Archive | August 24th, 2012

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय व प्रान्तीय बैठक

Posted on 24 August 2012 by admin

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय व प्रान्तीय कार्यकारिणी की एक संयुक्त बैठक का आयोजन आगामी रविवार को प्रेस क्लब में किया गया हैं महासंघ के जिलाध्यक्ष अषोक मिश्रा ने बताया कि आगामी 26  अगस्त रविवर को दोपहर 12 बजे से पें्रस क्लब में महासंघ की राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें देष के कोने-कोन से  महासंघ के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय सम्मेलन, जन सूचना प्रकोष्ठ की स्थापना, वार्षिक समरिका के प्रकाषन एवं विभिन्न इकाईयों की कार्यकारिणी में परिवर्तन सहित अनेक विन्दुओं पर विचार-विमर्ष किया जायेगा। बैठक में में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रमाकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव अषोक कुणाल, राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही, प्रान्तीय अध्यक्ष राम पाल त्रिपाठी, मुख्य महासचिव धीरेन्द्र राव चैबे, महासचिव सत्य प्रकाष गुप्ता, संगठन महासकचव मुक्ति नाथ उपाध्याय सहित आस-पास के कई जनपदों के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सातवाॅ साहू प्रतिभा समारोह 26 अगस्त को

Posted on 24 August 2012 by admin

समाज के षैक्षिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए साहू समाज स्वाजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष समारोह पूर्वक सम्मानित करता आ रहा हें पिछले छह वर्ष से अनवरत जारी सम्मान समारोी प्रेरित होकर समाज के छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इस वर्ष सातवाॅ प्रतिभा सम्मान समारोह 26 अगस्त को आदर्ष मैरिज प्वाइंट, ओम नगर में आयोजित किया गया है।
ष्षुक्रवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से  रूबरू साहू सम्मान समारोह की आयोजन कमेटी दानवीर भामाषाह स्मारक चेतना समिति, ष्षास्त्री नगर सुलतानपुर एवं नगर साहू समाज के संयोजक भुलई राम गुप्ता ने बताया  िकइस समारोह में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अमेठी सहित जिले भर के मेधावी छात्र-छात्राओं को ष्षील्ड, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इसमें भी जो टापर होंगे उन्हें विषेष सम्मान दिया जाता है। जो इस बार भी 2012 में उत्तीर्ण  मेधावियों को 26 अगस्त को आयोजित सम्मान सतारोह में दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त कला क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए महिलाओं व बालिकराओं के लिए मेंहदी व रंगोली व कक्षा तीन से दस तक के छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयेजन किया गया हैं जो सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीख् सम्पन्न् होंगे। 10 बजे से 2 बजे तक सम्मान समारोह होगा।  उन्होने बताया कि दस समारोह में के मुख्य अतिथि कानपुर जिले के जिला न्यायाधीष अरुण कुमार गुप्ता होंगे। विषंष अतिथि के रूप में  ईं आर.एन. गुप्ता, सा0नि0वि0, बी0एन0 गुप्ता, से0नि0 लेखाधिकारी ब्रिज कारपोरेषन लखनउ, डा0 के. एन. गुप्ता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा, डा0 राम जी गुप्ता नेत्र रोग विषेषज्ञ, डा0 अषोक कुमार गुप्ता फिजीसिएन, ज्ञान चन्र्द गुप्ता तहसीलदार जौनपुर व डा0 आषा साहू प्रवक्ता उिर्गी कालेज अमेठी रहेंगे। इस मौके पर बनवारी लाल गुप्ता, डा0 राम जी गुप्ता, लाल चन्द्र गुप्ता अवनीष साहू, अजय कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाष गुप्ता मोजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टीएलसी भारतीय टेलीविजन पर दुनिया के बेहतरीन अनुभवों को प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है

