Posted on 30 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य के चैमुखी विकास तथा लोगों की समृद्धि के लिए सड़कों का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे प्रदेश में सड़कों का एक प्रभावी संजाल विकसित हो जाए तो विकास को गति देना आसान हो जाएगा और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का त्वरित विकास हो सकेगा। सड़कों का ऐसा नेटवर्क, जिसपर यातायात सुगम हो, प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों, पर्यटन, उद्योगों की स्थापना इत्यादि को बढ़ावा देगा, जिससे प्रदेश में चारों ओर समृद्धि आएगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और खाली हाथों को काम मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहाँ शास्त्री भवन में आयोजित आगरा इनर रिंग रोड के प्रस्तुतीकरण के लिए आयोजित एक बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों, वर्गों, गरीबों, कमजोर तबकों इत्यादि के विकास के लिए कटिबद्ध है और इस हेतु जो भी प्रयास आवश्यक होंगे, वे अवश्य किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जिन नीतियों, कार्यक्रमों इत्यादि की आवश्यकता होगी, उनका निर्धारण शीघ्र करते हुए उनपर त्वरित गति से अमल किया जाएगा।
आगरा इनर रिंग रोड प्रस्तुतीकरण बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार की योजनाओं के विकास के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों के हितों की अनदेखी न हो और उन्हें पूर्ण संरक्षण दिया जाए। उन्होंने एक बार पुनः दोहराया कि प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर किसानों के हितों के विरुद्ध कोई कार्य नहीं होने देगी।
ज्ञातव्य है कि फरवरी, 2010 में आगरा डेवलपमेण्ट अथाॅरिटी और जे0पी0 ग्रुप के बीच आगरा के चारों ओर पी0पी0पी0 मोड पर 30 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड बनाने का समझौता हुआ था। परन्तु योजना में कुछ दिक्कतें आने के कारण जे0पी0 इण्डस्ट्रीज के साथ हुए समझौते को रद्द कर दिया गया है। अब इसे नए सिरे से पी0पी0पी0 मोड पर बिड करके बनाया जाएगा। इस योजना के लिए आगरा विकास प्राधिकरण को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। इस योजना के विकास के लिए राज्य सरकार के अवस्थापना विभाग एवं आवास विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण की पूरी मदद करेंगे। यह रिंग रोड एलीवेटेड (भूस्तर से उठी हुई) न होकर ग्राउण्डेड (धरातल) होगी। इस रिंग रोड के विकास के लिए विकासकर्ताओं से शीघ्र ही बिड आमंत्रित की जाएगी और इसको शीघ्रता के साथ बनाया जाएगा।
बैठक में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, आगरा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 August 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने “विकास के एजेंडा“ को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासशील हैं। प्रदेश को प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के लिए अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने पर उनका जोर हैं क्योंकि तभी उद्योग पनप सकते हैं। उनकी देखरेख में प्रदेश की नई औद्योगिक नीति बनकर तैयार हो गई है और इससे आशा बंधती है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेष बनाने का संकल्प जल्द ही पूरा हो सकेगा। उद्योगों को बढ़ाने और उद्यमियों को सहूलियतें देने का एलान मुख्यमंत्री जी ने अप्रैल महीने में ही कर दिया था।
उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण का सृजन शासन की पहली प्राथमिकता बन गई है। सरकारी नियमों के मकड़जाल में फंसकर उद्यमी इतना हताश हो जाते हैं कि वे उद्योग लगाने से ही तोबा कर लेते है। बसपा शासन चूॅकि सिर्फ लूट और वसूली पर चल रहा था इसलिए कोई उद्योगपति इधर झांकने ही नहीं आया। जो आए भी वे लुटपिटकर चले गए। प्रदेश में पूंजीनिवेश के सभी प्रयास व्यर्थ हुए।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने अवस्थापना और औद्योगिक निवेश नीति 2012 का मसौदा तैयार करने में औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों के सुझावों को भी शामिल किया है। एक उद्योग लगाने में श्रम, पर्यावरण, कर व निबंधन, औषधि एवं खाद्य प्रशासन आदि कई विभागों की जांचो से गुजरना पड़ता है। राज्य सरकार चाहती है कि सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के लिए “सिंगल विण्डो सिस्टम“ को प्रभावी बनाया जाए। इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी और उद्यम लगाने में अवरोध भी कम होगें। इसके साथ ही तमाम फार्म भरे जाने का झंझट खत्म होगा। उद्यमियों को पहले ही बता दिया जाएगा कि प्रदेश के किस प्रदूषण जोन में उद्योग नहीं लग सकता हैं।
