हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3बजे टोडरपुर रेलवेस्टेशन में कार्यरत बरेली शाहजहांपुर मार्ग पर जो स्थित है तैनात गैंगमैन बन्धू प्रसाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गया वह बरेली इलाहाबाद पैसेन्जर से अपने हरदोई निवास पर जब वापस आया। हरदोई रेलवे स्टेशन पर उसके परिजनों एवं रिश्तेदार जो मौजूद रहे उसको फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्टेशन के गेट के बाहर आने पर कोतवाली देहात मोहल्ला प्रगति नगर निवासी बन्धू प्रसाद के साढ़ू विनोद कुमार ने अपनी लाइसेन्सी बन्दूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी स्टेशन के बाहर सवारियों के इन्तजार में खड़े रिक्शेवालों के गोली लगने से चार रिक्शे वाले जख्मी हो गये जख्मी होने वालों में पूराबहादुर के मुकेश कुमार(30), पिहानी चुंगी निवासी फिरोज खांन(25), सहुआ निवासी बर्मालाल(40) बघौली का सुन्नी निवासी विनोद पाल(30) वहीं पर घायल होकर गिर गये घटना स्थल पर अफरा तफरी एवं भगदड़ का माहौल बना कुछ लोगों ने साहस करके विनोद कुमार को बन्दूक सहित दबोच लिया रेलवे पुलिस ने पहुँचकर उसे हिरासत में लिया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जानकारी पर पता चला विनोद एक प्राइवेट कम्पनी में सुरक्षा गार्ड है। अब पुलिस उसका लाइसेन्स निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है लेकिन इस हर्ष फायरिंग में सुरक्षा व्यवस्था पर सारे इन्तजाम की पोल खोल कर रख दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com