Posted on 24 August 2012 by admin

rahul-johri-svp-and-gm-south-asia-discovery-networks-asia-pacific-along-with-soha-ali-khan-and-aki-narula-at-delhi-press-conferenceभारत पसन्दीदा लाइफस्टाइल चैनल टीएलसी अन्तर्राष्ट्रीय मेकओवर श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर के भारतीय प्रतिरूप को प्रस्तुत करने जा रहे है। व्हाॅट नाॅट टु वेअर-इंडिया श्रृंखला को प्रस्तुत करेंगी अभिनेत्री सोहा अली खान और जाने-माने स्टायलिस्ट अकी नरूला, वे इस श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को बेहतर पोशाक चुनने के लिए प्रेरित करेंगे। 13 भाग वाली श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया को टीएलसी पर हर रात 10 बजे दिखाया जाएगा और इसका शुभांरभ 3 सितंबर से हो रहा है। चाहे अपनी गृहस्थी तक ही सीमित होकर रह गई गृहणियां हों, या ऐसी प्रोफैशनल जो पोशाकों की ओर ध्यान नहीं देती, अथवा ऐसी उद्यमी जो अपने कारोबार में तो जोखिम उठा लेती है, पर अपने वाॅडरोब के मामले में नहीं, वहाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया श्रृंखला महिलाओं को एक अनूठी पहचान देकर उन्हें सशक्त बनाएगी, लेकिन साथ ही उनकी भिन्न जीवनशैली को भी सक्रिय बनाए रखेगी। इन महिलाओं को उनके मित्रों और परिवार ने नामांकित किया है, और हरेक एपिसोड इन महिलाओं की एक निजी यात्रा को दिखाता है कि वे किस तरह अपने एक नये और सशक्त रूप से परिचित होती है, जब वे अपने वाॅडरोब की उन पोशाकों से विदा लेती है जिन्हंे कभी पहनना ही नहीं चाहिए था। राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया पैसिफिक ने कहा, टीएलसी भारतीय टेलीविजन पर दुनिया के बेहतरीन अनुभवों को प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है। भिन्न प्रकार के और प्रेरक कार्यक्रमों की सीमाओं को और आगे बढ़ाते हुए हमें एक और प्रासंगिक तथा नई भारत आधारित श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया प्रस्तुत करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। इस श्रृंखला को शानदार व्यक्तित्व वाली सोहा अली खान और विशेषज्ञ अकी नरूला प्रस्तुत कर रहे है, यह श्रंृखला स्टाइल परिवर्तन की एक नई लहर को सक्रिय करेगी और लाइफस्टाइल कार्यक्रमों में एक नया मानक स्थापित करेगी। टेलीविजन पर अपने पहले कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सोहा अली खान ने कहा मैं टी एल सी का एक हिस्सा बनने पर बेहद प्रसन्न हूॅ। ये मेरा एक पसंदीदा चैनल है। व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया एक बेहद दिलचस्प मेकओवर श्रृंखला है जो स्टाइल के सिलसिले में महिलाओं की जागरूकता से जुड़ी भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक यात्राएं है। हम उम्मीद करते है कि इस कार्यक्रम को बनान में हमें जितना आनन्द आया, दर्शकों को इसे देखने में भी उतना ही मजा आएगा।
किसी अन्तर्राष्ट्रीय चैनल के लिए अपनी पहली टेलीविजन श्रृंखला की मेेजबानी करते हुए अकी नरूला ने कहा टी एल सी की श्रृंखला व्हाॅट टु वेअर इंडिया मेरे लिए मेजबानी करने और दिशा निर्देशन करने के लिहाज से अब तक का सबस बेहतरीन और सृजनात्मक मंच रहा। ये एक ऐसी श्रृंखला है जो गहन शोध पर आधारित है अंतःक्रियात्मक है और गहराई से जानकारी देती है, इसमें मै प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए फैशन और स्टाइल से जुड़े अपने बरसों के अनुभव का इस्तेमाल कर पाया। दर्शक देखेंगे कि किस तरह सोहा और अकी प्रतियोगियों के नजरिये को उनके खुद के प्रति कैसे बदल देते है। प्रतियोगियों को अपने वाॅडरोब में सुधार लाना होता है और 360 डिग्री कोण वाले आइने के सामने देखना होता है। जब प्रतिभागी शाॅपिंग और सही स्टाइल वाली ड्रैसिंग के नियम भूल जाते है तो स्टाइल एक्सपर्ट सोहा और अकी स्पष्ट शब्दों में उन्हें इस बारे में चेतात है। उनका कहना है कि क्या पहनना है और क्या त्यागना है, इस बारे मंे फैसला एकदम स्पष्ट होना चाहिए। इसके नतीजे में महिलाएं एकदम नए रूप और स्टाइल में उन मित्रांे, परिवार और साथियों के सामने पेश होती हैं जिन्होंने उन्हंे नामांकित किया था।
दर्शक देखेंगे  कि जब टीएलसी पर 3 सितम्बर से हर रात 10  बजे वहाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया आएगा और प्रतियोगी जब अपना सम्पूर्ण रूप परिवर्तन देखेंगे तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु भी होगे और मन में संतुष्टि का आनन्द भी। व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया, बी बी सी द्वारा अभिकल्पित मूल प्रारूप पर आधारित है और इसे बी बी सी वल्र्डवाइड ने बनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैंककर्मियों के हड़ताल से अरबों का लेनदेन प्रभावित, निजी बैंकों को भी हुआ घाटा

