विकलांग कल्याण विभाग द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं को प्रदेश के चार जनपदों में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जो विद्यार्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक या प्राविधिक शिक्षा वाले कालेजों में नियमित रूप से स्नातक, स्नातकोत्तर, चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि में अध्ययनरत होंगे, उन्हें इन छात्रावासों में रहने की सुविधा प्रदान की जायेगी। यह छात्रावास जनपद लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ एवं इलाहाबाद में निर्मित किये गये हैं।
निदेशक विकलांग कल्याण श्री हरि लाल पासी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लखनऊ एवं गोरखपुर में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है जबकि इलाहाबाद एवं मेरठ में छात्रों के लिए छात्रावासों की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहा है कि जिन दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का प्रवेश शिक्षण संस्थाओं में हो चुका है और उन्हें छात्रावास की सुविधा नहीं मिली है ऐसे छात्र 30 अगस्त तक अपना पंजीकरण इन छात्रावासों में करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त के उपरान्त विद्यार्थियों को इन छात्रावासों में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com