उत्तर प्रदेश में अब उद्योगों का माहौल बन गया है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि चालू वर्ष में विदेशी पूंजी निवेश को आकर्शित करने में यह राज्य बिहार और उत्तराखण्ड से भी आगे रहा है। उत्तर प्रदेश में 1,700 करोड़ रूपए के कुल 37 विदेशी पूंजीनिवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं।
सरकार नए माहौल में अब पुराने श्रम कानूनों में भी परिवर्तन करने जा रही है। यह आवश्यक भी है क्योंकि कई कानून 1947-48 ई0 के हैं और दूसरे भी आज की स्थितियों में लाभप्रद कम प्रगति में अवरोधक ज्यादा प्रतीत हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की प्रगति के प्रति पूर्णतया संकल्पित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी की अध्यक्षता में गत दिवस अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संशोधन विधेयक पर प्रवर समिति की बैठक विधान परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हुई।
समिति के समक्ष कोई भी संशोधन प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में जैसा विधेयक विधान सभा में पारित हुआ उसे वैसा ही मान लिया गया। लखनऊःः 29 अगस्त, 2012
प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी की अध्यक्षता में गत दिवस अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संशोधन विधेयक पर प्रवर समिति की बैठक विधान परिषद के सभा कक्ष में आयोजित हुई।
समिति के समक्ष कोई भी संशोधन प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में जैसा विधेयक विधान सभा में पारित हुआ उसे वैसा ही मान लिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिकाओं तथा विकलांग शिक्षकों के 18000 से अधिक स्थानांतरण कर उनकी कठिनाई को दूर करने का भरसक प्रयास किया गया है, फिर भी कतिपय अध्यापिकायें वांछित स्थान पर स्थानांतरण पाने से वंचित रह गई हैं, जिन्हें भी भविष्य में उनके ऐच्छिक स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए शासन प्रयत्नशील है।
यह जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं, कि वे स्थानांतरित अध्यापिकाओं को तत्काल कार्यमुक्त करें और कार्यभार ग्रहण करने वाली अध्यापिकाओं से तीन विकल्प प्राप्त कर तत्काल समायोजित करें। कार्यमुक्त करने तथा कार्यभारत ग्रहण कराकर तैनाती करने में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
आजम खां का हज यात्रियों से आग्रह
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं हज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने हज यात्रियों से आग्रह किया है कि वे जब हज की हवाई यात्रा के लिए हज हॉउस आयें तो अपने साथ एक से अधिक खिदमतगारध्साथी न लायें क्योंकि हज हॉउस के अन्दर सिर्फ एक ही खिदमतगारध्साथी को ले जाने की इजाजत है। उन्होंने कहा कि एक ही ग्रुपध्कवर के हाजियों को लिए यह बहुत जरूरी है कि वे अपने साथ एक से ज्यादा खिदमतगारध्साथी हज हाउस के अन्दर न लायें। यदि वे एक से ज्यादा लोगों को अपने साथ हज हाउस में लायेंगे तो वहां के सुरक्षा दस्ते द्वारा एक को छोड़ कर शेष खिदमतगारध्साथी के रूप में लाये गये बाकी लोगों को अन्दर जाने नहीं दिया जाएगा। हज यात्रियों को खुद और उनके द्वारा लाये गए एक से अधिक खिदमतगारों को हज हॉउस पहुँचने पर किसी तरह की दुश्वारी से बचाने के लिए यह जरूरी है कि वे इस बात का पूरा-पूरा खयाल रखें।
हज समिति के अध्यक्ष ने हज यात्रियों का ध्यान इस बात की ओर भी दिलाया है कि वे हज के लिए अपनी उड़ान के तयशुदा समय से 48 घंटे पहले हज हॉउस, लखनऊध्अस्थाई हज हॉउस, चैकाघाट, वाराणसी में कायम किये जाने वाले राज्य हज समिति के कैम्प दफ्तर में अवश्य रिपोर्ट करें। यह रिपोर्टिंग हज यात्री स्वयं न आकर 48 घंटे पहले अपने किसी रिश्तेदारध्दोस्त को सभी जरूरी कागजात के साथ हज हॉउस, लखनऊध्अस्थाई हज हॉउस, चैकाघाट, वाराणसी में स्थापित कैम्प दफ्तर भेज कर भी नोट करा सकते हैं और हज सम्बन्धी जरूरी कागजात हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिश्तेदारध्दोस्त के जरिये रिपोर्टिंग कराने वाले हज यात्रियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे खुद अपनी उड़ान के तयशुदा वक्त से 07 घंटे पहले सम्बंधित हज हॉउस पहुँच जाएँ।