Posted on 24 August 2012 by admin

यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आहवान पर बैंकिंग उद्योग में दो दिवसीय हड़ताल के दौरान पूरे देश में करीब दस लाख कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। कल और आज हुए इस हड़ताल के पीछे बैंकिंग लाज एमेन्डमेंट बिल, जो कि देश की संसद में प्रस्तुत किया जा रहा है, का विरोध करना है। इसके अलावा खण्डेलवाल समिति की कर्मचारी विरोधी सिफारिशों को रद्द कराने, आउटसोर्सिंग पर  रोक लगवाने, लम्बित मांगों को पूरा करवाने, देहाती क्षेत्रों में बैंक शाखाओं को बंद करने के विरोध समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए यह हड़ताल की गयी।
इलाहाबाद जनपद में यूनाइटेड फोरम के आवाहन पर दो दिवसीय यह हड़ताल पूरी तरह सफल रही। भले ही अरबों का लेनदेन प्रभावित रहा तथा सरकार को लम्बी चपेट लगी हो। यहां भारतीय स्टेट बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पूरी शाखाओं एवं निजी क्षेत्र की बैंकों में भी हड़ताल का पूरा असर दिखा। हड़ताल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर तथा संगम प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों का संयुक्त प्रदर्शन हुआ। बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन आॅफ इंडिया की ओर से स्थानीय सचिव विमल चैधरी ने इलाहाबाद के सभी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को दो दिन की सफल हड़ताल में पूरी एकजुटता दिखाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे आने वाले संघर्षों के लिए तैयार रहने का आहवान किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघों के चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार कराना सुनिश्चित किया जाए

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघों के चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार कराना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छात्रसंघों के चुनाव की तारीख भी घोषित नहीं हुई है और पोस्टर, बैनर लगे वाहन दौड़ते दिखने लगे हैं। यही नहीं जगह-जगह होर्डिंग्स लग गईं हैं। इस प्रकार की गतिविधियों को तत्काल सख्ती से रोके जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्थानीय प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि छात्रसंघ चुनाव के नाम पर इस प्रकार की गतिविधियां आगे न बढ़ने पाएं।
श्री यादव ने कहा कि छात्र राजनीति में ऐसे युवकों को सामने आना चाहिए जो पूरे छात्र समुदाय के साथ-साथ समाज में रोल माॅडल के रूप में देखे जाते हों। इस परिप्रेक्ष्य में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।
गौरतलब है कि वर्तमान सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के कुछ ही समय बाद राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघों को पुनर्जीवित करने का फैसला किया था। इस क्रम में 21 मार्च, 2012 को लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव कराए जाने सम्बन्धी एक शासनादेश भी जारी कर दिया गया था।
लिंगदोह समिति ने छात्रसंघ चुनावों के लिए मुख्य रूप से जो संस्तुतियां की हैं उनके अनुसार किसी भी प्रत्याशी को मुद्रित पोस्टर, पैम्फलेट अथवा अन्य कोई मुद्रित सामग्री अपने प्रचार के लिए प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी। वह केवल हस्तनिर्मित पोस्टरों का ही प्रयोग कर सकेगा। प्रत्याशी द्वारा चुनाव के लिए अधिकतम 05 हजार रुपए व्यय किए जाने का प्रावधान है। प्रचार के लिए लाउडस्पीकर, वाहनों एवं जानवरों का प्रयोग प्रतिबन्धित होगा। किसी प्रत्याशी द्वारा ऐसी कोई गतिविधि अथवा प्रचार नहीं किया जाएगा, जिससे विभिन्न जातियों, समुदायों एवं धार्मिक समूह के मध्य तनाव उत्पन्न हो।
इस समिति द्वारा यह संस्तुति भी की गई है कि वे छात्र ही चुनाव लड़ने के लिए अनुमन्य होंगे, जिनका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं होगा। प्रत्याशी के विरुद्ध किसी न्यायालय में आपराधिक मुकदमा न चला हो अथवा उसे किसी आपराधिक मामले में सजा न सुनाई गई हो। विश्वविद्यालय द्वारा उसके विरुद्ध कोई अनुशासनिक कार्रवाई न की गई हो। लिंगदोह समिति की संस्तुतियों में यह भी उल्लिखित है कि यदि किसी प्रत्याशी द्वारा किसी भी शर्त अथवा व्यय की अधिकतम सीमा का उल्लंघन किया जाता है, तो उसका चुनाव निरस्त किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैंक हड़ताल का दूसरे दिन भी वित्तीय गतिविधियां ठप्प

