Posted on 28 August 2012 by admin
सरकार नाम की सत्ता ने जनांदोलनो के खिलाफ एक अभियान चला रखा है, साथियों को माओवादी बता कर जेलों में डाल दिया जाता है , माओवादी का ठप्पा लगते ही तमाम लोग डर कर भाग जाते हैं और जम कर विरोध नहीं कर पाते. ऐसे मामलों में जैसा विरोध होना चाहिए वैसा नहीं हो पाता जबकि हमें विरोध के स्वकार को तेज़ करना चाहिए जिससे साथियों के परिवारों में हताशा न आये. ढाई साल तक मावोवादी होने के आरोप में अपने पति के साथ जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ती सीमा आजाद ने ये बातें अपने संबोधन में कही . सीमा और उनके पति विश्वविजय आज लखनऊ प्रेस क्लब में ” काले क़ानून के विरोध में आयोजित संगोष्ठी में मुख्या वक्ता थे. संगोष्ठी का आयोजन लोक स्वतंत्र संगठन ( पी यु सी एल ) ने किया था.
पी यु सी एल के प्रदेश अद्ध्यक्ष चितरंजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा की देश में मानवाधिकारों की स्थिति बहुत ख़राब है उन्होंने उड़ीसा, छत्तीस गढ़, मणिपुर आदि राज्यों का हवाला देते हुए कहा की सरकारें पूंजीपतियों और कर्पोराते घरानों के एजेंट के रूप में कार्य कर रही हैं और देश में दस हज़ार से ज्यादा मुकदमें मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ चल रहे हैं. जन अधिकारों की पैरवी करने वालों को माओवादी कह कर जेलों में डाला जा रहा है. साहित्यकार वीरेंदर यादव ने कहा की धरा १२४ ए का प्रयोग अंग्रेजों ने लोकमान्य तिलक, महात्मा गाँधी जैसे लोगों के खिलाफ किया था जो हमारी आजादी की लडाई के नायक थे तब से लेकर आज तक सरकारें इस कानों का इतेमाल देश के मजलूमों की हक की लडाई लड़ने वालों के खिलाफ कर रही है. हमें इसके खिलाफ जनमत बनाने की जरूरत है. जनवादी लेखक संघ के कौशल किशोर ने कहा की आज जिन्हें जेलों में होना चाहिए वो सत्ता में हैं और जिन्हें सत्ता में होना चाहिए सरकारे उन्हें जेल में डाल रही है . फर्जी मुकदमे लगा कर जनता का दमन किया जा रहा है. जन संस्कृति मंच के के.के शुक्ल ने कहा की सीमा और विश्वविजय ने खनन माफिया और गंगा एक्सप्रेस वे की नीलामी और ठेकेदारी पर सवाल उठाये थे जिसकी सजा इन्हें भुगतनी पड़ रही है. वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह ने कहा की अंग्रेजो के बनाये काले कानूनों को बदलने की बजाये हमारी सरकारें दमन के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.सुप्रीम कोर्ट बार बार कह रहा है की साहित्य रखना जुर्म नहीं है.
चिन्तक अनिल चौधरी ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से इस बात को रेखांकित किया की आज अमीर गरीब की लडाई आर पार की हो चुकी है. आज के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने १९१ में ही कह दिया था गरीबो का बोझ लाद कर इक्कीसवी सदी में नहीं जाया जा सकता . और आज उनके नेतृत्व में गैर बराबरी और आपसी वैमनस्यता लगातार बढ़ रही है. . संगोष्ठी की अद्ध्यक्षता कर रहे प्रोफ. रमेश दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा की आज की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है की सीमा आज़ाद और विश्वविजय के बहाने हम लोगों को एकजूट होने का मौका मिला . राज्य नाम की संस्था तानाशाह हो चुकी है . जब पुलिस कर्मी या सेना का जवान मारा जाता है और यही पुलिस वाले या सेना के जवान जब जनांदोलन के लोगों को मरती है तो आतंकवादी या माओवादी कह देती है. उन्होंने आह्वान किया की काले कानूनों के खिलाफ बृहद स्तर पर अभियान चलने की जरुरत है.