श्री खां ने हज यात्रियों से यह भी गुजारिश की है कि यदि बच्चे और कम उम्र कि लड़कियां उनके साथ हज पर नहीं जा रहे हैं तो वे उन्हें बतौर खिदमतगारध्साथी किसी भी सूरत अपने साथ में न लायें क्योंकि ऐसे बच्चों व ऐसी कम उम्र की लड़कियों को सम्बंधित हज हॉउस में दाखिल होने से रोक दिया जायेगा। बस या किसी अन्य वाहन से हज हॉउस आने वाले हज यात्रियों को उन्होंने सलाह दी है की वे अपने वाहन से हज हॉउस के गेट पर उतरने के फौरन बाद उसे वापस भेज दें क्योंकि हज हॉउस के आस-पास वाहनों को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में महाकुम्भ की तैयारियाॅं जोरों पर हैं। यह मेला दुनिया भर से आने वाले सैकड़ों लोगों की आस्थाओं और विश्वासों का संगम है जो त्रिवेणी की पवित्र भूमि पर फलित होता है। सरकार द्वारा जहाॅं इलाहाबाद में मेले की तैयारियाॅं की जा रही हैं। वहीं इलाहाबाद के आस-पास के क्षेत्र जहाॅं पर्यटकों के आने की प्रबल संभावना रहती है, को भी पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए विकसित किया जा रहा है।
इलाहाबाद के करीबी तीर्थों में अयोध्या एवं चित्रकूट ऐसे स्थल हैं जहाॅं देशी-विदेशी सभी पर्यटकों के जाने की संभावना बनती है। पर्यटन द्वारा जानकारी दी गई है कि अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत पर्यटन आवास गृह अयोध्या यात्री निवास अयोध्या, चित्रकूट के पर्यटन आवास गृह एवं यात्री निवास का उच्चीकरण पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों के आवास की सुनियोजित व्यवस्था की जा सके। अयोध्या और चित्रकूट में मेले के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और गन्दगी को नियंत्रित करते हुए शहरों में साफ-सफाई बनाये रखने की व्यवस्था को भी ठीक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अध्योध्या में राम की पैड़ी एवं कुण्डों का सौन्दर्यीकरण, चित्रकूट में रामघाट का विस्तारीकरण, शीघ्रता से किया जा रहा है ताकि जनवरी में होने वाले कुम्भ मेले के दौरान पर्यटकों के लिए सुव्यवस्थित वातावरण बनाया जा सके।
अयोध्या एवं चित्रकूट में पुलिस की व्यवस्था भी चाक चैबन्द रखी जायेगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ही शहरों में सूचना पटों की व्यवस्था भी की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षर भारत महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाया जाएगा। महोत्सव के आयोजन के प्रथम दिन ‘बहू पढ़ेगी, पढ़ायेगी’ रैली के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के लगभग 3000 प्रतिभागियों की भागीदारी में निकाली जाएगी। भारत के उप राष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री साक्षर भारत महोत्सव के आयोजन में 08 सितम्बर, 2012 को भाग लेंगे। उक्त आयोजन राजधानी के डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अम्बेडकर आॅडिटोरियम में आगामी 07 से 09 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।
साक्षर भारत महोत्सव आयोजन की तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागवार समन्वय स्थापित कर हर तरह की सुविधा प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि साक्षर भारत महोत्सव के दौरान विद्युत आपूर्ति विशेषकर मुख्य समारोह स्थल एवं आयोजित प्रदर्शनी स्थल पर निरन्तर सुनिश्चित कराई जाएं। पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु टैंकर की प्रतिदिन व्यवस्था कराने के साथ आकस्मिकता हेतु आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराने हेतु जीवन रक्षक दवाएं प्राथमिक चिकित्सा उपचार, मोबाइल वैन एवं पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करा दी जाए। उन्होंने कार्यों के अनुश्रवण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की भी असुविधा या अव्यवस्था न होने पाए।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए कि समारोह में प्रदर्शित प्रदर्शनी को देखने हेतु लखनऊ के विभिन्न मुख्य स्थलों से नगर बस सेवा उपलब्ध कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। समारोह स्थल के सम्पर्क मार्गों पर यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारी शीघ्र बैठक कर आवश्यक निर्देश निर्गत कर दें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल का अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लिया जाए।