Posted on 24 August 2012 by admin

बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भी वित्तीय गतिविधियां ठप्प हैं। हड़ताली कर्मचारी बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और गैर प्रमुख सेवाओं की आउटसोर्सिग का विरोध कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों के बैंकों में आज दूसरे दिन कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। बैकिंग क्षेत्र की अलग-अलग यूनियनों के पदाधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में एकत्र होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
दो दिवसीय हड़ताल में राज्य के विभिन्न बैंकों की करीब 10 हजार शाखाओं के तकरीबन 1.5 लाख बैंककर्मी शामिल हैं। हड़ताल से ग्राहक सेवा, चेकों के समाशोधन, बैंक लॉकर से सम्बंधित कार्य, पूंजी बाजारों और बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सभी गतिविधियां प्रभावित हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सदस्य वाई.के.अरोड़ा ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा कि निजीकरण, आउटसोर्सिंग, अनुकम्पा नियुक्ति और बैंकिंग संशोधन विधेयक के खिलाफ बैंककर्मी हड़ताल कर रहे हैं।
अरोड़ा ने कहा कि हमारी हड़ताल आज समाप्त हो जाएगी, लेकिन अगर केंद्र सरकार गूंगी-बहरी बनी रही तो जल्द आंदोलन और तेज होगा और बैंकों में अनिश्तिकालीन हड़ताल होगी। नकदी निकालने के लिए लोगों को एटीएम पर निर्भर होना पड़ रहा है। हालांकि आम आदमी को नगदी को लेकर परेशानी न हो इसके लिए बैंकों की तरफ से एटीएम मशीनों में पर्याप्त धन जमा कराया गया है लेकिन कुछ जगहों पर एटीएम में नगदी समाप्त होने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बसपा के पूर्व बिधायक से भी अरविन्द का था विरोध

Posted on 24 August 2012 by admin

हिस्ट्रीशीट खुलने के साथ ही लगा था गैगेस्टर
प्रापर्टी डीलर अरविन्द सिंहि टाटा का जहांगीरगंज के पूर्व ब.स.पा बिधायक त्रिभुवनदत्त से 36 का आंकड़ा था। ब.स.पा शासनकाल में बिधायक रहे त्रिभुवनदत्त के दवाव के कारण ही पुलिस लगातार अरविन्द ंिसंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर प्रताडि़त कर रही थी। खुद कई बार बिधायक त्रिभुवनदत्त एवं अरविन्द सिंह टाटा की भी कहासुनी हुई थी। मृतक के पिता हरिप्रसाद सिंह,पत्नी रेखा सिंह, मां विन्ध्यवासिनी सिंह एवं भाई अभिमन्यु सिंह का कहना है कि अरविन्दसिंह सदैव साजिश के ही शिकार हुये। ब.स.पा के पूर्व बिधायक त्रिभुवनदत्त के दवाव के कारण ही अरविन्द को फर्जी मामलों में फंसाकर राजनीतिक द्वेष वश प्रताडि़त किया जाता रहा। अरविन्दसिंह की पत्नी रेखा सिंह ने ब.स.पा प्रत्याशी के विरूद्ध जिला पंचायत की जहांगीरगंज पद्विचमी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था। मामपुर में वह अपनी वैनामा शुदा भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहे थे। उसी जमीन कर सपा नेता राधेश्याम यादव ने अपनी पत्नी के नाम फर्जी बैनामा करा लिया था। जिसके बाद अरविन्द सिंह टाटा पर कई मामले दर्ज हुये। ज्ञातब्य रहे कि जहांगीरगंज थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। जिसका नम्बर 74ए है। उनके विरूद्ध अतरौलिया थाने में फिरौती के लिये अपहरण करने तथा जहांगीरगंज थाने में जानलेवा हमले, गम्भीर मारपीट,गंुडा एक्ट, धोखा ध्सड़ी, आम्र्स एक्ट के भी मुकद्मे दर्ज हुये। उनपर गैंगेस्टर अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हुई थी। एन.एस.ए की कार्रवाई भी शुरू हुई थी लेकिन उसे अनुमति नहीं मिल पायी थी। ज्यादातर मामले राजनैतिक द्वेषवश ही पुजीकृत कराये गये थे।

