Archive | August 1st, 2012

पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट की रूप-रेखा तैयार करने के निर्देंष

Posted on 01 August 2012 by admin

प्रदेष के अल्पसंख्यक कल्याण एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने पर्यटन राज्य मंत्री से एक पत्र के जरिये अनुरोध किया है कि वे ऐतिहासिक नगरी रामपुर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट की रूप-रेखा तैयार करने के निर्देंष अपने उच्चाधिकारियों को दें। अपने पत्र में उन्होंने पर्यटन मंत्री से यह भी कहा कि यदि इस संबंध में उनके विभागीय अधिकारियों को उनसे चर्चा करनी हो तो वे किसी भी समय इस विषय पर उनसेे चर्चा कर सकते हैं।
काबीना मंत्री श्री खाॅं ने इससे पूर्व भी रामपुर की ऐतिहासिक महत्ता एवं रामपुर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की अपार संभावाओं का उल्लेख करते हुए पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा कि इस पायलेट प्रोजेक्ट पर पर्यटन विभाग द्वारा शीघ्र-अति-षीघ्र विचार कर इसे गति प्रदान की जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष वाषियों को हार्दिक शुभकामनाएॅ दी

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेष विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, विधान परिषद के सभापति श्री गणेष शंकर पाण्डेय भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री श्री ओम प्रकाष सिंह, प्रोटोकाल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समस्त प्रदेष वाषियों को हार्दिक शुभकामनाएॅ दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास की राजनीति पर अमल करने का अपना संकल्प पूरा कर दिखाया है

Posted on 01 August 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्य के वार्षिक बजट में चुनावी वायदों को साकार करने की दिशा में कदम उठाए थे। अब विकास के सपने को जमीन पर उतारने के काम को भी उन्होने गति देना प्रारम्भ कर दिया है। आज साढ़े पांच हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की आठ विभागों की जन सुविधाएं आन लाइन करने की विधिवत शुरूआत करके उन्होने समयबद्ध विकास की राजनीति पर अमल करने का अपना संकल्प पूरा कर दिखाया है। मुख्यमंत्री को इसके लिए समाजवादी पार्टी सराहना करती है और बधाई देती है।
सच यही है कि शपथ ग्रहण के दिन से ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की चिन्ता में प्रदेश का विकास रहा है और उसको गति देने के लिए वे स्वयं प्रयत्नशील रहे हैं। केन्द्र सरकार से पैकेज लाकर उन्होने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनकी इस बात के लिए प्रशंसा की जानी चाहिए किन्तु कुछ तत्व हैं जिन्हें विकास के ये सोपान नहीं नजर आते है। ऐसे लोग सावन के अंधे है।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के ये काम नहीं दिखते हैं उन्हें सिर्फ नाम बदलने की चिन्ता सता रही है। उनके पूरे पांच साल के कार्यकाल में जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, पार्को, स्मारकों और प्रतिमाओं पर लुटाई जाती रही। महापुरूषों के नाम पर बसपाराज में कमाई और कमीशन का ध्ंाधा चलता रहा। जिलो के नाम बदले गए। महापुरूषों के काम पर और उनके विचारों पर उन्होने कभी चर्चा नहीं की। बस उनके नाम की तिजारत कर उनका अपमान ही किया गया। डा0 भीमराव अम्बेडकर के नाम की आड़ में मुख्यमंत्री अपनी विशाल प्रतिमाएं लगाती रही। काश वे, इन महापुरूषों की स्मृति में जनता की भलाई का कोई काम करती लेकिन विकास से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं रहा।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने केवल पूर्व मुख्यमंत्री की गलतियों को सुधारा है। जहां तक उनके प्रदेश के इतिहास ज्ञान का सवाल है वह इसी से जाहिर है कि वे 1993 में समाजवादी पार्टी को श्री कांशीराम द्वारा सहारा दिए जाने की बात बता रही है जबकि सभी जानते हैं कि श्री मुलायम सिंह ने ही स्व0कांशीराम को इटावा से साॅसद निर्वाचित कराया था। अनर्गल बयानबाजी से पहले उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी जितनी उम्र है उससे ज्यादा श्री मुलायम सिंह यादव की सक्रिय राजनीतिक जीवन है। मुख्यमंत्री जी ने उर्दू-फारसी-अरबी विश्वविद्यालय का नाम महान सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखकर महान कार्य किया है जिस पर एतराज उठाना स्वयं दुर्भावनापूर्ण है। ख्वाजा साहब के न केवल मुस्लिम अपितु लाखों गैर मुस्लिम भी अनुयायी है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री का विवाद पैदा करना वैचारिक और मानसिक दरिद्रता का द्योतक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं को प्रदेश के चार जनपदों में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है