लगभग सौ से ज्यादा प्रतिभागियों वाली इस संगोष्ठी को ताहिरा हसन , राकेश, प्रेमनाथ राय , शकील सिद्दीकी आदि ने भी संबोधित किया.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2012 by admin
हिन्दी सिनेमा और रंगमंच के वटवृक्ष के रूप में चरित्र किरदार का पर्याय कहलाने वाले, शालीन, सौहार्दपूर्ण और अपने फन में माहिर दिग्गज अभिनेता ए0के0 हंगल अपने आप में ही पूर्ण कलाकार अभिनेता थे। अभिनय उनके ज़हन में इस कदर समां चुका था कि उनके हर एक लब्ज़ हमंे हमेशा कुछ सिखाते से मालूम होते थे, यह बात डायमण्ड डेरी कालोनी लखनऊ में ग्लोबल क्रिएशन्स (सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था) की अध्यक्ष सुश्री अनीता सहगल ने ए.के. हंगल के निधन पर श्रद्धांजली देते हुए बताया। मशहूर, सुविख्यात उद्घोषिका अनीता सहगल ने बात चीत के दौरान कहा कि मैंने उद्घोषिका के रूप में अनगिनत कार्यक्रम किए हैं और प्रदेश के कलाकारों के अलावा फिल्मी दुनिया की अनेक हस्तियों के साथ मंच पर काम किया है लेकिन जो अपनापन का एहसास मुझ ए.के. हंगल जी के साथ मिला शायद ही किसी कलाकार के कार्यक्रम को करते वक्त हुआ हो। लखनऊ में एक फिल्म स्टूडियो के उद्घाटन के दौरान जब मुझे पता चला कि जिस कार्यक्रम में मुझे एंकरिंग करनी है, उसके मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने अभिनेता ए.के. हंगल जी हैं, तो मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा। उनकी बहुत सी फिल्मंे भी मैंने देखी हैं, हर फिल्म में एक नए किरदार के रूप में, अलग-अलग भूमिकाओं के साथ अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वाले ए.के.हंगल जी के कार्यक्रम का संचालन करते वक्त मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा था। जब मैंने उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया तो बड़े ही प्यार के साथ, हाथों को ऊपर उठाकर सबसे पहले उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपना आशीर्वाद दिया। उसके बाद बड़े ही सौम्य, शालीनता और अपनेपन के साथ उन्होंने बहुत सी बातें, जो उनकी जिन्दगी से, अभिनय से, जुड़ी थी सभी के साथ बाँटी और सभी को हमेशा मेहनत करके, सच्चाई के साथ पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा ”जिन्दगी में सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति असफलताओं से नहीं घबराता है।“ उन्होंने अपनी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों के डायलाॅग बोलकर सुनाए। हर वक्त हँसते रहने वाले, दूसरों को जिन्दगी में हमेशा मुस्कुराते रहने की सीख देने वाले प्रसिद्ध कलाकार ए.के.हंगल जी हमेशा के लिए अपने चाहने वालों को अपनी याद में मायूस रहने के लिए छोड़ गए। कार्यक्रम के दौरान हर कोई उनसे मिलना चाह रहा था और वो सभी से मिल भी रहे थे, यही उनकी महानता को दर्शाता है। श्रद्धांजली कार्यक्रम मंे संस्था ग्लोबल क्रिएशन्स के समस्त पदाधिकारियों सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2012 by admin
हज-2012 के लिये यहाॅ स्थित हज हाउस/अमौसी एअर पोर्ट पर किये जाने वाले प्रबंधों पर विचार-विमर्श करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी द्वारा जो बैठक यहाॅ सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस में अगामी 28 अगस्त को आयोजित होनी थी वह स्थगित कर दी गयी है। अब यह बैठक पूर्व निर्धारित स्थल व समय पर ही आगामी 30 अगस्त को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम आदमी के आकर्षण एवं कांग्रेस के प्रति रोष के कारण भाजपा की सदस्यता में वर्तमान सदस्यता में 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि पार्टी द्वारा सभी जिलों केा 20 प्रतिशत नये सदस्य बनाने का लक्ष्य था। यह बात