….तो अपनी ही सरकार को चुनौती दे रहे सपाई

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सूवे की कानून ब्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये चाहे जितने प्रयास कर रहे हों लेकिन अम्बेडकरनगर जिले में तो सपाई खुद अपनी ही सरकार को चुनौती दे रहे है। जिले में अधिकांश लग्जरी गाडि़यांे पर सपा का झंडा फहर रहा है। सरकार वनते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाहनों पर सपा का झंडा प्रयोग किये जाने हेतु वाकायदा दिशा निर्देश जारी किया था। लेकिन अम्बेडकरनगर जिले में अखिलेश का यह फरमान सपाइयों ने हवा में उड़ा दिया। जलालपुर में 15 अगस्त को घागा व्यवसायी से हुये लूटपाट के बाद भागते समय लुटेरे ने स.पा का झंडा लगी स्कार्पियों गाड़ी का प्रयोग किया। इसमें एन.टी.पी.टी में ठेकेदारी करने वाले मंत्री के करीवी का नाम आने के बाद पुलिस को सांप सूंघ गया। अब सारी कवायद सिर्फ कागजों तक सीमित है। ईद के मौके पर सोमवार को जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी प्रापर्टी डीलर अपविन्दसिंह टाटा की हत्या में जिस स.पा नेता पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव को नामजद किया गया वह पूर्वांचल के ही सत्तापक्ष के एक प्रभावशाली मंत्री के करीबी हैं। इसी वजह से पुलिस उनपर हाथ डालने से कतरा रही है। जिले की कई अन्य घटनाओं में भी समाजवादी पार्टी से जुड़े ही कार्यकर्ताओं के नाम सामने आये। जिसके कारण सपाई अपनी ही सता को चुनौती देते नजर आ रहे है।

