Archive | August 10th, 2012

भगवान कृ”ण की जयन्ती की प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई

Posted on 10 August 2012 by admin

आज दिनॉक-09.08.2012, योगेश्वर भगवान कृ”ण की जयन्ती “ कृ”ण जन्मा”टमी´´ पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष मा0 सुरेश निरंजन भइया जी ने सभी प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अपनी ‘ाुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा है भगवान कृ”ण के जीवन लीला से हम सभी को समाज में सद्ब्यवहार करते हुए सामाजिक सामन्जस्य बिठा कर एक दूसरे की मद्द करने एवं सेवा भाव की भावना जागृत करने की प्रेरणा मिलती है और हम सब उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर एक स्वस्थ्य समाज और विकासशील प्रदेश बना सकते हैं  क्योंकि कृ”ण की सम्पूर्ण जीवन लीला ही बुराई से अच्छाई एवं अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाने वाला है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानोंं की समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी

Posted on 10 August 2012 by admin

चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान न किये जाने के विरोध में राश्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदशZन किये गये और जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर किसानोंं की समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी है।
राजधानी लखनऊ में राश्ट्रीय लोकदल के 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हेंं 6 सुत्रीय मांग पर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल में राश्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, राश्ट्रीय महासचिव मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे, पूर्व मंत्री सिच्चदानंद गुप्त, प्रदेश महासचिव वसीम हैदर, प्रो0 के0केे0 त्रिपाठी, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, उपाध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, तथा विजय विक्रम सिंह शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने महामहिम राज्यपाल को दिये ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान  मा0 सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश  के बावजूद भी नहीं किया  जा रहा है और सरकार भी इस आदेश का पालन करना उचित नहीं समझ रही है। राश्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने महामहिम से गन्ना मूल्य का भुगतान कराने और भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ वसूली प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।
ज्ञापन में खाद की कालाबाजारी और सूखे की तरफ महामहिम का ध्यान आकृश्ट करते हुये मांग की गयी है। खाद की कालाबाजारी रोकने तथा सूखे की स्थिति को देखते हुये जनपद वार आकलन कराकर जिन क्षेत्रों मेंं सूखे की स्थिति है उन्हें सूखाग्रस्त घोशित कर किसानों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ बैकों की ऋण वसूली पर तत्काल प्रभाव रोक लगायी जाये। ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था से उन्हें अवगत कराते हुये कहा है कि सरकार के 4 माह के कार्यकाल में 4 साम्प्रदायिक दंगे हो चुके हैं। अपराधों पर तत्काल नियंंत्रण की आवश्यकता है। रालोद नेताओं द्वारा दिये गये ज्ञापन में विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में सरकार द्वारा सीटों में वृद्वि करने के बावजूद भी प्रवेश प्रारम्भ नहीं होने की जानकारी देते हुये महामहिम से प्रवेश प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने की मांग की है।
राश्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि यमुना एक्सपे्रेस-वे प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण के बगैर सरकार द्वारा एक्सप्रेस-वे की शुरूआत करने का रालोद हाथरस, अलीगढ़, आगरा और मथुरा द्वारा जोरदार विरोध प्रदशZन करते हुये एक्सप्रेस-वे को जाम किया गया। रालोद कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर  सर्विस लेन एग्रीमेण्ट न करने वालों की किसानों की जमीन वापसी, प्रभावित किसानों को अविलम्ब टोल फ्री की सुविधा देने, बाजना में कट देने तथा एक्सपे्रस-वे का टोल टैक्स घटाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फरेब के सहारे पंाच साल शासन चलाकर बसपा सरकार ने प्रदेश को बबाZदी की कगार पर पहुंचा दिया

