समाज के षैक्षिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए साहू समाज स्वाजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष समारोह पूर्वक सम्मानित करता आ रहा हें पिछले छह वर्ष से अनवरत जारी सम्मान समारोी प्रेरित होकर समाज के छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इस वर्ष सातवाॅ प्रतिभा सम्मान समारोह 26 अगस्त को आदर्ष मैरिज प्वाइंट, ओम नगर में आयोजित किया गया है।
ष्षुक्रवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से रूबरू साहू सम्मान समारोह की आयोजन कमेटी दानवीर भामाषाह स्मारक चेतना समिति, ष्षास्त्री नगर सुलतानपुर एवं नगर साहू समाज के संयोजक भुलई राम गुप्ता ने बताया िकइस समारोह में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अमेठी सहित जिले भर के मेधावी छात्र-छात्राओं को ष्षील्ड, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इसमें भी जो टापर होंगे उन्हें विषेष सम्मान दिया जाता है। जो इस बार भी 2012 में उत्तीर्ण मेधावियों को 26 अगस्त को आयोजित सम्मान सतारोह में दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त कला क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए महिलाओं व बालिकराओं के लिए मेंहदी व रंगोली व कक्षा तीन से दस तक के छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयेजन किया गया हैं जो सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीख् सम्पन्न् होंगे। 10 बजे से 2 बजे तक सम्मान समारोह होगा। उन्होने बताया कि दस समारोह में के मुख्य अतिथि कानपुर जिले के जिला न्यायाधीष अरुण कुमार गुप्ता होंगे। विषंष अतिथि के रूप में ईं आर.एन. गुप्ता, सा0नि0वि0, बी0एन0 गुप्ता, से0नि0 लेखाधिकारी ब्रिज कारपोरेषन लखनउ, डा0 के. एन. गुप्ता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा, डा0 राम जी गुप्ता नेत्र रोग विषेषज्ञ, डा0 अषोक कुमार गुप्ता फिजीसिएन, ज्ञान चन्र्द गुप्ता तहसीलदार जौनपुर व डा0 आषा साहू प्रवक्ता उिर्गी कालेज अमेठी रहेंगे। इस मौके पर बनवारी लाल गुप्ता, डा0 राम जी गुप्ता, लाल चन्द्र गुप्ता अवनीष साहू, अजय कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाष गुप्ता मोजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com