परिजनों का आरोप…..
जमीनी विवाद में कानूनी जंग में बाजी हारते देख ही बुना गया अरविन्द सिंह टाटा की हत्या का तानाबाना
जमीन के चन्द टुकड़े ने वेगुनाह की जान निगल गया। अरचिन्द सिंह टाटा का गंनाह सिर्फ इतना था कि वे जमीनी विवाद की जंग में जीत की तरफ अग्रसर थे। लिहाजा वाजी हाथ से निकलते देख उनके विपक्षियों ने उन्हें रास्ते ही हमेशा के लिये हटा देने का ताना वाना वुन लिया। प्रतिशोध के जुनून में अरविन्द सिंह टाटा को मौत के घाट उतार दिया गया। जहांगीरगंज थानान्तर्गत मामपुर वाजार में करोड़ो रूपये की वेशकीमती दो भूखण्ड ही हत्या के अहम कारण वने। मामपुर के पूर्व प्रधान स.पा नेता राधेश्याम यादव ने मामपुर में उसी भूखण्ड का दूसरे ब्यक्ति को खड़ा कर फर्जी वैनामा करा लिया था। जिसकी रजिस्ट्री अरविन्द सिंह टाटा ने करा रखी थी। पूर्व व.स.पा बिधायक त्रिभुवनदत्त के सहयोग ये राधेश्याम ने आनन फानन में उस पर निर्माण करा लिया। यह बात अलग रही कि अपनी जमीन पर किये गये अवैध निर्माण को टाटा ने ढहवा दिया। फिर ब.स.पा बिधायक के दवाव में ही जहांगीरगंज थाने में कई अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के उपरान्त न्यायलय के जरिये कानूनी लड़ाई में लग गये। हजसमें डनहें सफलता भी मिली। स.पा. नेता राधेश्याम यादव समेत आधादर्जन लोगों के विरूद्ध आलापुर थाने में न्यायलय के निर्देश पर धोखा धड़ी का मामला भी दर्ज किया गया। जिसमें राधेश्याम की पत्नी को छोड़ अन्य आरोपितों को जेल की हवा खानी पड़ी। जबकि पत्नी अभी हाजिर भी नहीं हुई है। कानूनी वाजी राधेश्याम के हाथ से निकल चुकी थी। इसी बीच मामपुर के  मौजूदा ग्रामप्रधान वेदप्रकाश जायसवाल के चाचा का विवाद हो गया। टाटा ने वेदप्रकाश के चाचा शिवशंकर जायसवाल की वेश कीमती जमीन वैनामा करा लिया। चूंकि वेदप्रकाश अपने चाचा की जमीन भी हड़पना चाहता था। लिहाजा दवंग अरविन्द सिंह का वैनामा कराना उसे नागवार लगा। चूंके राधेश्याम एवं वेदप्रकाश जासवाल आपस में एक हो गये। तथा अरविन्द सिंह टाटा की हत्या का तानावाना वुनने लगे। घटना के सप्ताह भर पूर्व वेदप्रकाश जायसवाल ने 35 लाख रूपये में अपनी जमीन वेंच दी। समझाा जाता है कि यह रकम अरविन्द की हत्या कराने के लिये ही बटोरी गयी थी। अरविन्द के ही साथी रहे रवि सिंह, शनीसिंह एवं नवीन सिंह को भी दोनों ने प्रलोभन देकर तोड़ लिया। और उन्हीं के जरिये अरविन्द को मौत के घाट उतार उतरवा दिया। यह दास्तां सुनाते सुनाते मृतक की विधवा रेखा सिंह फफक फफककर रो पड़ती हैं। उनका कहना है कि उनके पति जब कानूनी जंग जीत रहे थे तो हार के भय से इन्हीं लोगों ने उनकी जान ले ली। अब सत्ता पक्ष के एक प्रभावशाली मंत्री आरोपितों के बचाव में लगे है। लेकिन वे पति के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर ही दम लेंगी।

अरविन्द की हत्या दुःखद, हत्यारों की हो शीघ्र गिरफ्तारी-  विधायक
गौरीगंज के स.पा.विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अरविन्द सिंह टाटा की निर्ममता पूर्वक की गई हत्या की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुये कहा कि अरविन्द सिंह टाटा की हत्या काफी दुःखद एवं निन्दनीय है। संकट की इस असहाय घड़ी में वे मृतक के परिजनों के साथ हैं। तथा मामले की निष्पक्ष जांच हो व सभी नामजद हत्याभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये प्रयास करेंगे। उन्होंने सूबे के डी.जी.पी. समेत अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ताकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने की मांग की है।
गुरूवार को खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराजप्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि के रूप में मखदूमपुर गांव आये गौरीगंज के स.पा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मृतक प्रापर्टी डीलर अरविन्द सिंह टाटा के परिजनों से मुलाकातकर उन्हें ढाढस बंधाते हुये उनकी हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। श्री सिंह ने घटना के तीन दिन बीत जाने के वाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताते हुये जरिये दूरभाष डी.जी.पी एवं एस.पी से वार्ता कर अविलम्ब हत्यारांे की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने की मांग किया। उन्होने परिजनों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा तथा किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने दी जायेगी। उक्त मौके पर गौरी गंज से उनके साथ आये पवनकुमार के अलावा चन्द्रशेखर सिंह, भगतसिंह,जे.पी.सिंह, इन्द्रसेनसिंह, अजयसिंह, दिनेशप्रताप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