यहां सदस्यता की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान सांसद, राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख एवं प्रदेश सहप्रभारी भाजपा उ0प्र0 राधामोहन सिंह ने प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में बड़े पैमाने पर सदस्यता हुई है और निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश में सदस्यता बढ़ी है। पार्टी अब सक्रिय सदस्यता अभियान में तेजी लाते हुए मजबूत इकाइयों का गठन कराया जाय। पार्टी के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। पार्टी के दबाव के कारण ही कामवेल्थ और 2जी घोटाले में दोषियों को जेल जाना पड़ा। विरोधी दल भी मानते हैं कि विसंगतियों के बावजूद भाजपा ने राज्यों विकास कार्य कराये हैं और अपराधों पर नकेल लगाई है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी जबकि अन्य दल वंशवादी एवं अधिनायकवादी हैं। उन्होने प्रत्येक मण्डल में कम से कम 100 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सीमित समय में ज्यादातर जिलों ने 20 प्रतिशत के लक्ष्य को बढ़ाकर 100 प्रतिशत सदस्यता कराकर नया इतिहास रचा है। प्रदेश में पूर्व में 15 लाख की सदस्यता बढ़कर 30 लाख तक पहुंच गयी है। सक्रिय सदस्यता को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाय और प्रयास किया जाय कि कोई भी क्षेत्र अथवा वर्ग शेष न रहने पाये। डा0 बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश के छात्र संघ चुनाव में घोषित हो गये हैं। भाजपा गैर राजनीतिक व राष्ट्रवादी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) को चुनावों में समर्थन देगी। पार्टी जनंसघ कालीन व 90 से पूर्व के जिलाध्यक्षों को लखनऊ में बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मान करायेगी। संगठनों के चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि सभी जिलों में आम सहमति के प्रयास किये जायेंगे व आवश्यकता पड़ने पर चुनाव भी कराया जायेगा। चुनाव अधिकारी क्षेत्र व जिले से बाहर का होगा। 31 अक्टूबर तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जायेगा। पार्टी द्वारा लोकसभा का प्रत्याशी दिसम्बर तक घोषित कर दिया जायेगा। प्रत्याशियों के 05 से 06 नामों का पैनल जिले से ही भेजा जायेगा। प्रत्याशी उन्ही में से चुना जायेगा। वर्तमान परिस्थितयों में सर्वाधिक संासद भाजपा के ही जीतेंगे। विधानसभा व नगर निगम चुनाव को लेकर अनुशासनहीनता की कार्यवाहियों पर निर्णय आगामी 10 दिन के भीतर आ जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तुष्टिकरण के अतिरिक्त प्रदेश सरकार के खाते में कोई उपलब्धि नही है। कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ नही बचा है। यहा तक कि महिलाओं की अस्मत भी? अन्तर्विरोधों एवं अराकजकता से ग्रसित सपा सरकार से भी लोगों का मोह भंग हो गया है।
प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि सदस्यता का सत्यापन 05 सितम्बर तक व अंतिम प्रकाशन 09 सितम्बर तक एवं सक्रिय सदस्यता की अंतिम तिथि 10 सितम्बर व सत्यापन 20 सितम्बर तथा अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर तक करा लिया जाय।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक भूपेन्द्र सिंह व संचालन क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख श्रीचन्द्र शर्मा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से वीरेन्द्र सिंह सिरोही, लज्जारानी गर्ग, लल्लन तिवारी, अशोक गोयल, अशोक कटारिया, राजेन्द्र कुमार, जसवंत सैनी, आश्विनी त्यागी, प्रकाश पाल, अमित अग्रवाल, रूप चैधरी, कमलेस सैनी, अतुल गर्ग, सरदार एस0 पी0 सिंह, अरविंद भारती, सुरेश जैन, लोकेन्द्र सिंह, रितेश गुप्ता, डी0 के0 शर्मा, सुशील