Archive | August 14th, 2012

वर्ष 2012-13 में 11487 हाइड्रोग्राफ स्टेशन नेटवर्क पर भूजल स्तर मापन का कार्य प्रस्तावित

Posted on 14 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के भूगर्भ जल विभाग द्वारा भूजल आंकलन का विकास एवं भूजल सर्वेक्षण का सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में कुल 11487 हाइड्रोग्राफ स्टेशन (निरीक्षण कूप/पीजोमीटर) नेटवर्क पर भूजल स्तर मापन का कार्य करवाया जायेगा। इनमें 9825 ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 1762 नगरीय क्षेत्रों में स्थापित हाइड्रोग्राफ स्टेशन नेटवर्क सम्मिलित हैं। यह मापन कार्य अब वर्ष में चार बार जनवरी, मई/जून, अगस्त व अक्टूबर/नवम्बर में करवाया जायेगा।
भूगर्भ जल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर मापन हेतु हाइड्रोग्राफ स्टेशन का नेटवर्क स्थापित है जिनपर वर्ष में छः बार जल स्तर मापन किया जाता रहा है किन्तु वर्तमान में आवश्यकतानुसार अब यह मापन कार्य वर्ष में केवल चार बार ही किया जायेगा। वर्ष 2011-12 में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्थापित/कार्यशील 9460 व 1762 हाइड्रोग्राफ स्टेशन पर क्रमशः 56484 एवं 10572 जल स्तर मापन किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रमिक अशांति के कारण कारखाना बंदी के लिये क्षेत्रीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे-डा0 वकार अहमद शाह

Posted on 14 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि श्रमिक अशांति के कारण प्रदेश में कोई कारखाना बंद नहीं होना चाहिये। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में बंद कारखाने शीघ्र चलाये जायें तथा औद्योगिक संबंधों का ऐसा समन्वयात्मक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया जाये, जिससे श्रमिक अशांति के कारण कोई कारखाना बंद न हो सके।
श्रम मंत्री ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को सचेत किया है कि यदि भविष्य में कोई कारखाना श्रमिक अशांति के कारण बंद होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी क्षेत्रीय अधिकारी की होगी।
डा0 शाह ने बताया है कि प्रदेश में किसी भी कारखाने मंे हड़ताल की स्थिति नहीं है। उन्होंने श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दिलाये जाने के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करने तथा प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के भी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खेल मंत्री ने भारतीय पहलवान सुशील कुमार को बधाई दी

Posted on 14 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के खेलकुद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने पहलवान सुशील कुमार को लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है।
खेल मंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि सुशील कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती के लिये यह बहुत ही गौरवशाली दिन है। सुशील के पदक जीतने से हमारे देश का मान-सम्मान बढ़ा है। उनके इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर आने वाले वर्षों में भारतीय पहलवान ओलंपिक खेलों में और भी कई पदक हासिल करेगें। श्री उपाध्याय ने कहा कि ओलंपिक में पदक हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम और खेल के प्रति समर्पित होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगले ओलंपिक में वे भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ायेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश का अध्यादेश-2012 जारी

Posted on 14 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद-213 खण्ड(1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए ’’छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश (संशोधन) अध्यादेश-2012’’ पर अनुमति प्रदान कर दी गयी है।
इस अध्यादेश से छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश अधिनियम-2002 की धारा-02 में परिवर्तन कर इस विश्वविद्यालय का नाम ’’किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश’’ कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश नागर स्थानीय स्वायत्त प्रशासन विधि (संशोधन) अध्यादेश-2012 जारी

Posted on 14 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद-213 के खण्ड(1) में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए ’’उत्तर प्रदेश नागर स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) अध्यादेश-2012’’ पर अनुमति प्रदान कर दी गयी है। यह अध्यादेश दिनांक 15.09.2006 से प्रवृत्त हुआ समझा जायेगा।
इस अध्यादेश से उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा-09 तथा उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम-1959 की धारा-07 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन से स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) अधिनियम-2006 द्वारा उसके प्रतिस्थापन या किसी न्यायालय, अधिकरण या प्राधिकरण के निर्णय, आदेश या डिक्री के होते हुए भी यह घोषित किया जाता है कि उक्त अध्यादेश द्वारा यथा संशोधित इस अधिनियम के उपबंधों के अनुसार हुए निर्वाचन इस धारा के अधीन ’’परवर्ती निर्वाचन’’  या ’’पश्चातवर्ती निर्वाचन’’ नही समझे जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पर्यावरण जन जागरूकता हेतु प्रशिक्षण व प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित

Posted on 14 August 2012 by admin

पर्यावरण विभाग द्वारा ग्राम्य स्तर तक पर्यावरणीय जन जागरूकता हेतु जिला योजना के अन्तर्गत पर्यावरणीय शिक्षा, प्रशिक्षण व जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में स्थानीय प्रजाति के वृक्षों जैसे वरगद, नीम, पीपल, आंवला एवं अशोक प्रजाति के वृक्ष लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश की प्रमुख नदियों, गंगा एवं दूसरी सहायक नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम और जल संरक्षण हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री यथा प्रचार-प्रसार सामग्री तथा वुकलेट, पैम्फलेट, पोस्टर व स्टीकर इत्यादि तैयार कराकर स्कूली बच्चों और घाटों पर लगने वाले मेलों व अन्य अवसरों पर वितरण कराया जा रहा है।
पर्यावरणीय जन जागरूकता के लिये गंगा संरक्षण विषयक नुक्कड़ नाटकों का घाटों व स्कूलों पर आयोजन, मीडिया एवं आकाशवाणी, रेडि़यों, एफ0एम0 के माध्यम से गंगा संरक्षण विषयक संदेशों का प्रसारण तथा समाचार पत्र/पत्रिकाओं में गंगा संरक्षण से सम्बन्धित लेखों का प्रकाशन भी कराया जाना प्रस्तावित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साइबर क्राइम पर ‘मंथन’ की संगोष्ठी 14 अगस्त को

Posted on 14 August 2012 by admin

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइबर अपराध विशेषज्ञ श्री रक्षित टण्डन कल 14 अगस्त को यहां सचिवालय एनेक्सी के मीडिया सेन्टर में अपरान्ह् 3ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आई0टी0 तथा साइबर अपराधों तथा इण्टरनेट और डिजिटल तकनीकों के युग के अपराधियों और उनके तौर तरीकों के बारे में पत्रकारों को जानकारी देंगे।
उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा समसामयिक महत्व के विशेष मुद्दों पर उपयोगी संगोष्ठियों का सिलसिला शुरू किया जा रहा है। संगोष्ठियों के इस सिलसिले ‘मंथन’ की पहली संगोष्ठी में ‘साइबर सिक्योरिटी और आपकी सुरक्षा’ विषय पर चर्चा होगी, जिसके मुख्य वक्ता साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in