उत्तर प्रदेश के खेलकुद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने पहलवान सुशील कुमार को लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है।
खेल मंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि सुशील कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती के लिये यह बहुत ही गौरवशाली दिन है। सुशील के पदक जीतने से हमारे देश का मान-सम्मान बढ़ा है। उनके इस प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर आने वाले वर्षों में भारतीय पहलवान ओलंपिक खेलों में और भी कई पदक हासिल करेगें। श्री उपाध्याय ने कहा कि ओलंपिक में पदक हासिल करने के लिये कठिन परिश्रम और खेल के प्रति समर्पित होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगले ओलंपिक में वे भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ायेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com