Posted on 10 August 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि फरेब के सहारे पंाच साल शासन चलाकर बसपा सरकार ने प्रदेश को बबाZदी की कगार पर पहुंचा दिया। हर निर्माण कार्य में मोटा कमीशन मुख्यमंत्री स्तर तक बंटता रहा। राजधानी और नोएडा को पत्थरों के कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया गया और महापुरूशों के नाम पर भी वसूली में संकोच नहीं किया गया। सत्ता का दुरूपयोग कर हजारों करोड़ के घपले कर बसपा नेताओं, माफियाओं और चन्द अफसरों ने अपनी तिजोरियां भर ली। अब जब जांच की आंच उन तक पहुंच रही है तो वे बौखला उठे हैं।
बसपा सुप्रीमों और उनकी पार्टी के कमाऊ वालंटियरों को अब महापुरूशों के सम्मान की बहुत याद सता रही है। लेकिन जब डा0 अम्बेडकर से बड़ी अपनी प्रतिमाएं पूर्व मुख्यमंत्री लगवा रही थी तब उन्हें सम्मान का ख्याल नहीं आया था। उन्हें तब भी महापुरूशों के सम्मान का ख्याल नहीं आया जब वे छत्रपतिसाहू जी, नारायण गुरू, ज्योतिबाफूले के मुकाबले अपनी बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं लगवा रही थी। लेकिन उन्हें तो उनकी याद तब आई थी जब उन्हें बडे-बड़े प्लाटों पर कब्जा जमाने की सूझी। लखनऊ से नोएडा तक उन्होने हजारों एकड़ जमीन हथिया कर भूमाफियाओं को भी पीछे छोड़ दिया है।
इसी क्रम में अब बसपाई गोमतीनगर में एक नए पार्क के नाम पर धरना-प्रदशZन के साथ व्यर्थ का विवाद खड़ा कर रहे है। जिस जगह का विवाद उठ रहा है उसके लिए न तो कोई शासनादेश हुआ है और नहीं कैबिनेट का फैसला हुआ है। डा0 अम्बेडकर के नाम को भी अपमानित कर वे उनके नाम पर अपने राजनीतिक स्वार्थ की रोटी सेंक रहे हैं। स्व0 जनेश्वर मिश्र के नाम पर पार्क का प्रस्ताव तो बाकायदा विधान मण्डल में पेश बजट में किया गया है। यह सब जानते हुए भी वे गलत बयानी कर रहे हैं।
बसपा सरकार ने जो काले कारनामें किए उनके लिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया फिर भी बसपाई सबक सीखने को तैयार नहीं। पिछली बसपा सरकार ने प्रचलित जिलो के नाम बदल दिए। संस्थानों के नाम मनमाने तरीके से बदले गए। लोकतंत्र की हत्या कर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी अधिनायकशाही कायम की। गरीबों की आवाज कुचल दी गई। समाज के हर वर्ग को अपमानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रागद्वेश रहित शासन चलाने की जो शपथ ली थी उसका पालन करते हुए उन्होने बसपा के सभी  स्मारक बने रहने दिए। वे विपक्ष के साथ सम्मान से पेश आते हैं जबकि बसपा के नेताओं को अभी सामान्य िशश्टाचार सीखने की जरूरत है। बसपा नेता ने खुद जिस तरह स्व0 जनेश्वर मिश्र जी का नाम लिया हैं वह स्वयं आपत्तिजनक है। अच्छा हो वे संयत भाशा का इस्तेमाल भी सीख लें। वे अनर्गल और निराधार बातें करके सरकार के खिलाफ दुश्प्रचार कर रहे है। वे भयभीत हैं कि उनको अपने घोटालों के लिए सजाएं मिलेगी। पांच साल प्रदेश की जनता को आतंकित रखनेवाले बसपा के माफिया किस्म के नेता अब भारी बहुमत में आई समाजवादी पार्टी सरकार के निश्पक्ष एवं लोकतांत्रिक शासन प्रशासन की जांचो से अपने बचाव में उल्टी सीधी हरकतें कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी0बी0आई0 भ्र”टाचार के गंभीर मामलो में फंसे सपा-बसपा के नेताओं एवं वरि”ठ नौकर’ाहो को बचाने का काम कर रही है

