भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के दबाव में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी0बी0आई0) भ्र”टाचार के गंभीर मामलो में फंसे सपा-बसपा के नेताओं एवं वरि”ठ नौकर’ाहो को बचाने का काम कर रही है। पार्टी के प्रदे’ा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की यू0पी0ए. सरकार की तर्ज पर ही उ0प्र0 सरकार के वरि”ठ मंत्री भी बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालो को उजागर कर मीड़िया में सुर्खिया तो बटोर रहे है लेकिन भ्र”टाचार के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही से हिचक रहें है ।
राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदे’ा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बसपा ‘ाासनकाल में पांच हजार करोड़ के हुए एन.आर.एच.एम घोटाले के मामले में जोर-’ाोर से वरि”ठ आई0ए0एस0 अधिकारी प्रदीप ‘ाुक्ला की बड़ी भुमिका का हवाला देते हुए गिरफतारी की गयी। सी0बी0आई0 उनके खिलाफ सबूत जुटाना तो दूर तय समय मे आरोप पत्र ही दाखिल नही कर पायी। क्या सी0बी0आई0 को यह जानकारी नही थी कि उसे 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर देना है \ जबकि पिछले माह ही सी0बी0आई0 ने कहा था कि आरोप पत्र तैयार है। यदि आरोप पत्र तैयार है तो उसे समय से दाखिल क्यो नही किया गया \ एक ओर सी0बी0आई0 इस घोटाले के जिम्मेदार माने जा रहे लोगों पर आरोप पत्र नही दे पा रही है वही दूसरी ओर राज्य सरकार एन0आर0एच0एम0 घोटाले मे आरोपी डाक्टरो पर मुकदमा चलाने की अनुमति तक नही दे रही है। इसके पीछे कौन सी मजबुरियां है।
उन्होंने कहा कि आखिर कौन से राजनैतिक कारण है कि सपा ‘ाासन काल मे हुए खाद्यान घोटाले के आरोपी भी सी0बी0आई0 द्वारा समय से चार्ज’ाीट दाखिल न करने के कारण बरी हो जाते है। इसी प्रकार बसपा राज मे यू0पी0एस0आई0डी0सी0 मे हुए घोटाले के मुख्य आरोप को सी0बी0आई0 की लापरवाही से राहत मिल जाती है। राजधानी लखनऊ में हुए चर्चित सी0एम0ओ0 हत्याकांड के आरोपी पूर्व अधिकारी को भी सी0बी0आई0 की ढीली पैरवी के चलते जमानत मिल जाती है। स्थिति यह हो गयी है कि भ्र”टाचार से जुड़ा हर बड़ा मामला राजनीतिक कारणों से सी0बी0आई0 द्वारा बरती जा रही लापरवाही से छूट जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर सी.बी.आई. के राजनीतिक हितो की पूर्ति के लिए दुरूपयोग का आरोप लगाया।
श्री पाठक ने कहा कि भ्र”टाचार के मामले में सपा-बसपा-कांग्रेस कॉमन ऐजेण्डे पर काम कर रहे है। उत्तर प्रदे’ा की सपा सरकार भी बसपा ‘ाासनकाल में हुए घपले-घोटालो को उजागर कर सस्ती लोकिप्रयता तो हासिल कर रही है। लेकिन भ्र”टाचार के लिए दो”ाी नेताओं अधिकारियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है। सपा सरकार के वरि”ठ मंत्री ि’ावपाल सिंह यादव ने नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्या पर कल ही आरोप जड़े। उन्होंने कहा ि’ावपाल यादव मंत्री है, उनके पास तथ्य है तो कार्यवाही क्यो नही कराते। जैसा कि श्री मौर्या भी कह रहे है। आखिर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विरूद्ध लोकायुक्त की ि’ाफरि’ा पर जांच क्यो नही हो रही है \ लोकायुक्त जांच के कारण पूर्व की सरकारों मे मंत्री पद गवाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने मे क्या हिचक है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के बंगले का प्रकरण उठता है। ‘ाासकीय धन के उपव्यय का मामला प्रका’ा मे आने के बाद भी कार्यवाही से क्यो परहेज हो रहा है। राजधानी लखनऊ में मूर्तियों स्मारकों के निर्माण मे हुए घोटालों को उजागर हुए। लेकिन आज तक इन घपले-घोटालो के लिए जिम्मेदार रहे लोगो के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही करने के लिए सपा सरकार ने कोई पहल क्यो नही की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने चुनावी वादे के अनुरूप बसपा ‘ाासन काल में हुए घपले-घोटालों की जांच के लिये आयोग का गठन करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com