यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आहवान पर बैंकिंग उद्योग में दो दिवसीय हड़ताल के दौरान पूरे देश में करीब दस लाख कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। कल और आज हुए इस हड़ताल के पीछे बैंकिंग लाज एमेन्डमेंट बिल, जो कि देश की संसद में प्रस्तुत किया जा रहा है, का विरोध करना है। इसके अलावा खण्डेलवाल समिति की कर्मचारी विरोधी सिफारिशों को रद्द कराने, आउटसोर्सिंग पर रोक लगवाने, लम्बित मांगों को पूरा करवाने, देहाती क्षेत्रों में बैंक शाखाओं को बंद करने के विरोध समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए यह हड़ताल की गयी।
इलाहाबाद जनपद में यूनाइटेड फोरम के आवाहन पर दो दिवसीय यह हड़ताल पूरी तरह सफल रही। भले ही अरबों का लेनदेन प्रभावित रहा तथा सरकार को लम्बी चपेट लगी हो। यहां भारतीय स्टेट बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पूरी शाखाओं एवं निजी क्षेत्र की बैंकों में भी हड़ताल का पूरा असर दिखा। हड़ताल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर तथा संगम प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों का संयुक्त प्रदर्शन हुआ। बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन आॅफ इंडिया की ओर से स्थानीय सचिव विमल चैधरी ने इलाहाबाद के सभी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को दो दिन की सफल हड़ताल में पूरी एकजुटता दिखाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे आने वाले संघर्षों के लिए तैयार रहने का आहवान किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com