Posted on 10 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के दबाव में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी0बी0आई0) भ्र”टाचार के गंभीर मामलो में फंसे सपा-बसपा के नेताओं एवं वरि”ठ नौकर’ाहो को बचाने का काम कर रही है। पार्टी के प्रदे’ा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की यू0पी0ए. सरकार की तर्ज पर ही उ0प्र0 सरकार के वरि”ठ मंत्री भी बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालो को उजागर कर मीड़िया में सुर्खिया तो बटोर रहे है लेकिन भ्र”टाचार के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही से हिचक रहें है ।
राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदे’ा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बसपा ‘ाासनकाल में पांच हजार करोड़ के हुए एन.आर.एच.एम घोटाले के मामले में जोर-’ाोर से वरि”ठ आई0ए0एस0 अधिकारी प्रदीप ‘ाुक्ला की बड़ी भुमिका का हवाला देते हुए गिरफतारी की गयी। सी0बी0आई0 उनके खिलाफ सबूत जुटाना तो दूर तय समय मे आरोप पत्र ही दाखिल नही कर पायी। क्या सी0बी0आई0 को यह जानकारी नही थी कि उसे 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर देना है \ जबकि पिछले माह ही सी0बी0आई0 ने कहा था कि आरोप पत्र तैयार है। यदि आरोप पत्र तैयार है तो उसे समय से दाखिल क्यो नही किया गया \ एक ओर सी0बी0आई0 इस घोटाले के जिम्मेदार माने जा रहे लोगों पर आरोप पत्र नही दे पा रही है वही दूसरी ओर राज्य सरकार एन0आर0एच0एम0 घोटाले मे आरोपी डाक्टरो पर मुकदमा चलाने की अनुमति तक नही दे रही है। इसके पीछे कौन सी मजबुरियां है।
उन्होंने कहा कि आखिर कौन से राजनैतिक कारण है कि सपा ‘ाासन काल मे हुए खाद्यान घोटाले के आरोपी भी सी0बी0आई0 द्वारा समय से चार्ज’ाीट दाखिल न करने के कारण बरी हो जाते है। इसी प्रकार बसपा राज मे यू0पी0एस0आई0डी0सी0 मे हुए घोटाले के मुख्य आरोप को सी0बी0आई0 की लापरवाही से राहत मिल जाती है। राजधानी लखनऊ में हुए चर्चित सी0एम0ओ0 हत्याकांड के आरोपी पूर्व अधिकारी को भी सी0बी0आई0 की ढीली पैरवी के चलते जमानत मिल जाती है। स्थिति यह हो गयी है कि भ्र”टाचार से जुड़ा हर बड़ा मामला राजनीतिक कारणों से सी0बी0आई0 द्वारा बरती जा रही लापरवाही से छूट जा रहा है।  उन्होंने कांग्रेस पर  सी.बी.आई. के राजनीतिक हितो की पूर्ति के लिए दुरूपयोग का आरोप लगाया।
श्री पाठक ने कहा कि भ्र”टाचार के मामले में सपा-बसपा-कांग्रेस कॉमन ऐजेण्डे पर काम कर रहे है। उत्तर प्रदे’ा की सपा सरकार भी बसपा ‘ाासनकाल में हुए घपले-घोटालो को उजागर कर सस्ती लोकिप्रयता तो हासिल कर रही है। लेकिन भ्र”टाचार के लिए दो”ाी नेताओं अधिकारियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है।  सपा सरकार के वरि”ठ मंत्री ि’ावपाल सिंह यादव ने नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्या पर कल ही आरोप जड़े। उन्होंने कहा ि’ावपाल यादव मंत्री है, उनके पास तथ्य है तो कार्यवाही क्यो नही कराते। जैसा कि श्री मौर्या भी कह रहे है। आखिर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विरूद्ध लोकायुक्त की ि’ाफरि’ा पर जांच क्यो नही हो रही है \ लोकायुक्त जांच के कारण पूर्व की सरकारों मे मंत्री पद गवाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने मे क्या हिचक है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के बंगले का प्रकरण उठता है। ‘ाासकीय धन के उपव्यय का मामला प्रका’ा मे आने के बाद भी कार्यवाही से क्यो परहेज हो रहा है। राजधानी लखनऊ में मूर्तियों स्मारकों के निर्माण मे हुए घोटालों को उजागर हुए। लेकिन आज तक इन घपले-घोटालो के लिए जिम्मेदार रहे लोगो के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही करने के लिए सपा सरकार ने कोई पहल क्यो नही की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने चुनावी वादे के अनुरूप बसपा ‘ाासन काल में हुए घपले-घोटालों की जांच के लिये आयोग का गठन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