बिंदल, सत्येन्द्र शिसौदिया, बृजेन्द्र नागर, विजयपाल सिंह तोमर, विजय मोहन, रामकिशोर चैहान, राजपाल सिंह, नवाब सिंह नागर, राजपाल सिंह जुडडा, नीरज शर्मा, डा0 विजया पाण्डेय, वीरेश्वर त्यागी क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, योगेश जी, बृजबहादुर जी, रवीन्द्र सिंह चैहान, रतीन्द्र त्यागी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्र सरकार मंहगाई रोकने में पूर्णतया विफल साबित हुई है। जनता के उपयेाग की सभी खाद्य वस्तुएं दिनो दिन मंहगी होती जा रही हैं। डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने पहले ही जनता को तबाही के कगार पर पहुॅचा दिया है। श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में डा0 राममनोहर लोहिया की दाम बाॅधो नीति को अपनाने का सुझाव दिया था, जिस पर सरकार ने उपेक्षा का रवैया अपनाया। नतीजे में आज मंहगाई की आग चारों तरफ लगी हुई है और लोग इससे बुरी तरह त्रस्त है।
दिक्कत यह है कि केन्द्र की यू0पी0ए0-2 सरकार और इसका मुख्य घटक कांगे्रस नीतिगत अनिर्णय से ग्रसित है। मूल्य नियंत्रण के लिए जो इच्छाशक्ति चाहिए उसका पूर्णतया अभाव नजर आता है। ढुलमुलयकीनी के चलते न तो कालाबाजारी रूक रही है न वायदा सौदोें पर रोक है और न ही जमाखोरों पर बंदिष है। सरकार के खाद्य प्रबन्धन में गडबड़ी के चलते गेहूॅ बाजार भी अव्यवस्थित हो गया है। खुले बाजार में स्टाक की कमी की वजह से गेहूॅ की कीमतें रिकार्ड स्तर पर ऊॅचाई छूने लगी है। रबी सीजन में बंपर पैदावार और भारी स्टाक के बावजूद गेहॅू की बढ़ती कीमतेें रोकने की कोई योजना सरकार के पास नहीं दिख रही हैं। सरकार खुद मंहगाई बढ़ाने में लगी है।
मंहगाई की बढ़त का आसार जीवन के हर क्षेत्र में दिखाई देता है। सब्जी बाजार में आग लगी हुई है। दलहन बाजार का भी बुरा हाल है। आम आदमी के इस्तेमाल की अरहर दाल के भाव आसमान छू रहे हैं। तेल भी अब आम आदमी की पहुॅच से बाहर हो रहा है। सवाल यह है कि जब सभी खाद्य वस्तुएं मंहगी हों तो आदमी कैसे जिंदा रहे।
इस मंहगाई पर एक रोचक बयान अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन का आया है, जिनका कहना है कि इसका गहरा असर सर्राफा कारोबार पर पड़ा हैं। मंहगाई की वजह से आम परिवारों का बजट पहले ही गड़बड़ है। ऐसे में वे अब आभूषणों और सोना चाॅदी की खरीद पर धन लगाने में हिचकते हैं। स्थिति यह है कि आर्थिक वृद्धि और औद्योगिक उत्पादन सभी कुछ घट रहा है तो बाजार की बिक्री में भी गिरावट लाजिमी है। यदि केन्द्र सरकार ने समय रहते मंहगाई रोकने की कोशिश नहीं की तो आने वाले दिनों में जनता का आक्रोश फूट पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई कार्यक्रम के आयोजनेत्तर पक्ष में चालू योजनाओं हेतु रू0 83,29,59,000/- (रूपये तिरासी करोड़ उन्तीस लाख उन्सठ हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
प्रमुख सचिव लघु सिंचाई श्री संजीव दूबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उक्त धनराशि चालू वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंतर्गत लघु सिंचाई कार्यक्रम की चालू योजनाओं में अन्य व्यय (अधिष्ठान) की मदों में व्यय हेतु उपलब्ध कराई गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित सेटेलाइट टाउन योजना के अंतर्गत पिलखुआ नगर (गाजियाबाद) की सीवरेज परियोजना हेतु केन्द्रांश के रूप में 372.84 लाख रूपये तथा राज्यांश के रूप में 46.61 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