Posted on 01 August 2012 by admin

विकलांग कल्याण विभाग द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं को प्रदेश के चार जनपदों में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जो विद्यार्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक या प्राविधिक शिक्षा वाले कालेजों में नियमित रूप से स्नातक, स्नातकोत्तर, चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि में अध्ययनरत होंगे, उन्हें इन छात्रावासों में रहने की सुविधा प्रदान की जायेगी। यह छात्रावास जनपद लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ एवं इलाहाबाद में निर्मित किये गये हैं।
निदेशक विकलांग कल्याण श्री हरि लाल पासी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लखनऊ एवं गोरखपुर में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है जबकि इलाहाबाद एवं मेरठ में छात्रों के लिए छात्रावासों की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहा है कि जिन दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का प्रवेश शिक्षण संस्थाओं में हो चुका है और उन्हें छात्रावास की सुविधा नहीं मिली है ऐसे छात्र 30 अगस्त तक अपना पंजीकरण इन छात्रावासों में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त के उपरान्त विद्यार्थियों को इन छात्रावासों में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजी नर्सिंग होम बराबर मरीजों को लूट रहे हैं

Posted on 01 August 2012 by admin

जनपद में बहुतायत संख्या में खुले यह निजी अस्पतालों का धन्धा काफी फल फूल रहा है इनकी तरफ रोंक का कोई कारगर तरीका प्रशासन नहीं अख्तायर कर पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इनके आगे लाचार सा लग रहा है क्या लूट में सबका बराबर का हिस्सा तो नहीं है केवल हरदोई शहर में 2दर्जन निजी नर्सिंग होम संचालित हैं सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने में सभी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगा रखी है। नर्सिंग होमों के पास इन्हीं के द्वारा संचालित एक मेडिकल सेन्टर एवं लैब सेन्टर मरीज अस्पतालों के पास रखा जाता है जो मरीजों व तीमारदारों से भरपूर लूट कर रहे हैं इसी से सम्बन्धित हरदोई मेडिकल सेन्टर के नाम से पुलिस लाइन के सामने पिहानी के पण्डरवाकला निवासी रामसहाय ने बताया उनकी पत्नी को प्रसूव हेतु जब परिजनों ने वहाँ पर भर्ती करवाया जो जांच के बाद डाक्टरों ने ब्लड चढ़ाने की बात कही सोमवार को जब ब्लड आया तो वह दूसरे ग्रुप का ब्लड दोगुना दामों पर उसे लाकर दिया गया। इस पर परिजनों ने आपत्ति की तो अस्पताल प्रशासन ने मरीज को डिस्चार्ज करने की धमकी दे डाली ऐन वक्त पर इस धमकी से परिजन हंगामा करने लगे मीडियाकर्मी तभी आ गये उनके आने पर वही चिकित्सक अपने कमरों में जाकर बैठ गये अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया यह एक बानगी भर है सारा का बगैर ब्लड के सम्पन्न हो गया जनता जिन्हें भगवान मानती है उनका यह वीभत्स रूप उसी समय सामने आ गया। यह निजी अस्पताल गांव के झोला छाप डाक्टरों एवं दलालों के माध्यम से दिन दूनी रात चैगुनी करने मे लगे हैं। ऐसे अस्पतालों में कुछ नघेटा रोड, धर्मशाला रोड व शहर के अन्य भागों में स्थित है।
5. लापरवाही सफाईकर्मियों की फैलने लगी बीमारियां-हरदोई। जनपद के गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति शासन द्वारा यह सोंच कर की गयी थी कि यह सफाई स्वच्छता एवं निर्मल भारत बनाने में सरकार का सहयोग करेंगे परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। बारिश के मौसम में गांव में सफाई न होने पर बीमारियां अपने पैर पसार रही हैं जिले में 1101 ग्राम पंचायतों में 2200सफाईकर्मी तैनात किये गये लेकिन इन पंचायतों में कभी भी कहीं पर भी नियमित सफाईकर्मी नहीं जाते अगर कहीं जाते हैं तो केवल ग्राम प्रधान के दरवाजे पर अपनी डियूटी को इतिश्री मानकर पूरा कर लेते हैं ज्यादातर सफाईकर्मी अपनी जगह पर दूसरो को लगा रखा है। एक सफाईकर्मी को शासन से पहले 6हजार मासिक मिलता था अब वह 10हजार का वेतन भोगी हो गया है अपनी जगह पर दूसरा सफाईकर्मी 3000रूपये में ही मासिक पर उसे मिल जाता है मुनाफा मिलीभगत से चला करता है प्रधान कहते हैं हमारा तो काम करता है बांकी सब अधिकारी जाने। सफाईकर्मी कहता है अधिकारी क्या करेगा ज्यादा से ज्यादा एक दिन का वेतन ही तो काटेगा जिससे कोई फर्क नहीं पड़ता शासन प्रशासन इनकी हड़ताल रूपी दैत्य से डरता है और चलती का नाम गाड़ी यही कहा जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहाँ जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्तों व स्नेह का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, प्रेम, आत्मीयता और आपसी विश्वास की भावना का प्रतीक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई रेलवे स्टेशन पर हर्ष फायरिंग होने पर 4घायल