द्रोही क़ानूनों और राज्य दमन के ख़िलाफ़ विभिन्न जन संगठनों की साझा दस्तक की शुरूआत

Posted on 10 August 2012 by admin

भारत छोड़ो आंदोलन की 70वीं सालगिरह के मौक़े पर आज से जनद्रोही क़ानूनों और राज्य दमन के ख़िलाफ़ विभिन्न जन संगठनों की साझा दस्तक की शुरूआत हो गयी। सांस्कृतिक संगठन दख़ल की पहल पर आयोजित हो रहे इस सात दिवसीय जन जागरण अभियान का पहला पड़ाव धरना स्थल था।

आज शाम 3 से 5 बजे तक चले कार्यक्रम के तहत अभियान का परचा बांटा गया और व्यापक जन संवाद हुआ। अभियान के जत्थे में शामिल थे- कौशल किशोर, ओपी सिन्हा, केके शुक्ला, आदियोग, रामकृष्ण, अजय सिंह, भगवान स्वरूप कटियार, सत्येंद्र कुमार, अनिल मिश्र ’गुरूजी’, केके वत्स, तश्ना आलमी, विवेक सिंह और आरके सिन्हा।

कल अभियान के दूसरे दिन का पड़ाव भूतनाथ मार्केट और मुंशी पुलिया चौराहा होगा। समय होगा शाम 3 से 6 बजे। कार्यक्रम का नारा है- देशभक्ति का स्वांग बंद करो, जनद्रोही क़ानून रद्द करो, पिंजरा खोलो, जनता को आज़ादी दो। कार्यक्रम का मक़सद है- जनद्रोही क़ानूनों और राज्य दमन के ख़िलाफ़ लोगों को जगाना और जोड़ना, सच्ची आज़ादी के लिए आवाज़ बुलंद करना।

कार्यक्रम के साझीदारों में राष्ट्रीय स्तर पर गठित काला क़ानून एवं दमन विरोधी मंच और सीमा-विश्वविजय रिहाई मंच के अलावा अमुक आर्टिस्ट ग्रुप, भारतीय जन संसद, इंडियन वर्कर्स कौंसिल, इनसानी बिरादरी, जन संस्कृति मंच, क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच, मज़दूर परिषद आदि जनपक्षधर संगठन शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार की उपेक्षात्मक रवैये के विरोध मे एक दिवसीय धरना दिया

Posted on 10 August 2012 by admin

उ0प्र0 विद्यालय प्रबन्धक महासभा के तत्वाधान में विधान भवन के सामने िशक्षा के गिरते हुए स्तर तथा सरकार की उपेक्षात्मक रवैये के विरोध मे एक दिवसीय धरना दिया प्रबन्धक महासभ की ओर से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगपत्र दिया । इस धरना में प्रदेश भर के विद्यालयों प्रबन्धक सम्मिलित हुए।धरने का नेतृत्व उ0प्र0 विद्यालय प्रबन्धक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण मणि ति्रपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश प्रताप सिंह (पूर्व एम0एल0सी0), महामंत्री राजबहादुर सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आधुनिकीकरण के लिये योजना संचालित