विशेष सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस सीवरेज परियोजना की कुल अनुमोदित लागत 3687.51 लाख रूपये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया है कि अनुशासनहीनता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और यदि वे अपने आपमें जल्दी ही सुधार नहीं लायेंगे तो उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिये विवश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अनुशासन के अभाव में कोई भी कार्य सही ढंग से सम्पन्न नहीं हो सकता है और सही ढंग से कार्य सम्पन्न न होने की दशा में प्रदेश सरकार से जनता को जो अपेक्षायें हैं, उनपर भी खरा उतरना कठिन हो जायेगा।
नगर विकास मंत्री आज यहाॅ विधान भवन स्थित तिलक हाल में स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों के कार्यकलापों की समीक्षा करने हेतु आयोजित बैठक को सम्बोधित करने गये थे, किन्तु इस बैठक में शासन व विभागीय उच्च अधिकारियों को अनुपस्थित पाकर उन्होंने गहरे ग़म-ओ-गुस्से का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसी बैठक, जिसमें प्रदेश भर के स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा की जानी थी और उनके प्रधानाचार्यों व नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने थे, वहाॅ पर शासन व विभागीय उच्च अधिकारियों को समय पर उपस्थित न रहना अत्यंत खेद का विषय है। ऐसी स्थिति को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्य विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम-1987 की धारा-22 ’क’ के अनुसार उपयोगिता सेवा को मुकदमा पूर्व सुलह और समझौता के अनुसार लोक अदालतों में निस्तारण करने की व्यवस्था की गयी है। उपयोगिता सेवा में वायु, सड़क, रेल या जल मार्ग द्वारा यात्रियों या माल वाहन के लिये यातायात सेवा, डाक-तार या टेलीफोन सेवा, जनता को विद्युत प्रकाश या जल उपलब्ध कराने वाले विभागों की सेवा, लोक-सफाई या स्वच्छता प्रणाली सेवा, अस्पताल या औषधालय सेवा तथा बैंक या बीमा सेवा को सम्मिलित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जनपदों में तथा न्यायालयों में विधिक सेवा प्राधिकरण सक्रिय हैं। उपरोक्त सेवाओं से संबंधित समस्याओं को जनपदों के जिला जज की अध्यक्षता में गठित विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण को लाया जा सकता है। लोक अदालतों की सभी कार्यवाही को भारतीय दण्ड संहिता-1860 की धारा-193, 210 एवं धारा-228 के अनुसार न्यायिक कार्यदायी समझी जायेगी। प्रत्येक लोक अदालत, दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-195 एवं अध्याय-26 के अनुसार सिविल न्यायालय का अधिकार है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2012 by admin
राजधानी के एक हिन्दी दैनिक में ‘‘बिना जाँच हो जायेगा 56 करोड़ का भुगतान’’ शीर्षक से आज प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुये प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर पूछा है कि किन कारणों से नगर आयुक्त, लखनऊ द्वारा जे0एन0एन0यू0आर0एम0 से जुड़े घोटाले के तहत जल निगम की धनराशि को रोका गया था और अब किन कारणों से इस धनराशि को उनके (नगर आयुक्त) द्वारा जारी किया जा रहा है, जबकि इस धनराशि से जुड़े घोटाले को लेकर देश-विदेश में ख़बर छपी थी, जिसके फलस्वरूप लखनऊ के नगर आयुक्त की एक अच्छी छवि उभर कर सामने आयी थी और विभाग की बेइमानी उजागर हुयी थी।
अपने पत्र में नगर विकास मंत्री ने इस धनराशि को जारी किये जाने की ख़बर को पढ़कर हैरत जताते हुये विभागीय प्रमुख सचिव से जानना चाहा है कि घोटाले की इस धनराशि को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचे बिना यह धनराशि क्यों जारी की गयी और धनराशि रोकने से लेकर इसे जारी होने तक सरकार और विभाग की जो बदनामी हुयी है उसके लिये कौन जि़म्मेदार है। उन्होंने तीन दिनों के भीतर इस पत्र के उत्तर की अपेक्षा विभागीय प्रमुख सचिव से की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com