उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि श्रमिक अशांति के कारण प्रदेश में कोई कारखाना बंद नहीं होना चाहिये। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में बंद कारखाने शीघ्र चलाये जायें तथा औद्योगिक संबंधों का ऐसा समन्वयात्मक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया जाये, जिससे श्रमिक अशांति के कारण कोई कारखाना बंद न हो सके।
श्रम मंत्री ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को सचेत किया है कि यदि भविष्य में कोई कारखाना श्रमिक अशांति के कारण बंद होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी क्षेत्रीय अधिकारी की होगी।
डा0 शाह ने बताया है कि प्रदेश में किसी भी कारखाने मंे हड़ताल की स्थिति नहीं है। उन्होंने श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दिलाये जाने के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करने तथा प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के भी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com