Posted on 01 August 2012 by admin

हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3बजे टोडरपुर रेलवेस्टेशन में कार्यरत बरेली शाहजहांपुर मार्ग पर जो स्थित है तैनात गैंगमैन बन्धू प्रसाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गया वह बरेली इलाहाबाद पैसेन्जर से अपने हरदोई निवास पर जब वापस आया। हरदोई रेलवे स्टेशन पर उसके परिजनों एवं रिश्तेदार जो मौजूद रहे उसको फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्टेशन के गेट के बाहर आने पर कोतवाली देहात मोहल्ला प्रगति नगर निवासी बन्धू प्रसाद के साढ़ू विनोद कुमार ने अपनी लाइसेन्सी बन्दूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी स्टेशन के बाहर सवारियों के इन्तजार में खड़े रिक्शेवालों के गोली लगने से चार रिक्शे वाले जख्मी हो गये जख्मी होने वालों में पूराबहादुर के मुकेश कुमार(30), पिहानी चुंगी निवासी फिरोज खांन(25), सहुआ निवासी बर्मालाल(40) बघौली का सुन्नी निवासी विनोद पाल(30) वहीं पर घायल होकर गिर गये घटना स्थल पर अफरा तफरी एवं भगदड़ का माहौल बना कुछ लोगों ने साहस करके विनोद कुमार को बन्दूक सहित दबोच लिया रेलवे पुलिस ने पहुँचकर उसे हिरासत में लिया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जानकारी पर पता चला विनोद एक प्राइवेट कम्पनी में सुरक्षा गार्ड है। अब पुलिस उसका लाइसेन्स निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है लेकिन इस हर्ष फायरिंग में सुरक्षा व्यवस्था पर सारे इन्तजाम की पोल खोल कर रख दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
डाॅ0 जोशी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का त्यौहार हम सभी को आपस में प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होने कहा कि यह पर्व हम सभी को दूसरे के प्रति पूरे समर्पित भाव से एकता के सूत्र में बंधकर एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होने व एक दूसरे का दुखदर्द बांटने की प्रेरणा देता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में तम्बाकू उत्पादों पर रोक लगायी जाय

Posted on 01 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सैय्यद जीशान हैदर ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, केरल, सिक्किम, राजस्थान और बिहार की तर्ज पर धूम्रपान निषेध अधिनियम 1996 और सिगरेट व अन्य तम्बाकू निषेध अधिनियम 2003 के प्रावधानों को उत्तर प्रदेश में अविलम्ब लागू कर तम्बाकू उत्पादों पर रोक लगायी जाय।
श्री हैदर ने कहा है कि तम्बाकू से मानव शरीर के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश में अशिक्षा व गरीबी की वजह से तम्बाकू उपयोग करने के मामले में यह प्रदेश अव्वल है। प्रदेश में तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और उससे होने वाली मृत्यु के आंकड़े भयावह हैं, फिर भी उ0प्र0 सरकार तम्बाकू पर प्रतिबन्ध लगाने के मूड में नहीं दिख रही है। पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाया था जिससे तम्बाकू और सिगरेट के मूल्य में भी इजाफा हुआ, पर बिक्री धड़ल्ले से होने की वजह से इसका सेवन करने वालों में कोई कमी नहीं आयी है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को करोड़ों रूपये राजस्व का फायदा हुआ।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार के भीतर निर्णय लेने की इच्छाशक्ति की कमी होने की वजह से प्रदेश में तम्बाकू पर प्रतिबन्ध नहीं लगा पा रही है। अगर तम्बाकू पर तत्काल प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में हर तीन में से एक इंशान कैंसर और फेफड़ें की गंभीर जानलेवा बीमारी से ग्रसित होगा और बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रदूषित होने से तमाम अन्य बीमारियां भी पैदा होंगी जो प्रत्येक व्यक्ति को अपने आगोश में ले लेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in