मुख्य सचिव ने साक्षर भारत महोत्सव कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश देते हुए कहा कि दूरदर्शन एवं आकाशवाणी द्वारा अपने लोकल प्रसारण एवं एफ0एम0 रेडियो, चैपाल कार्यक्रम सहित अपने अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी प्रसारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के ठहरने के स्थान पर व्यापक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एन0 श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक श्री एस0सी0 शर्मा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय, श्री बी0एल0 जोशी ने डाॅ0 राकेश कुमार खण्डाल, निदेशक, श्रीराम इंस्टीट्यूट फाॅर इन्डस्ट्रीयल रिसर्च, नई दिल्ली को गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ का कुलपति तीन वर्ष हेतु नियुक्त किया है।
इस आशय की जानकारी प्रमुख सचिव, श्री राज्यपाल, श्री जी0 पटनायक ने आज यहाॅं दी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
स्थानान्तरित अध्यापिकाओं को कार्यमुक्त कर नई तैनाती देने में किसी तरह की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी: राम गोविन्द चैधरी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे स्थानान्तरित अध्यापिकाओं को तत्काल कार्यमुक्त कर दें और कार्यभार ग्रहण करने वाली अध्यापिकाओं से तीन विकल्प प्राप्त कर उनका समायोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्री चैधरी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 18000 से अधिक शिक्षिकाओं तथा विकलांग शिक्षकों को उनकी सुविधानुसार स्थानान्तरित करके उन्होंने अध्यापकों की कठिनाईयों को दूर करने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कठिनाईयांे का निराकरण भविष्य में भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
बीते दिनों अलविदा की नमाज के बाद मीडियाकर्मियों, छायाकारों व टीवी चैनलों के कैमरामैनों पर हुए हमले व तोडफ़ोड़ के शिकार हुए लोगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर आज एनेक्सी मीडिया सेंटर में मुआवजे के चेक सौंपे गए। प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके चर्तुवेदी, उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव सिद्धार्थ कलहंस व जिला प्रशासन के अधिकारियों
की मौजूदगी में 52 छायाकारों, टीवी चैनलों के कैमरामैनों को क्षतिपूर्ति के रूप में सरकार की ओर से धनराशि के चेक सौंपे गए। *
*इस मौके पर हेमंत तिवारी ने कल लखनऊ विश्वविद्यालय में राजधानी के दो समाचार पत्रों के संवाददाताओं के साथ की गयी मारपीट, र्दुव्यवहार का मामला भी उठाया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी प्रवृत्ति के छात्रनेताओं के खिलाफ गैंगस्टर, रासुका
जैसे कानूनों के तहत कड़ी कारवाई की जाएगी।* *चेक बांटने से पहले हेमंत तिवारी ने विगत दिनों अलविदा के नमाज के बाद हुयी हिंसक घटना के बारे में की गयी कारवाई के बारे में जानकारी ली। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि घटना के फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर अब तक छह लोगों कोजेल भेजा जा चुका है और उन पर कड़ी धाराएं लगायी गयी हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विशेष रूचि लेते हुए इस मामले में जल्दी से जल्दी कारवाई करने व जांच पूरी करने को कहा है। साथ ही उन्होंने घटना के शिकार हुए लोगों के मुआवजे के मामले को त्वरित गति से निपटाया है।*
*मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने मुआवजा पाने वालों की सूची में कुछ पीडि़तों के नाम छूट जाने व कुछ लोगों को कम
मुआवजा देने की बात उठायी। इस पर प्रमुख सचिव गृह ने आश्वस्त किया कि जिन के नाम छूट गए हों या जिन्हें कम मुआवजा मिला हो वो इसे शासन के संज्ञान में लाएं
और इस पर उचित कारवाई की जाएगी।*
*इस मौके पर मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य हरीश कांडपाल, दिलीप सिन्हा, मुदित माथुर, शरत प्रधान, श्रीधर अज्निहोत्री व अरूण त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। *
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com