन्ट पावर द्वारा की जा रही कार्यवाही से स्वतः सिद्ध होता है कि वह अपने आपको लाइसेन्सी समझकर कार्य कर रहा है उसके द्वारा वहां सभी दस्तावेज चाहे वह विद्युत कनेक्षन फार्म या कोई अन्य दस्तावेज सब में टोरेन्ट पावर का ही नाम दर्ज है दक्षिणांचल कम्पनी का नामोनिषान नहीं है। जो अपने आप में घोर चिन्ता का विशय है। मामला यहीं तक सीमित नहीं है टोरेन्ट द्वारा अपने सभी दस्तावेजों में कन्जूमर को कस्टमर के रूप में दर्ज किया जा रहा है जो पूरी तरह विद्युत अधिनियम 2003 के नियमों के विपरीत है।
उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष ने पुनः एक बार यह बात दोहराइ कि टोरेन्ट पावर आगरा द्वारा जिस तरह वहाँ के उपभोक्ताओं के साथ उत्पीड़ात्मक कार्यवाही की जा रही है उससे वहाँ कि स्थिति कभी विस्फोटक हो सकती है ऐसे में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को लाइसेंसी का फर्ज निभाते हुए टोरेन्ट पावर के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाना चाहिए जिससे टोरेन्ट पावर द्वारा उपभोक्ताओं का लगातार किया जा रहा उत्पीडन समाप्त हो सके
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2012 by admin
सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) द्वारा एक प्रमुख दवा बनाने वाली कम्पनी के साथ तकनीकी परामर्ष अनुबन्ध के अन्गर्तत आगामी 11 सितम्बर, 2012 को आर्टीमिसिया एनुआ की संविदा पर खेती पर एक-दिवसीय ष्किसान-वैज्ञानिक-उद्योग गोष्ठीष् का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेष के विभिन्न जिलों के किसानों के भाग लेने की आषा है। ज्ञातव्य है कि आर्टीमिसिया एनुआ एक प्रमुख औषधीय फसल है जिसके हर्ब (षाक) से निकाला जाने वाले क्रियाषील रासायनिक तत्व ष्आर्टीमिसिनिनष् से मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले मलेरिया के उपचार हेतु औषधि बनाई जाती है। इस पौधे की खेती उत्तर प्रदेष, उत्तराखण्ड, गुजरात, बिहार, इत्यादि प्रदेषों में निरन्तर बढ़ रही है। आर्टीमिसिया की एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती से सामान्य परिस्थितियों में एक कटाई से 4 माह में लगभग 25 क्विंटल सूखी हर्ब का उत्पादन होता है तथा किसानों को, सारे खर्चे निकालने के बाद, लगभग 55000 रूपये का शुद्ध लाभ हो सकता है। इच्छुक किसान दिनांक 11 सितम्बर को सीएसआईआर-सीमैप में प्रातः 10 बजे पधार कर गोष्ठी में आकर भाग ले सकते हैं।
(रजिस्ट्र्ेषन हेतु फोनः 0522-2718599/2718598/2718606/2718602/2718595 पर सम्पर्क करें।)
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2012 by admin
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि मा0 मुख्य मंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों। योजनाओं की समीक्षा बैठक 5 सितम्बर को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हेै कि बैठक में प्रगति रिपोर्ट सहित समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि उक्त विषयक बैठक उनकी (मुख्य विकास अधिकारी) की अध्यक्षता में प्रत्येक माह की 3 तारीख को विकास भवन पर आयोजित की जायेगी, यदि उक्त दिनांक को अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस में बैठक आयोजित की जायेगी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com