विधायक को देखकर फफक कर रो पड़े अरविन्द के परिजन
untitled-11 प्रापर्टी डीलर अरविन्द सिंह टाटा की हत्या की खबर सुनकर गुरूवार को मखदूमपुर गांव पहुंचे गौरीगंज के स.पा. विधायक राकेश प्रताप सिंह को देख उनके परिजन फफक फफककर रो पड़े। मृतक अरविन्द की पत्नी रेखा सिंह व पुत्रियां सुरूचि एवं शिवांशी तथा पुत्र शिवांश सिंह भाई अभिमन्यु सिंह एवं मां विन्ध्यवासिनी सिंह फफक फफककर रो पड़ी। मृतक के पिता हरिप्रसाद सिंह का तो रोरोकर वुरा हाल था। जबकि चाचा राघव सिंह भी फफक फफक कर रो रहे थे। विधायक श्री सिंह की भी आंखें नम हो गईं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ता शेड की फर्श क्षतिग्रस्त मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी कर हुआ था निर्माण

Posted on 24 August 2012 by admin

सांसद एवं बिधायक क्षेत्र विकास निधि की धनराशि की वन्दरवांट देखनी हो तो आलापुर तहसील आइये। आलापुर तहसील परिसर में सांसद भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी एवं तत्समय जहांगीरगंज के ब.स.पा बिधायक त्रिभुवनदत्त की निधि से अधिवक्ता शेड का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य में मानक एवं गुणवत्ता की इस कदर अनदेखी की गई थ्री कि निर्माण के माह भर के भीतर ही शेड की फर्श टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी। अधिवक्ता तमाम शिकायतें करते रहे लेकिन कार्रवाई इसलिये नहीं हुई कि निर्माण कार्य कराने वाले ब.स.पा के ही कार्यकर्ता थे। शेड भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है। अधिवक्तासंघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्र, संजय पाण्डेय समेत तमाम अधिवक्ताओं ने अबिलम्ब क्षमिग्रस्त शेड का पुननिर्माण कराने तथा शेड निर्माण में की गयी मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी की जांच करवाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेडिकल कालेज मे बढने लगे जेई-एईएस के मरीज

Posted on 24 August 2012 by admin

जेई और एईएस के मरीजों की संख्या मेडिकल कालेज मे फिर बढने लगी है। सिर्फ बुधवार को ही यहाॅ 14 मरीज पहुंच गये। और संख्या 100 के पार पहुंच गयी। उधर , पहले से भर्ती तीन मरीजों की मौत भी हो गयी। इन मौतों के साथ ही इस साल अब तक जेई-एईएस से मरने वालों की संख्या 183 पहुंच गयी है।
गौरतलब है कि मेडिकल कालेज के जेई वार्ड में 14 नये मरीज भर्ती हुए। मंगलवार तक 91 मरीजों का इलाज चल रहा था। इसमें से एक की मौत देर रात हो गयी। 14 नए मरीजों को जोड़कर यहां मरीजों की संख्या 104 हो गयी। उधर,बुधवार को भी तीन मरीजों की मौत हो गयी। और इस समय मेडिकल कालेज मे 101 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले चार दिनों मे भर्ती अधिकतर मरीजों मे सबसे अधिक मरीज गोरखपुर जिलें के है जैसे -जैसे बारिश कीरफ्तार बढ रही है मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इस साल जून , जुलाई और अगस्त मे मरीजों की संख्या काफी कम हो रही है विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ इन महीनों मे बारिश कम हुई। अगस्त मे जब बरसात तेज हुई तो मरीजों की संख्या भी बढने लगी। विशेषज्ञ इसके लिए गांवों मे जागरूकता की कमी को भी जिम्मेदार मान रहे है। हालांकि वे खुलकर कुछ बोलने से तो कतरा रहे है लेकिन दबी जुबान यह स्वीकार भी कर रहे है कि गांवों में जागरूकता की कमी सरकारी उदासीनता के कारण है। सरकार बीमारी से बचाव के लिए कई योजनाएं बनायी। लेकिन अधिकारियों के ध्यान न देने के कारण ये योजनाएं परवान नही चढ सकीं। बुधवार को भर्ती 14 मरीजों मे गोरखपुर के पांच , संतकबीर नगर के तीन , देवरिया के दो , बस्ती का एक , कुशीनगर का एक , आजमगढ एक व नेपाल का एक मरीज शामिल है। मरने वालों मे खुशी तीन साल की गोरखपुर , प्रिया नौ साल गोरखपुर व विजेन्द्र नौ साल संतकबीर नगर जिले से है। इस साल मेडिकल कालेज मे अब तक 792 आ चुके है।
पूर्वांचल पिछले तीस सालों से जेई का दंशझेल रहा है। काफी दिनों तक तो सरकार इसे महामारी मानने  को तैयार नही हुई और काफी लंबी लड़ाई के बाद वर्ष 2010 मे इसके लिए टीकाकरण की बात की गयी। उसमे भी लापरवाही के कारण ये टीके यहां आकर लंबे समय से और ऐसे समय मे बच्चों का टीकाकरण किया गया जब बीमारी का प्रकोप काफी कम हो जाता है। यही कारण है कि उस साल मरीजों की संख्या मे कोई अंतर नही आया। अभी टीकाकरण चल ही रहा था कि यहां जेई को लेकर अभियान चला रहे एक चिकित्सक ने दावा कर दिया कि इसका कोई लाभ नही मिलेगा क्योकि टीको पर साफ लिखा है कि इनकी डोज तब पूरी होगी जब सभी बच्चों को लगातार तीन साल तक टीके के तीन डोज लगाये जायें। हालांकि सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया और अब तक दूसरी डोज को लेकर केंद्र या प्रदेश सरकार मे कोई सुगबुगाहट नही है।
जेई-एईएस को लेकर कमिश्नर के.रविन्द्र नायक गोरखपुर आने के साथ ही काफी सक्रिय हो गये थे। उन्हें जब पता चला कि इसके लिए पूर्वांचल मे पानी भी एक जरिया है तो उन्होने जांच करायी। और बाद मे रिपोर्ट के आधार पर मंडल के सभी प्रभावित इलाकों मे छोटे हैंडपंपों का पानी पीने पर रोक लगा दी। जब इसके बाद भी पब्लिक ने उनके पानी से तौबा नही की तोकमिश्नर ने अभियान चलवाकर छोटे हैंडपंप उखड़वा दिये। उनकी जगह इंडिया मार्का हैंडपंप लगायें गयें। और जनता से सिर्फ इन्ही का पानी पीने को कहा गया। हालांकि कमिश्नर की ये पहल भी बहुत कारगर नही रही क्योकि इंडिया मार्का हैंडपंप काफी कम संख्या मे लग पायें । अब ग्रामीण इलाकों मे हाल ये है कि काफी दूर-दूर से पानी लाने से बचने के लिए लोग फिर छोटे हैंडपंपों की तरफ मुड़ गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यार्थियों के नाम प्रधानाचार्य तत्काल जि0 वि0 नि0 या बी0 एस0 ए0 को पहुॅचाये-पार्थ सारथी सेन शर्मा