Posted on 10 August 2012 by admin

रा”ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मि’ान के तहत उत्तर प्रदे’ा में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना, उनके प्रोद्योगिकी उन्नयन एवं आधुनिकीकरण के लिये एक योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत म’ाीन उपकरणों एवं तकनीकी सिविल कार्य की लागत का 25 प्रति’ात अधिकतम 50 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिये जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्दे’य जल्दी खराब होने वाले कृि”ा/बागबानी उत्पादों को संरक्षित करने के लिये नवीनतम प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करने एवं इस प्रकार की इकाईयों की स्थापना, उन्नयन एवं आधुनिकीकरण सुनिि’चत करना है।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राि’ा म’ाीन उपकरणों एवं उत्पादन भवन जैसी स्थाई पूंजी के लिये दी जाती है। अनुदान केवल नई म’ाीनों एवं नये तकनीकी सिविल कार्य के लिये दिया जाता है। यदि आवेदन इकाई किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर रही है तो यह योजना उसी में समाहित समझी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृ”ाकों को 75 प्रति’ात अनुदान पर उपलब्धता करायी जायगीे

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा में मृदा की उर्वरता एवं उत्पादकता में निरन्तर न्हास की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये प्रदे’ा सरकार ने निर्णय लिया है कि सल्फर, जिंक सल्फेट, जिप्सम एवं सूक्ष्म पो”ाक तत्वों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये कृ”ाकों को 75 प्रति’ात अनुदान पर इनकी उपलब्धता करायी जायगीे। राज्य सरकार का यह अनुभव रहा है कि भारत सरकार द्वारा देय अनुदान पर भी कृ”ाकों द्वारा इन पो”ाक तत्वों का आ’ाातीत उपयोग नहीं हो पा रहा है। अत: कृ”ाकों को इन पर राज्य से भी अनुदान देते हुये कृ”ाकों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
इस संबंध में कृि”ा मंत्री श्री आनंद सिंह ने बताया कि प्रदे’ा की मृदा में पो”ाक तत्वों की कमी से फसलों की गुणवत्ता एवं उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव होता है। अत: इन तत्वों की कमी को दूर करने के लिये जिंक सल्फेट , जिप्सम एवं माइक्रोन्यूट्रिएन्ट मिश्रण के प्रयोग की संस्तुति वैज्ञानिकों द्वारा की गयी है। कृ”ाकों में सूक्ष्म पो”ाक तत्वों की महत्ता की पर्याप्त जानकारी का अभाव एवं आर्थिक कारणों से इन तत्वों के प्रयोग पर अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण इनका प्रयोग आव’यकता के अनुरूप नहीं हो पा रहा है।
कृि”ा मंत्री ने बताया कि अनुदान योजना समस्त श्रेणी के कृ”ाकों के लिये अनुमन्य होगी। इनके वितरण का मुख्य आधार ´´मृदा स्वास्थ्य कार्ड´´ होगा, जिसमें खेत एवं फसल का विवरण अंकित होगा, उसी के आधार पर मात्रा का निर्धारण कर कृ”ाकों को पो”ाक तत्व की मात्रा उपलब्ध करायी जायेगी। वितरण में लघु एवं सीमान्त कृ”ाकों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदे’ा सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक कृ”ाकों तक पहुंचे, इसके लिये प्रचार एवं प्रसार पर भी वि’ो”ा बल दिया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वित्त (वेतन आयोग) में जन सूचना अधिकारी नामित

Posted on 10 August 2012 by admin

वित्त (वेतन आयोग) अनुभाग 1/2, वित्त विभाग, उत्तर प्रदे’ा में श्री रमे’ा कुमार त्रिपाठी, अनुसचिव को जन सूचना अधिकारी एवं श्री मनोज कुमार जो’ाी संयुक्त सचिव को प्रथम अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है। श्री त्रिपाठी का मोबाइल नम्बर 9454413828 तथा श्री जो’ाी का मोबाइल नम्बर 9454413920 है।
यह जानकारी श्री अजय अग्रवाल, सचिव वित्त ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदे’ा में 9042 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा में आज दिन में पावर कारपोरे’ान द्वारा 9042 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2:00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 1872 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 437 मेगावाट, अनपरा से 772 मेगावाट, पनकी से 126 मेगावाट तथा पारीछा से 537 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 594 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरे’ान द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 5440 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरे’ान से 50 मेगावाट, रोजा से 824 मेगावाट तथा बजाज इनर्जी से 262 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in