मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ व वाराणसी के जिलाधिकारियों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने लखनऊ व वाराणसी के जिलाधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि लखनऊ व वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से जाने वाले हज यात्रियों के लिये सभी कार्य व व्यवस्थायें आगामी 11 सितम्बर तक निश्चित रूप से पूरी कर ली जायें। उन्होंने दोनों जि़लाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक आयोजित कर उनके द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें और यदि किसी विभाग को मुख्य सचिव स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हैं तो यह बात भी उनके संज्ञान में लायें।
मुख्य सचिव ने दोनों जि़लाधिकारियों का ध्यान इस बात की ओर आकर्षित किया है कि इस बार प्रदेश से कुल 32,397 हज यात्री हज के लिये सउदी अरब प्रस्थान करेंगे। इनमें से 11,653 हज यात्री लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से व 4,436 वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से अपनी उड़ाने पकड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये यात्री अपनी उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 48 घण्टे पहले मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाउस, लखनऊ व गौतम बुद्ध ट्रेड एक्ज़ीबीशन सेण्टर, वाराणसी में स्थापित होने वाले अस्थायी हज हाउस में रिपोर्ट करेंगे।
श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया के फ्लाइट शिड्यूल के अनुसार वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से आगामी 20 सितम्बर से 05 अक्टूबर के मध्य प्रतिदिन एक 250 सीटर हवाई जहाज से हज यात्री हज के लिये रवाना होंगे, जबकि लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से आगामी 17 सितम्बर से 05 अक्टूबर के मध्य रोज़ाना दो से तीन 300 सीटर वाले हवाई जहाजों़ से हज यात्री सउदी अरब जायेंगे। उन्होंने कहा कि फ्लाइट शिड्यूल के अनुसार एक समय में 02 से 03 फ्लाइट्स के हज यात्री एवं उनके खिदमतगार/साथी हज हाउस, लखनऊ व अस्थायी हज हाउस वाराणसी में आगामी 14 सितम्बर से मौजूद रहेंगे। अतः ऐसी स्थिति में यह अत्यंत आवश्यक है कि संबंधित विभागों के स्तर से सभी अपेक्षित कार्य/व्यवस्थायें यात्री सीजन प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व पूरी कर ली जायें और दी जाने वाली सेवायें सम्पूर्ण हज यात्रा सीज़न में यथावत बनी रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com