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के सचिव माध्यमिक षिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल एवं हाईस्कूलों के प्रधानाचार्यों से कहा हैं कि वे राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रषिक्षण परिषद द्वारा संचालित इन्सपायर अवार्ड योजना का लाभ अपनी संस्थाओं के विज्ञान में रूचि रखने वाले छात्रों को दिलाये।
श्री सेन शर्मा ने कहा है कि ‘इन्सपायर अवार्ड योजना’ का उद्देष्य कम उम्र के छात्र/छात्राओं में उनकी विज्ञान में अभिरूचि को और अधिक बढ़ाना है ताकि, छात्र/छात्रायें विज्ञान के द्वारा ही उच्च षिक्षा हासिल करें।
सचिव माध्यमिक ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक मान्यता प्राप्त षिक्षण संस्थाओं में विज्ञान में अभिरूचि रखने वाले कक्षा 6 से 8 तक के कुल 3 विद्यार्थियों को और हाईस्कूल के दो विद्यार्थियों को 5000 रूपये के एकाउन्ट पेई चेक के माध्यम से धनराषि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 6 से एक विद्यार्थी, कक्षा सात से एक विद्यार्थी, कक्षा आठ से एक विद्याथी्र, कक्षा नौ से एक विद्यार्थी तथा कक्षा दस से एक विद्यार्थी को इन्सपायर अवार्ड हेतु चुना जाना चाहिए।
श्री सेन शर्मा ने प्रधानाचार्यों को निर्देष दिया है कि वे वर्ष 2012-13 के लिए प्रतिभाषाली छात्र/छात्राओं को पूरी पारदर्षिता के साथ चिन्हित करके उनके नाम जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा जूनियर हाईस्कूल छात्रों के मामले में बेसिक षिक्षा अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करा दें, ताकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रषिक्षण परिषद द्वारा प्रतिभाषाली बच्चों को समुचित लाभ दिया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in