भारत पसन्दीदा लाइफस्टाइल चैनल टीएलसी अन्तर्राष्ट्रीय मेकओवर श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर के भारतीय प्रतिरूप को प्रस्तुत करने जा रहे है। व्हाॅट नाॅट टु वेअर-इंडिया श्रृंखला को प्रस्तुत करेंगी अभिनेत्री सोहा अली खान और जाने-माने स्टायलिस्ट अकी नरूला, वे इस श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को बेहतर पोशाक चुनने के लिए प्रेरित करेंगे। 13 भाग वाली श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया को टीएलसी पर हर रात 10 बजे दिखाया जाएगा और इसका शुभांरभ 3 सितंबर से हो रहा है। चाहे अपनी गृहस्थी तक ही सीमित होकर रह गई गृहणियां हों, या ऐसी प्रोफैशनल जो पोशाकों की ओर ध्यान नहीं देती, अथवा ऐसी उद्यमी जो अपने कारोबार में तो जोखिम उठा लेती है, पर अपने वाॅडरोब के मामले में नहीं, वहाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया श्रृंखला महिलाओं को एक अनूठी पहचान देकर उन्हें सशक्त बनाएगी, लेकिन साथ ही उनकी भिन्न जीवनशैली को भी सक्रिय बनाए रखेगी। इन महिलाओं को उनके मित्रों और परिवार ने नामांकित किया है, और हरेक एपिसोड इन महिलाओं की एक निजी यात्रा को दिखाता है कि वे किस तरह अपने एक नये और सशक्त रूप से परिचित होती है, जब वे अपने वाॅडरोब की उन पोशाकों से विदा लेती है जिन्हंे कभी पहनना ही नहीं चाहिए था। राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया पैसिफिक ने कहा, टीएलसी भारतीय टेलीविजन पर दुनिया के बेहतरीन अनुभवों को प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है। भिन्न प्रकार के और प्रेरक कार्यक्रमों की सीमाओं को और आगे बढ़ाते हुए हमें एक और प्रासंगिक तथा नई भारत आधारित श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया प्रस्तुत करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। इस श्रृंखला को शानदार व्यक्तित्व वाली सोहा अली खान और विशेषज्ञ अकी नरूला प्रस्तुत कर रहे है, यह श्रंृखला स्टाइल परिवर्तन की एक नई लहर को सक्रिय करेगी और लाइफस्टाइल कार्यक्रमों में एक नया मानक स्थापित करेगी। टेलीविजन पर अपने पहले कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सोहा अली खान ने कहा मैं टी एल सी का एक हिस्सा बनने पर बेहद प्रसन्न हूॅ। ये मेरा एक पसंदीदा चैनल है। व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया एक बेहद दिलचस्प मेकओवर श्रृंखला है जो स्टाइल के सिलसिले में महिलाओं की जागरूकता से जुड़ी भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक यात्राएं है। हम उम्मीद करते है कि इस कार्यक्रम को बनान में हमें जितना आनन्द आया, दर्शकों को इसे देखने में भी उतना ही मजा आएगा।
किसी अन्तर्राष्ट्रीय चैनल के लिए अपनी पहली टेलीविजन श्रृंखला की मेेजबानी करते हुए अकी नरूला ने कहा टी एल सी की श्रृंखला व्हाॅट टु वेअर इंडिया मेरे लिए मेजबानी करने और दिशा निर्देशन करने के लिहाज से अब तक का सबस बेहतरीन और सृजनात्मक मंच रहा। ये एक ऐसी श्रृंखला है जो गहन शोध पर आधारित है अंतःक्रियात्मक है और गहराई से जानकारी देती है, इसमें मै प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए फैशन और स्टाइल से जुड़े अपने बरसों के अनुभव का इस्तेमाल कर पाया। दर्शक देखेंगे कि किस तरह सोहा और अकी प्रतियोगियों के नजरिये को उनके खुद के प्रति कैसे बदल देते है। प्रतियोगियों को अपने वाॅडरोब में सुधार लाना होता है और 360 डिग्री कोण वाले आइने के सामने देखना होता है। जब प्रतिभागी शाॅपिंग और सही स्टाइल वाली ड्रैसिंग के नियम भूल जाते है तो स्टाइल एक्सपर्ट सोहा और अकी स्पष्ट शब्दों में उन्हें इस बारे में चेतात है। उनका कहना है कि क्या पहनना है और क्या त्यागना है, इस बारे मंे फैसला एकदम स्पष्ट होना चाहिए। इसके नतीजे में महिलाएं एकदम नए रूप और स्टाइल में उन मित्रांे, परिवार और साथियों के सामने पेश होती हैं जिन्होंने उन्हंे नामांकित किया था।
दर्शक देखेंगे कि जब टीएलसी पर 3 सितम्बर से हर रात 10 बजे वहाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया आएगा और प्रतियोगी जब अपना सम्पूर्ण रूप परिवर्तन देखेंगे तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु भी होगे और मन में संतुष्टि का आनन्द भी। व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया, बी बी सी द्वारा अभिकल्पित मूल प्रारूप पर आधारित है और इसे बी बी सी वल्र्डवाइड ने बनाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com