सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप) द्वारा एक प्रमुख दवा बनाने वाली कम्पनी के साथ तकनीकी परामर्ष अनुबन्ध के अन्गर्तत आगामी 11 सितम्बर, 2012 को आर्टीमिसिया एनुआ की संविदा पर खेती पर एक-दिवसीय ष्किसान-वैज्ञानिक-उद्योग गोष्ठीष् का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेष के विभिन्न जिलों के किसानों के भाग लेने की आषा है। ज्ञातव्य है कि आर्टीमिसिया एनुआ एक प्रमुख औषधीय फसल है जिसके हर्ब (षाक) से निकाला जाने वाले क्रियाषील रासायनिक तत्व ष्आर्टीमिसिनिनष् से मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले मलेरिया के उपचार हेतु औषधि बनाई जाती है। इस पौधे की खेती उत्तर प्रदेष, उत्तराखण्ड, गुजरात, बिहार, इत्यादि प्रदेषों में निरन्तर बढ़ रही है। आर्टीमिसिया की एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती से सामान्य परिस्थितियों में एक कटाई से 4 माह में लगभग 25 क्विंटल सूखी हर्ब का उत्पादन होता है तथा किसानों को, सारे खर्चे निकालने के बाद, लगभग 55000 रूपये का शुद्ध लाभ हो सकता है। इच्छुक किसान दिनांक 11 सितम्बर को सीएसआईआर-सीमैप में प्रातः 10 बजे पधार कर गोष्ठी में आकर भाग ले सकते हैं।
(रजिस्ट्र्ेषन हेतु फोनः 0522-2718599/2718598/2718606/2718602/2718595 पर सम्पर्क करें।)
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com